Archive | अहमदाबाद

यू0पी0 इन्वेस्टर्स समिट का रोड शो कल

Posted on 17 January 2018 by admin

उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा रोड शो के होंगे मुख्य अतिथि

रोड शो को श्री सतीश महाना तथा श्री सुरेश राणा भी करेंगे सम्बोधित

अहमदाबाद/लखनऊः 17 जनवरी, 2018

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा कल 18 जनवरी, 2018 को प्रातः 11ः00 बजे अहमदाबाद के होटल क्राउन प्लाजा में उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट, 2018 के आयोजन हेतु होने वाले रोड शो के मुख्य अतिथि होंगे। रोड शो को औद्योगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना तथा गन्ना विकास चीनी उद्याब राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं औद्योगिक विकास राज्य मंत्री श्री सुरेश राणा भी सम्बोधित करेंगे।

यह जानकारी अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, श्री अनूप चन्द्र पाण्डेय ने दी है। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद रोड शो का आयोजन लखनऊ में 21-22 फरवरी, 2018 को होने वाली उ0प्र0 इन्वेस्टर्स समिट के दौरान गुजरात के उद्योगपतियों एवं निवेशकों को प्रदेश में निवेश हेतु प्रेरित करने हेतु आयोजित किया जा रहा है।

औद्योगिक विकास आयुक्त ने बताया कि रोड शो के पश्चात बी-2-जी मीटिंग में नामी गिरामी उद्यमी भाग लेंगे। इनमें अडानी पोर्ट्स एवं स्पेश इकोनािमक जोन लि0 के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री जय खुराना, अरविन्द लि0 के अधिशासी निदेशक, कुलिन भाई लाल भाई, डी0एन0पी0 इन्फास्ट्रक्चर लि0 के मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री विनीत कुमार एन पटेल, शैलवाई हास्पिटल्स के मुख्य कार्यपालक अधिकरी श्री रवि भण्डारी, अरशिया लि0 के अध्यक्ष श्री अजय मित्तल, श्री निर्मल वेंचर्स प्रा0लि0 के निदेशक श्री भार्गव शाह तथा अनन्त साफटेक प्रा0लि0 के संस्थापक श्री वीरेन ए0 शुक्ला शामिल हैं।

श्री पाण्डेय ने बताया कि रोड शो में उनके द्वारा प्रदेश में निवेश की सम्भावनाओं पर प्रेजेंटेशन दिया जायेगा, जबकि अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास श्री आलोक सिन्हा उद्यमियों/निवेशकों का स्वागत करेंगे। सीआईआई गुजरात स्टेट काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष एवं वाडीलाल इण्डस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक श्री देवांश गांधी धन्यवाद ज्ञापित करेंगे।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

May 2025
M T W T F S S
« Sep    
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  
-->









 Type in