Archive | एटा

भाजपा युवा मोर्चा - युवा संसद

Posted on 02 February 2019 by admin

लखनऊ 02 फरवरी 2019, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की एटा में हुई युवा संसद युवाओं की आवाज बनी। कैबिनट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने युवाओं का आह्वान किया और देश की दिशा तय करने के लिए आगे आयंे। देश के युवा ही सरकार बनानें का कार्य करेगें। उन्होंने मोदी सरकार के बजट को युवाओं की संसद में रखते हुए कहा कि देश के इतिहास में यह पहला बजट है जो गरीब, किसान, मध्यम वर्ग व युवाओं के लिए खुशहाली की सौगात लाया है। photo-1
आई टी मैदान रेलवे रोड एटा में युवा संसद का उद्घाटन करते हुए कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने घोटाला संस्कृति प्रारम्भ की। जीप, वोफोर्स तोप, टूजी, थ्रीजी, काॅमनवेल्थ, कोयला घोटाला आदि कांग्रेस का घोटालों का पुराना इतिहास रहा है। कांग्रेस की सरकारों में एक घोटाला समाप्त नहीं हो पाता था, तब तक दूसरा घोटाला प्रारम्भ हो जाता था। कांग्रेस गरीबी हटाओं का नारा लगाकर सत्ता में आती रही, लेकिन गरीबी नहीं मिटी। मोदी सरकार गरीब, मजदूर, किसान और नौजवान की समृद्धि के लिए आधारभूत काम कर रही है। आयुष्मान योजना से गरीब की दवाई, आवास योजना से गरीब को पक्का मकान तथा शौचालय, मुद्रा योजना से युवाओं को रोजगार और मजदूर, किसान को आर्थिक सहायता की सौगात भी लेकर आई है।
युवा संसद को संासद राजवीर सिंह ‘राजू भैय्या‘, विधायक विपिन वर्मा, वीरेन्द्र वर्मा, देवेन्द्र सिंह, जिलाध्यक्ष दिनेश वशिष्ठ ने भी सम्बोधित किया। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संतोष चैहान ने आभार व्यक्त किया।

Comments (0)

मार्ग दुर्घटना-04 की मृत्यु, 06 लोग घायल

Posted on 07 March 2013 by admin

जनपद एटा/थाना रिजौर
दिनांक 05/06.03.13 को समय 2100 बजे थाना रिजौर क्षेत्रान्तर्गत एक बोलेरो गाड़ी एटा से शिकोहाबाद की ओर जा रही थी। रास्ते में ग्राम सिंहपुर के पास ट्रक से टकरा गयी। जिससे 04 लोगों 1.राहुल उम्र 22 वर्ष, 2.मुनेष उर्फ जैदू उम्र 45 वर्ष, 3.श्रीमती कपूरी देवी उम्र 55 वर्ष पत्नी रामदास व 4. श्रीमती छोटी उर्फ बिट्टा उम्र 50 वर्ष पत्नी अजन्त सिंह, निवासीगण ग्राम कनौली, थाना
रिजौर, जनपद एटा की मृत्यु हो गयी तथा 06 व्यक्ति घायल हो गये। घायलों में 03 लोगों को आगरा रैफर किया गया शेष का उपचार जिला चिकित्सालय में हो रहा है। इस संबंध में थाना रिजौर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मकान ढहने से 04 की मृत्यु, 06 लोग घायल

Posted on 22 January 2013 by admin

थाना अवागढ़ क्षेत्रान्तर्गत कस्बा अवागढ़ के मोहल्ला तिवारियान खिड़की निवासी श्री ग्रीष्मदेव शर्मा पुत्र रामचन्द्र का पुराना मकान है । जिसके ऊपरी मंजिल पर राकेश नामक व्यक्ति किराये पर रहता है । दिनांक 21-01-13 को प्रातः राकेश के घर का गैस सिलेण्डर व फ्रिज फटने से मकान की छत गिर गयी । जिससे 03 लोगों श्री ग्रीष्म देव के भाई की पत्नी 1.श्रीमती रमादेवी उम्र 60 वर्ष पत्नी रामदुलारे, 2.मनोज उम्र 30 वर्ष पुत्र मुनिराज व 3.कु0 सोनम उम्र 18 वर्ष पुत्री राकेश की मौके
पर तथा 4-राज किशोर की उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी तथा 06 लोग घायल हो गये।
इस संबंध में थाना अवागढ़ की पुलिस व वरिष्ठ प्रशासनिक/पुलिस के अधिकारीगणों द्वारा मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव कार्य करा या जा रहा है। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

स्वतंत्रता दिवस पर एटा की आइएसओ जेल से एक भी कैदी को स्वतंत्रता नहीं

Posted on 15 August 2012 by admin

स्वाधीनता दिवस पर आज जहां प्रदेश की जेलों के ‘नेक’ कैदी सरकार की दया का लाभ उठा रहे होंगे एटा की आइएसओ अलंकृत जेल के कैदी इस लाभ से वंचित रहेंगे। कारण इस आइएसओ जेल में एक भी ऐसा कैदी नहीं जो शासन की दृष्टि में ‘भले’ की श्रेणी में आता हो या जेलर शिवकुमार यादव की भाषा में ‘मानकों पर खरा उतरता हो’।
ज्ञातव्य हो कि एटा जेल में कुल 1247 कैदियों में 196 सजायाफता व 57 महिला कैदी हैं। इन में अनेक ऐसे भी अनेक कैदी है जो 70-80 वर्ष की आयु के हो चुके हैं तथा छोटेमोटे अपराध की सजा काट रहे हैं। चलने फिरने में असमर्थ इन कैदियों का आचरण भी शासन को मानवता की श्रेणी का भी नहीं लगा इस पर डा0 स्वतंत्र शर्मा आदि नगर के गणमान्य नागरिकों ने आश्चर्य व्यक्त किया है। तथा शासन से मांग की है कि भविष्य में मानकों के साथ मानवता को भी ध्यान में रखा जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पूर्व मंत्री राजेन्द्रसिंह चौहान का निधन

Posted on 10 August 2012 by admin

भाजपा के नेता तथा पूर्व मंत्री एवं पटियाली से 3 बार विधायक रहे राजेन्द्रसिह चौहान का आज प्रात: सर गंगाराम अस्पताल दिल्ली में हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया।
वर्ष 1981 में पटियाली विधानसभा से कांग्रेस विधायक के रूप में पारी की शुरूआत करनेवाले राजेन्द्रसिंह चौहान वर्ष 1991 में भाजपा से विधायक बने। वर्ष 2002 में सपा से विधायक बनने के बाद दलबदलकर मायावती की बसपा सरकार में पहुचे राजेन्द्रसिंह पहले प्रदेश के मंत्री फिर पर्यावरण आयोग के अध्यक्ष बनाये गये किन्तु 2007 में बसपा ने इन्हें टिकट नहीं दिया।
वर्ष 2012 का विधानसभा चुनाव राजेन्द्र ने पुन: भाजपा प्रत्याशी के रूप में लड़ा तथा तीसरे स्थान पर रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

हिमाचल से आयी 1140 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब जब्त

Posted on 10 August 2012 by admin

एक टक, तीन कारें व दो बाइक भी बरामद : अभियुक्त फरार
जनपद मुख्यालय पर श्यामनगर मुहल्ले में आबकारी विभाग, कोतवाली नगर व देहात पुलिस के छापे में हिमाचल प्रदेश से लायी गयी 1140 पेटी शराब मय टक न0 एचआर 46सी 1061, दो सेंटो कार- एसआर 29एसी 2304, एचआर 74टी 5864 तथा एक बेंगन आर व दो बाइक बरामद की गयी हैं।
आबकारी निरीक्षक प्रवीन द्विवेदी के अनुसार पकड़ी गयी शराब दरगपुर थाना पिलुआ निवासी बंटू यादव पुत्र रघुवीर सिंह यादव ने मंगायी थी।
मौके से भारी मात्रा में बरामद शराब की बोतलों और ढक्कनों से अनुमान लगाया जा रहा है कि यह कोर्इ बड़ा रैकेट है। पकड़ी गयी शराब में अधिकतर बैग पाइपर व ग्रीन लेबल ब्रांड की हैं। 39 हजार रैपरों पर अलीगढ की मुहर लगी है जबकि 22 हजार ढक्कन अन्य प्रांतों के हैं। बैगपाइपर के 10 हजार ढक्कनों पर सेल फार यूपी लिखा है।
कोतवाली देहात के एसओ पदमसिंह ने आबकारी अधिनियम में एफआर्इआर दर्ज कर अभियुक्त बन्टू सहित 8 से 10 अज्ञात को अभियुक्त बनाया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

चोरी एवं भ्रष्टाचार की बजाए निष्ठा एवं लगन से कार्य करें

Posted on 10 August 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि 09 अगस्त, 2012 को जनपद एटा की जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की बैठक उनकी अध्यक्षता में आयोजित हुर्इ थी। बैठक में जनपद के सांसद, विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों एवं जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति के सदस्यों ने भाग लिया था।
आज यहां जारी एक वक्तव्य में लोक निर्माण मंत्री श्री यादव ने कहा कि पिछली सरकार में विभिन्न विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार के परिपे्रक्ष्य में बैठक में उनके द्वारा अधिकारियों को यह निर्देश दिये जा रहे थे कि वे चोरी एवं भ्रष्टाचार की बजाए निष्ठा एवं लगन से कार्य करें। यह निर्देश भी दिये जा रहे थे कि किसानों एवं आम जनता की सुविधा के लिए राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही जनहित एवं विकास की योजनाओं का लाभ र्इमानदारी से जनता तक पहुंचाएं। अधिकारियों को यह भी बताया जा रहा था कि पिछली सरकार में किन-किन तरीकों से चोरी एवं भ्रष्टाचार किया जा रहा था।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जिला योजना की बैठक जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों के साथ थी, जिसमें भ्रष्टाचार को कैसे रोका जाए उस पर खुल कर चर्चा हो रही थी। सभी लोग अपने विचार खुलकर रख सके इसलिए मीडिया को बैठक में नहीं बुलाया गया था। फिर भी कुछ मीडिया वाले वहां पर आकर बैठ गये। उनके द्वारा बातचीत का पूरा अंश न दिखाकर मात्र कुछ अंश ही कवर कर दिखाए गये। इस प्रकार कतिपय चैनलों ने बैठक में कही गयी उनकी बातों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, जिससे जनता में अनावश्यक गलत संदेश गया। मीडिया कर्मियों का यह आचरण भारतीय प्रेस परिषद के नियमों के विरूद्ध है।
इस सम्बन्ध में लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री ने यह भी अवगत कराया कि जिला योजना एवं अनुश्रवण समिति की उक्त बैठक में उनके सम्बोधन का यह आशय था कि पिछली सरकार में जो प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त था, उसे छोड़कर सभी अधिकारी लगन एवं मेहनत से कार्य करें। जो अधिकारी अच्छा कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा और जो अधिकारी चोरीभ्रष्टाचार करेंगे उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिससे जनपद एटा सहित पूरे प्रदेश को भ्रष्टाचार से मुक्त कर विकास को गति दी जा सके।
श्री यादव ने कहा कि प्रदेश सरकार विभागों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगायेगी तथा जो भी इसमें लिप्त पाया जायेगा उसके विरूद्ध कठोर कार्रवार्इ करेगी। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में पिछले चार माह में लोक निर्माण, सिंचार्इ तथा सहकारिता विभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त लगभग 125 अधिकारियोंकर्मचारियों के निलम्बन की कार्रवार्इ की गयी। भ्रष्टाचार में लिप्त रहे ऐसे अधिकारीकर्मचारी जो सेवानिवृत्त हो गये थे, उनकी पेंशन आदि रोकने की कार्रवार्इ की जा रही है। कर्इ गंभीर भ्रष्टाचार के प्रकरणों को मा0 लोक आयुक्त एवं आर्थिक अपराध शाखा को जांच के लिए सौंपा गया।
लोक निर्माण, सिंचार्इ एवं सहकारिता मंत्री ने मीडिया साथियों से अनुरोध किया कि भ्रष्टाचार के खिलाफ उनके द्वारा चलाए जा रहे अभियान में उनका साथ दें। ताकि प्रदेश में भ्रष्टाचार समाप्त हो एवं आम जनता की परेशानियां दूर हो सके।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

विवाहिता से जबरन दुष्कर्म

Posted on 06 July 2012 by admin

जनपद मुख्यालय के समीपवर्ती कोतवाली देहात के ग्राम गाजीपुर पहोर में 35 वर्षीय विवाहिता से जबरन दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।
पीडि़त महिला द्वारा लिखाई एफआईआर के अनुसार बीतीरात करीब 8.30बजे गांव के ही सुरेश पुत्र सुखराम अपने एक अन्य साथी सहित उसे जबरन खींचकर समीप के जंगल में ले गये जहां उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया।
मामले की जांच कर रहे विवेचक दिग्विजय सिंह के अनुसार महिला का चिकित्सीय परीक्षण करा दिया गया है तथा मामले की सघनता से जांच की जा रही है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित

Posted on 07 April 2012 by admin

जनपद एटा के निम्नलिखित पदाधिकारी/कार्यकर्ताओ को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। रधुवीर सिंह पूर्व विधायक, लाखन ंिसह, पप्पू दिवाकर, प्रधान नरौरा,एटा यह जानकारी प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 21 February 2012 by admin

dsc00210-optimizedआज एटा जनपद में उस समय बसपा को झटका लगा जब बसपा के धुरन्दर पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा समेत अनेक पदाधिकारियों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
एटा जनपद में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह के चुनावी जनसभा के अवसर पर कभी कल्याण ंिसंह के खास रहे वर्तमान बसपा नेता पूर्व विधायक सुधाकर वर्मा, एटा सदर से प्रत्याशी रहे गिरीश चन्द्र वर्मा एवं बसपा के वरिष्ठ नेता भूप सिंह राठौर ने आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बाद मंे भाजपा के जिला कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ने इन नेताओं का स्वागत करते हुए कहा कि इनके आने से एटा जनपद के साथ ही आस-पास के क्षेत्रों में भी प्रभाव पड़ेगा। उन्होने कहा कि बसपा का किला दरक रहा है, भाजपा के पक्ष में तेजी से बढ़ रहा जनसमर्थन सत्ता निर्माण में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नेताओं का गगन भेदी नारों से स्वागत किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

April 2024
M T W T F S S
« Sep    
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in