Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊ 12 दिसम्बर 2017, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डा0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय दिनांक 13 दिसम्बर को लखनऊ में विभिन्न संगठनात्मक कार्यो में सहभागिता करेंगे। श्री पाण्डेय भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर विभिन्न बैठकों में उपस्थित रहेंगे एवं कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
राज्य सरकार ने राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 9 करोड़ 22 लाख 22 हजार रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। इस धनराशि का व्यय राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों के अनुसार कवरेज एण्ड क्यू0पी0वी0 तथा सस्टेनविलिटी के कार्यों हेतु निर्धारित शर्तों एवं प्रतिबन्धों का अनुपालन करते हुए सुनिश्चित किया जायेगा।
इस सम्बन्ध में ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गई सूचना के अनुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु अधिशासी निदेशक, राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उल्लेखनीय है कि स्वीकृत धनराशि राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (एन0आर0डी0डब्लू0पी0) के अन्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 2016-17 में प्राप्त केन्द्रांश के सापेक्ष मैचिंग राज्यांश के शार्ट्फाल की प्रतिपूर्ति वित्तीय वर्ष 2017-18 में प्राविधानित धनराशि से अवमुक्त की गई है।
इसके साथ ही यह भी निर्देशित किया गया है कि धनराशि जिन मदों के लिए स्वीकृत की गयी है उसका व्यय उसी मद में किया जायेगा। इसके अतिरिक्त व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र शासन/भारत सरकार तथा महालेखाकार, उ0प्र0 इलाहाबाद को उपलब्ध कराया जायेगा।
Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत वामपंथी उग्रवाद से ग्रस्त क्षेत्रों में सड़क और कनेक्टीविटी परियोजना के तहत केन्द्रांश एवं राज्यांश की धनराशि सम्मिलित करते हुए 6322.25 लाख रुपये अर्थात् 63 करोड़ 22 लाख 25 हजार रुपये की धनराशि अवमुक्त की है।
ग्राम्य विकास विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी सूचना के अनुसार मुख्य कार्यपालक अधिकारी उ0प्र0 ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण, लखनऊ को निर्देश दिये गये हैं कि यह धनराशि जिन मदों के लिए स्वीकृति की जा रही है उसका व्यय उसी मद में किया जायेगा। इसके साथ ही व्यय की गयी धनराशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र भारत सरकार, महालेखाकार तथा शासन को उपलब्ध कराना होगा।
आर0सी0पी0एल0डब्लू0ई0ए0 परियोजना हेतु जारी इस धनराशि में भारत सरकार द्वारा प्रथम किश्त के रूप में अवमुक्त केन्द्रांश 3793.35 लाख रुपये तथा राज्यांश के रूप में 2528.90 लाख रुपये की धनराशि शामिल है।
Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में मृत एवं घायल व्यक्त्यिों की बढ़ती संख्या के फलस्वरुप राज्य के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक बुधवार को प्रदेश स्तर पर ‘हेलमेट व सीटबेल्ट दिवस‘ मनाने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में परिवहन विभाग एवं गृह विभाग द्वारा संयुक्त रुप से हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ प्रत्येक बुधवार को विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक तीन अभियान चलाएं गए हैं। इस बार अभियान में तेजी लाने के लिए परिवहन विभाग के सम्भागीय परिवहन अधिकारियों एवं सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारियों को भी सड़क पर निकलकर स्वयं चेकिंग में शामिल होने के निर्देश शासन स्तर से दिए गए हैं।
प्रमुख सचिव, परिवहन श्रीमती आराधना शुक्ला ने बताया कि प्रत्येक बुधवार को हेलमेट व सीटबेल्ट न लगाने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सुरक्षा की दृष्टि से दोपहिया वाहन चालकों के पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए भी लोगों को जागरुक किया जा रहा है। साथ लापरवाही पर इनके खिलाफ कार्यवाही भी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौत का मुख्य कारण दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों में सवार व्यक्तियों द्वारा हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग न कराना है। अतः लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ उनसे अपील भी की जा रही है कि वे यातायात नियमों एवं सड़क सुरक्षा उपायों का उल्लंघन न करें।
Posted on 12 December 2017 by admin
किसानों को किया गया 2657 करोड़ रूपये का भुगतान
लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
उत्तर प्रदेश में मूल्य समर्थन योजना के तहत अब तक 17,11,644.80 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई है, जोकि गत वर्ष की इसी अवधि में की गयी धान खरीद 4,22,798.08 मीट्रिक टन से लगभग चार गुना अधिक है।
खाद्य एवं रसद विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार आज 60,672.20 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई। अब तक प्रदेश के 199898 किसानों से धान क्रय करते हुए किसानों को 2656.86 करोड़ रूपये का भुगतान उनके बैंक खातों में किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने खरीफ क्रय वर्ष 2017-18 के अन्तर्गत 50 लाख मीट्रिक टन धान खरीद का लक्ष्य रखा है, जिसके सापेक्ष 34.23 प्रतिशत खरीद हो चुकी है। धान की खरीद के लिये प्रदेश में लगभग 3340 क्रय केन्द्र स्थापित हैं। इन केन्द्रों पर किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न होने पाये, इसका पूरा-पूरा ध्यान रखते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें की गई हैं।
Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
जन समस्याओं के समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं प्रभावी निस्तारण के लिए सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है।
राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव डा0 रजनीश दुबे द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के माध्यम से जन समस्याओं के निराकरण हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।
जारी शासनादेश के अनुसार सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिन विभागों के सम्बंध में कम शिकायतें प्राप्त होती हैं, उन सभी विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को जिलाधिकारी या सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करने वाले अधिकारी द्वारा पूर्व की शिकायतों के निस्तारण का सत्यापन करने के लिए गांव में टीम भेजकर निस्तारण की गुणवत्ता की परख मौके पर करते हुए रिपोर्ट उसी दिन प्राप्त की जाए, जिससे शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता की परख मौके पर हो सके।
समस्त मण्डलायुक्त, पुलिस महानिदेशक, समस्त जिलाधिकारी तथा समस्त विभागाध्यक्ष को सम्बंधित आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।
Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
प्रदेश सरकार ने दिव्यांगजनों की सुविधा के लिए समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय विद्यालय (हाई स्कूल) के आवासीय भवन के लिए कुल 05 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं।
इस सम्बंध में जारी अलग-अलग शासनादेशों के अनुसार इलाहाबाद जिले में निर्माणाधीन समेकित विशेष माध्यमिक विद्यालय के लिए तीन करोड़ रुपये तथा प्रतापगढ़ में संचालित ‘प्रयास शारीरिक रुप से अक्षम के बालकों के राजकीय विद्यालय (हाई स्कूल)‘ के आवासीय भवन हेतु दो करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। यह धनराशि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए मंजूर की गई है।
Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊ 12 दिसम्बर , 2017
हस्तशिल्प सप्ताह के अन्तर्गत कैसरबाग स्थित जिला उद्योग केन्द्र के एक्सपो मार्ट में महिलाओं व युवतियों में फिरोजाबादी कांच की डिजाइनर ज्वैलरी खासी पसंद की रही है। यहां की ज्वेलरी व अन्य सामान उन्हें इकोनॉमिक और ट्रेंडी भी लग रहा है और मेले को लेकर लोगों में आकर्षण और विशेष उत्साह है।
यह जानकारी योगेश कुमार, उपायुक्त उद्योग, उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद के मशहूर कांच की ज्वैलरी के विक्रेता नौशाद ने अवगत कराया कि कांच की ज्वैलरी सस्ती होने के साथ-साथ ट्रैंडी भी है। यह युवाओं के बीच फैशन आइकन बन रही है। उन्होंने बताया कि फिरोजाबाद की ग्लास क्राकरी और लालटेन तो विश्वविख्यात है, अब ज्वैलरी भी काफी पसंद की जा रही है। खासतौर से समुद्री जीव और पेड़ो की डिजाइन की कांच की इयर रिंगस, पेंडेंट, हार, ब्रिसलेट, पायल आदि युवतियों और महिलाओं को विशेष रूप से भा रहे हैं। इनकी रेंज 50 रुपये से लेकर 2500 रुपये तक है।
श्री योगेश कुमार ने बताया कि हस्त शिल्प सप्ताह के अवसर पर हस्तशिल्प प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया जा रहा है। इसमें लखनऊ ही नहीं आसपास के क्षेत्रों से भी हर उम्र के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। इस क्रम जिला उद्योग केन्द्र लखनऊ में 9 दिसम्बर को चिकनकारी और चटापटी, 11 को बोन कार्विंग और आट्रीफीशियल ज्वैलरी, 12 को ब्लॉक प्रिंट, बाटिक और टाई एंड डाई, 13 को टेराकोटा और मुकैश वर्क, 14 को जरी जरदोजी की प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जा रही हैं। इसके साथ ही प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करने के लिए अंतिम दिन 15 दिसम्बर को विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा।
मिर्जापुर के हस्तशिल्पी श्री शाहिद ने बताया कि जूट से बनी दरी की लाइफ टिकाऊ होने के चलते यह खासी पसंद की जा रही हैं और दर्शकों में भी इसके प्रति दिलचस्पी बढ़ी है। इसके साथ ही अब जूट से तैयार सीनरी, पशु और पेड़-पौधों की डिजाइने भी धमाल मचा रहे हैं। इनकी रेंज 100 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक है।
Posted on 12 December 2017 by admin
शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री, सांसद व समस्त विधायक गण शामिल हुये
सुरेन्द्र अग्निहोत्री,लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य की गरिमामयी उपस्थिति में बरेली के मेयर एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम बरेली क्लब के ग्राउन्ड में एक भव्य आयोजन के रुप में सम्पन्न हुआ।
कमिश्नर बरेली मण्डल बरेली डा0 पी0वी0 जगनमोहन ने श्री उमेश गौतम को मेयर पद की शपथ दिलायी फिर मेयर श्री गौतम ने सभी पार्षदों को शपथ दिलायी।
इस अवसर पर उपस्थित हुये प्रदेश के उप मुुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य, मंत्री श्री राजेश अग्रवाल, मंत्री श्री धर्मपाल सिंह, केन्द्रीय मंत्री श्री संतोष गंगवार, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री वी0एल0 वर्मा ने श्री उमेश गौतम को मेयर बनने की बधाई देते हुये शुभकामनायें दी। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री मौर्य ने कहा कि उमेश गौतम एक युवा, ऊर्जावान व्यक्ति हैं। बरेली की इस नई सरकार को प्रदेश सरकार से पूरा सहयोग मिलेगा। बरेली के विकास व स्मार्ट सिटी के लिये हर जरुरी कार्य होेगे। बरेली दूसरो शहरों के लिये आदर्श बनेगा।
मेयर की शपथ ग्रहण के बाद अपने सम्बोधन में श्री उमेश गौतम ने कहा कि नगर निगम की पहली बोर्ड बैठक में यहां के जलकर व गृहकर की समस्या समाधान हेतु निर्णय किया जायेगा। टैक्स की दरें उचित होगी। इस अवसर पर सांसद श्री धर्मेन्द्र कश्यप, विधायक शहर श्री अरुण कुमार, विधायक बिथरी श्री राजेश मिश्रा, विधायक बहेडी श्री छत्रपाल सिंह, विधायक मीरगंज श्री डी0सी0 वर्मा, विधायक फरीदपुर श्री श्यामबिहारी लाल, विधायक भोजीपुरा श्री बहोरन लाल मौर्य, विधायक नवाबगंज श्री केसर सिंह सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्षदों के परिवारीजन, जनसामान्य उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ।
Posted on 12 December 2017 by admin
लखनऊः 12 दिसम्बर, 2017
प्रदेश की महिला एवं परिवार कल्याण मंत्री प्रो0 रीता बहुगुणा जोशी ने आज उत्तर प्रदेश और बिहार के किशोरों के जीवन के विविध पहलुओं के अध्ययन पर आधारित एक अध्ययन रिपोर्ट न्दकमतेजंदकपदह जीम स्पअमे व ि।कवसमेबमदजे ंदक ल्वनदह ।कनसजे (उदया) को जारी किया। इस अवसर पर हुसैनगंज, लखनऊ स्थित एक होटल में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा बाल विवाह और उससे होने वाली स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याएं जैसे शीघ्र गर्भधारण, किशोरी में कमजोरी और उनके दुर्बल और बीमार बच्चे, राज्य के लिए एक गंभीर चिंता का विषय हैं। समाज में बलिकाओं के महत्व को परिवारों को समझना आवश्यक है और इसके लिए सिविल सोसाइटी, गैर सरकारी संस्थाए और मीडिया को सरकार के साथ हाथ मिलाकर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पारिवारिक हिंसा का किशोर और किशोरियों के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है। राज्य सरकार इसके निराकरण के लिए नीति निर्धारण में पहल कर सकती है परन्तु घरेलू हिंसा को खत्म करने के लिए सभी को-गैर सरकारी संस्थाओं और परिवारों को-इसमें भागीदारी निभानी होगी।
उदया के अध्ययन को पॉपुलेशन काउंसिल ने बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन और डेविड एंड लुसिल पैकर्ड फाउंडेशन के सहयोग से संचालित किया है। इस प्रसार कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतिष्ठित गैर सरकारी संस्थाओं के अलावा चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, राष्ट्रीय कौशल विकास मिशन तथा राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे।