Archive | हापुड़

एक करोड़ रूपये मूल्य की हेरोइन बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

Posted on 24 August 2012 by admin

हापुड़  जिले के थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा सूचना के आधार पर रेलवे माल गोदाम के पास से 03 तस्करों 1-अतीब, निवासी करीमनगर, थाना नौचन्दी, जनपद मेरठ, 2-दानिश, निवासी जैदी फार्म, थाना नौचन्दी, जनपद मेरठ व 3-मुशीर, निवासी उजौरी, थाना सैदनगर, जनपद अमरोहा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 450 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 01 करोड़ रूपये है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

दलित उत्थान के नाम पर केवल दलित पे्ररणा स्थल बने

Posted on 26 February 2012 by admin

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय नेत्री एवं नेता प्रतिपक्ष (लोकसभा) श्रीमती सुषमा स्वराज ने हापुड़ विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा की उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय का नारा  दिया था। दलित उत्थान के नाम पर केवल दलित पे्ररणा स्थल बने वह भी लूट खसोट से अछूता नहीं रह पाया।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि कितनी बड़ी विडम्बना है कि सत्ता संभालने के बाद सर्वजन पिटाय, सर्वजन दुखाय का नारा चरितार्थ हुआ। श्रीमती स्वराज ने कहा कि मायावती ने दलितों एवं गरीब वर्गो के उत्थान के लिए कोई ऐसा कार्य नहीं किया जिससे दलितों व गरीबों का उत्थान हो सके। इससे अच्छा तो तब होता जब मायावती प्रदेश में उद्योग लगाती और उन उद्योगों में गरीबों को वरीयता देकर रोजगार देती। बसपा व सपा के शासन में तो प्रदेश से उद्योगों का पलायन ही हुआ।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि लोकदल के अजीत सिंह चारों धाम (सपा-भाजपा-बसपा-कांगे्रस) की यात्रा करने के बाद फिर यात्रा करने पर निकल पड़े हैं। हम कुछ कर पायें या न कर पाएं लेकिन आम आदमी के मुंह का नेवाला छीनने का पाप नहीं करेंगे। ऐसा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने कहा था। केन्द्र की यूपीए सरकार ने तो महंगाई के मायने ही बदले दिए। हर क्षेत्र में महंगाई की बाढ़ सी आ गई है। भ्रष्टचार में तो कांगे्रस व बसपा ने रिकार्ड तोड़ कार्य किया है। दिल्ली में कांगे्रस तो उ0प्र0 में मायावती ने भ्रष्टाचार का झंडा बुलन्द किया है।
श्रीमती स्वराज ने कहा कि हद तो तब हो गई जब सलामन खुर्शीद का यह बयान की बाटला हाउस की घटना से कांगे्रस को रोना आ जाता है। लेकिन शहीद इंस्पेक्टर मोहन चन्द्र शर्मा के लिए एक भी शब्द नहीं। आतंकवादियों के लिए संवेदना और शहीद की अवहेलना। इस कृत्य को जनता कभी माफ     नहीं करेगी। आज खेती किसान के लिए घाटे का सौदा बन गई है। भाजपा किसान को कैसे फायदा हो कैसे किसान उन्नत कृषि पैदा कर सके। इसके लिए कृषि नीति पर विचार होना चाहिए। हमने ही एफ0डी0आई0 का विरोध किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

March 2025
M T W T F S S
« Sep    
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in