Posted on 12 November 2017 by admin
लखनऊ/प्रतापगढ़ 12 नवम्बर 2017 भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे ने कहा है भाजपा ने विधानसभा चुनाव के पूर्व जो संकल्प पत्र जारी किया था उसके आधार पर योगी जी की सरकार ने बड़ी तेजी से काम किया है और आगे भी योगी सरकार निरंतर संकल्प पत्र के वादों को पूरा करने के लिए काम करती रहेगी। हमने नगर निकायों के उज्जवल भविष्य को देखते हुए इस चुनाव हेतु अपना संकल्प पत्र भी जारी कर दिया है यह संकल्प पत्र नगरीय समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बनाया गया है और हमें पूर्ण विश्वास है उत्तर प्रदेश की जनता विधानसभा चुनाव की तरह ही नगर निकायों के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के मेयर चेयरमैन पार्षद एवं सदस्य प्रत्याशियों को भारी बहुमत से जितायेगी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पाण्डेय आज प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद के चेयरमैन प्रत्याशी के कार्यालय उद्घाटन के अवसर पर बडी संख्या में उपस्थित आमजन व पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे।
प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा नागरिको की जो समस्याएं पिछली सरकारों के सहयोग न मिलने के कारण लंबित पड़ी हुई थी उन पर हमारी पार्टी के प्रतिनिधि तेजी से काम करेंगे। एक आदर्श नगर एवं सुसज्जित नगर का निर्माण भारतीय जनता पार्टी और योगी सरकार का सपना है। जो जनता के सहयोग से हम अवश्य पूरा करेंगे उन्होंने कहा चित्रकूट की सीट जीत जाने से कांग्रेस को मुगालते में रहने की आवश्यकता नहीं है। इस तरह की जीत से किसी भी तरह की जनभावना का अंदेशा लगाना कांग्रेस के लिए अच्छा नहीं होगा। उत्तर प्रदेश में हम कार्यों के आधार पर चाहें केंद्र सरकार की योजनाओं के संबंधित कार्य हो या उत्तर प्रदेश की योगी जी सरकार की योजनाओं के काम हो इन से मिल रही सफलताओं के आधार पर प्रदेश की जनता निकायों में भाजपा को बड़ा भारी बहुमत देने का मन बना चुकी है।
Posted on 14 November 2013 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव 13 नवम्बर, 2013 को जनपद प्रतापगढ़ ग्राम गधियावां में स्व0 राजाराम पाण्डेय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए।
Posted on 07 November 2012 by admin
थाना कन्हई ग्राम कंजास से कुछ लोग चन्द्रिकन देवी से मुण्डन कराकर बोलेरो गाड़ी नं0 यूपी-72पी-2007 से वापस अपने घर जा रहे थे कि थाना अन्तू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गडवारीपुर के पास हाईवे पर प्रतापगढ़ की ओर से आ रहे ट्रक नं0 यूपी-33टी-2497 ने सामने से टक्कर मार दी । जिससे बोलेरो में सवार सात व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा तीन व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हैं जिनको उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है । ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया है । ट्रक को पुलिस कब्जे में लिया गया । विधिक कार्यवाही की जा रही है । मृतकों की शिनाख्त के प्रयास कराये जा रहे हेैं ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 29 June 2012 by admin
जनपद प्रतापगढ़ के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कुण्डा तहसील के अन्तर्गत अस्थाना गांव में विगत दिनों हुए दलित नाबालिक लड़की के साथ सामूहिक दुराचार एवं जघन्य हत्या के उपरान्त ग्रामीणों में फैले आक्रोश के चलते दुराचार के आरोपितों की बस्ती में हुई आगजनी में 46 घरों के जल जाने की दुःखद घटना पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी के निर्देश पर आज उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी का एक तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने प्रतापगढ़ पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया एवं वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की। प्रतिनिधिमंडल द्वारा विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डाॅ0 रीता बहुगुणा जोशी को सौंपा जायेगा।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश कंाग्रेस अनुशासन समिति के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री श्री रामकृष्ण द्विवेदी, पूर्व मंत्री श्री राजबहादुर एवं पूर्व एमएलसी श्री सिराज मेंहदी शामिल रहे।
प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सचिव विजय सक्सेना ने बताया कि घटनास्थल का मौका मुआयना के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने पीडि़त परिवार से मुलाकात की। मृतक बालिका के पिता राम सजीवन एवं उनकी पत्नी को शोक संवेदना प्रकट किया तथा उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी की ओर से 25हजार रूपये आर्थिक सहायता प्रदान की। इसके पूर्व राष्ट्रीय अनु0जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0 पुनिया ने पीडि़त परिवार को एक लाख पच्चीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की थी।
श्री सक्सेना ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने बताया है कि घटनास्थल का दौरा करने के दौरान प्रतापगढ़ जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मो0 इशहाक तथा शहर अध्यक्ष सहित तमाम वरिष्ठ कांग्रेसजन मौजूद रहे। उन्होने बताया कि स्थानीय प्रशासन द्वारा प्रभावी व तत्काल कदम न उठाये जाने से यह दुःखद घटना घटित हुई है। कुछ राजनीतिक हस्तक्षेप के चलते पुलिस प्रशासन ने हीलाहवाली दिखाई है, यदि दुराचार के आरोपितों को तत्काल पुलिस गिरफ्तार करती तो शायद इस घटना को घटित होने से रोका जा सकता था। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पीडि़त परिवार ने सरकारी मुआवजे को लेने से इंकार कर दिया है। पूरे गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। लोग सहमे हुए हैं।
प्रतिनिधिमंडल ने अग्निपीडि़तों को समुचित आर्थिक सहायता एवं मृतका के पीडि़त परिवार को उचित मुआवजा व सुरक्षा प्रदान किये जाने की मांग की है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 06 May 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र आज संग्रामगढ़ (प्रतापगढ़) गए हैं जहां पर वे कांगे्रस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी पत्नी स्व0 डा0 अलका तिवारी के निधन पर उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे। श्री मिश्र के साथ प्रदेश महामंत्री तथा अनुशासन समिति के अध्यक्ष श्री नरेन्द्र ंिसह में संग्रामगढ़ गए हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 05 May 2012 by admin
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने आज जनपद प्रतापगढ़ के गांव संग्रामगढ़ पहुंचकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्री प्रमोद तिवारी की धर्मपत्नी स्वर्गीय डाॅ0 अलका तिवारी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री तिवारी एवं उनके परिजनों को ढांढस बंधाया।
ज्ञातव्य है कि 27 अप्रैल, 2012 को श्री तिवारी की धर्मपत्नी डाॅ0 अलका तिवारी का लखनऊ में निधन हो गया था।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com
Posted on 17 February 2012 by admin
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार ने प्रतापगढ़ जनपद के विधानसभा रामपुर, रानीगंज एवं विश्वनाथगंज में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उ0प्र0 की वर्तमान सरकार ने पिछले पांच सालों में प्रदेश को जमकर लूटा। श्री कटियार ने कहा कि दलितों के विकास का धन हाथी के निर्माण में खर्च किया ओर पांच साल तक दलित उपेक्षित ही रहा। कांगे्रस और सपा धर्म के नाम पर आरक्षण देने की हक में है। धर्म आधारित आरक्षण पिछड़े वर्ग के कोटे से दिया जा रहा है। जिसका तात्पर्य है पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ सपा को कांगे्रस धोखा दे रही है। केन्द्र की कांगे्रस सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी है।
श्री कटियार ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री भी एक ऐसे व्यक्ति है। जिसके पास स्वतः फैसला लेने की शक्ति नहीं प्रधानमंत्री कार्यालय मैडम सोनिया के ईशारे पर चलता है। भाजपा जात-पांत की बात नहीं करती। भाजपा सदैव सभी को साथ लेकर चली है और चलेगी। श्री कटियार ने कहा कि कमल का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशियों को जिताएं।
श्री कटियार ने कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश में आई तो धर्म आधारित आरक्षण वापस होगा। सभी गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों को एक-एक दुधारू गाय दी जाएगी। किसानों को एक लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा और किसानों को कृषि दर से कृषि ऋण दिया जाएगा। उक्त कार्यक्रम में महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम सिंह, जिलाध्यक्ष जवाहरलाल श्रीवास्तव, लक्ष्मीनारायण पाण्डेय आदि उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com