Posted on 30 June 2017 by admin
Posted on 30 June 2017 by admin
श्री राजीव कुमार ने संभाला प्रदेश के मुख्य सचिव पद का कार्यभार
श्री कुमार ने जुबिली इण्टर काॅलेज, लखनऊ से शिक्षा ग्रहण करने के उपरान्त लखनऊ विश्वविद्यालय से भौतिक विज्ञान में परास्नातक शिक्षा ग्रहण की है। इन्होंने हाॅवर्ड यूनिवर्सिटी से मास्टर डिग्री इन पब्लिक एडमिनिस्टेªेशन (एम0पी0ए0) की शिक्षा भी ग्रहण की है।
Posted on 30 June 2017 by admin
गीता परिवार उ.प्र. के तत्वावधान में बुधवार को संस्कार तरंग 2017 कार्यशाला शिविर आयोजन स्कार्पियो क्लब वाटर पार्क, कुर्सी रोड, लखनऊ में किया गया। समारोह पर मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता एंव समाजसेवी सुधीर शंकर हलवासिया, गीता परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ आशु गोयल तथा राजेंद्र गोयल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
Posted on 29 June 2017 by admin
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने मुलायम सिंह के गायत्री प्रजापति का बचाव किए जाने पर तंज कसते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव जी को उम्र के इस पड़ाव पर गायत्री मंत्र का जाप करना चाहिए। मुलायम सिंह यादव का जेल जाकर दुष्कर्म व भ्रष्टाचार के आरोपी गायत्री प्रजापति को निर्दोष होने का प्रमाण पत्र देना निन्दनीय है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव वरिष्ठ व परिपक्व राजनीतिज्ञ है लेकिन उनका महिला विरोधी चेहरा पहले भी जनता ने देखा है जब उन्होंने विवादित बयान देकर बलात्कार के आरोपियों का बचाव किया था। जेल में मुलाकात कर गायत्री को क्लीन चिट देना मुलायम सिंह यादव की इसी महिला विरोधी व अपराध संरक्षण की मानसिकता को दर्शाता है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि गायत्री प्रजापति विचाराधीन कैदी है और उनके भ्रष्टाचार की इमारत को योगी सरकार ने ढहाना शुरू किया है जिसको पूर्ववर्ती अखिलेश सरकार का पूरा समर्थन व संरक्षण था। अखिलेश सरकार के रहते पुलिस दबाव व प्रभाव में काम कर रही थी, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज हो पाया था। अब उ0प्र0 में योगी राज में शत प्रतिशत एफआईआर दर्ज की जा रही है और पुलिस बिना दबाव-प्रभाव के तत्काल कार्यवाही कर रही है।
श्री त्रिपाठी ने कहा कि योगी सरकार संवेदनशील सरकार है। एण्टी रोमियों स्वायड का गठन और कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए मुखबिर योजना, महिलाओं के प्रति संवेदनशीलता को दिखाता है। योगी सरकार में महिलाओं के विरूद्ध अपराध पर प्राथमिकता से कठोर कार्यवाही लिए जाने के निर्देश दिए है। सरकार की इस संकल्प शक्ति से नारी शक्ति स्वयं को सुरक्षित और शक्तिशाली महसूस कर रही है।
Posted on 28 June 2017 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल, श्री राम नाईक ने ईद-उल-फितर के पावन अवसर पर ऐशबाग स्थित ईदगाह, टीले वाली मस्जिद तथा आसिफी इमामबाड़ा जाकर मुस्लिम परिवारों को ईद की दिली मुबारकबाद दी और सभी के सुखमय जीवन की कामना की। इस अवसर पर राज्यपाल के साथ प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा सहित अन्य विशिष्टजन भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, टीले वाली मस्जिद के इमाम मौलाना फ़जले मन्नान तथा आसिफी इमामबाड़ा के इमाम मौलाना कल्बे जव्वाद और मौलाना कल्बे सादिक से विशेष रूप से मिलकर बधाई दी तथा सिंवइयों का स्वाद भी लिया।
राज्यपाल ने ईदगाह में अपने सम्बोधन में कहा कि ईद का दिन साम्प्रदायिक सौहार्द, भाईचारा और आपसी मेलजोल को मजबूत करने का दिन है। मोहम्मद साहब ने इंसानियत का पैगाम देते हुए यह सीख दी थी कि अच्छा इन्सान वही है जो पड़ोसी का भी ध्यान रखे। यह देखने की जिम्मेदारी पड़ोसी की है कि उसका पड़ोसी भी भूखा पेट न रहे। मोहम्मद साहब द्वारा दिये गये इंसानियत का पैगाम सभी धर्म एवं समुदाय के लिये आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि ईद के दिन यह संकल्प लें कि हम पड़ोसियों, समाज, प्रदेश, देश एवं पूरे विश्व के साथ आपसी प्यार-मोहब्बत के दिन के रूप में मनायंेंगे। उन्होंने कहा कि आज यहां से ऐसा सन्देश लेकर हम घर जाये जिससे प्रदेश की शान के साथ-साथ विश्व में हमारे देश की शान बढ़े।
प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री दिनेश शर्मा ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि लखनऊ पूरे विश्व में अमन-चैन के रूप में जाना जाता है। 22 करोड़ की जनसंख्या वाला हमारा उत्तर प्रदेश एक मिनी भारत है। देश और प्रदेश की तरक्की इस मुल्क में रहने वाले लोगों के मेल-मिलाप और आपसी भाईचारे से ही सम्भव है।
इसके बाद राज्यपाल राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से भी मिलें और ईद की बधाई दी।
श्री नाईक ने प्रदेश सरकार के मुस्लिम वक्फ तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्यमंत्री श्री मोहसिन रजा तथा कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री डा0 अम्मार रिजवी के आवास जाकर ईद की बधाई दी।
Posted on 28 June 2017 by admin
Posted on 28 June 2017 by admin
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के ब्राउन हाल में छत्रपति शाहूजी महाराज स्मृति मंच द्वारा आयोजित छत्रपति शाहूजी महाराज जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा एवं चित्र पर पुष्प अर्पित करके अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस अवसर पर पौधा भी रोपित किया। समारोह में प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री स्वामी प्रसाद मौर्य, किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एम0बी0 भट्ट, पद्मश्री प्रो0 एस0एन0 कुरील तथा छत्रपति शाहूजी महाराज स्मृति मंच के अध्यक्ष श्री रामचन्द्र पटेल सहित बड़ी संख्या में विश्वविद्यालय के प्रोफेसर, चिकित्सक तथा अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Posted on 28 June 2017 by admin
‘100 दिन विश्वास के’ पुस्तिका की पहली प्रति भेंट की
Posted on 28 June 2017 by admin
पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्मशती वर्ष के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित किये जा रहे जन कल्याण सम्मेलनों में आज भी बड़ी संख्या में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों एवं परिवारों नें बडी संख्या में संमलित होकर योगी सरकार की जनहितकारी योजनाओं को सराहा, वहीं प्रदेश की योगी सरकार के 100 दिन अल्पकार्यकाल में आमजन के हितों के लिए कार्यो की भी प्रशंसा की प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने बताया कि मंण्डल स्तर पर हो रहे जनकल्याण सम्मेलनों में सरकार की योजनाओं से लाभान्वित लोग सम्मिलित हो ही रहे हैं साथ ही समाज के विभिन्न वर्ग और तबके में इन योजनाओं के प्रति जागरूकता भी आ रही है।
श्री पाठक ने कहा कि सम्मेलनों के माध्यम से समाज के वंचित, उपेक्षित व गरीब वर्ग के लोगों के बीच केन्द्र की मोदी सरकार व प्रदेश की योगी सरकार जनकल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं को लेकर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। ताकि समाज के सभी वर्गो को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के विचारों के अनुरूप केन्द्र व राज्य की सरकार जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं बना रही है उनका लक्ष्य अन्त्योदय है।
पार्टी कल 28 जून को प्रदेश के विभिन्न संगठनात्मक जिलों के 274 मण्डलों में जनकल्याण सम्मेलनों का आयोजन करेगी। इनमें मुख्य रूप से वक्ताओं के रूप में प्रदेश सरकार के नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना -शाहजहांपुर, केन्द्र सरकार में मंत्री संतोष गंगवार-बरेली, प्रदेश उपाध्यक्ष शिव प्रताप शुक्ला-सिद्धार्थनगर, प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक-जालौन, प्रदेश महामंत्री सलिल विश्नोई-झांसी, प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर-सुलतानपुर, प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया-रामपुर, सांसद कमलेश पासवान-देवरिया, प्रदेश मंत्री गोबिन्द नारायण शुक्ल-अमेठी, प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 चन्द्रमोहन-अमरोहा, सांसद राजेश पाण्डेय-कुशीनगर, सांसद रविन्द्र कुशवाहा-देवरिया व क्षेत्रीय संगठन मंत्री शिव कुमार पाठक-गोरखपुर सहित कई अन्य प्रमुख पार्टी पदाधिकारी, सांसद/विधायक सम्मिलित होगें।
Posted on 27 June 2017 by admin
48 घण्टे के अन्दर पूरे प्रदेश में बदले जायेंगे क्षतिग्रस्त ट्रान्सफार्मर
ऊर्जा मंत्री स्वयं लखनऊ से कर रहे हैं अभियान की मानिटरिंग
प्रबन्ध निदेशक एवं निदेशक डिस्काम विभिन्न जनपदों में अभियान की मानिटरिंग के लिए भेजे गये।
मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज से पूरे प्रदेश में खराब ट्रान्सफार्मर बदलने का महा अभियान शुरू हो गया है। मुख्यमंत्री ने 48 घण्टे के भीतर यू0पी0 के ग्रामीण इलाके के समस्त खराब ट्रान्सफार्मर बदलने के दिये थे निर्देश। 26 एवं 27 जून तक चलने वाले इस दो दिवसीय अभियान में प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री श्रीकान्त शर्मा ने स्वयं कमान संभाल रखी है। ऊर्जा मंत्री एवं प्रमुख सचिव ऊर्जा श्री आलोक कुमार लखनऊ से इस अभियान की कर रहे हैं मानिटरिंग।
यह जानकारी देते हुये पावर कारपोरेशन के प्रबन्ध निदेशक श्री विशाल चैहान ने बताया है कि अभियान की गहन मानीटरिंग हेतु सभी डिस्काम के प्रबन्ध निदेशकों एवं निदेशकों को जिम्मेदारी सौंपी गयी है। ये अधिकारी जिलों में कैम्प कर कर रहे हैं मानीटरिंग।
श्री विशाल चैहान स्वयं गोरखपुर एवं बस्ती की मानीटरिंग कर रहे हैं। इसी तरह निदेशक (वितरण) के0एम0 मित्तल इलाहाबाद में कैम्प कर रहे हैं। प्रबन्ध निदेशक, पूर्वाचंल श्री अतुल निगम बनारस, निदेशक (तकनीकी) एस0सी0 भारती मिर्जापुर, निदेशक अनिल कोहली आजमगढ़ तथा पूर्वांचल के निदेशक कार्मिक मोहित शर्मा चन्दौली में कैम्प कर रहे हैं।
इसी तरह आगरा डिस्काम के प्रबन्ध निदेशक एस0के0 वर्मा अगरा में स्वयं कमान संभाले हुये हैं। कानपुर में निदेशक तकनीकी डी0के0 सिंह मानीटरिंग कर रहे हैं। मध्यांचल के प्रबन्ध निदेशक अरविन्द राजवेदी लखनऊ में अभियान की कर रहे हैं मानीटरिंग। मध्यांचल के निदेशक, तकनीकी अजीत सिंह, फैजाबाद, गोण्डा में मुख्य अभियन्ता सन्दीप सिंह तथा बरेली में मुख्य अभियन्ता राजकुमार अग्रवाल अभियान की कर रहे हैं मानिटरिंग।
इसी प्रकार प्रदेश भर के सभी मण्डल मुख्यालयों पर प्रबन्ध निदेशकों एवं निदेशकों की ड्यूटी लगायी गयी है।