Archive | November, 2010

विश्व एड्‌स दिवस के अवसर पर राजधानी में जागरूकता हेतु विविध कार्यम आयोजित होंगे

Posted on 30 November 2010 by admin

विश्व एड्‌स दिवस 01 दिसम्बर, 2010 के अवसर पर एच0आई0वी0/एड्‌स के बारे में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए पूरे प्रदेश में विभिन्न कार्यम आयोजित किये जायेंगे।

उ0प्र0 एड्‌स नियंत्रण सोसाइटी के परियोजना निदेशक श्री एस0पी0 गोयल ने यह जानकारी आज यहां देते हुए बताया कि मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता द्वारा जारी परिपत्र में निर्देशित किया गया कि कल विश्व एड्‌स दिवस के मौके पर प्रदेश के समस्त केन्द्रीय, राजकीय, स्थानीय संकायों के अधिकारियों/कर्मचारियों को सभी कार्यालयाध्यक्ष द्वारा एच0आई0वी0 एड्‌स विषय पर जानकारी दी जाय तथा कार्यालय प्रारम्भ होने के पूर्व प्रात: 10:00 बजे शपथ दिलायी जाय।

शपथ का आलेख इस प्रकार होगा -आइए हम सब मिलकर शपथ लें कि जनसामान्य में एक ऐसा माहौल बनाए, जिससे एच0आई0वी0 के साथ जी रहे लोग बिना किसी डर, शर्म व संकोच के एच0आई0वी0 की जांच, परामर्श एवं उपचार सम्बन्धी सुविधाओं का उपयोग कर सकें तथा एच0आई0वी0/ एड्‌स के साथ जी रहे लोगों के साथ हम कोई भेदभाव एवं कलंक का बर्ताव नहीं करेंगे एवं हम सब अपने अधिकार क्षेत्र में रहते हुए उनको यथा सम्भव सहायता प्रदान करने की कोशिश करेंगे।

श्री गोयल ने बताया कि लखन में विश्व एड्‌स दिवस पर प्रात: 6:15 बजे लोहिया पार्क गेट नं0-2 गोमती नगर से 5 कि0मी0 की मिनी मैराथन दौड़ आयोजित की जायेगी तथा प्रात: 08:00 बजे से पी0वी0आर0, आईनाक्स फन सिनेमा एवं पी0वी0आर0 फिनिक्स माल वेब सिनेमा में फीचर फिल्म गोलमाल-3 व गुजारिश दिखायी जायेगी। इसके अलावा प्रात: 07:30 बजे लोहिया पार्क गेट नं0-2 गोमती नगर में स्टीट प्ले होगा। इसके अतिरिक्त प्रात: 11:00 बजे टेल्को देवां रोड लखन में टकर्स का संवेदीकरण कार्यम आयोजित किया जाएगा तथा 2 दिसम्बर को अपरान्ह 03:00 बजे लखन महोत्सव में स्टीट प्ले फाईनल का आयोजन किया जाएगा।

परियोजना निदेशक ने बताया कि एच0आई0वी0 संमण का कोई टीका अथवा इलाज आज तक खोजा नहीं जा सका है। इसके बारे में जानकारी और सावधानी ही एक मात्र विकल्प है। इसलिए यह जरूरी है कि एच0आई0वी0 एड्‌स के प्रसार को रोकने के लिए सभी को खासतौर से युवा वर्ग को इसकी पूरी व सही जानकारी उपलब्ध करायी जाय। इसी सोच की तहत हर साल 01 दिसम्बर को विश्व एड्‌स दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष विश्व एड्‌स दिवस की थीम ‘‘एच0आई0वी0 एड्‌स सम्बन्धी सेवाओं तक सार्वभौमिक पहुंच व मानवाधिकार’’ पर आधारित है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 कार्यकर्ता मेहनत और लगन से काम करके उत्तराखण्ड में पार्टी का जनाधार बढ़ायें-माननीया मुख्यमन्त्री जी

Posted on 30 November 2010 by admin

उत्तराखण्ड के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस व बी0जे0पी0 पूरी तरह जिम्मेदार

बी0एस0पी0 ने सबसे पहले पृथक उत्तराखण्ड राज्य के गठन का समर्थन किया था

बी0एस0पी0 उत्तराखण्ड स्टेट यूनिट की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने उत्तराखण्ड की बी0एस0पी0 स्टेट यूनिट के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार लोगों के साथ आज यहां आयोजित एक बैठक में उत्तराखण्ड राज्य में हर स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के सम्बंध में गहन विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड यूनिट के कार्यकर्ता तथा छोटे-बड़े सभी पदाधिकारी कड़ी मेहनत और लगन से काम करें ताकि उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव में बी0एस0पी0 को अच्छी सफलता मिल सके।

बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर सम्पन्न हुई बैठक में भावी चुनावी रणनीति के संंबंध में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने संगठन की मजबूती और उत्तराखण्ड में बी0एस0पी0 के जनाधार को और व्यापक बनाये जाने के सम्बंध में पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में पार्टी की विभिन्न कमेटियों के गठन की स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा की।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुए दस वर्ष की अवधि बीत जाने के बावजूद, आज भी वहंा बड़े पैमाने पर आर्थिक एवं क्षेत्रीय पिछड़ापन मौजूद है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस पार्टी और बी0जे0पी0 पूरी तरह जिम्मेदार हैं, क्योंकि इस नवसृजित राज्य में यही दोनों पार्टियां ही सत्ता में रहीं हैं। इसलिये यह साफ हो गया है कि कांग्रेस और बी0जे0पी0 के शासनकाल में उत्तराखण्ड की जनता का भला होने वाला नहीं है।

बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही उत्तराखण्ड की जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी ने ही सबसे पहले पृथक उत्तराखण्ड राज्य के गठन का समर्थन किया था और उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव राज्य विधानसभा से पारित कराया था। इसके अलावा वर्ष 1995 और 1997 में जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का शासन था, तब इस पर्वतीय क्षेत्र का पूरा-पूरा ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के तेजी से विकास एवं चुस्त प्रशासन के लिए उन्होंने उधमसिंह नगर तथा चम्पावत आदि जनपदों का सृजन किया तथा इसी के साथ ही नयी तहसीले और विकास खण्ड भी बनाये थे। इसके अलावा वहां की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए बड़े पैमाने पर अनेकों विकास कार्यों को अंजाम दिया था।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उन्होंने सदैव उत्तराखण्ड की जनता के हितों की ओर पूरा ध्यान दिया है। यही कारण है कि इस वर्ष हरिद्वार में सम्पन्न कुम्भ मेले के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुलिस बल उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में किये गये अनुरोध को उनकी सरकार ने स्वीकृत करते हुए कुम्भ मेले के लिए 15 कम्पनी पी0ए0सी0 तथा 01 हजार आरक्षी नागरिक पुलिस आदि उपलब्ध कराये थे, ताकि उत्तराखण्ड के गठन के पश्चात वहां पर आयोजित होने वाला यह प्रथम कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो सके। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेडिकल कालेजों में पी0जी0 डिप्लोमा प्रशिक्षण हेतु उनकी सरकार द्वारा 16 सीटें अगले पांच वषोZं तक उत्तराखण्ड को आवंटित की गई हैं, ताकि इस व्यवस्था से उत्तराखण्ड के चिकित्सक अपनी तकनीकी दक्षता में वृद्धि करके उत्तराखण्ड की जनता की बेहतर सेवा कर सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पुत्री की शादी हेतु अनुदान योजनान्तर्गत 5157 पात्र आवेदकों को 515.70 लाख की धनराशि से लाभािन्वत किया गया

Posted on 30 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश सरकार ने  गरीब परिवारों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत चालू वित्तीय वर्ष में माह सितम्बर तक 600.00 लाख रूपये की धनराशि के सापेक्ष 5157 पात्र आवेदकों को 515.70 लाख रूपये की धनराशि से लाभािन्वत किया जा चुका है। योजनान्तर्गत शासन द्वारा द्वितीय किश्त के रूप में निर्गत 300.00 लाख रूपये की धनराशि का आवंटन जनपदों की मांग के आधार पर गत 15 नवम्बर तक किया जा चुका है।

यह जानकारी निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण श्री शहाबुद्दीन मोहम्मद ने दी है। योजनान्तर्गत 300.00 लाख रूपये की धनराशि को विलम्बतम आगामी 10 दिसम्बर तक व्यय किये जाने के निर्देश जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को दिये गये हैं।

ज्ञातव्य है कि इस योजना के अन्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय के निर्धन/ निराश्रित  अभिभावकों की दो पुत्रियों को 10,000 रूपये प्रत्येक के आधार पर दिये जाने की व्यवस्था है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

तीन जन सूचना अधिकारियों पर तीस हजार रूपये अर्थ दण्ड

Posted on 30 November 2010 by admin

मुख्य सूचना आयुक्त श्री रणजीत सिंह पंकज ने तीन मामलों का निस्तारण  करते हुए तीस हजार रूपये अर्थ दण्ड लगाया। आवेदक श्री एस0पी0सिंह सिसोदिया एवं श्री उमेश चौहान निवासीगण गाजियाबाद ने नगर निगम गाजियाबाद के जन सूचना अधिकारी से सूचना मांगी थी। लेकिन इन दोनों मामलों में आवेदकों को सूचना न मिलने पर उन्होंने आयोग में अपील दायर की थी। आयोग ने निर्णय में क्रमश: 15 हजार एवं दस हजार अर्थ दण्ड लगाया। तीसरे मामले में श्रीमती गीता देवी निवासी लखनऊ ने उ0प्र0 आवास विकास परिषद से सम्बन्धित मामले में सूचना न दिये जाने पर 5 हजार रूपये का अर्थ दण्ड लगाया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अगले वशZ 2001 की जनगणना के आधार पर अम्बेडकर ग्रामों के चयन का प्रस्ताव

Posted on 30 November 2010 by admin

प्रदेश सरकार द्वारा वशZ 2011-12 में डा0 अम्बेडकर ग्रामों के चयन के लिए वशZ 2001 की जनगणना के अनुसार प्रदेश के उन ग्रामों का चयन किये जाने का प्रारिम्भक प्रस्ताव बनाया गया है जिनमें अनुसूचित जाति/जनजाति की आबादी 50 प्रतिशत या उससे अधिक है तथा वे ग्राम वशZ 2009-10 एवं 2010-11 में पूर्व वशZ 95-96 एवं 97-98 के दौरान डा0 अम्बेडकर ग्राम के रूप में पुनर्चयनित नहीं हुए हैं।

यह जानकारी प्रमुख सचिव, डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा विकास, श्री बलविन्दर कुमार द्वारा दी गई है। उन्होंने इस सम्बंध में समस्त जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर वशZ 2001 की जनगणना के अनुसार जनपदवार/ग्रामवार अनुसूचित जाति/जनजाति की जनसंख्या का विवरण विभागीय वेबसाइट agvv.up.nic.in पर डाउनलोड लिंक से प्राप्त कर निर्धारित प्रारूप में अपने जनपद की सूचना MS Excel 2003 फार्मेट पर विभागीय ई-मेल agvvlko@yahoo.com पर तुरन्त भेजे जाने के निर्देश दिये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

माह अक्टूबर तक 3505 अवैध कब्जे हटाकर वास्तविक आवासीय पट्टेदारों को कब्जा दिलाया गया

Posted on 30 November 2010 by admin

आवासीय भूमि से अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जा दिलाये जाने की योजना के तहत माह अक्टूबर तक 3505 कब्जे हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को शत-प्रतिशत कब्जे दिलाये गये। इनमें अनुसूचित जाति/जनजाति के पट्टेदार भी शामिल हैं।

राजस्व विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीगढ़ मण्डल में 439, आगरा मण्डल में 135, आजमगढ़ मण्डल में 82, इलाहाबाद मण्डल में 65, कानपुर मण्डल में 119, गोरखपुर मण्डल में 85, चित्रकूटधाम मण्डल में 34, देवीपाटन मण्डल में 422, फैजाबाद मण्डल में 249, बरेली मण्डल में 127, मेरठ मण्डल में 368, मुरादाबाद मण्डल में 115, विंध्याचल मण्डल में 152, लखनऊ मण्डल में 340, वाराणसी मण्डल में 561 तथा सहारनपुर मण्डल में 112, अवैध कब्जेदारों को हटाकर वास्तविक पट्टेदारों को कब्जे दिलाये गये।

इसके अतिरिक्त अवैध रूप से कब्जेदार 50 दोशियों के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई व 52 लोगों को गिरफ्तार किया गया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पत्राचार िशक्षा के पंजीकृत स्वयंपाठियों की कठिनाई के निराकरण हेतु िशविर आयोजित

Posted on 30 November 2010 by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक िशक्षा परिशद इलाहाबाद की वशZ 2011 की इण्टरमीडिएट की व्यक्तिगत परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये पत्राचार िशक्षा की दो वशीZय एवं एक वशीZय योजना मेंं पंजीकृत स्वयंपाठियों की अध्ययनगत कठिनाइयों के निराकरण के लिए प्रदेश के चुने हुये पंजीकरण केन्द्रों पर 10-10 दिन के दो सामान्य सम्पर्क िशविर आयोजित किये जा रहे हैं।

यह जानकारी पत्राचार िशक्षा संस्थान इलाहाबाद के अपर िशक्षा निदेशक श्री अमर नाथ वर्मा ने आज यहां देते हुए बताया है कि प्रथम िशविर आगामी 07 दिसम्बर से 16 दिसम्बर तक एवं द्वितीय िशविर आगामी 10 जनवरी से 19 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पत्राचार योजना में पंजीकृत स्वयं पाठी सम्पर्क िशविर विशयक सूचना एवं निर्देश की जानकारी हेतु अपने पंजीकरण केन्द्र से सम्पर्क करें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बी0एस0पी0 कार्यकर्ता मेहनत और लगन से काम करके उत्तराखण्ड में पार्टी का जनाधार बढ़ायें-माननीया मुख्यमन्त्री जी

Posted on 30 November 2010 by admin

उत्तराखण्ड के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस व बी0जे0पी0 पूरी तरह जिम्मेदार

बी0एस0पी0 ने सबसे पहले पृथक उत्तराखण्ड राज्य के गठन का समर्थन किया था

बी0एस0पी0 उत्तराखण्ड स्टेट यूनिट की समीक्षा बैठक सम्पन्न

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने उत्तराखण्ड की बी0एस0पी0 स्टेट यूनिट के प्रमुख पदाधिकारियों एवं जिम्मेदार लोगों के साथ आज यहां आयोजित एक बैठक में उत्तराखण्ड राज्य में हर स्तर पर पार्टी संगठन को मजबूत करने के सम्बंध में गहन विचार-विमर्श किया। बैठक के दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड राज्य की वर्तमान राजनीतिक स्थिति का विश्लेषण करते हुए कहा कि उत्तराखण्ड यूनिट के कार्यकर्ता तथा छोटे-बड़े सभी पदाधिकारी कड़ी मेहनत और लगन से काम करें ताकि उत्तराखण्ड में होने वाले आगामी विधान सभा चुनाव में बी0एस0पी0 को अच्छी सफलता मिल सके।

बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 5 कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर सम्पन्न हुई बैठक में भावी चुनावी रणनीति के संंबंध में भी विस्तार से विचार-विमर्श किया। उन्होंने संगठन की मजबूती और उत्तराखण्ड में बी0एस0पी0 के जनाधार को और व्यापक बनाये जाने के सम्बंध में पार्टी पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान उन्होंने उत्तराखण्ड में पार्टी की विभिन्न कमेटियों के गठन की स्थिति की भी विस्तार से समीक्षा की।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड राज्य का गठन हुए दस वर्ष की अवधि बीत जाने के बावजूद, आज भी वहंा बड़े पैमाने पर आर्थिक एवं क्षेत्रीय पिछड़ापन मौजूद है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड के पिछड़ेपन के लिए कांग्रेस पार्टी और बी0जे0पी0 पूरी तरह जिम्मेदार हैं, क्योंकि इस नवसृजित राज्य में यही दोनों पार्टियां ही सत्ता में रहीं हैं। इसलिये यह साफ हो गया है कि कांग्रेस और बी0जे0पी0 के शासनकाल में उत्तराखण्ड की जनता का भला होने वाला नहीं है।

बी0एस0पी0 की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही उत्तराखण्ड की जनता की सभी समस्याओं का समाधान कर सकती है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी ने ही सबसे पहले पृथक उत्तराखण्ड राज्य के गठन का समर्थन किया था और उत्तर प्रदेश में उसकी सरकार ने इस आशय का प्रस्ताव राज्य विधानसभा से पारित कराया था। इसके अलावा वर्ष 1995 और 1997 में जब उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी का शासन था, तब इस पर्वतीय क्षेत्र का पूरा-पूरा ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के तेजी से विकास एवं चुस्त प्रशासन के लिए उन्होंने उधमसिंह नगर, बागेश्वर, चम्पावत तथा रूद्रप्रयाग जनपदों का सृजन किया तथा इसी के साथ ही नयी तहसीले और विकास खण्ड भी बनाये थे। इसके अलावा वहां की कठिन परिस्थितियों को देखते हुए बड़े पैमाने पर अनेकों विकास कार्यों को अंजाम दिया था।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि उन्होंने सदैव उत्तराखण्ड की जनता के हितों की ओर पूरा ध्यान दिया है। यही कारण है कि इस वर्ष हरिद्वार में सम्पन्न कुम्भ मेले के लिए उत्तराखण्ड सरकार द्वारा पुलिस बल उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में किये गये अनुरोध को उनकी सरकार ने स्वीकृत करते हुए कुम्भ मेले के लिए 15 कम्पनी पी0ए0सी0 तथा 01 हजार आरक्षी नागरिक पुलिस आदि उपलब्ध कराये थे, ताकि उत्तराखण्ड के गठन के पश्चात वहां पर आयोजित होने वाला यह प्रथम कुम्भ मेला सकुशल सम्पन्न हो सके। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मेडिकल कालेजों में पी0जी0 डिप्लोमा प्रशिक्षण हेतु उनकी सरकार द्वारा 16 सीटें अगले पांच वषोZं तक उत्तराखण्ड को आवंटित की गई हैं, ताकि इस व्यवस्था से उत्तराखण्ड के चिकित्सक अपनी तकनीकी दक्षता में वृद्धि करके उत्तराखण्ड की जनता की बेहतर सेवा कर सकें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

कांग्रेस यात्रा को स्थानीय जनता का जबर्दस्त समर्थन

Posted on 30 November 2010 by admin

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125वें गौरवशाली वर्ष में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलायी जा रही कंाग्रेस यात्रा के दूसरे चरण में कांग्रेस यात्राएं पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चलकर जन-जन में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों का प्रचार कर रही हैं। यात्रा को स्थानीय जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।

उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां बताया कि सन्देश यात्रा के द्वितीय चरण के तहत 19नवम्बर से शुरू होने वाली कांग्रेस यात्रा के क्रम में आज 30नवम्बर को पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज बेलारी जनपद बस्ती से शुरू हुई। यात्रा बेलारी, गनेशपुर, दुबौलिया, तेनुआ होते हुए हलुआ पहुंची। यात्रा के दौरान गनेशपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुएकहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। केन्द्रीय योजनाओं का धन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। मुख्यमन्त्री को गरीबों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार इस कदर किसानों के प्रति उदासीन है कि किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ रही हैं। खाद की उपलब्धता होने के बावजूद सरकार की मिलीभगत से किसानों को बिचौलियों के हाथों ठगा जा रहा है। प्रदेश सरकार कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह विफल है। उन्होने कहा कि बस्ती की वाल्टरगंज, बस्ती एवं बभनान शुगर को 26नवम्बर को चालू होने की घोषणा की गई थी किन्तु अभी तक कोई भी मिल शुरू नहीं हुई है। किसानों को अभी तक इन्डेंट नहीं मिल सका है किसानों का एक भी गन्ना मिलों तक नहीं पहुंचा है। प्रदेश सरकार किसानों को छलने का कार्य कर रही है। यात्रा में श्री अनिरूद्ध त्रिपाठी, श्री अभिषेक पाल, श्री बसन्त चौधरी, श्री राम जियावन यादव पूर्व विधायक, डा. राम गोपाल सिंह, श्री कैलाश बाजपेई, श्री राना कृष्ण किंकर सिंह, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह आदि वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।

इसी प्रकार कानपुर से शुरू होनेे वाली यात्रा नं.4 आज राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में शाहजहांपुर से शुरू होकर ब्लाक मुख्यालय निगोही पहुंची। जहां बड़ी जनसभा हुई। जनसभा के उपरान्त शाहजहांपुर के रास्ते पर चीनी मिल पर स्थानीय जनता ने जबर्दस्त स्वागत किया। रात्रि विश्राम शाहजहांपुर में करेंगे। यात्रा में जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र दीक्षित, श्री मनोज त्रिपाठी, एआईसीसी सदस्य श्री शाहिद अनवर कुरैशी, श्री अशफाक उल्ला खां, श्री प्रशान्त कठेरिया, श्रीमती सरोज गुप्ता, श्रीमती सावित्री शर्मा, श्री रोहित सिंह सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।

इसी प्रकार प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चल रही यात्रा नं01 आज भभीसा (मुजफ्फरनगर) विधानसभा क्षेत्र बुड़हाना से शुरू हुई। भभीसा से होते हुए राजपुर होते हुए जोला पहुंची, जहां जनसभा का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त बुड़हाना, शाहपुर, मुबारिकपुर, बघरा होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह पर स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों ने जबर्दस्त स्वागत किया। यात्रा में पूर्व मन्त्री श्री शकीजुज्जमां असांरी, विधायक श्रीं पंकज मलिक आदि सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

उ0प्र0 में कानून और व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है

Posted on 30 November 2010 by admin

उ0प्र0 में कानून और व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है परन्तु सुश्री मायावती की सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति सुधरने का झूठा दावा करके स्वयं अपनी पीठ थपथपाने का कार्य कर रही है। चाहे अनु.जाति/जनजाति आयोग की रिपोर्ट हो, राष्ट्रीय महिला आयोग की रिपोर्ट हो अथवा राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की रिपोर्ट हो, उ0प्र0 लगातार निचले पायदान पर सरकता चला जा रहा है। कानून और व्यवस्था की स्थिति इतनी निकृष्ट हो गई है कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचार, बलात्कार के मामलों में उ0प्र0 में रिकार्ड टूट गया है। महिला आयोग में प्राप्त शिकायतों में 55 से 60 फीसदी अकेले उ0प्र0 की होती है।

उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने जारी बयान में कहा कि अपने शासन के अन्तिम दौर में सुश्री मायावती सुशासन एवं कानून व्यवस्था सुधरने की बात कहकर जनता को मूर्ख बनाना चाहती हैं किन्तु उ0प्र0 की जनता मूर्ख नहीं है। उनके द्वारा सम्बोधित प्रेसवार्ता के कोई मायने नहीं है क्योंकि या तो वह विभिन्न सर्वेक्षणेां एवं रिपोटोZं में आये हुए आंकड़े या तो वह देखना नहीं चाहतीं अथवा जानबूझकर उनकी उपेक्षा करती हैं, जो कि अत्यन्त खेदजनक है।

डॉ0 जोशी ने कहा कि सबसे दु:खद तो यह है कि कानून और व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को सुधारने के बजाय सुश्री मायावती प्रदेश की जनता को अपनी झूठी उपलब्धियां गिनाकर बरगलाने का कार्य कर रही हैं किन्तु जनता सब जानती है। इंजीनियर मनोज गुप्ता हत्याकाण्ड हो, डा0 विनोद आर्या की हत्या हो, परिवार कल्याण के महानिदेशक डा0 बच्ची लाल व स्वास्थ्य विभाग के रिटायर अतिरिक्त निदेशक डा. आर.एस.शर्मा की हत्या हो, बहराइच में जू0इंजीनियर पर जानलेवा हमला हो, कानूनगो रामकुमार यादव की हत्या हो, पूर्व सांसद अमरपाल सिंह की हत्या हो, लगातार मुजरिम पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। कानूनगो राम कुमार यादव की हत्या में तो नामजद इसौली के बसपा विधायक चन्द्रभद्र सिंह उर्फ सोनू सिंह को सरकार संरक्षण दे रही है। दलितों, महिलाओं पर अत्याचार लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन थानों में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि सरकार अपराध को कम दर्ज कर दिखाना चाहती है।

डॉ. जोशी ने कहा कि अपने मन्त्रियों को भ्रष्टाचार से दूर रहने की हिदायत देना मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती की स्वीकारोक्ति है कि उनके मन्त्री भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। अपने साढ़े तीन वर्ष के शासनकाल में सुश्री मायावती की सरकार ने जहां एक ओर भ्रष्टाचार मे नये कीर्तिमान स्थापित किये वहीं दूसरी ओर कानून और व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर हो चुकी है एवं प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। उ0प्र0 में अपराध की स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि हर नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहा है।

प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने कहा कि सुश्री मायावती की औचक निरीक्षण की घोषणा अत्यन्त हास्यास्पद है क्योंकि जनता की दिक्कतों, परेशानियों से उनका कोई वास्ता नहीं है। अधिकारियों को भी अच्छी तरह मालूम है कि यदि वह गलत काम करने के अपराधी पाये भी जायेंगे तो भ्रष्टाचार के जरिये अपनी कुर्सी बचाने में कामयाब हो जायेंगे। मायावती सरकार का चरित्र इससे भी उजागर हो जाता है कि एक तरफ तो वह पंचायत चुनाव गैर दलीय अधार पर कराने की घोषणा करती हैं वहीं दूसरी ओर बाहुबलियों, पूंजीपतियों और भ्रष्ट अधिकारियों का सहारा लेकर अपने समर्थित प्रत्याशियों को जिताने के लिए हर हथकण्डा अपनाने की कोशिश कर रही हैं।

उन्होने कहा कि प्रदेश की जनता, सुश्री मायावती सरकार की झूठी उपलब्धियों पर विश्वास करने को तैयार नहीं है। उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी आगामी 28दिसम्बर,2010 से मायावती सरकार की हर मार्चे पर हुई विफलता के लिए जिलों-जिलों में चार्जशीट तैयार करने का कार्य करेगी एवं प्रदेश सरकार की कानून और व्यवस्था के मुद्दे पर जनता के बीच गलतबयानी को लगातार उजागर करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in