भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 125वें गौरवशाली वर्ष में उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी द्वारा चलायी जा रही कंाग्रेस यात्रा के दूसरे चरण में कांग्रेस यात्राएं पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने निर्धारित रूटों पर चलकर जन-जन में कांग्रेस पार्टी की नीतियों एवं कार्यक्रमों का प्रचार कर रही हैं। यात्रा को स्थानीय जनता का जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है।
उत्तर प्रदेश कंाग्रेस कमेटी के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने आज यहां बताया कि सन्देश यात्रा के द्वितीय चरण के तहत 19नवम्बर से शुरू होने वाली कांग्रेस यात्रा के क्रम में आज 30नवम्बर को पूर्व प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष एवं सांसद श्री जगदिम्बका पाल के नेतृत्व में चलने वाली यात्रा आज बेलारी जनपद बस्ती से शुरू हुई। यात्रा बेलारी, गनेशपुर, दुबौलिया, तेनुआ होते हुए हलुआ पहुंची। यात्रा के दौरान गनेशपुर में आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुएकहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है। केन्द्रीय योजनाओं का धन गरीबों तक नहीं पहुंच रहा है। मुख्यमन्त्री को गरीबों से कोई सरोकार नहीं रह गया है। उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार इस कदर किसानों के प्रति उदासीन है कि किसानों को खाद के लिए लाठियां खानी पड़ रही हैं। खाद की उपलब्धता होने के बावजूद सरकार की मिलीभगत से किसानों को बिचौलियों के हाथों ठगा जा रहा है। प्रदेश सरकार कालाबाजारी रोकने में पूरी तरह विफल है। उन्होने कहा कि बस्ती की वाल्टरगंज, बस्ती एवं बभनान शुगर को 26नवम्बर को चालू होने की घोषणा की गई थी किन्तु अभी तक कोई भी मिल शुरू नहीं हुई है। किसानों को अभी तक इन्डेंट नहीं मिल सका है किसानों का एक भी गन्ना मिलों तक नहीं पहुंचा है। प्रदेश सरकार किसानों को छलने का कार्य कर रही है। यात्रा में श्री अनिरूद्ध त्रिपाठी, श्री अभिषेक पाल, श्री बसन्त चौधरी, श्री राम जियावन यादव पूर्व विधायक, डा. राम गोपाल सिंह, श्री कैलाश बाजपेई, श्री राना कृष्ण किंकर सिंह, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह आदि वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।
इसी प्रकार कानपुर से शुरू होनेे वाली यात्रा नं.4 आज राष्ट्रीय सचिव श्री अब्दुल मन्नान के नेतृत्व में शाहजहांपुर से शुरू होकर ब्लाक मुख्यालय निगोही पहुंची। जहां बड़ी जनसभा हुई। जनसभा के उपरान्त शाहजहांपुर के रास्ते पर चीनी मिल पर स्थानीय जनता ने जबर्दस्त स्वागत किया। रात्रि विश्राम शाहजहांपुर में करेंगे। यात्रा में जिलाध्यक्ष श्री धर्मेन्द्र दीक्षित, श्री मनोज त्रिपाठी, एआईसीसी सदस्य श्री शाहिद अनवर कुरैशी, श्री अशफाक उल्ला खां, श्री प्रशान्त कठेरिया, श्रीमती सरोज गुप्ता, श्रीमती सावित्री शर्मा, श्री रोहित सिंह सहित सैंकड़ों कांग्रेसजन शामिल रहे।
इसी प्रकार प्रदेश कंाग्रेस के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में चल रही यात्रा नं01 आज भभीसा (मुजफ्फरनगर) विधानसभा क्षेत्र बुड़हाना से शुरू हुई। भभीसा से होते हुए राजपुर होते हुए जोला पहुंची, जहां जनसभा का आयोजन किया गया। इसके उपरान्त बुड़हाना, शाहपुर, मुबारिकपुर, बघरा होते हुए मुजफ्फरनगर पहुंची। यात्रा का जगह-जगह पर स्थानीय जनता एवं कांग्रेसजनों ने जबर्दस्त स्वागत किया। यात्रा में पूर्व मन्त्री श्री शकीजुज्जमां असांरी, विधायक श्रीं पंकज मलिक आदि सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com