Archive | गौतमबुद्ध नगर

भारत सरकार की महत्वपूर्ण येाजना उदय (उज्जवल डिस्काम एष्योरेन्स योजना) पर उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, द्वारा किया गया एक दिवसीय कार्यशाला “उदय यात्रा” का आयोजन

Posted on 20 January 2018 by admin

नोयडा 20.01.2018। श्री आलोक कुमार, ;प्।ैद्ध अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा) उ0प्र0 शासन की अध्यक्षता एवं श्री कमल सक्सेना ए0डी0जी0 (विजिलेंस), उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ श्रीमती अर्पणा यू ;प्।ैद्ध प्रबन्ध निदेशक उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ, की गरिमामयी उपस्थिति में भारत सरकार की योजना उदय के सम्बन्ध में एक कार्यशाला “उदय यात्रा” का आयोजन दिनांक 20.01.2018 को पाॅवर मैनंेजमेंट इंस्टीट्यूट सेक्टर 16-ए, नोयड़ा में किया गया।

कार्यशाला “उदय यात्रा” का षुभारम्भ मुख्य अतिथि पं0 श्रीकांत शर्मा, माननीय ऊर्जा मंत्री उ0प्र0 षासन, के कर कमलो द्वारा किया गया। मुख्य भाषण में माननीय मंत्री जी द्वारा कहा गया कि उदय योजना के क्रियान्वयन को सुविधाजनक बनाने में सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाना होगा। योजना के सभी पहलुओं पर कार्य करने की आवश्यकता है जिससे कि आने वाले समय में उपभोक्ताओं को 24 घण्टे बिजली देने के साथ-साथ कारपोरेशन की लाईन हानियों को सीमित किया जा सके।

एक दिवसीय कार्यषाला के षुभारम्भ के अवसर माननीय ऊर्जा मंत्री, द्वारा षहरी एवं ग्रामीण फीडरों पर विषेष ध्यान देने हेतु निर्देषित किया जिससे कि उपभोक्ताओं को बाधारहित विद्युत आपूर्ति सुनिष्चित कराई जा सके। इस सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि हम सभी सौभाग्यषाली है कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर घर बिजली योजना (सौभाग्य) लागू की गई है। अब हर घर को रोषन किया जा सकेगा। इस सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देषित किया गया कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत सभी संयोजन मीटर लगाकर दिये जायें।

इस अवसर पर मा0 ऊर्जामंत्री, द्वारा कार्यशाला में प्रतिभाग करने आये प्रदेश भर के सभी डिस्काम के समस्त प्रबन्ध निदेशक, निदेशकगण एवं क्षेत्रीय मुख्य अभियन्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रत्येक डिस्काॅम को अपनी तकनीकी क्षमता का अनुकूल उपयोग के साथ विद्युत चोरी पर लगाम लगाने हेतु साकारात्मक प्रयास सर्वोच्च प्राथमिकता पर करना होगा। इस सम्बन्ध में उन्होंने कन्ज्यूमर टर्न-अप रेशियों बढ़ाने एवं थ्रू रेट बढ़ाने हेतु सार्थक प्रयास करने हेतु निर्देशित किया।

माननीय उर्जामंत्री उ0प्र0 शासन द्वारा कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों का मार्गदर्शन करने हेतु अपना बहुमूल्य समय देने पर अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेशन एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा), द्वारा माननीय मंत्री जी का विशेष आभार व्यक्त किया गया। साथ ही साथ सभी उपस्थित आधिकारियों से बिजली कम्पनियों का टर्न अराउण्ड करने का आह्वाहन किया।

अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये मानीनय ऊर्जा मंत्री जी द्वारा कहा गया कि वर्तमान सरकार ने ऊर्जा क्षेत्र में स्वतंत्रता से कार्य करने की आजादी दी है। हम उपभोक्ता फ्रेंडली कैसे बने। उपभोक्ता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाना हमारा परम कर्तव्य है। अधिकारियों का सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि सभी को अपना टास्क पता है। लाईन लास हमें हर हाल में कम किये जाने है। ऊर्जा क्षेत्र के विकास के सम्बन्ध में उन्होने कहा कि वर्तमान में अधिकारियों द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है और भविष्य में ओर अच्छा कार्य करके हमें सरकार की अपेक्षाओं को पूरा करने हेतु ओर सुधार की आवष्यकता है। ईमानदार उपभोक्ताओं के संयोजन बिना नोटिस के विच्छेदित नही किये जाये। उपभोक्ताओं को समय से व सही बिल दिया जाना विभाग की प्राथमिकता होनी चाहिये।

कार्यषाला में अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये उन्होने कहा कि सरकार का उद्देष्य स्पष्ट है भविष्य में उत्तर प्रदेष में बिजली सस्ती करने के लिये लाईन लास 15 प्रतिषत तक कम करने होगे। उ0प्र0 षासन द्वारा बिजली क्षेत्र में इनेसेटिव लेकर जनपदवार विद्युत के अलग थाने फरवरी के अंत तक खोले जाने प्रस्तावित है जिससे कि विद्युत चोरी पर लगाम लगेगी। विद्युत चोरी रोकने हेतु प्रवर्तन दलों का गठन किया गया है।

इस सम्बन्ध में अध्यक्ष उ0प्र0 पावर कारपोरेषन द्वारा माननीय ऊर्जा मंत्री जी को आष्वासन दिया कि 10 किलोवाट तक के सभी कनेक्षन लेने वाले उपभोक्ताओं को सहजता से बिना किसी परेषानी के कार्यालय में आमंत्रित कर मात्र 6 दिवसों में संयोजन प्राथमिकता पर निर्गत किये जायेगें। इस सम्बन्ध में उन्होंने समस्त डिस्काम के अधिकारियों को आई0टी0 (इन्फोरमेषन टेक्नोलोजी) का अधिक से अधिक उपयोग करने को निर्देषित किया।

कार्यशाला में ए0डी0जी0 (विजिलेंस) उ0प्र0 पावर कारपोरेशन लि0, लखनऊ, द्वारा महत्वपूर्ण विषय पर कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता व्यक्त की। इस अवसर पर उन्होने कहा कि विद्युत लाईन हानियां कम करने हेतु विद्युत चोरी पर लगाम लगाने हेतु व्यवस्थित रूप से विजिलेंस टीम का गठन कर एवं यूटिलिटी इंजीनियर्स के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

उदय एक व्यापक डिस्काम पुनर्रचना योजना है जिसके अन्तर्गत बिजली वितरण कंपनियों क्षमता में सुधार। बिजली की लागत में कमी। वितरण कंपनियों की व्याज लागत में कमी। राज्य वित्त के साथ समन्वय के माध्यम से वितरण कंपनियों पर वित्तीय अनुशासन लागू करना। उल्लेखनीय है कि राज्यों द्वारा वितरण कंपनियों को भविष्य में होने वाली हानि का श्रेणीबद्ध ढंग से अधिग्रहण किया जाएगा इन योजनाओं में शामिल हैं-दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डी0डी0यू0जी0जे0वाई0), समेकित बिजली विकास योजना (आई0पी0डी0एस0), विद्युत क्षेत्र विकास कोष (पी0एस0डी0एफ0) अथवा विद्युत मंत्रालय और नवीन एवं अक्षय ऊर्जा मंत्रालय की इसी तरह की अन्य योजनाएं शामिल हैं।

कार्यशाला में उपरोक्त चारो डिस्काम के निदेशक वाणिज्य ने अपने-अपने डिस्काम के टर्न अराउण्ड प्लान का प्रस्तुतीकरण किया। इस सम्बन्ध में श्री अरविन्द राजवेदी निदेशक (वा0), पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, द्वारा डिस्काम की लाईन हानियों को एक वर्ष में समाप्त करने के प्लान का प्रस्तुतीकरण किया।

इस अवसर पर गेस्ट स्पीकर श्री अनिल सरदाना, प्रबन्ध निदेषक, टाटा पावर, श्री पी0के0 पुजारी, पूर्व सचिव ऊर्जा मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उपस्थित अधिकारियों को ऊर्जा क्षेत्र में सम्भावनायें एवं चुनौती के सम्बन्ध में विस्तार से सम्बोधित किया गया।

इस अवसर पर श्रीमती सौम्या अग्रवाल, ;प्।ैद्ध प्रबन्ध निदेशक, केस्को, कानपुर, श्री आशुतोष निरंजन, ;प्।ैद्ध प्रबन्ध निदेशक, पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि0, मेरठ, श्री अतुल कुमार निगम, प्रबन्ध निदेशक, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0, वाराणसी, श्री एस0के0 वर्मा, प्रबन्ध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लि0, आगरा, श्री ए0पी0 सिंह, प्रबन्ध निदेशक, मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लि0, लखनऊ, एवं सभी डिस्काॅम के निदेशकगण तथा मुख्य अभियन्ता एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी/अधिकारिक गण उपस्थित रहे।

Comments (0)

निलम्बन समाप्त करते हुए

Posted on 23 September 2013 by admin

श्रीमती दुर्गा शक्ति नागपाल आई0ए0एस0 2010 का निलम्बन समाप्त करते हुए सेवा
में बहाल कर दिया गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुर्घटना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 29 June 2013 by admin

दिनांक 27/28-06-13 को रात्रि में थाना दनकौर क्षेत्रान्तर्गत आगरा से
दिल्ली की तरफ जा रही कार नं0 डीएल-3सीडी-7448 ट्रक को ओवरटेक करते समय
ट्रक से टकरा गयी । कार में सवार श्री पदम वर्मा उम्र 55 वर्ष, श्रीमती
रानी वर्मा उम्र 46 वर्ष व श्रीमती गीता वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासीगण
कृष्णानगर नई दिल्ली की मौके पर मृत्यु हो गयी एवं तीन लोग घायल हो गये ।
घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया । विधिक कार्यवाही की
जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

एक करोड़ पच्चीस लाख रूपये कीमती हेरोइन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

Posted on 18 January 2013 by admin

थाना सेक्टर-58 व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर सेक्टर-63 के पास से मादक पदार्थ तस्कर राजेन्द्र उर्फ मनी निवासी जी 155, सेक्टर-9 विजयनगर थाना विजयनगर जनपद गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 किलो 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग एक करोड़ 25 लाख रूपये है । उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त पूर्व में मादक पदार्थ तस्करी के मामले मंें तीन बार जेल जा चुका है । इस संबंध में थाना सेक्टर 58 पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Metro Extension of Metro from Noida City Center to Noida Sec-62

Posted on 11 January 2013 by admin

press_note(view details)

Comments (0)

तनिष्क ने की डायमंड ज्यूलरी भारी छूट की पेषकष

Posted on 08 January 2013 by admin

तनिष्क की सभी डायमंड ज्यूलरी पर पाएं 20 फीसदी तक की छूट और 2 लाख रु या उससे ज्यादा मूल्य की सिंगल डायमंड ज्यूलरी पर पूरे 20 फीसदी छूट
यह आॅफर 6 जनवरी से 28 फरवरी, 2013 तक उपलब्ध

pendantभारत की सबसे पसंदीदा ज्यूलरी ब्रांड तनिष्क ने आज अपनी डायमंड ज्वैलरी की व्यापक श्रृंखला पर आकर्षक छूट की घोषणा की है। 6 जनवरी से 28 फरवरी के बीच ग्राहक देश भर में तनिष्क के किसी भी स्टोर से डायमंड ज्यूलरी खरीदने पर पा सकते हैं 20 फीसदी तक की छूट। इसके अलावा 2 लाख या उससे ज्यादा मूल्य की सिंगल डायमंड ज्यूलरी पर फ्लैट 20 फीसदी छूट भी दी जा रही है।

इस आॅफर के बारे में तनिष्क के उपाध्यक्ष (रिटेल एवं मार्केटिंग ) श्री संदीप कुलहाली ने कहा, ’’हमारी डायमंड एक्टिवेशन आॅफर ग्राहकों को ज्यूलरी खरीदने का बेहतरीन कारण देगी। इस आॅफर अवधि के दौरान कई अवसर आएंगे। चाहे वह शादी-ब्याह का मौसम हो, संक्रांति और वैलेंटाइन डे हो, हमारे पास हर अवसर व कारण के लिए डायमंड उपलब्ध हैं। हमें पूरा भरोसा है कि यह आॅफर ग्राहकों की किफायती, अच्छी गुणवत्ता और तनिष्क के प्रमाणन वाली डायमंड ज्वैलरी खरीदने की इच्छा को पूरी करने में मदद करेगा।‘‘

विभिन्न अवसरों के लिए विभिन्न ज्यूलरी रखने की ग्राहकों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए तनिष्क ने पेश की है पारंपरिक और आधुनिक डिजाइन के संयोजन वाली ज्वैलरी। डायमंड कलेक्शन श्रृंखला में रोजाना और कार्यालय में पहनने वाले गहनों से लेकर विभिन्न पैटर्न और आधुनिक डिजाइन वाली जोरदार आभूशण भी उपलब्ध हैं। चुनिंदा कलेक्शन में शामिल है डायमंड आॅफ क्लास- अलग अपील और स्टाइल के लिए ज्यादा कीमत वाली डायमंड ज्वैलरी में विषिश्ट तरीके से तराषे गए डिजाइन; आरिया- फूल के डिजाइन पर 18 कैरट सोने में बना सात स्टोन डायमंड का कलेक्षन; मिया - कामकाजी महिलाओं के लिए विषिश्ट ज्यूलरी और अफोर्डेबल डायमंड्स- इसके तहत 10,000 रुपये से लेकर 25,000 रुपये तक कीमत की डायमंड ज्यूलरी की व्यापक श्रृंखला।

तनिश्क के बारे में
टाटा समूह की तनिश्क ज्यूलरी श्रेश्ठ कलाकारी, विषिश्ट डिजाइनों और षुद्धता की गारंटी का दूसरा नाम है। उसने अपने लिए गर्वीला स्थान बनाया है और यह देष की ऐसी एकमात्र ब्रांड है जो भारतीय महिलाओं के मन को समझने की कोषिष करती है तथा उन्हें ऐसे आभूशण उपलब्ध कराती है जो आधुनिक भी हों और परम्परागत भी।

भारत के एकमात्र राश्ट्रीय ज्यूलर तनिश्क 5000 से अधिक पारंपरिक, पष्चिमी तथा फ्यूज़न लुक के सोने एवं नगों के जड़ाऊ आभूशणों (22 एवं 18 कैरेट सोने से निर्मित) की पेषकष करता है। इन आभूशणों का निर्माण अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से पूर्ण रूप से एकीकृत निर्माण इकाइयों में किया जाता है। तनिश्क की खुदरा श्रंखला में वर्तमान में 83 षहरों में 143 एक्सक्लूसिव बुटिक षामिल हैं और इस तरह यह भारत की पहली और सबसे बड़ी रिटेल श्रंखला है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया

Posted on 24 December 2012 by admin

manoj-aligadi-tioराष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश के चुनिंदा 23 जाने-माने प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को अंजुमन तामीर-ए-उर्दू साहित्यिक, सामाजिक, सास्कृतिक संस्था द्वारा कैलास आॅडोटोरियम, नोएडा में दिनांक 22.12.2012 दिन शनिवार देर रात्रि तक चले समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इन 23 लोगों में अलीगढ़ के फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी भी शामिल हैं। मनोज अलीगढ़ी को ये सम्मान फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों तथा उपलब्धि के लिए झारखण्ड के पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी द्वारा फूलों का हार पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि मनोज अलीगढ़ी पिछले 13 वर्षों से फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह देश की जानी-मानी समाचार एजेंसी पीटीआई, यूएनआई के कार्य कर रहे हैं। राष्टीय और अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू के समाचार पत्रों द्वारा इनके संकलन किये गये फोटो प्रकाशित किये जाते हैं। पूर्व में बिहार में आई बाढ़ की त्रासदी तथा बाल-श्रमिकों की दुर्दशा पर उनकी फोटो प्रदर्शनियां भी बेहद चर्चित रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी ने कहा कि मीडिया के लोगों का यह सम्मान समारोह उनकी सेवाओं का मूल्यांकन है इससे मानवता व राष्ट्रहित में कार्य करने का जोश व साहस बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के ऊपर समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारा व प्यार-मोहब्बत बनाये रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं लोकतन्त्र यह चैथा स्तम्भ अन्य तीनों स्तम्भों विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका पर भी निगरानी का दायित्व बखूबी निभाता है।
अंजुमन तामीर-ए-उर्दू के अध्यक्ष डाॅ. ए.एम. जुत्शी गुलजार ने मनोज अलीगढ़ी फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हर फूल की अलग खुशबू होती है और उस फूल की खुशबू को कोई रोक नहीं सकता है। मनोज अलीगढ़ी की फोटो पत्रकारिता का कैनवास बहुत बड़ा है।
मनोज अलीगढ़ी के अतिरिक्त यह सम्मान सयैद फैजल, अंजुम जाफरी, मो0 आतिफ, सुहैल परवेज, नरेन्द्र कुमार, आमिर सलीम, नसीम जावेद, खिशाल मैहदी, मो0 मुस्तकीम, अब्दुल सलीम, रियाज मलिक, वसीम रसीद, सैयद फिदा अली, सैयद अब्बास मेहदी री, आलोक श्रीवास्तव, मुईन सादाव, विनोद शर्मा, अविनेन्द्र ठाकुर एवं अंजुम उस्मानी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो0 लल्लन प्रसाद ने की। इस अवसर पर भारत सरकार के सेक्रेटरी जफर उल हसन, डाॅ. मदनलाल वर्मा, डाॅ. अशोक मधुप, डाॅ. एस.पी. गाॅड, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव, बाबा कानपुरी सहित देश के कोने-कोने से आये शायर, कवि व पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक मधुप ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सड़क दुघर्टना में तीन व्यक्तियों की मृत्यु

Posted on 20 December 2012 by admin

थाना सेक्टर 58 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 63 के चैराहे पर स्कार्पियो और कन्टेनर में टक्कर हो जाने से स्कार्पिया पर सवार तीन व्यक्तियों 1-श्री भानुप्रसाद उम्र 22 वर्ष निवासी सेक्टर 19 बसुंधरा थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद, 2-श्री शुभम सिंघल उम्र 23 वर्ष निवासी इन्द्रानगर थाना इन्द्रानगर जनपद लखनऊ व 3-श्री राबिन उम्र 22 वर्ष निवासी 132 सीताराम नगर जनपद कानपुर नगर की मृत्यु हो गयी । इस संबंध में थाना सेक्टर 58 पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

नाईट सफारी प्रोजेक्ट को पूर्ण कराने हेतु एक व्यापक कार्य योजना माईल स्टोन के अनुसार बनाई जाए

Posted on 12 December 2012 by admin

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री जावेद उस्मानी ने निर्देश दिए हैं कि ग्रेटर नोएडा में नाईट सफारी प्रोजेक्ट को पूर्ण कराने हेतु एक व्यापक कार्य योजना माईल स्टोन के अनुसार बनाई जाए। उन्होंने कहा कि प्रोजेक्ट को गुणवत्ता एवं मानक के आधार पर पूर्ण कराने हेतु आवश्यकतानुसार दो सलाहकार नियुक्त किए जाएं, जिसमें एक तकनीकी विशेषज्ञ तथा दूसरा वित्तीय विशेषज्ञ हों। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि नाईट सफारी प्रोजेक्ट को पी0पी0पी0 माॅडल पर बनाने की कार्य योजना का सक्षम स्तर से अनुमोदन अवश्य प्राप्त कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण हो जाने के फलस्वरूप प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा एक नई तरह की रीक्रिएशन फैसिलिटी उपलब्ध होगी। नाईट सफारी प्रोजेक्ट के लिए यमुना एक्सप्रेस-वे पर गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के समीप आवागमन की दृष्टि से उपयुक्त लगभग 300 एकड़ भूमि चिन्हित की गई है, जबकि सिंगापुर में नाईट सफारी प्रोजेक्ट लगभग 100 एकड़ भूमि पर ही बनी है।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नाईट सफारी प्रोजेक्ट की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में नाईट सफारी प्रोजेक्ट को क्रियान्वित करने हेतु मुख्य सचिव की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय समिति का गठन कर राज्य स्तरीय क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक समय से अवश्य कराई जाए। गठित समिति में अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, वित्त, न्याय, वन एवं पर्यटन विभाग के प्रमुख सचिव एवं सचिव सहित मुख्य कार्यापालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा सदस्य होंगे।
श्री उस्मानी ने प्रमुख सचिव पर्यटन को निर्देश दिए कि नाईट सफारी प्रोजेक्ट का अनुश्रवण शासन स्तर पर पर्यटन विभाग द्वारा कराया जाए। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा अथाॅरिटी मुख्य कार्यपालक कार्यालय नाईट सफारी प्रोजेक्ट की कार्यकारी संस्था के रूप में कार्य करे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि नाईट सफारी स्थापित करने के लिए सेन्टर जू अथाॅरिटी की अनुमति प्राप्त कर ली गई है।
बैठक में अवस्थापना एवं औद्योगिक आयुक्त श्री अनिल कुमार गुप्ता, प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण श्री वी0एन0 गर्ग, मुख्य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा श्री रमा रमण सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सालय

Posted on 04 December 2012 by admin

गे्रटर नोएडा में मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सालय को चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं नोएडा में मल्टी सुपर स्पेशिलिटी संस्थान को पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशिलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित किया जा रहा है
मंत्रिपरिषद को गे्रटर नोएडा में मल्टी स्पेशिलिटी चिकित्सालय को चिकित्सा विश्वविद्यालय एवं नोएडा में मल्टी सुपर स्पेशिलिटी संस्थान को पोस्ट ग्रेजुएट सुपर स्पेशिलिटी बाल चिकित्सालय एवं शैक्षणिक संस्थान के रूप में विकसित किए जाने, जिला चिकित्सालय को सेक्टर 39 में स्थानांतरित करके इसे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल की सभी सुविधाएं दिए जाने एवं ट्राॅमा सेन्टर स्थापित किए जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया है। चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु अधिनियम, बायलाॅज आदि बनाने की कार्यवाही अलग से सुनिश्चित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा में चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना के क्रम में मेडिकल काॅलेज की स्थापना के लिए सभी औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए एम0सी0आई0 को आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिया गया है। चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना हेतु चिन्हित की गई 25 एकड़ भूमि और मल्टी सुपर स्पेशिलिटी चिकित्सालय की जमीन तथा आवास हेतु चिन्हित भूमि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा मेडिकल काॅलेज के नाम स्थानांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है। एम0सी0आई0 के निरीक्षण तथा प्रथम वर्ष के पठन-पाठन, वेतन, उपकरण तथा अवस्थापना संबंधी समस्त सुविधाओं पर होने वाला व्यय ग्रेटर नोएडा एवं नोएडा अथाॅरिटी द्वारा वहन किया जाएगा। इसके पश्चात खर्च को चिकित्सा शिक्षा विभाग के विभागीय बजट से पूरा किया जाएगा। इन दोनों संस्थानों में परियोजना निदेशक की तैनाती प्रतिनियुक्ति के आधार पर कर दी गई है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in