Archive | July, 2017

मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों के 91 जरूरतमंदों को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 36 लाख 62 हजार रु० की आर्थिक सहायता प्रदान की

Posted on 31 July 2017 by admin

यह वित्तीय मदद हृदय, कैंसर, किडनी, बोन मैरो ट्रांसप्लाण्ट,हेपेटाइटिस-सी जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी

मुख्यमंत्री द्वारा इसके पहले भी 848 जरूरतमंद लोगों  09 करोड़ 81 लाख रु० की वित्तीय मदद प्रदान की गयी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 91 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 01 करोड़ 36 लाख 62 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद हृदय, कैंसर, किडनी, बोन मैरो ट्रांसप्लाण्ट, हेपेटाइटिस-सी जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है। आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनपदों के 848 जरूरतमंद लोगों को 09 करोड़ 81 लाख रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद गोरखपुर के श्री सुशील चन्द्र, सुल्तानपुर की श्रीमती पुष्पा देवी, महोबा के मास्टर सचिन, उन्नाव के श्री राम सजीवन, रायबरेली के श्री विजय गुप्ता सहित कई अन्य को हृदय रोग के इलाज के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, जनपद अमेठी के श्री शोएब अख़्तर, जनपद बलिया के श्री रोहित कुमार, वाराणसी के श्री शुभम सिंह, देवरिया की श्रीमती विद्यावती, मिर्ज़ापुर के श्री आनन्द शंकर मिश्रा, लखनऊ की श्रीमती रिज़वाना ख़ातून, इटावा के श्री विकास, सीतापुर के श्री अशफ़ाक़ अहमद सहित कई अन्य मरीजों को किडनी के इलाज के लिए धनराशि उपलब्ध करायी गई।
मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद अमेठी के श्री राम प्रसाद, सुल्तानपुर के श्रीमती बबना, बरेली की श्रीमती राजेश्वरी देवी, कुशीनगर के श्री रवि कुमार, देवरिया की कु० आकृति यादव, गोरखपुर के श्री आनन्द श्रीवास्तव, मिर्ज़ापुर के श्री आकाश, इलाहाबाद के श्री जय सिंह, उन्नाव के श्री जमील अहमद सहित कई कैंसर रोगियों को उपचार हेतु सहायता उपलब्ध करायी गयी।
जनपद महोबा की श्रीमती मधु कुमारी को ट्यूमर के उपचार हेतु, मथुरा की श्रीमती आरती को हेपेटाइटिस-सी, फिरोजाबाद की कु० तनु को जलने के कारण प्लास्टिक सर्जरी तथा कानपुर नगर की श्रीमती सरोज मिश्रा को बोन मैरो ट्रान्सप्लाण्ट के इलाज के लिए मदद मुहैया करायी गयी। इसी प्रकार उन्नाव के श्री धर्मेन्द्र कुमार को ब्रेन हैमरेज के उपचार के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गयी।
अन्य जरूरतमन्दों को भी इलाज के लिए मदद स्वीकृत की गयी है, जिसका सम्पूर्ण विवरण इस प्रकार है:

Comments (0)

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह द्वारा प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए उद्बोधन के मुख्य बिंदु

Posted on 31 July 2017 by admin

कई सरकारें 50 सालों में एक दो काम ऐसे करती हैं जो ऐतिहासिक होती है लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने तीन साल में ऐसे 50 काम किये हैं जो ऐतिहासिक हैं

img-copyतीन साल बाद निर्विवाद रूप से हम यह कह सकते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी आज़ादी के बाद सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री के रूप में उभरे हैं

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति में से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को समाप्त करने में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली है

भारतीय जनता पार्टी सरकार पहले भी उत्तर प्रदेश के साथ खड़ी थी लेकिन हमारी योजनायें सपा सरकार की निष्क्रियता के कारण राज्य की जनता तक पहुँच नहीं पाती थी। आज योगी सरकार गरीब-कल्याण योजनाओं को प्रदेश की जनता तक तत्परता के साथ पहुंचाने में लगी  हुई है

कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में केन्द्रीय करों में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 28,04,67 करोड़ रुपये थी जबकि मोदी सरकार के समय 14वें वित्त आयोग में यह बढ़कर 71,09,66 करोड़ रुपये हो गई है

कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय उत्तर प्रदेश को लोकल बॉडीज ग्रांट के तौर पर केवल 523 करोड़ रुपये मिलते थे जबकि मोदी सरकार ने इसमें 88 गुना की अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए 4,60,26 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं

कांग्रेस सरकार के समय 13वें वित्त आयोग में यूपी को 24 हजार करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्राप्त हुई थी जिसे मोदी सरकार ने दोगुना बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपया कर दिया है। केन्द्रीय योजनाओं के लिए उत्तर प्रदेश को 139052 करोड़ रुपये की अतिरिक्त सहायता उपलब्ध कराई गई है

मोदी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को दी जाने वाली सभी सहायता को यदि जोड़ दिया जाए तो यह यूपीए सरकार की तुलना में लगभग 2.3 गुना ज्यादा है

यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में किसानों के ऋण माफ़ कर दिए गए, लगभग 38 लाख टन गेहूं की खरीदी अब तक कर हो चुकी है जो एक रिकॉर्ड है

गन्ना किसानों के बकाये का 90.68 प्रतिशत का भुगतान किया जा चुका है जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है, इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पहले सपा-बसपा के मिलीभगत के कारण गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं हो पाता था

आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक ऐसी भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी एवं निर्णायक सरकार काम कर रही है जिसपर तीन साल में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काले-धन के खिलाफ चरणबद्ध व वैज्ञानिक तरीके से अभियान की शुरुआत की गई और हजारों करोड़ के काले धन ज़ब्त किये गए। आज़ादी के बाद काले-धन पर अंकुश लगाने के लिए इतने बड़े पैमाने पर कदम कभी नहीं उठाये गए

कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, खाद के दाम को कम करना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, ई-मंडी जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है जो अप्रतिम है

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन के बाद कई सेक्टरों में व्यापक सुधार देखने को मिल रहे है

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह ने अपने तीन दिवसीय उत्तर प्रदेश प्रवास के तीसरे और अंतिम दिन प्रदेश भाजपा कार्यालय, लखनऊ में एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार एवं योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की। विदित हो कि श्री शाह देश के सभी राज्यों में कुल 110 दिनों के अपने विस्तृत प्रवास कार्यक्रम के तहत तीन दिवसीय दौरे पर अभी उत्तर प्रदेश में हैं।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 10 साल तक केंद्र में कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय हर महीने घपले-घोटाले और भ्रष्टाचार के मामले उजागर होते रहते थे, लगभग 12 लाख करोड़ रुपये का भ्रष्टाचार देश की जनता के सामने आया लेकिन आज देश में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसी भ्रष्टाचार मुक्त, पारदर्शी एवं निर्णायक सरकार काम कर रही है जिसपर तीन साल में हमारे विरोधी भी हम पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा पाए। सोनिया-मनमोहन की यूपीए सरकार पॉलिसी पैरालिसिस से ग्रस्त थी, उस यूपीए सरकार का हर मंत्री अपने-आप को प्रधानमंत्री समझता था और प्रधानमंत्री को तो कोई प्रधानमंत्री मानता ही नहीं था। उन्होंने कहा कि कई सरकारें 50 सालों में एक दो काम ऐसे करती हैं जो ऐतिहासिक होती है लेकिन मोदी सरकार ने तीन साल में 50 ऐसे काम किये हैं जो ऐतिहासिक हैं।

श्री शाह ने कहा कि हमें विरासत में एक खस्ताहाल अर्थव्यवस्था मिली थी लेकिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केवल तीन सालों में भारत दुनिया की सबसे तेज गति से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनी है। उन्होंने कहा कि आज शेयर बाजार अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर है और हमने अर्थव्यवस्था के सभी मापदंडों पर अच्छी सफलता अर्जित की है।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी सरकार की रचना हुई थी तब प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि ये सरकार देश के गाँव, गरीब, किसान, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचितों की सरकार होगी और इन तीन वर्षों में मोदी सरकार ने इसे अक्षरशः सिद्ध करके दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से देश के पांच करोड़ गरीब माताओं के घरों में गैस सिलिंडर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया जिसमें से 2.5 से अधिक गैस कनेक्शन के वितरण का काम पूरा कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि साढ़े चार करोड़ से अधिक शौचालय का निर्माण कर महिलाओं को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया गया है, 28.5 करोड़ से अधिक लोगों के बैंक अकाउंट खोल कर उन्हें देश के अर्थतंत्र की मुख्यधारा में जोड़ा गया है और उन्हें सामाजिक सुरक्षा कवच भी प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के माध्यम से देश के 7.64 करोड़ लोगों को आसान शर्तों पर ऋण उपलब्ध कराये गए हैं। उन्होंने कहा कि जीएसटी के माध्यम से ‘एक राष्ट्र, एक कर’ का स्वप्न साकार करने का काम किया गया है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 70 साल बाद भी बिजली से वंचित 18 हजार से अधिक गाँवों में से लगभग 13 हजार गाँवों में बिजली पहुंचाने का काम पूरा कर लिया गया है और मई 2018 तक बाकी बचे गाँवों में भी बिजली पहुंचाने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

श्री शाह ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया भर में भारत को एक मजबूत राष्ट्र के रूप में पहचान दिलाई है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक के निर्णय के साथ प्रधानमंत्री जी ने पूरी दुनिया को यह संदेश दिया है कि हम हमारी सीमाओं की सुरक्षा के लिए गंभीर भी हैं, जागरूक भी हैं और अपनी आत्मरक्षा के लिए कोई भी कदम उठा सकते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने एक साल में ही 40 वर्षों से लंबित ‘वन रैंक, वन पेंशन’ को लागू कर के देश के भूतपूर्व सैनिकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि ‘ओबीसी कमीशन’ को संवैधानिक मान्यता देकर मोदी सरकार देश के ओबीसी वर्ग को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। उन्होंने कहा कि अंतरिक्ष में एक साथ 104 सैटेलाईट लॉन्च करके भारत ने अपने आपको अंतरिक्ष विकास के क्षेत्र में एक ग्लोबल लीडर के रूप में प्रतिष्ठित किया है। उन्होंने कहा कि योग दिवस के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सभ्यता और संस्कृति को अंतर्राष्ट्रीय स्वीकृति दिलाने का कार्य किया है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में काले-धन के खिलाफ चरणबद्ध व वैज्ञानिक तरीके से अभियान की शुरुआत की गई। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने पहली ही कैबिनेट बैठक में काले-धन के खिलाफ एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया, फिर काले-धन के सिंगापुर-मॉरीशस रूट को बंद किया गया, इसके बाद ओपन डिक्लेरेशन स्कीम लॉन्च की गई, सेल कंपनियों के खिलाफ अंकुश लगाया गया और इसके पश्चात् बेनामी संपत्ति क़ानून को अमल में लाकर काले-धन पर ज़ोरदार प्रहार किया गया। उन्होंने कहा कि चुनाव को काले-धन के गिरफ़्त से छुड़ाने के लिए राजनीतिक दलों द्वारा कैश में लिए जाने वाले चंदे की सीमा को घटाकर 2000 रुपये कर दिया गया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद काले-धन पर अंकुश लगाने के लिए इतने बड़े पैमाने पर वैज्ञानिक तरीके से कदम कभी उठाये नहीं गए।

श्री शाह ने कहा कि कृषि के क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्वायल हेल्थ कार्ड, नीम कोटेड यूरिया, खाद के दाम को कम करना, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, ई-मंडी जैसी योजनाओं के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 2022 तक किसानों की आय को दुगुना करने का लक्ष्य रखा है जो अप्रतिम है। उन्होंने कहा कि स्टैंट के दाम कम किये जाने और जेनेरिक दवाओं के माध्यम से देश के करोड़ों गरीबों के लिए स्वास्थ्य लाभ लेना आसान हुआ है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार पहले भी उत्तर प्रदेश के साथ खड़ी थी लेकिन हमारी योजनायें सपा सरकार की निष्क्रियता के कारण राज्य की जनता तक पहुँच नहीं पाती थी। उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार मोदी सरकार की गरीब-कल्याण योजनाओं को प्रदेश के गरीब से गरीब व्यक्ति तक तत्परता के साथ पहुंचाने में लगी  हुई है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार ने उत्तर प्रदेश के विकास के लिए कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के दौरान 13वें वित्त आयोग में केन्द्रीय करों में उत्तर प्रदेश की हिस्सेदारी 28,04,67 करोड़ रुपये थी जबकि मोदी सरकार के समय 14वें वित्त आयोग में यह बढ़कर 71,09,66 करोड़ रुपये हो गई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के समय 13वें वित्त आयोग में यूपी को 24 हजार करोड़ रुपये की अनुदान सहायता प्राप्त हुई थी जिसे मोदी सरकार ने दोगुना बढ़ाकर 48 हजार करोड़ रुपया कर दिया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने स्टेट डिजास्टर रिलीफ फंड में भी वृद्धि करते हुए 1597 करोड़ रुपये की तुलना में 2797 करोड़ रुपये आवंटित किये। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यूपीए सरकार के समय उत्तर प्रदेश को लोकल बॉडीज ग्रांट के तौर पर केवल 523 करोड़ रुपये मिलते थे जबकि मोदी सरकार ने इसमें 88 गुना की अभूतपूर्व वृद्धि करते हुए 4,60,26 करोड़ रुपये आवंटित करने का काम किया। उन्होंने कहा कि केवल इन चारों विभागों में ही उत्तर प्रदेश को 8,07,7 89 करोड़ रुपये दिए गए जो कांग्रेस सरकार की तुलना में लगभग ढाई गुना है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यूपी में केन्द्रीय योजनाओं की बात करें तो मुद्रा योजना में प्रदेश के 72 लाख लाभार्थियों को आसान शर्तों में ऋण उपलब्ध कराये गए, स्मार्ट सिटी में अब तक 571 करोड़ रुपये आवंटित किये गए, अमृत मिशन के लिए 11521 करोड़, गोरखपुर में यूरिया प्लांट के लिए 6000 करोड़, आठ हाइवे के लिए 8000 करोड़, स्वच्छ भारत अभियान के लिए 168 करोड़, बनारस ट्रौमा सेंटर के लिए 150 करोड़, इंटीग्रेटेड पावर डेवलपमेंट के लिए 617 करोड़, रेल विकास के लिए 36 हजार करोड़, नमामि गंगे के लिए 3668 करोड़, गंगा सीवरेज के लिए 7600 करोड़, लखनऊ मेट्रो के लिए 6880 करोड़, नेशनल वाटर मिशन के लिए 169 करोड़, एकलव्य रेजिडेंशियल स्कूल के लिए 700 करोड़, बॉर्डर एरिया डेवलपमेंट प्लान के लिए 136 करोड़, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के लिए 2100 करोड़ और आवास योजना, सिंचाई सुविधा एवं बाढ़ प्रबंधन योजनाओं में भी करोड़ों रुपये आवंटित किये गए हैं। उन्होंने कहा कि यदि इन योजनाओं में दी गई राशि को जोड़ दिया जाय तो यह कुल मिला कर 139052 करोड़ रुपये होती है जो केन्द्रीय सहायता के अतिरिक्त है।

श्री शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में साढ़े चार करोड़ जन-धन खाते खोले गए, 25 करोड़ एलईडी बल्ब वितरित किये गए, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 59 लाख गैस कनेक्शन वितरित किये गए, उज्जवल डिस्कॉम योजना के अंतर्गत यूपी को 33 हजार करोड़ रुपये और दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि इन सभी योजनाओं में उत्तर प्रदेश को दी जाने वाली सहायता को जोड़ दिया जाय तो यह यूपीए सरकार की तुलना में लगभग 2.3 गुना ज्यादा है।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यानाथ के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार के गठन के बाद कई सेक्टरों में व्यापक सुधार देखने को मिल रहे हैं।उन्होंने कहा कि यूपी में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली ही कैबिनेट बैठक में किसानों के ऋण माफ़ कर दिए गए, लगभग 38 लाख टन गेहूं की खरीदी अब तक कर ली गई है जो एक रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि गन्ना किसानों के बकाये का 90.68 प्रतिशत का भुगतान किया जा चुका है जो अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है, इससे यह स्पष्ट हो गया है कि पहले सपा-बसपा के मिलीभगत के कारण गन्ना किसानों के बकाये का भुगतान नहीं हो पाता था। उन्होंने कहा कि बिजली और सिंचाई के क्षेत्र में काफी सुधार आया है। उन्होंने कहा कि सभी क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है।

श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दुनिया में भारत और देशवासियों के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि की है। उन्होंने कहा कि तीन साल बाद निर्विवाद रूप से हम कह सकते हैं कि श्री नरेन्द्र मोदी आज़ादी के बाद के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री बन कर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश की राजनीति में से परिवारवाद, जातिवाद और तुष्टीकरण को समाप्त करने में भारतीय जनता पार्टी को सफलता मिली है।

Comments (0)

लखनऊ में सपा के स्तीफा दे चुके विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब,यशवंत सिंह तथा बसपा के ठाकुर जयवीर सिंह ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की

Posted on 31 July 2017 by admin

विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी के यशवन्त सिंह व बुक्कल नवाब और बहुजन समाज पार्टी के ठाकुर जयवीर सिंह सोमवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री मा0 केशव प्रसाद मौर्य , उपमुख्यमंत्री डाॅ0 दिनेश शर्मा के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए भाजपा के रीति-नीति व सिद्धान्तो ने आस्था जताई। प्रदेश अध्यक्ष श्री मौर्य ने कहा सपा बसपा में कार्यकर्ता पीडित हैं। ऐसे लोग अब भाजपा में आकर सुकून महसूस कर रहे है। भाजपा हर उस व्यक्ति का स्वागत करेगी जो अच्छा काम करता है। यशवन्त सिंह ने कहा कि उन्होंने अपनी इच्छा से परिषद से इस्तीफा दिया है और बिना शर्त पार्टी से जुडे़ हैं। उन्होंने कहा कि वे भाजपा के सिद्धान्तों व आदर्शो एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के कार्यों से प्रभावित होकर आये है। बुक्कल नवाब ने कहा सपा में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व अन्याय होता है। भाजपा लोक तात्रिक पार्टी है और इसमें कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता है।
उक्त अवसर पर राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश सरकार में मंत्री डाॅ0 महेन्द्र सिंह, प्रदेश सरकार में मंत्री ब्रजेश पाठक एवं मंत्री मोहसिन रजा, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, विजय बहादुर पाठक, पार्टी प्रवक्ता मनीष शुक्ला, मीडिया प्रभारी हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। img-20170731-wa0011

Comments (0)

किसान, नौजवान और गरीब सब परेशान

Posted on 31 July 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा की केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों अपने चुनावी वादे निभाने में बुरी तरह विफल रहे हैं। वाराणसी वाले जापान का क्योटो शहर बनने का सपना देखते रह गए हैं। बुलेट ट्रेन का अतापता नहीं है। किसान, नौजवान और गरीब सब परेशान हैं। गरीब की गाढ़ी कमाई बैंकों में जमा हो गई और महिलाओं की इज्ज्त बच नहीं रही है। व्यापारी, राज्य कर्मचारी, शिक्षामित्र सभी आंदोलित हैं।

श्री यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार तीन वर्ष में समाजवादी सरकार के समय बने एक्सप्रेस-वे जैसा एक एक्सप्रेस-वे भी नहीं बना पाई हैं। समाजवादी सरकार के समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे 22 महीनों में बन गई थी जिस पर लड़ाकू और मालवाहक जहाज भी उतर सकेंगे। इस एक्सप्रेस-वे से लखनऊ से नोएडा की दूरी 5 घंटे में तय हो जाती है जबकि शताब्दी ट्रेन इससे ज्यादा वक्त लेती हैं। बिना केंद्र के सहयोग के लखनऊ में मेट्रो रेल भी पटरी पर दौड़ी थी। केंद्र एनओसी में अडंगा नहीं लगाता तो अब तक हजारों लोग रोज मेट्रों से यात्रा कर रहे होते। कृषि अर्थव्यवस्था में सुधार के साथ अवस्थापना सुविधाओं का भी विस्तार समाजवादी सरकार ने किया है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि सŸाालिप्सा से व्याकुल भाजपा नेतृत्व वोट बैंक की राजनीति को हवा देने में लगा है। अब भोजन को भी जाति से जोड़कर भाजपा ने अपनी घटिया मानसिकता और संकीर्ण सोच का प्रदर्शन कर दिया है। विधायकों की खरीद फरोख्त हो रही है क्योंकि भाजपा नेता जनता के बीच जाने से बुरी तरह घबरा रहे हैं। जनता भाजपा की वादाखिलाफी, विकास कार्यों में नाकामी और आम आदमी को प्रताड़ित किए जाने की वजहों से असंतुष्ट है और वह अभी से भाजपा सरकार से परेशान हो चली है।
श्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का जनता से सिर्फ वोट का रिश्ता है। वह जाति और संप्रदाय की राजनीति कर सामाजिक सद्भाव को तोड़ती है और लोगों के बीच नफरत तथा अलगाव पैदा करती है। भाजपा का जनता के दुख दर्द से कोई सरोकार नहीं है।
श्री यादव कहा कि समाजवादी विकास और परस्पर सौहार्द की बात करते हैं। भाजपा राजनीतिक भ्रष्टाचार के सहारे बिहार, मणिपुर, गोवा में सŸाा में आई है। अपने काम के बारे में केंद्र और राज्य सरकारों को जवाब देना होगा। सन् 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश बड़ी भूमिका अदा करने वाला है।
श्री राजेंद्र चौधरी ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव से मिलने वालों की आज भी पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में जबर्दस्त भीड़ रही। इनमें किसान गरीब, महिलाएं, नौजवान, ग्रामीण, भी शामिल थे। श्री नंदराम यादव के साथ लखनऊ के जुगौली गांव के लोगों ने अपनी समस्याएं बताई। यह वही गांव है जहां कल ही भाजपा नेताओं ने भोजन किया था।
समाजवादी सरकार के कामों से भाजपा को चिढ़ है और वह घबराई हुई भी है इसलिए वह उस समय के विकास कार्याें के बारे में अनर्गल टिप्पणियां कर दुष्प्रचार कर रही है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मुख्यमंत्री दोनों प्रदेश के लिए जब तब घड़ियाली आंसू तो बहा लेते हैं लेकिन अब तक वे जनकल्याणकारी कोई योजना नहीं लागू कर सके हैं। भाजपा अब तक की उपलब्धि यही है कि उसने प्रदेश का विकास रोक दिया है और जांच की आंच में खुद तपने लगी है।
इस अवसर पर सर्वश्री विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी, विधान परिषद में नेता विरोधी दल, अहमद हसन, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, पूर्व मंत्री राजेंद्र चौधरी, विधायकगण अरविंद कुमार सिंह, डा0 राजपाल कश्यप, संजय लाठर, राकेश प्रताप सिंह, की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Comments (0)

बी.एस.पी. द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति-दिनांक 31.07.2017

Posted on 31 July 2017 by admin

(1)     झूठे आश्वासनों के बल पर चुनाव जीतने के बाद अब उसी छलावे के आधार पर सरकार चलाने के फरेब से ख़ासकर उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा?
(2)     केन्द्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का कोई भी लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है बल्कि इसके विपरीत शिक्षा के अधिकार व रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजनाओं आदि पर केन्द्रीय सहायता घटा दी गई है।
(3)     बीजेपी के शासनकाल में अपराध-नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था की स्थिति का काफी ज्यादा बुरा हाल है। हर तरफ जंगलराज पनप रहा है तथा सनसनीखेज वारदातों से प्रदेश हर दिन दहल रहा है: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी।

लखनऊ, 31 जुलाई, 2017: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश एवं पूर्व सांसद सुश्री मायावती जी ने बीजेपी पर पहले झूठे आश्वासनों के बल पर चुनाव जीतने और अब उसी छलावे के आधार पर सरकार चलाने का आरोप लगाते हुये कहा कि इस प्रकार के फरेब से ख़ासकर उत्तर प्रदेश की लगभग 22 करोड़ जनता को कब तक छला जाता रहेगा?
बीजेपी अध्यक्ष श्री अमित शाह की आज लखनऊ में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में अपनी पार्टी व श्री नरेन्द्र मोदी सरकार के सम्बन्ध में किये गये अनेकों प्रकार के दावों व साथ ही इनके सामान्य से भी नीचे स्तर के कार्यकलापों को उपलब्धि के तौर पर बताने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये सुश्री मायावती जी ने अपने बयान में कहा कि केन्द्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार होने का कोई भी लाभ उत्तर प्रदेश की जनता को नहीं मिल रहा है बल्कि इसके विपरीत शिक्षा के अधिकार व रोजगार के अवसर पैदा करने वाली योजनाओं आदि पर केन्द्रीय सहायता घटा दी गई है। इतना ही नहीं बल्कि जनहित व जनकल्याण की योजनाओं के सम्बन्ध में प्रदेश बीजेपी सरकार का योगदान अब तक लगभग ज़ीरो ही बना हुआ है।
इसके अलावा अपराध-नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था की स्थिति का तो काफी ज्यादा बुरा हाल है जिससे प्रदेश में जंगलराज पनप रहा है तथा सनसनीखेज वारदातों से प्रदेश हर दिन दहल रहा है। आज ही इलाहाबाद में प्रधानाचार्य पर कातिलाना हमला इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश बीजेपी सरकार में अपराध ही अपराध बोल रहा है। प्रदेश की जनता आशंकित, भयभीत व आतंकित है कि क्या बीजेपी के शासन में ऐसा ही कानून का राज होगा?
सुश्री मायावती जी ने कहा कि बीजेपी द्वारा लोगांे को वरगलाकर व लोगांे की आँखों में धूल झोकने की आदत बन गयी है और यही कारण है कि वास्तविक काम करके जनता को तत्काल राहत व लाभ देने के बजाय केवल ’’केन्द्र सरकार  यू.पी. सरकार के साथ खड़ी है, यू.पी. में कानून का राज होगा, सरकार कानून- व्यवस्था पर काम कर रही है, यू.पी. को सुधारने में समय लगेगा व अगले 10 वर्षों में किसानों की आय दोगुणी करेंगे’’ आदि टालने वाली ही बातें करते रहते हैं जिससे प्रदेश व यहाँ की जनता का कुछ भी भला नहीं हो रहा है और ना ही आगे ही कुछ भला होने की संभावना है।

जारीकर्ता:
बी.एस.पी. राज्य कार्यालय उ.प्र.
12 माल ऐवेन्यू, लखनऊ

Comments (0)

मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार आगामी 31 दिसबर, 2017 तक प्रदेश के 30 जनपदों को और 02 अक्टूबर, 2018 तक सम्पूर्ण प्रदेश को खुले में शौचमुक्त घोषित किये जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिदिन 44,000 शौचालयों का निर्माण कराना होगा: मुख्य सचिव

Posted on 31 July 2017 by admin

निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धीमी गति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों को प्रतिदिन कम से कम आधे घण्टे माॅनीटरिंग कर शौचालयों के निर्माण कार्य में लानी होगी तेजी: राजीव कुमार

प्रत्येक माह की 10 तारीख को मुख्य सचिव स्तर पर मण्डलायुक्तों की बैठक कर विभागीय कार्यों की होगी समीक्षा, मण्डलायुक्तों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अपने अधीनस्थ जनपदों के जिलाधिकारियों की बैठक कर योजनाओं की फीडबैक
एवं प्रगति की जानकारी लेकर बैठक में आना  होगा: मुख्य सचिव
जनपद शामली एवं गंगा नदी केे किनारे गांव ओ0डी0एफ0, सराहनीय
कार्य करने वाले अधिकारी होंगे पुरस्कृत: राजीव कुमार
आगामी 02 अक्टूबर, 2018 तक प्रदेश में लगभग 01 करोड़ 55 लाख
शौचालयों का कराया जायेगा निर्माण: मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार आगामी 31 दिसबर, 2017 तक प्रदेश के 30 जनपदों को और 02 अक्टूबर, 2018 तक सम्पूर्ण प्रदेश को खुले में शौचमुक्त घोषित किया जाने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रतिदिन 44,000 शौचालयों का निर्माण कराना होगा। उन्होंने जनपद शामली एवं गंगा नदी के किनारे सभी गांव ओ0डी0एफ0 घोषित हो जाने पर सम्बंधित अधिकारियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अन्य सम्बंधित अधिकारियों को भी शौचालयों के निर्माण में गति लाकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल करना होगा। उन्होंने निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष धीमी गति वाले जनपदों के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वह प्रतिदिन कम से कम आधे घण्टे माॅनीटरिंग कर शौचालयों के निर्माण कार्य में तेजी लायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये हैं कि प्रत्येक माह की 10 तारीख को मुख्य सचिव स्तर पर मण्डलायुक्तों की बैठक कर विभागीय कार्यों की समीक्षा होगी। उन्होंने कहा कि मण्डलायुक्तों को प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अपने अधीनस्थ जनपदों के जिलाधिकारियों की बैठक कर योजनाओं की फीडबैक एवं प्रगति की जानकारी लेकर मुख्य सचिव स्तर पर होने वाली बैठक में शामिल होना होगा।
मुख्य सचिव आज योजना भवन में वीडियो काॅंन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजनान्तर्गत निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति आगामी 02 अक्टूबर, 2018 तक प्रदेश में लगभग 01 करोड़ 55 लाख शौचालयों का निर्माण कराना होगा। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु प्रतिदिन लगभग 44,000 शौचालयों का निर्माण निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ कराना होगा।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) योजना में सराहनीय कार्य करने वाले मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों को पुरस्कृत भी कराया जायेगा। उन्होंने इस महत्वपूर्ण एवं चुनौतीपूर्ण लक्ष्य की पूर्ति हेतु कहा कि सभी विभागों के साथ समन्वय कर उनका सक्रिय सहयोग लिया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि योजनान्तर्गत जनपद स्तर से लाभार्थी स्तर तक और अन्य स्तरों तक फन्डफ्लो में प्रक्रियात्मक सरलता एवं गति बनाये रखना आवश्यक है जिससे कि लाभार्थियों, स्वच्छाग्रहियांे एवं अन्य हिताधिकारियों का मनोबल बना रहे।
मुख्य सचिव ने कहा कि मात्र शौचालयों का निर्माण पर्याप्त नहीं है अपितु इस कार्यक्रम को जनांदोलन बनाने के लिए पूरे समुदाय का व्यवहार परिवर्तन कर उन्हे व्यक्तिगत साफ-सफाई अपनाने और पर्यावरण की स्वच्छता के सम्बन्ध में जागरूक करना आवश्यक है। साथ ही इस कार्यक्रम को जनान्दोलन का रूप देकर  समस्त जनपदों में अभियान चलाकर अच्छी गुणवत्ता के शौचालयों का निर्माण कराया जाना भी अत्यन्त आवश्यक है जिससे लाभार्थियों को उनका नियमित प्रयोग करने और उनका रख-रखाव करने में कोई कठिनाई न हो। ग्रामीण क्षेत्रों के लिए विशेष रूप से उपयोगी ज्ूपद च्पज ज्मबीदवसवहल को अपनाये जाने पर विशेष बल दिया जाये।
वीडियोकान्फ्रेन्सिंग में अपर मुख्य सचिव, पंचायती राज श्री चंचल कुमार तिवारी सहित अन्य सम्बन्धित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

Comments (0)

BJP National President, Shri Amit Shah inaugurating E-Library at BJP State Office, Lucknow (Uttar Pradesh)

Posted on 31 July 2017 by admin

6189269440_167a60756189269440_167a6089

Comments (0)

मा0 श्री अमित भाई शाह का 31 जुलाई का प्रवास कार्यक्रम

Posted on 30 July 2017 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह जी 31 जुलाई को श्री शाह सुबह 9 बजे मोर्चा, प्रकोष्ठ एवं मोर्चो के राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक लेगें। इसके अतरिक्त प0 दीनदयालय जन्मशताब्दी संचालन समिति एवं अभियान प्रमुखों की बैठक लेगें। श्री शाह शाम 7ः40 पर दिल्ली प्रस्थान कर जायेगें।

Comments (0)

समाजवादी पार्टी सामाजिक सद्भाव और विकास को साथ लेकर चलती है।

Posted on 30 July 2017 by admin

समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा भाजपा को अपराजेय बनाने की घोषणा यह संकेत देती नज़र आती है कि वे दल को राष्ट्र, संविधान और जनता से ऊपर बनाने की कोशिशों में लग गए हैं। भाजपा के अपराजेय बनने की बदनीयती से जनता अपने को पराजित समझने लगी है। भाजपा का नेतृत्व पूरी तरह अहंकार में डूबा हुआ है। सŸाा के मद में राजनीति की नैतिकता ताक पर रखकर लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए भाजपा खतरा हो गई है।

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने ठीक ही कहा है कि भाजपा का कोई राजनीतिक एजेंडा नही है। राजनीति की आड़ में भाजपा सामाजिक पाप करने में जुटी है। लालच और दबाव से दलबदल कराकर वह राजनीतिक भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। यह जनादेश का अपमान है। इस सम्बंध में महात्मागांधंी का यह कथन विचारणीय और अनुकरणीय है कि ‘‘सात सामाजिक पाप में सिद्धांतहीन राजनीति भी शामिल है। इसके अलावा कर्म बिना धन, विवेक बिना आनंद, चरित्र बिना ज्ञान, नैतिकता बिना विज्ञान और ज्ञान बिना उपासना इसमें शुमार है‘‘। जनता को विश्वास में बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि राजनीति में मूल्यों के प्रति निष्ठा, सुचिता एवं पारदर्शिता की भी स्थापना हो। इसके बिना राजनीति सेवा का माध्यम नहीं व्यापार बन जाएगी।
वस्तुत सिद्धांतहीन राजनीति से लोकतंत्र भी आहत होता है। सामाजिक सद्भाव सभ्य और स्वस्थ समाज के लिए आवश्यक है। विभक्त और नफरत से भरा समाज कभी सुख चैन से नहीं रह सकता है। भाजपा जाने अनजाने दिशाहीनता की यात्रा पर प्रस्थान कर चुकी है। वह सŸाा के लिए कुछ भी कर सकती है। उसकी यह राजनीति जन विश्वास के लिए चुनौती है।
भाजपा के विपरीत समाजवादी पार्टी की विचारधारा समाज को जोड़ने की हैं जबकि भाजपा की नीति समाज को तोड़ने की है। समाजवादी पार्टी सामाजिक सद्भाव और विकास को साथ लेकर चलती है। श्री अखिलेश यादव ने अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में सभी का पूरा सम्मान किया जबकि भाजपा की नीति जनता के प्रति दुर्भावनापूर्ण है।
नेताओं की बात का बिना उलझन के जनता सहज विश्वास कर सके यह राजनीति की नैतिकता और साख के लिए आवश्यक है। सरकारों के प्रति अविश्वास किसी भी तरह से जनहित में नहीं हो सकता है। भाषा और सद्व्यवहार से ही लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति विश्वास को ताकत मिलती है। इसमें नेतृत्व का मानवीय और संवेदनशील व्यवहार बहुत महत्व रखता है। भाजपा को इस संदर्भ में श्री अखिलेश यादव के मानवीय आचरण से सीख लेनी चाहिए।

Comments (0)

तुलसी जयन्ती के अवसर पर व्याख्यान एवं संगीतमय प्रस्तुति

Posted on 30 July 2017 by admin

उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान के तत्वावधान में तुलसी जयन्ती के अवसर पर व्याख्यान एवं संगीतमय प्रस्तुति का आयोजन रविवार, 30 जुलाई, 2017 को यशपाल सभागार, हिन्दी भवन, लखनऊ में किया गया।
व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में डाॅ0 षिव ओम अम्बर, फर्रुखाबाद आमंत्रित थे।
दीप प्रज्वलन, माँ सरस्वती की प्रतिमा एवं गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया।
मुख्य वक्ता के रूप में आमंत्रित डाॅ0 षिव ओम अम्बर, फर्रुखाबाद ने ‘श्रीरामचरितमानस में वर्णित वृक्षों का वस्तुतत्व‘ विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा - मानस में पंचवटी के सन्दर्भ में पाँच वृक्षों की चर्चा होती है - पाकर, जम्बू (जामुन), तमाल, रसाल (आम) और बरगद। मानस एक रूपक काव्य है। ये सभी वृक्ष विविध साधनाओं के निरूपक तत्व है। पाकर जय की सघनता का द्योतक है - जामुन विवेक का, तमाल प्रभु की सौन्दर्य-श्री का, आम रसवृत्ति का। बरगद विश्वास और प्रेम का। काकभुण्डि जी के साथ भी चार वृक्ष संयुक्त है। वहाँ जामुन नहीं है, उसके स्थान पर पीपल है। पीपल के नीचे ध्यान की साधना होती है। लंका में अशोक वाटिका में अशोक वृक्ष स्वस्ति-आश्वस्ति का प्रतीक है। यह सीता को अर्थात भक्ति को आश्रय देता है। इसी कारण परम पूज्य है। श्री रामचरितमानस एक युग-प्रणेता कवि के द्वारा प्रवर्तित शाश्वत संस्कृति-कोश है। महाकवि का काव्य-कौशल इसमें पग-पग पे परिलक्षित है। एक नये समाज का स्वप्न ही तुलसी का रामराज्य है। शेष सब उसकी तैयारी है।
मानस संस्कृति का संविधान, प्रतिभा का प्रतिमान, कला का कीर्तिमान है।
व्याख्यान के उपरान्त संस्थान के प्रधान सम्पादक श्री अनिल मिश्र ने श्री राकेश अग्निहोत्री, श्री देवेश अग्निहोत्री (अग्निहोत्री बन्धु) तथा अन्य कलाकारों का उत्तरीय द्वारा स्वागत किया।
गोस्वामी तुलसीदास के पदों की संगीतमयी प्रस्तुति करते हुए श्री राकेश अग्निहोत्री,   श्री देवेश अग्निहोत्री (अग्निहोत्री बन्धु) द्वारा करते हुए गायन किया - जय-जय सुर नायक, जन सुखदायक, प्रणत पाल भगवन्ता। श्रीरामचन्द्र कृपालु भजमन, ठुमक चलत रामचन्द्र बाजत पैजनियाँ, एक भरोसो एक बल, एक आस विश्वास, नमामी शमीशान निर्वाण रूपम, श्री हनुमान चालीसा, जानकीनाथ सहाय करें प्रस्तुत किया। तबले पर श्री ठाकुर प्रसाद मिश्र, ढ़ोलक पर श्री रवि, सिंथेसाइजर पर श्री विजय कुमार सैनी, हैण्डसोनिक पर श्री पंकज मेहता, मंजीरा पर श्री अंजनी शुक्ला ने सहयोग प्रदान किया।
समारोह का संचालन एवं अभ्यागतों के प्रति आभार डाॅ0 अमिता दुबे, सम्पादक,             उ0प्र0 हिन्दी संस्थान ने किया।

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

July 2017
M T W T F S S
« Jun   Aug »
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  
-->









 Type in