Archive | इटावा

अर्चना मेमोरियल कालेज की छात्राओं ने सीखा मार्षल आर्ट

Posted on 25 April 2015 by admin

इटावा के अर्चना मेमोरियल इण्टर काॅलेज में कल 200 छात्राओं नेे यषभारती सम्मानित अभिषेक यादव ने आत्म रक्षा के लिये प्रषिक्षण प्राप्त किया। प्रषिक्षण के बाद छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा।
छात्राओ को यह प्रषिक्षण यष भारती सम्मानित अभिषेक यादव के द्वारा दिया जा रहा है। अभिषेक यादव ने छात्राओं को चाकू से बचाव, हमले से बचाव सहित कई नयी तकनीक बतायी। सर मदनलाल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के बैनर तले दिया जाने वाला इस प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन चेयरमेन विवेक यादव करा रहें है। अर्चना मेमोरियल इण्टर कालेज की प्राचार्य नीलम आनन्द ने कहा कि इस तरह के प्रषिक्षण पाकर छात्राये अधिक सषक्त बन सकेंगी। प्रषिक्षण पाकर छात्रायें ख्ुाद को गोरान्वित महसूस कर रही है। प्रषिक्षण के संयोजक सुघर सिहं सैफई ने बताया कि विष्व में पहली बार एक साथ प्रषिक्षण का प्रर्दषन करने वाला इटावा पहला जिला होगा जिसका नाम विष्व रिकार्ड की सूची में दर्ज किया जायेगा। उन्होने सर मदनलाल ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूट के चेयरमेन विवेक यादव को बधाई दी जिनके सफल प्रयास से सन्त विवेकानन्द, ज्ञान मंदिर, अर्चना मेमोरियल, दिल्ली पब्लिक स्कूल की 1700 छात्रायें मार्षल आर्ट का प्रषिक्षण प्राप्त कर एक साथ 26 अपे्रल को प्रर्दषन करेगी। मुख्यमंत्री अखिलेष यादव की मंषानुसार दिया जा रहे इस प्रषिक्षण को पाकर छात्राओं में आत्मविष्वास जाग्रत होगा और वह अराजकतत्वो का मुकाबला करने में सफल होगी।
प्राचार्य नीलम आनन्द ने ट्रैनर यषभारती सम्मानित अभिषेक यादव का विधालय परिवार की ओर से स्वागत किया। इस अवसर पर सुघर सिहं पत्रकार, अनुज युदवंषी, मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पुलिसकर्मियो ने सीखा हथियार से बचाव का प्रशिक्षण

Posted on 03 November 2014 by admin

अन्र्तराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट, विश्व रिकार्ड धारक, यश भारती नामित, अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा प्रेसीडेन्ट गोल्ड अवार्ड प्राप्तकर्ता अभिषेक यादव के द्वारा इटावा के थानाध्यक्षो, उप निरीक्षक, महिला पुलिस व पुरूष कांस्टेविलो को अपराधियोें द्वारा असलाह से हमला रोकने, बन्दियो को कोर्ट ले जाने का प्रशिक्षण दिया गया। एक घण्टे तक पुलिस लाइन मे चले इस प्रशिक्षण शिविर मे 300 से ज्यादा पुलिस कर्मियो, उपनिरीक्षको, महिला पुलिस ने भाग लिया।
दो दिन से लगातार यह स्पेशल कमांडो ट्रैनिग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा डा0 राकेश सिंह के निर्देशन मे दी जा रही है।  कमांडो ट्रैनर अभिषेक यादव ने पुलिस कर्मियो को बताया कि कोई अपराधी या आतंकी असलाह से पुलिस पर हमला करता है तो किस तरह बचा जाये। इसके अलावा बन्दियो को कोर्ट ले जाते समय घटनाये होती है बन्दी पुलिस कर्मियो को चकमा देकर भाग जाते है। अगर रात्रि गश्त के दौरान एक पुलिस कर्मी को दो बदमाश घेर ले तो उनसे किस तरह निपटा जाये। इसी तरह कई हालातो से निपटने की टैक्निक बतायी। अभिषेक यादव ने बताया कि उनका लक्ष्य पूरे उत्तर प्रदेश की पुलिस को मार्शल आर्ट व स्पेशल कमांडो ट्रैनिग मे पारंगत करना है। उन्होने कहा कि महिला पुलिस को डयूटी के बाद घर लौटने मे डर सा महसूस होता है। इस ट्रैनिग के संयोजक प्रतिसार निरीक्षक पुलिसलाइन ब्रहम सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर मे दो दिन मे लगभग 500 से अधिक पुलिसकर्मियो ने भाग लिया। और स्पेशल कमांडो ट्रैनिग सीखी। इस दौरान फिल्म अभिनेता संदीप यादव मौजूद रहे। इस ट्रैनिग के आयोजक सुघर सिंह पत्रकार व वीपी सिंह यादव ने बताया कि इस कमांडो ट्रैनिग का दूसरा चरण शीघ्र की शुरू किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव पर 15 दिन के अंतराल मे दूसरी वार दुःख का पहाड़ टूटा है। कल रात्रि उनके बचपन के मित्र और काॅलेज के साथी रामरूप यादव मास्टर निवासी चैबेपुर का निधन हो गया।

Posted on 10 May 2014 by admin

सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिहं यादव पर 15 दिन के अंतराल मे दूसरी वार दुःख का पहाड़ टूटा है। कल रात्रि उनके बचपन के मित्र और काॅलेज के साथी रामरूप यादव मास्टर निवासी चैबेपुर का निधन हो गया।
उनके निधन की खवर पाकर मुलायम सिहं यादव तुरन्त लखनऊ से सैफई आये और चैबेपुर पहॅुचकर उनकी अन्तेष्टि मे भाग लिया और दुःखी परिवार को ढाढस बॅधाया। अभी 13 दिन पूर्व ही सपा सुप्रीमो के भाई रतन सिह यादव का भी निधन हो गया था। भाई की मौत के दुःख से मुलायम सिहं उभर नही पाये और कुदरत ने उनका बाल सखा रामरूप यादव सेवानिवृत शिक्षक जैन इण्टर कालेज करहल निवासी ग्राम चैबेपुर सैफई भी छीन लिया।
मृतक रामरूप यादव सपा मुखिया के साथ कक्षा 6 से 8 तक जिला पंचायत हैवरा मे पढे। कक्षा 9 से 12 तक जैनइण्टर कालेज करहल मे पढे। बी0 ए0 की पढाई के0 के0 महाविधालय इटावा से दोनो ने साथ साथ की। आगे की पढाई ए0 के0 ड्रिग्री कालेज शिकोहावाद मे साथ साथ की। सन 1963 मे दोनो लोग जैन इण्टर कालेज मे अध्यापक बने और सन 1985 तक दोनो ने साथ साथ शिक्षण कार्य किया।
निधन पर पीसीएफ सभापति अंकुर यादव, ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव, सतेन्द्र भदौरिया, राजवीर सिहं यादव ठेकेदार, संतोष शाक्य, रामनरेश प्रधान, लालजी दुवे, विते यादव करहल, उदय प्रताप यादव करहल, रामवीर यादव प्रधान, गनेश फौजी, प्रमोद यादव प्रधानाचार्य, रक्षपाल यादव, सुनील ठाकुर प्रधान, राधाकृष्ण यादव नगला भूरे, लक्ष्मीपति वर्मा, ओमवीर यादव, धर्मवीर यादव , नितुल प्रताप यादव मौजूद रहे।
खवर नम्बर 2
सैफई (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष मुलायम सिहं यादव अपने भाई के तेहरवी संस्कार मे भाग लेने पहुॅचे। और एक घण्टा रूकने के वाद लखनऊ रवाना हो गये। तेहरवी मे ब्लाक प्रमुख तेजप्रताप यादव व परिवारी तथा रिश्तेदार मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफर्इ (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बचपन के मित्र व राजनीतिक सहयोगी प्रेम सिंह यादव

Posted on 18 March 2014 by admin

सैफर्इ (इटावा) समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बचपन के मित्र व राजनीतिक सहयोगी प्रेम सिंह यादव बहादुरपुर हैवरा कोठी के निधन से समूचे क्षेत्र मे शोक की लहर दौड़ गयी। उनके निधन पर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 सांसद रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त की है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के बेहद करीवी माने जाने वाले प्रेम सिंह यादव ने सपा प्रमुख के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चुनाव प्रचार किया। और पार्टी के लिये सहयोग भी करते थे यही कारण रहा कि उनके निधन की खवर सुनते ही सपा मुखिया समेत सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 सांसद रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव, राजपाल यादव, हैवरा की और दौड़ पडा़। सपा प्रमुख मुलायम सिह यादव के साथ रेशम मंत्री शिवकुमार बेरिया भी साथ थे। सपा प्रमुख ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किये और उनकी आखे नम हो गयी। उन्होने अपने मित्र के साथ बिताये पलो के मृतक साथी के पुत्र प्रवक्ता आनन्द यादव, इ0 मनोज यादव, आर0 टी0 ओ0 सत्यप्रकाश यादव, हरिओम यादव, ओमप्रकाश यादव, से चर्चा की। इस मौके पर विधायक सोवरन सिह यादव, नितुल प्रताप यादव वीडीसी, अंकित यादव, प्रदीप यादव, अनुज प्रताप यादव शाखा प्रबन्धक,

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इस खवर के साथ सांसद धर्मेन्द्र यादव का फोटो न0 3 अवश्य दे।

Posted on 18 March 2014 by admin

सैफर्इ (इटावा) सैफर्इ मे होली मनाने सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 सांसद रामगोपाल यादव, लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह यादव सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, देर शाम सैफर्इ पहुच चुके है। सभी नेता आज होली के त्योहार पर फूलो की होली खेलेगे।
प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कल शाम 3 बजे सैफर्इ आवास पर पहुचे और दूर दराज से आये फरियादियो से मिले और उनकी समस्या सुनी तथा उन्हे होली की बधार्इ दी। लगभग 3 बजकर 35 मिनट पर सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव भी सैफर्इ सिथति आवास पर सांसद धर्मेन्द्र यादव के साथ पहुचे और जनसमस्या सुनी तथा पाण्डाल मे सभी को मिलकर होली की बधार्इ दी।
ज्ञात है कि सैफर्इ मे प्रतिवर्ष विशाल होली समारोह आयोजित होता है जिसमे हजारो की संख्या मे पूरे प्रदेश से पार्टी के नेता व कार्यकर्ता आते है। इस दिन सैफर्इ मे सपा मुखिया फूलो की होली खेलते है। और सभी को मिलकर होली की बधार्इ देते है।
इस अवसर पर कर्मचारी कल्याण निगम के अध्यक्ष रविन्द्र श्री वास्तव गुडडू, विधायक प्रदीप यादव, प्राचार्य डा0 रमाशंकर यादव, चन्दगीराम यादव, तेजप्रताप यादव ब्लाक प्रमुख सैफर्इ, राजवीर सिंह यादव राजकीय ठेकेदार, पुष्पेन्द्र यादव रिंकू, गजेन्द्र यादव, मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मुख्यमंत्री ने फिशर फारेस्टलायन सफारी इटावा का किया निरीक्षण पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने भी किया निरीक्षण

Posted on 07 October 2013 by admin

press-5x12-pictu

शेरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्राÑतिक वातावरण में उनके वास स्थल को लायन सफारी की स्थापना कर इटावा में विकसित किया जा रहा है इटावा के 1000 एकड़ क्षेत्र में डेढ़ लाख पौधों से अधिक के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को आखिरी पौधा रोपित कर पूर्ण किया गया  मुख्यमंत्री ने सिल्क काटन व सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने कल्पतरू पौधा लगाया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा कि लायन सफारी इटावा बहुत अच्छे स्तर का पर्यटक स्थल साबित होगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश को खुशहाली और विकास के रास्ते पर ले जाने का कार्य सपा सरकार तेजी से कर रही है।
मुख्यमंत्री ने आज फिशर वनलायन सफारी क्षेत्र इटावा के 1000 एकड़ क्षेत्र में परिसिथतिकीय पुनरूद्धार हेतु विशिष्ट वृक्षारोपण कार्यक्रम में पौधारोपण के उपरान्त जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में इस वर्ष 1.5 लाख से अधिक पौधों का पौधारोपण हुआ है। उन्होंने कहा कि लायन सफारी का कार्य नेताजी ने शुरू किया था, जिसमें आयी कर्इ अड़चनों को दूर करके सफारी प्रोजेक्ट का कार्य निर्विघ्नता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही बब्बर शेर यहां दिखार्इ देंगे।
श्री यादव ने कहा कि दूसरे चिडि़याघरों में जानवरपक्षी पिंजडे़ में रहते हैं और देखने वाले खुले में घूमते हैं, लेकिन इटावा लायन सफारी की खास बात यह होगी कि यहां बब्बर शेर खुले में होंगे और देखने वाले पिंजड़े में। अन्तर्राष्ट्रीय मानकों से बनार्इ जा रही यह लायन सफारी देश की इकलौती सफारी होगी। वृक्षारोपण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रीन बेल्ट के रूप में 11 लाख पेड़ विभिन्न स्थानों में लगाकर हरित पटिटयां विकसित की जा रही हंै। इस वर्ष के लिए 5 करोड़ से अधिक पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न योजनाओं जैसे-कन्या विधाधन, बेरोजगारी भत्ता, हमारी बेटी-उसका कल, नि:शुल्क लैपटाप वितरण, किसानों की कर्ज माफी, नि:शुल्क सिंचार्इ सुविधा आदि के लिए बजट का इन्तजाम कर प्रदेश सरकार विकास व कल्याण के कार्य कर रही है। रोजगार के लिए पुलिस में बड़ी संख्या में भर्तियां होंगी। उन्होंने कहा कि शिक्षकों की भर्ती, उदर्ू अनुवादकों की भर्तियों सहित सभी विभागों में नियुकितयों का कार्य किया जा रहा है। विधुत उत्पादन को बढ़ाने के लिए कारखाने लग रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एशियार्इ शेरों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिये प्राÑतिक वातावरण में उनके वास स्थल को लायन सफारी की स्थापना कर इटावा में विकसित किया जा रहा है। इसके बनने से आम जनता को बब्बर शेरों के जीवन को प्राÑतिक तौर पर नजदीक से देखने की सुविधा मिल सकेगी। लायन सफारी में एशियार्इ शेरों के प्रजनन हेतु लायन ब्रीडिंग सेन्टर विकसित होगा। सफारी से उच्चस्तरीय इको जागरूकता का सन्देश आम जनता में पहुंचेगा।
श्री यादव ने कहा कि लायन सफारी परियोजना में 45 करोड़ रुपए से अधिक व्यय होगें। इसमें से 30 करोड़ 50 लाख रुपए शेरों के रख-रखाव के कार्यों जैसे-एनीमल हाउस का निर्माण, कंजर्वेशन ब्रीडिंग सेण्टर का निर्माण, वेटनरी हासिपटल आदि का निर्माण किया जा रहा है। सफारी क्षेत्र को पर्यटकों के लिये भी विकसित किया जा रहा है, ताकि देश विदेश के पर्यटक एशियार्इ शेरों को नजदीक से देख सकें। पर्यटक सुविधाओं पर 9 करोड़ से अधिक व्यय हाेंगे, जिसके अन्तर्गत इन्टर प्रिटेशन सेण्टर कम लाइब्रेरी, आंतरिक सड़कें, गार्डन, पार्किंग, वाच टावर, शौचालय आदि को विकसित किया जा रहा है। सफारी क्षेत्र में 50 हेक्टेयर लायन सफारी कोर, 300 हेक्टेयर बफर जोन, 50 हेक्टेयर चैनलिंक फैनिसंग व 350 हेक्टेयर में हैबिटैट विकसित होगा।
पूर्व रक्षा मंत्री एवं सांसद श्री मुलायम सिंह यादव ने फिशर वन क्षेत्र में 153240वां पौधा रोपित कर 1000 एकड़ के वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को पूर्ण किया। श्री मुलायम सिंह यादव ने लायन सफारी कार्य को तेजी से पूर्ण करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार शिक्षा व स्वास्थ्य को प्राथमिकता पर ले रही है। उन्होंने कहा कि जब नौजवान छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा मिलेगी व स्वस्थ शरीर होगा, तभी वह अपने तथा देश के विकास में सहभागिता कर सकेंगे।
सांसद श्री यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सपा सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया और ऐसी नीति बनार्इ कि किसान की कोर्इ जमीन अब नीलाम नहीं होगी। उत्तर प्रदेश ऐसा राज्य है जहां सिंचार्इ मुफ्त, पढ़ार्इ मुफ्त, दवार्इ मुफ्त तथा गम्भीर बीमारियों के इलाज का खर्च सरकार पूरा वहन करती है। बिजली के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि 1200 मेगावाट बिजली मिलने लगी है। विधुत कारखानों को स्थापित करने का कार्य चल रहा है, जिससे आने वाले समय में शीघ्र ही बिजली का संकट दूर हो सकेगा।
इस अवसर पर पूर्व रक्षा मंत्री श्री यादव ने कहा कि साम्प्रदायिक शकितयों को सख्ती के साथ कुचलने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इटावा पहले डकैतों के लिये जाना जाता था, लेकिन आज उन्हीं बीहड़ों में पर्यावरणीय विकास किया जा रहा है। डकैतों का उन्मूलन हो चुका है। इटावा राजनैतिक क्षेत्र में भी बहुत आगे बढ़ा है। नेताजी ने लायन सफारी इटावा को विश्वस्तर पर प्रसिद्ध बनाए जाने पर बल दिया। अपने भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री व नेताजी ने लायन सफारी सिथत पर्यटक स्थल का भी निरीक्षण किया, जहां से पर्यटक लायन सफारी का लुफ्त उठा सकेंगे। प्रदेश के पर्यटन मंत्री श्री ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि लायन सफारी आगे चलकर ऐतिहासिक क्षेत्र बनेगा। उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद ने मुख्यमंत्री को उत्तराखण्ड के दैवीय आपदा राहत हेतु 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक एवं अपार जन-समूह उपसिथत रहा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.compress-pictu

Comments (0)

सुघरसिहं पत्रकार सैफर्इ के विरूद्व थाना छत्ता मे एनसीआर एसपी सिटी के दबाब मे की गयी थी दर्ज

Posted on 25 September 2013 by admin

18 सितम्बर को सुघर सिंह पत्रकार थे डीजीपी मुख्यालय। उसी दिन अनीता ने सीओ को फोन करके लगाया था हथियारो से लैस होकर घर मे घुसकर धमकी का आरोप। एसएसपी को भी थी जानकारी इसलिये किये गये एस0 ओ लाइन हाजिर।
एन सी आर मे 10 जुलार्इ की दिखार्इ गयी घटना। एसपी सिटी के दबाब मे एसओ ने दबा रखी थी एनसीआर की जानकारी
अनीता गुप्ता व उसके परिजनो के विरूद्व थाना छत्ता मे दर्ज हुआ दलित उत्पीढन व लूट का मुकदमा
आगरा। आगरा के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री शिवकुमार राठौर द्वारा प्लाट कब्जे की मुख्यमंत्री व मीडिया से शिकायत करने को लेकर खुन्नस खाये शिवकुमार राठौर ने एस0 पी0 सिटी पर दबाब बनाकर सैफर्इ के सुघर सिंह पत्रकार के विरूद्व थानाध्यक्ष छत्ता पर दबाब वनाकर एक फर्जी एन0 सी0 आर दर्ज करा दी गयी। इससे पूर्व भी एस0 पी0 सिटी के आदेश पर एक फर्जी मुकदमा फर्जी वादी के थाना रकावगंज मे गम्भीर धाराओ मे लिखा गया जिसकी जाच शासन स्तर से चल रही है।
यह वही मामला है जिसमे सुघर सिंह पत्रकार के रिश्तेदार सुभाष चन्द्र निवासी शान्तीविहार यमुना बि्रज आगरा ने महिला अनीता गुप्ता निवासी पीपल मण्डी थाना छत्ता के साथ मिलकर नगला कली मे एक साढे आठ लाख रूपये का प्लाट खरीदा था। इस प्लाट के लिये सुभाष चन्द्र ने अनीता गुप्ता को चार लाख रूपये दिये। 30 जून को कुछ हथियार वन्द लोगो ने खुद को राज्यमंत्री शिवकुमार राठौर का आदमी बताकर प्लाट का ताला तोड़ दिया और कब्जा कर लिया जब इस मामले को मंत्री को फोन करके पूछा गया तो मंत्री ने इंकार कर दिया लेकिन मंत्री ने एस0 पी0 सिटी को एक सिफारिसी पत्र भेज दिया जिस मे मंत्री ने अनीता गुप्ता के विरोधियो की सिफारिश की थी। सुघर सिंह पत्रकार द्वारा इस मामले की पैरवी की गयी क्यो कि उनके रिश्तेदार का रूपया फसा हुआ था उन्होने इस मामले को शासन प्रसाशन व मीडिया के संज्ञान मे लाये और मंत्री व उसके गुर्गो ने प्लाट से किनारा कर लिया वाद मे मंत्री ने बचने के लिये सुघर सिंह पत्रकार व अनीता गुप्ता पर दबाब बनाने के लिये एक करोड़ रूपये मानहानि का नोटिस भिजवा दिया। नोटिस के मिलते ही अनीता गुप्ता घवरा गयी और मंत्री के दबाब मे आ गयी और अकेले प्लाट हड़पने की नीयत से भाग गयी।  उसके वाद मंत्री व एस0 पी0 सिटी ने फर्जी वादी मूलचन्द्र के नाम एक मुकदमा थाना रकावगंज मे मु0 अ0 स0 निल13 धारा 420, 467,468,471,323,504,506 दर्ज करा दी। इस मुकदमे मे घटना स्थल थाना ताजगंज था लेकिन ताजगंज के पूर्व थानाध्यक्ष जे0 एन0 अस्थाना ने फर्जी मुकदमा दर्ज करने से इंकार कर दिया तो एस0 पी0 सिटी ने वही मुकदमा थाना रकावगंज मे दर्ज करा दिया। जिसे वाद मे थाना ताजगंज भेजकर 585 क्राइम संख्या दे दी गयी उक्त मुकदमे के वादी को मुकदमे की जानकरी 10 दिन वाद हुयी जब वालूगंज चौकी इंचार्ज हरभजन सिंह ने वादी को बुलाया तो उसने किसी भी तरह का मुकदमा दर्ज कराये जाने से इंकार कर दिया। इस मामले की जाच डी0 आर्इ0 जी0 व एस0 एस0पी द्वारा की जा रही है। यह मुकदमा डीजीपी के आदेश पर लिखा गया लेकिन एस0 पी0 सिटी ने उच्चाधिकारियो को गुमराह किया कि मैने सुघर सिंह पत्रकार के विरूद्व किसी भी प्रार्थना पत्र पर मुकदमा दर्ज कराने का आदेश नही दिया। उस मुकदमे की विवेचना एकता चौकी इंचार्ज को दी गयी है लेकिन वादी द्वारा शपथ पत्र देने के वावजूद अभी तक थानाध्यक्ष व चौकी इंचार्ज ने मुकदमा समाप्त नही किया। बलिक इस फर्जी मुकदमे मे जेल भेजने की धमकी दे रहे है। और बचने के लिये 2 लाख रूपये रिश्वत की माग कर रहे है। अनीता गुप्ता प्लाट वेचने के नाम पर भी कर्इ लोगो से करीव 10 लाख रूपये लेकर गायव थी।
31 अगस्त को सुभाष चन्द्र को जानकारी मिली कि अनीता गुप्ता अपने पीपलमण्डी के किराये के मकान मे अपने पति देवर के साथ आयी है तो सुभाष चन्द्र अपने दोस्तो के साथ अपना 4 लाख रूपया मागने जैसे ही अनीता के घर गये तो अनीता गुप्ता के पति व देवर, पुत्र व खुद अनीता से सुभाष को कमरे मे अन्दर बन्द करके बुरी तरह मारापीटा और जातिसूचक गालियां दी और 600 रूप्ये लूट लिये। घायल अवस्था मे सुभाष थाना छत्ता गये लेकिन थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने उनको भगा दिया वाद मे वह अगले दिन सुघर सिंह को लेकर पुलिस लाइन मे क्राइम मीटिग मे मौजूद सी0 ओ करूणाकर राव से मिले और उन्होने कार्यवाही का भरोसा दिलाया लेकिन उसके वावजूद भी कोर्इ कार्यवाही नही हुयी। वाद मे सुभाष चन्द्र ने डी0 आर्इ0 जी0 व एस0 एस0 पी को मिलकर व पंजीकृत डाक से पत्र भेजकर मुकदमा दर्ज करने की गुहार लगार्इ लेकिन एस0 पी सिटी के दबाब के चलते छत्ता पुलिस ने कार्इ कार्यवाही नही की वादी लगभग 20 बार थाने गया और थानाध्यक्ष से मिला फोन भी किया लेकिन फिर भी सुभाष चन्द्र की सुनवार्इ नही हुयी। जब इसकी भनक एस पी सिटी को लगी तो उन्होने मंत्री के दबाब मे फर्जी घटना दिखाकर  19 सितम्बर को सुभाष चन्द्र, सुघर सिंह पत्रकार, रिंकू गुप्ता के विरूद्व मुकदमा दर्ज करा दिया। मुुकदमे मे अनीता गुप्ता ने अपने देवर को भी शामिल कर लिया क्यो कि अनीता गुप्ता को उसके देवर रिंकू गुप्तो ने दो ग्राहको से प्लाट बेचने लिये ढार्इ लाख रूपये दिलाये थे। प्लाट के मामले मे सुभाष चन्द्र के साथ डेढ साल से घूमने वाली अनीता गुप्ता ने नाम पता अज्ञात लिखा दिया। यही नही अनीता गुप्ता ने मंत्री के कहने पर सुघर सिंह पत्रकार पर 2 लाख रूपये लेने तथा 1 लाख रूपये की माग करने का आरोप लगाया है। यही नही वादिनी ने शिवकुमार राठौर मंत्री के विरूद्व लगाये गये आरोपो के वारे मे तहरीर मे कहा कि सुघर सिंह ने अपनी लाइसेसी बन्दूक के भय से मीडिया व अधिकारियो के पास ले गये। और भय दिखाकर जबरन शपथपत्र वनवाये और शिकायते करायी। इस मुकदमे मे साजिश की पोल तब खुली जब अनीता गुप्ता ने घटना 10 जुलार्इ की दिखार्इ है और 18 सितम्बर को सी0 छत्ता को फोन करके कहा कि सुघर सिंह पत्रकार हथियार लेकर मेरे घर मे घुस आया है जब कि सुघर सिंह पत्रकार 18 सितम्बर को पुलिस महानिदेशक कार्यालय मे मौजूद थे जिसकी जानकारी एस0 एस0 पी आगरा को थी। सुघर सिंह के विरूद्व पूर्व मे लिखाये गये मुकदमे की जाच एसएसपी स्वयं कर रहे है। सुघर सिंह पत्रकार ने एस0 पी सिटी पर यह भी आरोप लगाया है कि ज बवह अपने विरूद्व फर्जी मुकदमे के वारे मे जानकारी करने एस0 पी0 सिटी के पास गये तो एसपी सिटी ने बसपा नेता मुकेश कल्यान व विपिन तिवारी के साथ मिलकर मेरी मारपीट की जिससे मेरे शरीर मे कर्इ जगह चोटे आयी है व खून भी निकल आया इस मामले की जाच भी डी0जीपी मुख्यालय, एसएसपी व डीआर्इजी द्वारा की जा रही है। एसपी सिटी के विरूद्व मुकदमा दर्ज करने के लिये सुघर सिंह पत्रकार ने मुख्यमंत्री, डीजीपी, मानवाधिकार आयोग, अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग, गृह विभाग को चिटठी लिखी है। जब इस फर्जी एन0 सी0 आर की जानकरी सुघर सिंह पत्रकार को हुयी तो वह सी0 ओ छत्ता से मिलने 22 सितम्बर को कार्यालय गये जहा वाहर सुधीर कुमार सिंह थानाध्यक्ष मौजूद थे जब सुघर सिंह ने उनसे मुकदमे की जानकरी चाही तो वह मारपीट व गाली गलौज पर उतारू हो गये। तो सुघर सिंह ने फोन करके पूरी घटना से एसएसपी को अवगत कराया जिसके वाद सुधीर कुमार सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया। जिस प्रार्थना पत्र पर एनसीआर दर्ज की गयी है वो एसपी के नाम से था लेकिन उस पर एस पी का कार्इ आदेश नही था। गोपनीय जानकारी मिली है कि अपने विरूद्व की गयी शिकायतो से तंग आकर सुघर सिंह पत्रकार पर दबाब बनाने के लिये एसपी सिटी ने थानाध्यक्ष को फोन करके यह मुकदमा लिखाया है जब थानाध्यक्ष ने एसपी को कहा कि मे एसएसपी से पूछगा तो एसपी सिटी ने कहा कि मैने एसएसपी का बता दिया है। इसके अलावा पिछले 18 अगस्त को एसपी सिटी ने सुघर सिंह पत्रकार के विरूद्व फर्जी वादी द्वारा लूट डकैती व गोली मारकर घायल कर देने का मुकदमा दर्ज करने का आदेश एस0 ओ ताजगज को दे दिया घटना के दिन सुघर सिंह पत्रकार परिवार के साथ माता बैष्णो के दर्शन करने गये थे जानकारी मिलने पर उन्होने होटल से ही डीजीपी, डीआर्इजी, एसएसपी को फोन किया जिस कारण वो फर्जी मुकदमा दर्ज नही हो सका। वही इस फर्जी एनसीआर मे अचानक मोढ तब आ गया जब वरौली अहीर का निवासी आर एस एस कार्यकर्ता बताने वाले हरिओम को सुघर सिंह पत्रकार ने 09997619641 पर फोन किया तो उसने कहा कि यह एनसीआर एसपीसिटी ने मेरे सामने फोन करके दर्ज करायी है। हरिओम के फोन को सुघरसिहं पत्रकार ने रिकार्ड भी कर लिया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

6.15 रू. प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा

Posted on 18 February 2013 by admin

बी. पी. एल. कार्ड धारक तीन माह दिसम्वर, 2012 व जनवरी एवं फरवरी,2013 का गेहू 45 कि. ग्रा. ( 15 कि. ग्रा. प्रति माह में) तथा 60 कि. ग्रा. चावल (20 कि. ग्रा. प्रति माह में) अपने राशन डीलर से प्राप्त करें। गेहू 4.65 रू. प्रति किलो एवं चावल 6.15 रू. प्रति किलो के हिसाब से मिलेगा।
विस्तृत जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी श्री शरद कुमार स्वर्णकार ने बताया कि नगर पालिका परिषद इटावा एवं जसवन्त नगर के अतिरिक्त बी. पी. एल. योजना के अन्र्तगत चिन्हित परिवारों के राशन कार्ड धारको को जिनके नाम उनके सम्बन्धित उचित दर विक्रेताओं को कार्यालय से उपलब्ध कराई गई सूची में है, वह अपनी - अपनी उचित दर विक्रेताओं की दुकानों से तीन माह ( दिसम्बर,2012, जनवरी एवं फरवरी, 2013) का खाद्यान्न गेहू 15 कि. ग्रा. प्रति माह 4.65 रू. प्रति किलो ( तीन माह का गेहू 45 कि. ग्रा. कुल रू. 209.25) तथा चावल 20 कि. ग्रा. प्रति माह 6.15 रू. प्रति किलो ( तीन माह का चावल 60 कि. ग्रा. कुल रू. 369.00)की दर से प्राप्त कर लें।उचित दर विक्रेता सोमवार दिनांक 18 फरवरी, 2013 से उक्त वितरण परिवेक्षक की उपस्थिति में नियमानुसार सुनिश्चित करेगें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

इटावा में लोक निर्माण मंत्री ने कई योजनाओं के चेक लाभार्थियों को वितरित किये

Posted on 18 February 2013 by admin

पांच करोड़ की रुपये की धनराशि 1635 लाभार्थियों में वितरित

shivpal-singh-yadavप्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई, सहकारिता एवं बाढ़ नियंत्रण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने विभिन्न शासकीय योजनाओं यथा कन्या विद्या धन, पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां, लोकतंत्र सेनानी आदि के 1635 लाभार्थियों को लगभग 05 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये।
आज इटावा के नुमाइश मैदान के पंडाल में आयोजित एक विशाल कार्यक्रम में श्री यादव द्वारा किये गये चेक वितरण कार्यक्रम में कन्या विद्या धन की 872 बालिकाओं को 30-30 हजार रुपये की चेक सहित कुल 02 करोड़ 61 लाख 60 हजार रुपये की धनराशि वितरित की गई। पढ़े बेटिया-बढ़े बेटियां योजना में 248 बालिकाओं को 30-30 हजार रुपये के चेक दिये गये। हमारी बेटी-उसका कल योजना में सात बालिकाओं को 30-30 हजार रुपये के चेक दिये गये। लोकतंत्र सेनानी सम्मान योजना में जनपद के 43 लोकतंत्र सेनानियों को 03 हजार रुपये प्रति माह के हिसाब से दस माह के कुल 30-30 हजार रुपये के चेक प्रत्येक सेनानी को हस्तगत कराये गये।
मुख्यमंत्री के विवेकाधीन कोष से 06 व्यक्तियों को एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता के चेक दिये गये। राष्ट्रीय बागवानी मशीनीकरण योजना में 90 किसानों को डेढ़ लाख रुपये अनुदान के साथ एक-एक ट्रैक्टर दिये गये, जिस पर कुल अनुदान एक करोड़ 35 लाख रुपये दिया गया। विकलांग कल्याण उपकरण सहायता योजना में 369 विकलांगों को विभिन्न उपकरण, ट्राइसिकिल, ब्हीलचेयर आदि निःशुल्क वितरित किये गये। इस प्रकार कुल 1635 लाभार्थियों को लगभग 05 करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी।
shivpal-singh-yadav1चेक वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपने सम्बोधन में श्री यादव ने कहा कि यह खुशी की बात है कि गरीब बच्चियों को बड़े स्तर पर उच्च शिक्षा के लिये सहायता की जा रही है। कन्या विद्याा धन योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ़श्री अखिलेश यादव एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री मुलायम सिंह यादव ने सैफई में चेक वितरित कर किया था। दूसरी बार स्वयं लोक निर्माण मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने हैवरा डिग्री कालेज में अल्पसंख्यक अधिकार दिवस पर ‘‘हमारी बेटी-उसका कल’’ योजना में चेक वितरित किये थे। आज पुनः तीसरी बार बड़े स्तर पर कन्या विद्या धन, पढ़े बेटियां-बढ़े बेटियां योजना के चेक वितरित हो रहे हैं। श्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि लोकतंत्र को बचाने वाले सेनानियों को सरकार सम्मानित कर रही है, उन्हें 03 हजार रुपये प्रति माह पेंशन दी जा रही है। सरकार किसानों को हर सम्भव सहयोग कर रही है इसी क्रम में आज 90 किसानों को एक करोड़ 35 लाख अनुदान पर 90 ट्रैक्टर दिये जा रहे हैं। विकलांगों को निःशुल्क उपकरण दिये जा रहे हैं।

श्री यादव ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश का तेजी से निरंतर विकास करना है। हमारा देश विश्व में काफी पीछे है, आजादी के समय देश की विश्व में जो स्थिति थी उससे आज देश और पीछे आ गया है इसे रोकना है। प्रदेश में लड़के/लड़कियां पढ़ें और रोजगार प्राप्त करंे। सरकार विभिन्न योजनायें चलाकर गरीब लड़कियों को ऊपर उठाने में सहायता कर ही है। इसी क्रम में यह योजना संचालित है। इससे हमारा प्रदेश आगे बढ़ेगा, प्रदेश में खुशहाली होगी। सरकार प्रदेश के चतुर्मुखी विकास के लिये दृढ़ संकल्पित है। विकास में उत्तर प्रदेश को देश में नम्बर एक पर लाना है और देश को विश्व में नम्बर एक पर पहंुचाना हैं मेहनतकश लोगों को उनका पूरा लाभ मिले, ऐसी योजनायें लागू की जा रही हैं।
shivpal-singh-yadav2कन्या विद्या धन वितरण के इस विशाल कार्यक्रम में उपस्थित प्रदेश के राज्य मंत्री श्री आलोक शाक्य, सांसद श्री प्रेमदास कठेरिया, विधायक श्री रघुराज सिंह शाक्य, श्रीमती सुखदेवी वर्मा एवं श्री प्रदीप कुमार यादव ने विभिन्न लाभार्थियों को चेक वितरण में सहयोग किया।
श्री शिवपाल सिंह यादव ने लांकतंत्र सेनानी श्री प्रताप सिंह चैहान की बुजुर्गावस्था को देख कर मंच से उतर कर उनके पास पंडाल में जाकर उन्हें ससम्मान चेक हस्तगत किया। विकलांगों के बीच में जाकर लोक निर्माण मंत्री ने उपकरण वितरित किये। पंडाल के बाहर खड़े ट्रैक्टरों पर जाकर श्री यादव ने किसानों को ट्रैक्टर की चाभियां थमायी। लोक निर्माण मंत्री की ऐसी सहृदयता से लोग गद-गद थें। 30-30 हजार रुपये के चेक पाकर खचाखच भरे नुमाईश पंडाल में छात्राओं की खुशी का नजारा दिख रहा था। सपा सरकार की उक्त महत्वांकाक्षी योजनाओं की जोरदार सराहना हो रही है। इससे समाज के हर वर्ग को लाभ मिल रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पी0गुरूप्रसाद, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, श्री राजेश मोदक, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अशोक चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओ0पी0सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, भारी संख्या में गणमान्य नागरिक, जन सामान्य व लाभार्थीगण उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सैफई महोत्सव: एक सांस्कृतिक दिशा

Posted on 30 December 2012 by admin

16-12-a-4डा0 राममनोहर लोहिया का मानना था कि लोकतंत्र की पहचान लोकभाषा, लोकभूषा और लोक भोजन से होती है। रूढि़वादिता के कट्टर विरोधी होते हुए भी वे परम्परा की अच्छाइयों को अपनाने के कायल थे। वे मानते थे कि भारत की लोक परम्पराएं समृद्ध हैं। इन्हें रखा जाना चाहिए। रामायण मेला उनकी एक उदात्त कल्पना थी। प्रारम्भ से ही चैधरी चरण सिंह एवं डाक्टर लोहिया के विचारों से प्रभावित श्री मुलायम सिंह यादव ने अपनी सांस्कृतिक धरोहरों को सुरक्षित रखने को प्राथमिकता दी और आंचलिक प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने की दृष्टि से सैफई महोत्सव की नींव डाली। एक तरह से यह सांस्कृतिक क्रांति की प्रदेश में अभूतपूर्व पहल थी जिसे वर्ष प्रतिवर्ष नई ऊचाइयां मिल रही है। इस महोत्सव का उद्देश्य गांव की माटी से लगाव को जीवित रखना है।
इसमें दो राय नहीं कि कला संस्कृति में उत्तर प्रदेश की जमीन बहुत उर्वर है। यहां विविध कलाओं  के उच्च प्रतिमान स्थापित हुए हैं। कला घरानों की अपनी परम्परा और ख्याति रही है जिसकी देश में ही नहीं विदेशों तक में मान्यता है। इस कला को संजोए रखने के लिए समाजवादी पार्टी और सरकार ने बहुत प्रयास किए है। सैफई महोत्सव एक मिसाल है जहां हजारों लोग प्रतिदिन इसके कार्यक्रमों को देखने-सुनने को आते है। श्री मुलायम सिंह यादव, श्री अखिलेश यादव, प्रो0 रामगोपाल यादव, श्री शिवपाल सिंह यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति इस महोत्सव में चार चांद लगाती है। एक पखवाड़े तक चले महोत्सव में लाखों लोगों की उपस्थिति रही।
ग्रामीण अंचल की प्राचीनकला और लोक संस्कृति को बनाए रखने के लिए सैफई (इटावा) में रणवीर सिंह स्मृति, सैफई महोत्सव समिति की ओर से रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव 14 दिसम्बर से  28 दिसम्बर,2012 तक आयोजित किया गया। इस महोत्सव में शानदार प्रदर्षनी, आकर्षक स्टाल, व्यापार मेला एवं खेल के अलावा अन्य आकर्षक कार्यक्रम भी हुए। आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र यादव साॅसद तथा संयोजक श्री तेज प्रताप सिंह यादव, ब्लाक प्रमुख सैफई है।
cycle-1-stसैफई महोत्सव का उद्घाटन 14 दिसम्बर,2012 शुक्रवार को 12 बजे प्रख्यात साहित्यकार जे0एन0यू0 के प्रो0 केदारनाथ सिंह ने किया। इसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव उपस्थित थे। इस दिन प्रातः 10Û00 बजे हनुमानजी की मूर्ति स्थापना एवं हवन पूजन, 11Û00 बजे लोकधारा  (5 हजार स्कूली बच्चो की ) मास्टर चांदगी राम स्टेडियम में 12ः00 बजे रंगारंग उद्घाटन समारोह के पश्चात सायं 7Û00 बजे देवी जागरण हुआ।
16-12-a-6सैफई महोत्सव में 15 दिसम्बर,2012 को फाग गायन, महफिल-ए-कव्वाली, पाश्र्व गायक मोहित चैहान नाइट 16 दिसम्बर,2012 को फाग गायन तथा टीवी कलाकारों का गीत संगीत एवं हास्य कार्यक्रम, 17 दिसम्बर,2012 को इरफान मलिक- अली हसन पाकिस्तान का कार्यक्रम, 18 दिसम्बर,2012 को सुप्रसिद्व गायक कैलाश खेर एवं श्यामक डाबर की रंगारंग प्रस्तुति, 19 दिसम्बर,2012 को ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का कार्यक्रम, चै0 चरण सिंह पीजी कालेज में नाटक, 21 दिसम्बर,2012 को श्री मुलायम सिंह यादव एवं ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार की मौजूदगी में चांदगीराम स्टेडियम में अ0भा0 कुश्ती दंगल तथा मिलन सिंह नाइट, 21 दिसम्बर,2012 को विन्टेज कार रैली, बच्चो की इनामी संास्कृतिक प्रतिस्पद्र्धा (संरक्षक प्रो0 रामगोपाल यादव) जिनमें मुख्य अतिथि श्री उदय प्रताप सिंह थे तथा लोक गायकों का कार्यक्रम वरिष्ठ समाजवादी पार्टी मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। 23 दिसम्बर,2012 को चैधरी चरण सिंह जयंती (चै0 चरण सिंह पीजी कालेज सैफई के प्रांगण में) मनाई गई। महाविद्यालय के प्रांगण में चैधरी चरण सिंह की प्रतिमा का अनावरण श्री मुलायम सिंह यादव ने किया।
24 दिसम्बर,2012 को सैफई महोत्सव में श्री मुलायम सिंह यादव की उपस्थिति में अ0भा0 कवि सम्मेलन हुआ। जिसमें सर्वश्री गोपाल दास नीरज, मुनव्वर राणा, सम्पत सरल, मदनमोहन समर, कुॅवर बेचैन, सोम ठाकुर, डा0 सरिता शर्मा, डा0 सूर्य कुमार पाण्डेय, डा0 कीर्ति कालेज, डा0 सुनील जोगी, डा0 सुमन दुबे, डा0 कलीम केसर, प्रमोद तिवारी, सुरेन्द्र सुकुमार, रमेश मुस्कान तथा कमलेश षर्मा जैसे सशक्त काव्य हस्ताक्षरो की मौजूदगी रही। इसका संचालन पूर्व साॅसद उदय प्रताप सिंह यादव ने किया।
25 दिसम्बर,2012 को साइकिल मैराथन, गीत संगीत तथा अंतिम दिन 28 दिसम्बर,2012 को सैफई महोत्सव का समापन संगीत संध्या एवं फिल्मी कलाकारों की प्रस्तुतियों से हुआ। इस मौके पर 15-16 दिसम्बर,2012 केा बालीबाल टूर्नामेंट तथा 25 से 27 दिसम्बर,2012 तक बैडमिंटन टूर्नामेंट भी हुए। इन सभी कार्यक्रमो में देश के जाने माने कलाकारों ने भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने इनकी सराहना की है। ये सब कार्यक्रम अभूतपूर्व रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in