Posted on 16 July 2017 by admin
भाजपा विधायक डा0 नीरज बोरा ने रविवार को लखनऊ उत्तर
विधानसभा के दौलतगंज, हुसैनाबाद, मल्लाही टोला द्वितीय के कई क्षेत्रों में
करोडों रुपये की लागत से कराये जाने वाले सड़क निर्माण कार्यों की आधारषिला
रखी। *
*इस अवसर पर उन्होंने कहा कि लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र की गलियों में
अवस्थापना निधि से रोड़ों का निर्माण किया जा रहा है ताकि क्षेत्र का विकास हो
और संपूर्ण क्षेत्र कीचड विहीन हो सके। *
*विधायक डा0 नीरज बोरा ने दौलतगंज वार्ड अन्तर्गत सज्जाद एवं बंधे से पजावा तक
सड़क व नाली निर्माण, लालाघाट गऊघाट से पजावा कब्रिस्तान ट्रांसफार्मर तक
इण्टरलाकिंग, अहमदगंज में रजिया नवाज के घर के आगे तक नाला निर्माण, सज्जादबाग
फेस-2 में गलियों में नाली व इंटरलाकिंग, मुर्गखाना में मेराज के मकान से
नरकुल वाली मस्जिद व मदरसे तक नाली व इंटरलाकिंग, रामगंज की विभिन्न गलियों
में नाली व इंटरलाकिंग, अवध मैरिज हाल के सामने होते हुये रामगंज खन्ती
षिवपुरी मजार तक विभिन्न गलियों में नाली व इंटरलाकिंग, सज्जादगंज नहरिया के
किनारे विभिन्न गलियों में नाली व इंटरलाकिंग, सतखण्डा मस्जिद के समीप से हाजी
आटा चक्की तक नाली व सड़क सुधार का षिलान्यास किया। *
*वहीं हुसैनाबाद वार्ड के अन्तर्गत डीपी बोरा प्लाट की विभिन्न गलियों में सड़क
व नाली, महताब बाग में पोल नं0 एनबीपी/एमएचपी/07 से एफएस हाउस तक नाली व सड़क,
महताब बाग मेें हुसैन प्लाजा के पास से जैदी साहब के मकान तक नाली व सड़क वहीं
दूसरी तरफ मल्लाही टोला द्वितीय में नानक नगर में ट्यूबवेल पार्क एवं आस-पास
की सड़क सुधार, हाता मिर्जा अली खां में राजा आल इण्डिया के मकान से मौलाना
कासिम साहब के मकान होते हुये पुलिया एवं सलंग्न गलियों एवं मुफ्तीगंज में
संगम चैराहे से मंसूर आलम के घर होते हुये बुधिया वाली मस्जिद से अलमास मैरिज
हाल हाता मिर्जा अली खां तक नाले के निर्माण का विधायक डा0 बोरा ने षिलान्यास
किया। *
*स्थानीय निवासियों ने खुषी जाहिर करते हुये कहा कि सड़क बन जाने से क्षेत्रीय
लोगों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी। बारिष के दौरान इन मोहल्लों में
पहुंचना मुष्किल हो जाता है। इन सड़कों के बन जाने से लोगों को बरसात में होने
वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। *
*इस मौके पर नगर उपाध्यक्ष विवेक सिंह तोमर, नगर महामंत्री राम औतार कनौजिया,
पार्षद प्रतिनिधि कब्बन नवाब, पार्षद रानी कनौजिया, मण्डल अध्यक्ष अनूप सिंह,
पूर्व पार्षद राधे लाल मौर्या, लवकुष त्रिवेदी, दया पाण्डेय, अनुराम मिश्रा,
लखन मौर्या, विषाल गुप्ता, अवधेष कुमार, सतीष वर्मा, मुकेष वर्मा आदि लोग
मौजूद रहे।*
Posted on 16 July 2017 by admin
17 जुलाई को ऊर्जा मंत्री
श्रीकान्त शर्मा जन सहयोग
केन्द्र पर जनसुनवाई
करेगें।
भारतीय जनता
पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर
जन समस्याओं के निस्तारण के
लिए कैबिनेट मंत्री चेतन
चैहान उपस्थित रहे।
जनसुनवाई के दौरान पुलिस,
प्रशासन एवं बीएसए स्तर की
समस्याएं लेकर ज्यादातर
लोग आते हैं उनमें भी
अधिकतर मामले जमीनी विवाद
से जुडे़ मसलन गलत जगह पर
मकान बना लेना, दूसरे की
अथवा विवादित जमीनों में
चकरोड बना लेना आदि होती
है। इन समस्याओं को उचित
निस्तारण के लिए सम्बन्धित
अधिकारियों को निर्देशित
किया जाता।
मंत्री चेतन चैहान ने
ट्रामा सेन्टर हादसे पर
हार्दिक दुःख प्रकट करते
हुए मृतको के प्रति अपनी
संवेदना व्यक्त की उन्होने
कहा कि घटना की जांच में
ज्यादा समय नही लगेगा। दोषी
लोगों के खिलाफ कड़ी
कार्यवाही होगी। घटना से
प्रभावित लोगों को
नियानुसार आर्थिक सहयोग
प्रदान किया जाएगा एवं
घायलो का फ्री इलाज कराया
जाएगा।
श्री चैहान ने सुबह 11 बजे से
01 बजे तक जनसमस्याओं का
निस्तारण किया। मा0 मंत्री
जी के साथ प्रदेश उपाध्यक्ष
प्रकाश शर्मा एवं प्रदेश
मंत्री अनूप गुप्ता
जनसमस्याओं के निराकरण में
जुटे रहे।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय पर
दिनांक 17 जुलाई को सुबह 11 बजे
से दोपहर 01 बजे ऊर्जा मंत्री
श्रीकान्त शर्मा जनता की
समस्याओं के निराकरण के लिए
उपस्थित रहेंगे। साथ ही
प्रदेश उपाध्यक्ष जसवन्त
सैनी एवं प्रदेश मंत्री
कौशलेन्द्र सिंह एवं
कार्यालय सहायक आनंद
पाण्डेय भी उपस्थित
रहेंगे।
Posted on 16 July 2017 by admin
भारतीय जनता
पार्टी ने प्रदेश की योगी
सरकार के कन्या शिक्षा एवं
महिला कल्याण तथा सुरक्षा
कार्यक्रम की जमकर प्रशंसा
की। पार्टी के प्रदेश
प्रवक्ता डाॅ0 मनोज मिश्र
ने कहा कि प्रदेश की योगी
सरकार महिला हितकारी सरकार
है। महिलाओं के सर्वागींण
विकास के लिए प्रदेश की
भाजपा सरकार संकल्पित है।
डाॅ0 मिश्र ने कहा कि प्रदेश
की योगी सरकार महिलाओं के
लिए तमाम महत्वपूर्ण
योजानाए चला रही है। भाजपा
की प्रदेश सरकार ने इतने कम
समय के लिए जो काम किये है वह
सराहनीय है। महिलाओं के लिए
उत्तर प्रदेश रानी
लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल
सम्मान कोष व आपकी सखी-
आज्ञा ज्योति केन्द्र,
महिला हेल्पलाइन 181, विधवा
पेंशन, वृद्धा पेंशन, विवाह
पंजीकरण, कन्या भ्रूण
हत्या-मुखबिर योजना, एण्टी
रोमियो स्क्वायड, बेटी
बचाओं-बेटी पढ़ाओं, खूब पढों
खूब बढों, गरीब कन्याओं की
शिक्षा के लिए सहायता,
स्वाधार योजना, महिला एंव
बाल अधिकार मंच की स्थापना,
निराश्रित विधवा महिला से
पुनर्विवाह पर पुरस्कार,
कार्यस्थल पर महिलाओं के
लैंगिक उत्पीड़न पर कठोर
कार्यवाही तथा एसिड अटैक
पीडित सहायता जैसे तमाम
कार्यक्रम चला रही है। जो
ऐतिहासिक ही नहीं सराहनीय
भी है।
डाॅ0 मनोज मिश्र ने कहा कि
प्रदेश की योगी सरकार ने
तमाम सराहनीय कार्य किये
है। सरकार का सबसे अधिक
फोकस महिलाओं की शिक्षा पर
है ताकि बेटियां पढे और
अपने पैरों पर खड़ी हो सके।
अपने फैसले खुद ले सके। आधी
आवादी का सम्मान और सुरक्षा
योगी सरकार का प्रशंसनीय
कदम है।
Posted on 16 July 2017 by admin
जन्मशताब्दी समारोह सीमित
द्वारा किया जाएगा। इसके
लिए प्रदेश भाजपा कार्यालय
के माधव सभागार में
महामंत्री ;संगठनद्ध सुनील
बंसल ने आज सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता के प्रदेश भर
के प्रमुख दायित्व धारी
कार्यकर्ताओं को
कार्यशाला का उद्घाटन करते
हुए कहा कि इस प्रतियोगिता
का उद्देश्य विद्यार्थियो
को भारतीय ज्ञानए संस्कृति
से परिचित कराने के साथ
महापुरूषों के जीवन चरित्र
से अवगत कराना है ताकि वह
उनके जीवन चरित्र से
प्रेरणा लेकर अच्छे नागरिक
बन सके।
श्री बंसल ने कहा कि
सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता संख्यात्मक
दृष्टि से शताब्दी समारोह
के अन्तर्गत आयोजित होने
वालांे सबसे बडा कार्यक्रम
है। यह प्रतियोगिता
सम्पूर्ण प्रदेश में एक साथ
एक समय पर 26 अगस्त 2017 को 11 बजे
से 12ः30 बजे के मध्य सम्पादित
की जाएगी। जिसमें लगभग 10
हजार विद्यालयों से 15 लाख
विद्यार्थियों के सहभाग
करने का लक्ष्य निर्धारित
किया गया है तथा 2 लाख
कार्यकर्ता इस परीक्षा को
सम्पादित कराएगें। दीन
दयाल जी की जन्म तिथि 25
सितम्बर को आयोजित होने
वाले जिला स्तरीय
कार्यक्रमों में जिले के
प्रथम दस विद्यार्थियों को
पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री बंसल ने कहा कि यह केवल
कार्यक्रम नही हैए केवल
अभियान नहीं हैए
कार्यकर्ताओं को व्यस्त
करना भी इस कार्यक्रम की
सोंच नहीं हैए पार्टी एंव
संगठन के साथ नए प्रकार के
लोगोंए नए समूहों और नए वर्ग
को जोड़नाए हर वर्ग तक पार्टी
एवं संगठन के कार्य को
पहुॅचाना ही इस कार्यक्रम
का उद्देश्य है।
सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता कार्यक्रम के
प्रदेश संयोजक श्री सुभाष
यदुवंश ने प्रदेश संगठन
मंत्री श्री सुनील बंसल का
स्वागत करते हुए कहा कि यह
प्रतियोगिता किसी भी
सामाजिक राजनैतिक संगठन
द्वारा आयोजित की जाने वाली
सबसे बडी प्रतियोगिता होगी
जिसमें 15 लाख विद्यार्थी एक
समय व एक तिथि पर सहभागी
बनेगें
श्री यदुवंश ने बताया कि
प्रतियोगिता हेतु एक
पुस्तक विद्यार्थियों को
दी जाएगी। जिसमें दीन दयाल
जी का विचार व जीवनए हमारी
मातृ भूमिए भारतीय संस्कृति
का परिचयए हमारे महापुरूषए
सामन्य ज्ञान व सम सामयिकी
जैसे विषयो के माध्यम से
विद्यार्थियों को अवगत
कराया जाए। प्रतियोगिता
में 100 प्रश्न 1ः30 घंटे में हल
करने होगे।
इस कार्यशाला में प्रदेश
प्रवक्ता डाॅ0 चन्द्रमोहनए
प्रदेश सहमीडिया प्रभारी
समीर सिंहए चन्द्रभूषण
पाण्डेयए भावना सिंहए डाॅ0
मनोज श्रीवास्तवए उदय
प्रताप सिंहए डाॅ0 राजीव
अग्रवाल सहित सभी क्षेत्र
के सामान्य ज्ञान
प्रतियोगिता संयोजकए जिला
संयोजकए सभी क्षेत्रीय
संगठन मंत्रीए क्षेत्रीय
अध्यक्ष प्रमुख रूप से
उपस्थित रहे।
Posted on 16 July 2017 by admin
जिला कंाग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री मनीष प्रसाद को पार्टी विरोधी
गतिविधियों में संलिप्तता के आरोप में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री
गौरव चौधरी उर्फ गुंजन यादव ने तात्कालिक प्रभाव से पार्टी के नामित या चुने
हुए सभी पदों सहित कंाग्रेस पार्टी से बर्खास्त कर दिया है।
यह जानकारी जिला कंाग्रेस कमेटी लखनऊ के प्रवक्ता दीपेन्द्र मिश्रा ने प्रेस
विज्ञप्ति में दी है।
Posted on 16 July 2017 by admin
पं.दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष के अन्तर्गत
वृक्षारोपण अभियान के दूसरे दिन भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने आज
विभिन्न बूथों पर वृक्षारोपण अभियान में पार्टी के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ
समितियांे द्वारा जगह जगह पर नीम, आम, पीपल, बरगद, जामुन, नीम आदि फलदार
एवं छायादार वृक्ष लगाये। पश्चिम विधानसभा के हैदरगंज वार्ड लकड़मण्डी में
महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, विधायक सुरेश श्रीवास्तव, वृक्षारोपण अभियान
नगर संयोजक गिरीश गुप्ता, मनोज तिवारी ने सरोजनीनगर विधानसभा के जय जगत
पार्क एवं सेक्टर डी सचिवालय कालोनी स्थित मंदिर में उ.प्र. सरकार में
मंत्री स्वाती सिंह, नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला, पार्षद सौरभ, मनीष
शुक्ला ने पूर्व विधानसभा के लिबर्टी कालोनी पार्क सर्वोदयनगर मंे नगर
महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, रामकुमार वर्मा, देवेन्द्र वर्मा, ने
उत्तर विधानसभा के पुराना टिकैतगंज, कुड़ियाघाट मंे नगर महामंत्री रामऔतार
कनौजिया ने, कैण्ट विधानसभा के रामनगर भिलावां हनुमान मंदिर प्रांगण में
नगर उपाध्यक्ष अशोक तिवारी, सुधीर श्रीवास्तव, विनोद श्रीवास्तव, पुष्पा
श्रीवास्तव, मध्य विधानसभा मंे नगर महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, अनुराग
मिश्रा, नरेन्द्र शर्मा, गोपाल अग्रवाल, दीपक पाण्डेय, सुमित खन्ना, अतुल
दीक्षित, अनुराग मिश्रा अन्नू, खुर्शीद आलम, मधु दुबे, गुरूनारायण
चतुर्वेदी, विनय दुबे, चन्द्रमोहन चैबे, मनोज प्रेमी, कमल नारायण मिश्रा,
शिवविरंच दुबे आदि ने बूथ कार्यकर्ताओं, सेक्टर संयोजकों, मण्डल संयोजक
एवं अध्यक्षों के साथ मिलकर जगह जगह वृक्षारोपण किया।
Posted on 16 July 2017 by admin
मुख्यमंत्री ने इस दुःखद घटना के दौरान शिफ्टिंग अथवा उसके बाद सदमे से जान गंवाने वाले मरीजों के सम्बन्ध में आख्या मांगने के साथ-साथ
मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए की आर्थिक
सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की
मुख्यमंत्री ने ट्राॅमा सेण्टर से शिफ्ट किए
गए मरीजों से मिलकर उनका भी हालचाल लिया
मुख्यमंत्री ने सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों, कार्यालयों, अन्य सरकारी भवनों तथा मल्टी स्टोरी भवनों की फायर सेफ्टी की स्थिति की समीक्षा करने
के निर्देश डी0जी0 फायर सेफ्टी को दिए
पुलिस, प्रशासन, फायर सर्विसेज़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वरिष्ठ चिकित्सकों, रेजीडेण्ट चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ द्वारा मरीजों
की सहायता हेतु दिखायी गयी तत्परता
के लिए मुख्यमंत्री ने प्रशंसा की
इन सभी को सम्मानित भी किया जाएगा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने आज यहां किंग जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (के0जी0एम0यू0) के ट्राॅमा सेण्टर का दौरा किया। उन्होंने ट्राॅमा सेण्टर में कल की आग से प्रभावित तलों का निरीक्षण करने के साथ-साथ अन्य तलों पर भर्ती मरीजों से मुलाकात कर उनका हालचाल भी पूछा। उन्होंने आग के कारण ट्राॅमा सेण्टर से शिफ्ट किए गए सभी मरीजों की सारी आवश्यक जांचें तथा इलाज निःशुल्क कराए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों से इस दुःखद घटना के दौरान शिफ्टिंग अथवा उसके बाद सदमे से जान गंवाने वाले मरीजों के सम्बन्ध में आख्या मांगने के साथ-साथ मृतकों के परिजनों को 02-02 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की घोषणा की है। उल्लेखनीय है कि इस घटना में आग से जल कर किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है।
योगी जी ने ट्राॅमा सेण्टर का निरीक्षण करने के उपरान्त निकट स्थित शताब्दी चिकित्सालय फेज़-2 में यहां से शिफ्ट किए गए मरीजों से मिलकर उनका भी हालचाल लिया। उन्होंने के0जी0एम0यू0 के कुलपति श्री एम0एल0बी0 भट्ट तथा अन्य पदाधिकारियों को व्यवस्था बहाल करने के साथ-साथ भविष्य में ऐसी घटना की रोकथाम के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने आग लगने के सम्भावित कारणों की भी जानकारी ली। साथ ही, मरीजों को उचित इलाज तथा अन्य सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने डी0जी0 फायर सेफ्टी को सभी महत्वपूर्ण अस्पतालों, कार्यालयों, अन्य सरकारी भवनों तथा मल्टी स्टोरी भवनों की फायर सेफ्टी की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।
योगी जी ने पुलिस, प्रशासन, फायर सर्विसेज़ के अधिकारियों एवं कर्मचारियों, वरिष्ठ चिकित्सकों, रेजीडेण्ट चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ द्वारा मरीजों की सहायता के लिए दिखायी गयी तत्परता के लिए उनकी प्रशंसा की और उन्हें सम्मानित करने की भी घोषणा की।
ज्ञातव्य है कि कल (15 जुलाई, 2017) को किंग जाॅर्ज मेडिकल विश्वविद्यालय (के0जी0एम0यू0) के ट्राॅमा सेण्टर में आग लगी थी, जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को तुरन्त मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य युद्ध स्तर पर चलाने के निर्देश दिए थे। उन्होंने ट्राॅमा सेण्टर में भर्ती मरीजों की वैकल्पिक व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए थे।
मुख्यमंत्री जी द्वारा मण्डलायुक्त लखनऊ को इस घटना की जांच कर 03 दिन में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश कल ही दिए जा चुके हैं। उनके द्वारा इस घटना के लिए दोषी व्यक्तियों का उत्तरदायित्व निर्धारित करने तथा उनके विरुद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए जा चुके हैं।
Posted on 16 July 2017 by admin
यह वित्तीय मदद कैंसर, किडनी, हृदय, लिवर, ब्रेन ट्यूमर,
एप्लास्टिक एनीमिया जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी
मुख्यमंत्री जी द्वारा इसके पहले भी 559 जरूरतमंद लोगों को
6 करोड़ 16 लाख 81 हजार रु० की वित्तीय मदद प्रदान की गयी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने विभिन्न जिलों के 71 जरूरतमंद लोगांे को गम्भीर बीमारी के इलाज के लिए 85 लाख 15 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। मुख्यमंत्री जी द्वारा यह वित्तीय मदद कैंसर, किडनी, हृदय, लिवर, ब्रेन ट्यूमर, एप्लास्टिक एनीमिया जैसे गम्भीर रोगों के उपचार के लिए स्वीकृत की गयी है। आज यहां यह जानकारी देते हुए राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि इसके पूर्व भी मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जनपदों के 559 जरूरतमंद लोगों को 6 करोड़ 16 लाख 81 हजार रुपये की वित्तीय मदद प्रदान की जा चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री जी द्वारा जनपद महोबा के श्री नूर मोहम्मद, बहराइच के श्री छांगुर, हमीरपुर की श्रीमती प्रभारानी, गोरखपुर की श्रीमती अलका श्रीवास्तव, देवरिया के श्री रामप्रवेश यादव, फिरोजाबाद के श्री सर्वेश कुमार, इटावा के श्री विनोद कुमार, जालौन की श्रीमती अर्चना को कैंसर के उपचार हेतु, इलाहाबाद के मास्टर रितिक मिश्रा, गाजीपुर के श्री सर्वजीत राजभर, गोण्डा की श्रीमती दीपमाला को हृदय उपचार हेतु वित्तीय सहायता प्रदान की गयी।
इसी प्रकार, फतेहपुर की श्रीमती सुन्दर देवी, लखनऊ की श्रीमती तबस्सुम, खीरी के श्री सुधीर शर्मा को किडनी के उपचार हेतु, गाजीपुर के श्री बिरजू कश्यप को ब्रेन ट्यूमर के इलाज हेतु, इलाहाबाद की कु0 सुम्बुल फातिमा को ब्लड कैंसर के उपचार हेतु वित्तीय मदद प्रदान की गयी। इसके अलावा, वाराणसी के श्री संजय पाण्डेय को न्यूरो उपचार हेतु, लखनऊ की श्रीमती शैल तिवारी को कूल्हे के प्रत्यारोपण हेतु, लखनऊ के मो0 फहद को एप्लास्टिक एनीमिया हेतु उपचार के लिए वित्तीय मदद प्रदान की गयी। अन्य जरूरतमन्दों को भी इलाज के लिए मदद स्वीकृत की गयी है।
Posted on 16 July 2017 by admin
उ0प्र0 कंाग्रेस जन आन्दोलन समिति की प्रथम प्रान्तीय बैठक आज यहां प्रदेश कंाग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कंाग्रेस जन आन्दोलन समिति के प्रभारी श्री स्वयम् प्रकाश गोस्वामी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता श्री अशोक सिंह एवं वरिष्ठ नेता श्री कैलाश पाण्डेय ने किया।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता जीशान हैदर ने बताया कि बैठक को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी ने दूरसंचार के माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ कंाग्रेस का कार्यकर्ता मण्डल और जिले स्तर पर आन्दोलन करेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि जन आन्दोलन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी ने कहा कि वह जन आन्दोलन समिति के प्रभारी श्री एस0पी0 गोस्वामी केा छात्र जीवन से उनके द्वारा किये गये संघर्षों एवं आन्दोलनों के रूप में जानते हैं। छात्र संगठन, युवा कंाग्रेस में उनके द्वारा किये गये संघर्षों के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होने कहा कि आज सामाजिक और वैचारिक संघर्ष का समय आ गया है। एक लम्बे समय के बाद जन आन्दोलन की रूपरेखा तय की जा रही है। संघर्षशील और जुझारू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी के नेतृत्व में जन आन्दोलन शुरू होगा। उन्होने कहा कि कंाग्रेस पार्टी अपने सिद्धान्तों से कभी समझौता नहीं करती है, सिद्धान्त अटल रहते हैं। आज आवश्यकता जनसंघर्ष को सड़कों पर उतारने की है। गांधी जी के अहिंसात्मक आन्दोलन से प्रेरणा लेते हुए सभी कांग्रेसजन एकजुट हेाकर जनसंघर्ष को अपना हथियार बनायें।
इस अवसर पर प्रदेश कंाग्रेस के महामंत्री एवं संगठनात्मक चुनाव प्रभारी श्री हनुमान त्रिपाठी ने जन आन्दोलन समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि श्री एस0पी0 गोस्वामी द्वारा छात्र संगठन एवं युवा कांग्रेस के दौरान आन्दोलनों में नेतृत्व क्षमता और इनके संघर्षशील तेवर को देखते हुए प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी ने इन्हें जन आन्दोलन का प्रभारी बनाया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ के महामंत्री, एनएसयूआई से लेकर युवा कंाग्रेस के अध्यक्ष के रूप में इन्हें संघर्ष करते इनके नेतृत्व में नौजवानों को लाठी-डण्डा खाते देखा है। उन्होने कहा कि कंाग्रेस का इतिहास संघर्षों से भरा हुआ है। गांधी जी ने अंग्रेजों को शांति-अहिंसा के हथियार और संघर्षों से भगाया था और देश केा आजादी दिलायी। गोस्वामी जी ने बहुत कम समय में कांग्रेसजनों की एक भारी संख्या आज बैठक में जो मौजूद है उसे जोड़ा है। इनमें नेतृत्व करने की असीम क्षमता है। आगामी 9 अगस्त को क्रान्ति दिवस के दिन जन आन्दोलन का जो निर्णय लिया गया है उसके लिए आप सभी को तैयार रहना है। उन्होने कहा कि क्रान्ति का मार्ग ही सफलता दिलायेगा और गोस्वामी जी ने सही तरीके से इसे अपनाया है। आप लोग प्रदेश के दूर-दूर जनपदों से आज बैठक में आये हैं और मुझे विश्वास है कि प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष ने जिस विश्वास के साथ श्री गोस्वामी को जिम्मेदारी सौंपी है उसे यह अवश्य पूरा करेंगे और श्री राजबब्बर जी के नेतृत्व में प्रदेश में एक बहुत बड़ा जन आन्दोलन हेागा।
श्री हैदर ने बताया कि बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश कांग्रेस जन आन्दोलन समिति के प्रभारी श्री स्वयम् प्रकाश गोस्वामी ने कहा कि आज देश और प्रदेश की जो स्थिति बन गयी है उसके लिए जन आन्दोलन समिति के गठन करने का निर्णय लिया गया है। हम सभी को यह देखना है कि आज देश कहां जा रहा है। हमारा समाज कहां जा रहा है। जन-जन को बताना होगा। हम राजीव जी के सिपाही हैं, सोनिया जी और राहुल गांधी जी के सिपाही हैं। हमें लोगों को बताना हेागा कि क्या किसानों का कर्ज माफ हुआ? प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष श्री राजबब्बर जी द्वारा शुरू किये गये ‘हक मांगो’ अभियान में जिस-जिस चौपाल और किसान पंचायतों में गया हूं किसानों ने एक स्वर से अभी तक कर्ज माफ नहीं होने की बात बतायी है, किसानों का कर्ज अभी तक माफ नहीं हुआ है। नौजवानों को रोजगार नहीं मिला। महिलाओं की सुरक्षा का दम्भ भरने वालों के शासन में महिलाएं पूरी तरह असुरक्षित हैं। आज सोशल मीडिया पर जिस प्रकार की भाषा प्रयोग की जा रही है उसी भाषा में आपको जवाब देना है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। आज विधानसभा में विस्फोटक मिल रहा है जब विधानसभा सुरक्षित नहीं है तो प्रदेश के आम जनता को सुरक्षा कौन देगा। आज मुल्क खतरे में है। यूपीए सरकार जब जीएसटी 14प्रतिशत की दर से लागू कर रही थी तो उसका विरोध किया गया और आज 28प्रतिशत की दर से बहुमत के बल पर जीएसटी हमारे देश के लोगों पर जबर्दस्ती थेापा गया है। हम सभी कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है कि हम आम जनता के हितों के लिए आवाज उठायें, जनता के बीच जायें। आज समय आ गया है कि कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता अपनी ताकत पहचाने और किसानों, नौजवानों, महिलाओं, छात्रों और आम जनता के हितों के लिए सड़क पर संघर्ष करने के लिए एकजुट हों।
श्री हैदर ने बताया कि बैठक में मौजूद प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं प्रभारी प्रशासन डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता श्री द्विजेन्द्र त्रिपाठी एवं श्री अशोक सिंह, श्री प्रमोद कुमार पाण्डेय, श्री शरद मिश्रा, श्री रमेश मिश्रा, श्री शिव पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र तिवारी बबलू, श्री वी0एन0 त्रिपाठी, श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, श्री अंशू अवस्थी, श्री अयाज खान अच्छू, श्री लल्ला पाण्डेय, अनिल शर्मा आगरा, आशुतोष अग्निहोत्री पीलीभीत, आशुतोष दीक्षित, राकेश राठौर, श्री शीतल श्रीवास्तव, श्री रघुनाथ द्विवेदी, श्री प्रमोद मिश्रा, श्री अजय शर्मा, श्री प्रमोद पाण्डेय गेाण्डा, श्री ब्रजेश सिंह गाट बलिया, श्री अशोक सिंह बलिया, श्री रामअवध यादव आजमगढ़, श्री मनोज पाण्डेय एटा, सोशल मीडिया श्री राहुल दुबे, श्री अनिल शर्मा आगरा, श्रीमती मोनिका दीक्षित, श्री सत्येन्द्र सिंह गाजीपुर सहित जन आन्दोलन समिति के प्रदेश सहप्रभारियों एवं सभी नेताओं ने एक स्वर से केन्द्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों और आम जनता के विरूद्ध किये जा रहे कार्यों को जन-जन तक पहुंचाकर जनसंघर्ष करने का संकल्प लिया। बैठक में भारी संख्या में जन आन्दोलन समिति के प्रदेशीय पदाधिकारी एवं वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहे।
Posted on 16 July 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर ने आज विभिन्न बूथों पर
वृक्षारोपण अभियान प्रारम्भ किया। पं. दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी
वर्ष के अन्तर्गत आज पार्टी द्वारा वृक्षारोपण अभियान का प्रारम्भ किया
गया पार्टी के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ समितियांे द्वारा जगह जगह पर नीम, आम,
पीपल, बरगद, जामुन, नीम आदि फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाये। मध्य
विधानसभा क्षेत्र में महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने दयानिधान पार्क में
एवं एवं वृक्षारोपण अभियान के महानगर संयोजक गिरीश गुप्ता ने भाउराव
देवरस कुण्डरी रकाबगंज वार्ड मंे, सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के
सेक्टर-6 पार्क वृन्दावन योजना मे, अवध क्षेत्र संगठन महामंत्री बृज
बहादुर एवं नगर महामंत्री पुष्कर शुक्ला ने, उत्तर विधानसभा क्षेत्र में
विधायक डा. नीरज बोरा, नगर महामंत्री रामऔतार कनौजिया ने, पूर्व में राम
कुमार वर्मा, राकेश मिश्रा, केके जायसवाल, अरूण राय आदि ने पश्चिम में
नगर महामंत्री अंजनी श्रीवास्तव, यूएन पाण्डेय, श्यामजीत सिंह, कैण्ट
विधानसभा में सुधीर श्रीवास्तव, पवनेश सिंह, विनायक पाण्डेय, अम्बेश
प्रकाश मिश्र के साथ साथ रमाशंकर त्रिपाठी, राजेश गुप्ता, रवि कुमार,
सांवरी चैधरी, रानी कनौजिया, मनोज तिवारी, अनूप सिंह, विशाल गुप्ता,
अनुराग श्रीवास्तव, शान्ती नेगी, जगदीप पाल, खुर्शीद आलम, शिव कुमार
लोधी, सुनील यादव गुड्डू, सभी मण्डल अध्यक्षों, सेक्टर प्रमुखों,
पार्षदों एवं वरिष्ठ पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं ने वृक्षारोपण अभियान
प्रारम्भ किया।