Posted on 28 September 2010 by admin
जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2010 में जनपद में लगभग 17 लाख 27 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेगे। निर्वाचन हेतु सभी व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है और नामाकंन की प्रक्रिया चल रही है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अमृत अभिजात ने बताया कि निर्वाचन में चारों पदों के लिए मतपत्र का रंग अलग अलग रहेगा। उन्होंने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत के मतपत्र का रंग सफेद तथा ग्राम प्रधान के लिए मतपत्र का रंग हरा रहेगा। सदस्य क्षेत्र पंचायत के पद के निर्वाचन हेतु मतपत्र नीला और सदस्य जिला पंचायत के निर्वाचन हेतु मतपत्र का रंग गुलाबी रहेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद आगरा में 115 न्याय पंचायतें और 636 ग्राम पंचायते है जनपद में पंचायत निर्वाचन हेतु 1282 मतदान केन्द्र और 2873 मतदान स्थल बनाये गये है। मतदान कार्मिको के दल में पांच प्रति पार्टी कार्मिक लगाये गये है और कुल 14365 मतदान कार्मिक तैनात किये गये है। उन्होंने बताया कि मतगणना हेतु 1150 मतगणना कार्मिक तैनात किये गये है।
अपर जिलाधिकारी (वि/रा) श्री राम आसरे ने बताया कि कार्मिको दो बार सद्यन प्रिशक्षण देने की व्यवस्था की गई है। प्रथम चरण में सूरसदन में 28 सितम्बर से प्रिशक्षण का सत्र आयोजित किये जा रहे है जो कि प्रतिदिन दो पारियों में प्रात: 10 सें 01 बजे और अपरान्ह में 2 से 5 बजे तक होगें। उन्होंने बताया कि मतदान कार्मियों के ड्यूटी पत्र में प्रिशक्षण के बारे में भी उल्लेख अंकित है। उन्होंने कहा है कि सभी मतदान कार्मिक इन प्रिशक्षण सत्रों में अनिवार्य रूप से भाग लें ताकि निर्वाचन कार्य को सुगमता और पारदिशZता के साथ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जा सके।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com
Posted on 18 January 2010 by admin
लखनऊ - राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उत्तर प्रदेश विधानसभा के 2012 में होने वाले चुनाव समाजवादी पार्टी से गठबंधन करके लड़ेगा। विस चुनाव से पहले होने वाले पंचायत व नगर निकाय चुनाव में भी राजद प्रत्याशी उतारेगा। राजद मुखिया लालू प्रसाद ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव को कभी कमजोर नहीं होने देंगे।
राजद मुखिया सपा के प्रदेश कार्यालय पहुंचे। पार्टी कार्यालय में उन्होंने पदाधिकारियों से मुलाकात की और मीडिया से वार्ता भी की। यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 2012 में होने वाले चुनाव वह मुलायम सिंह यादव के साथ मिल कर लड़ेंगे। राष्ट्रीय पार्टी होने के नाते अब ऐसा नहीं होगा कि यूपी में हम चुनाव मैदान में न उतरें। राष्ट्रीय स्तर पर भी वह अन्य पार्टियों से मिलकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। एक सवाल पर यादव ने कहा कि वह मुलायम सिंह यादव को कमजोर नहीं होने देंगे। राजद मुखिया ने कहा कि प्रदेश के पंचायत व नगर निकाय चुनाव में भी राजद बढ़-चढ़कर भाग लेगा। पार्टी के होने वाले कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए वह यूपी में आते रहेंगे।
शनिवार को बाराबंकी के देवा शरीफ में मजार पर चादर चढ़ाने पर लालू ने कहा कि जो खुद को भगवान से ऊपर मानता हो वह ऐसा न करें। उन्होंने खुद के स्वास्थ्य के साथ ही शत्रुओं का नाश होने की दुआ मांगी। जबसे कांग्रेस आई है, कमर तोड़ महंगाई है। चाहे सब्जी हो या अनाज सब के दाम बेतहासा बढ़े हैं। इसके पीछे उन्होंने केंद्र के अलावा राज्य सरकारों को भी दोषी मानते हुए कहा कि वास्तव में कालाबाजारी पर कड़ाई से अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। महंगाई के मुद्दे पर वह देशव्यापी आंदोलन छेड़ेंगे और जेल जाने तक तैयार हैं। एक सवाल पर लालू ने कहा कि उन्होंने कल देखा कि यहां किस तरह से मूर्तियां खड़ी हैं और नीली-नीली बत्तिया जगमगा रही हैं।
–
Vikas Sharma
www.upnewslive.com
E-mail :editor@bundelkhandlive.com
Ph-09415060119