आज लखनऊ में आयोजित एक फण्ड रेजिंग कार्यक्रम में आये आम आदमी पार्टी के मनीष
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में पार्टी सरकार बनती है तो व्यापारियों के लिए
जीरो रेड पालिसी लाएगी उनकी सरकार द्य इसका अर्थ समझाते हुए उन्होंने कहा कि
हमारी सरकार बनते ही व्यापारियों के साथ होने वाला दमनकारी सुलूक बिलकुल बंद
किया जायेगाण् और व्यापारियों को एक सम्मान जनक स्थिति में लाने के लिए ये
व्यवस्था बनायीं जाएगी कि सरकारें उनको बेईमान समझने के बजाये उनको ईमानदारी
से व्यापर करने देने के सरे अवसर प्रदान करे द्य
उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि उनकी सरकार के दौरान उन्होंने व्यापारियों
पर रेड करने के लिए सख्त मनाही की थी और इसका नतीजा यह हुआ की दिल्ली में उस
दौरान उस तिमाही में लगभग 1000 करोड़ सेल टैक्स अधिक जमा हुआ था द्य इससे ये साफ़
है कि यदि व्यापारियों को सही काम करने की छूट दी जाये तो वे अपना टैक्स सही
तरह से जमा करने में पीछे नहीं हटेंगे द्य
कार्यक्रम को सफल बनाने में लखनऊ कार्यक्रम सञ्चालन समिति के साथ अवध जोन की
टीम को संजय सिंह जी ने बधाई दी और दिल्ली चुनाव प्रचार में जल्द से जल्द आने
का आव्हान किया द्य
कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य भूमिका में अविनाश त्रिपाठीए आरिफ बरर्वीए
सभाजीत सिंहए कमलेन्द्र सिंहए गौरवए मनुजए ललिततिवारीए दीपशिखाए विपिन राठौरए
सुरेश लोधी आदि रहे
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com