राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में देश के चुनिंदा 23 जाने-माने प्रिंट एवं इलेक्ट्रोनिक मीडिया के पत्रकारों को अंजुमन तामीर-ए-उर्दू साहित्यिक, सामाजिक, सास्कृतिक संस्था द्वारा कैलास आॅडोटोरियम, नोएडा में दिनांक 22.12.2012 दिन शनिवार देर रात्रि तक चले समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इन 23 लोगों में अलीगढ़ के फोटो जर्नलिस्ट मनोज अलीगढ़ी भी शामिल हैं। मनोज अलीगढ़ी को ये सम्मान फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों तथा उपलब्धि के लिए झारखण्ड के पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी द्वारा फूलों का हार पहनाकर, प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
ज्ञातव्य है कि मनोज अलीगढ़ी पिछले 13 वर्षों से फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में वह देश की जानी-मानी समाचार एजेंसी पीटीआई, यूएनआई के कार्य कर रहे हैं। राष्टीय और अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दी, अंग्रेजी और उर्दू के समाचार पत्रों द्वारा इनके संकलन किये गये फोटो प्रकाशित किये जाते हैं। पूर्व में बिहार में आई बाढ़ की त्रासदी तथा बाल-श्रमिकों की दुर्दशा पर उनकी फोटो प्रदर्शनियां भी बेहद चर्चित रहीं।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व राज्यपाल महामहिम शिब्ते रजी ने कहा कि मीडिया के लोगों का यह सम्मान समारोह उनकी सेवाओं का मूल्यांकन है इससे मानवता व राष्ट्रहित में कार्य करने का जोश व साहस बढ़ता है। उन्होंने कहा कि पत्रकारों के ऊपर समाज में आपसी सौहार्द, भाईचारा व प्यार-मोहब्बत बनाये रखने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। इतना ही नहीं लोकतन्त्र यह चैथा स्तम्भ अन्य तीनों स्तम्भों विधायिका, कार्यपालिका व न्यायपालिका पर भी निगरानी का दायित्व बखूबी निभाता है।
अंजुमन तामीर-ए-उर्दू के अध्यक्ष डाॅ. ए.एम. जुत्शी गुलजार ने मनोज अलीगढ़ी फोटो पत्रकारिता के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि हर फूल की अलग खुशबू होती है और उस फूल की खुशबू को कोई रोक नहीं सकता है। मनोज अलीगढ़ी की फोटो पत्रकारिता का कैनवास बहुत बड़ा है।
मनोज अलीगढ़ी के अतिरिक्त यह सम्मान सयैद फैजल, अंजुम जाफरी, मो0 आतिफ, सुहैल परवेज, नरेन्द्र कुमार, आमिर सलीम, नसीम जावेद, खिशाल मैहदी, मो0 मुस्तकीम, अब्दुल सलीम, रियाज मलिक, वसीम रसीद, सैयद फिदा अली, सैयद अब्बास मेहदी री, आलोक श्रीवास्तव, मुईन सादाव, विनोद शर्मा, अविनेन्द्र ठाकुर एवं अंजुम उस्मानी थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रो0 लल्लन प्रसाद ने की। इस अवसर पर भारत सरकार के सेक्रेटरी जफर उल हसन, डाॅ. मदनलाल वर्मा, डाॅ. अशोक मधुप, डाॅ. एस.पी. गाॅड, डाॅ. अशोक श्रीवास्तव, बाबा कानपुरी सहित देश के कोने-कोने से आये शायर, कवि व पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक मधुप ने किया।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com