Archive | खेल

सी.एम.एस. अन्तर्हाउस कैरम प्रतियोगिता में लव हाउस चैम्पियन

Posted on 09 April 2013 by admin

9 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा अन्तर्हाउस कैरम प्रतियोगिता का आयोजन आज विद्यालय के हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें लव हाउस, होप हाउस, यूनिटी हाउस व पीस हाउस के 75 छात्र खिलाडि़यों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। प्राइमरी व जूनियर बालक/बालिका वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में लव हाउस ने सर्वाधिक 17 अंक अर्जित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। जहाँ एक ओर प्राइमरी बालक वर्ग के अन्तर्गत यूनिटी हाउस के ईशु कुमार प्रथम स्थान अर्जित किया तो वहीं युगल मुकाबले में भी यूनिटी हाउस के मुदित श्रीवास्तव व ईशु कुमार ने बाजी मारी। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग के अन्तर्गत एकल प्रतियोगिता में लव हाउस के पियुष राज, जूनियर बालिका वर्ग में पीस हाउस की अनीसा राज, जूनियर बालक युगल मुकाबले में लव हाउस के पियूष राज व आदर्श एवं जूनियर बालिका युगल वर्ग में लव हाउस की अंजलि व इशिका की जोड़ी ने प्रथम स्थान अर्जित किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

सी.एम.एस. अन्तर्हाउस शतरंज प्रतियोगिता में यूनिटी हाउस चैम्पियन

Posted on 05 April 2013 by admin

4 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा अन्तर्हाउस शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन आज विद्यालय के हाल में सम्पन्न हुआ जिसमें लव हाउस, होप हाउस, यूनिटी हाउस व पीस हाउस के छात्र खिलाडि़यों ने बड़े उत्साह से प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। प्राइमरी व जूनियर बालक/बालिका वर्गों में आयोजित इस प्रतियोगिता में यूनिटी हाउस ने सर्वाधिक 15 अंक अर्जित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। प्राइमरी बालक वर्ग के अन्तर्गत होप हाउस के शान्तनु शुक्ला ने यूनिटी हाउस के ईशु कुमार को हराया जबकि प्राइमरी बालिका वर्ग में लव हाउस की अदिति रस्तोगी ने यूनिटी हाउस की सुप्रिया सिंह को हराया। इसी प्रकार जूनियर बालक वर्ग में यूनिटी हाउस के सार्थक राज व बालिकाओं में यूनिटी हाउस की अनीसा राज ने बाजी मारी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री

agnihotri1966@gmail.com

sa@upnewslive.com

Comments (0)

खेलों से खिलाडि़यों में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित होती है: मुख्यमंत्री

Posted on 30 January 2013 by admin

द्वितीय आई0एस0सी0पी0एल0-2013 टूर्नामेन्ट सम्पन्न

press3उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि खेल खिलाडि़यों में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा की भावना विकसित करते हैं। साथ ही उन्हें एकाग्रता के साथ अपने काम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए प्रेरित भी करते हैं। उन्होंने यह विचार आज यहां कानपुर रोड स्थित सिटी माॅण्टेसरी स्कूल में आयोजित किए जा रहे द्वितीय इण्टरनेशनल स्कूल क्रिकेट प्रीमियर लीग (आई0एस0सी0पी0एल0)-2013 टूर्नामेन्ट के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों में देश-विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं, जिससे आपस में विश्वबन्धुत्व  की भावना भी विकसित होती है।
उल्लेखनीय है कि सिटी माॅण्टेसरी स्कूल द्वारा 25-29 जनवरी, 2013 के बीच शहर में आई0एस0सी0पी0एल0 का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेन्ट में भारत सहित ओमान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, नेपाल, ट्रिनिडाड एवं टोबैगो (वेस्टइंडीज) की कुल 18 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेन्ट का फाइनल मैच आज सी0एम0एस0 (भारत) और एस0एस0सी0एल0 (वेस्टइंडीज) की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें एस0एस0सी0एल0 (वेस्टइंडीज) विजयी रही।
फाइनल मैच के बाद आयोजित समापन कार्यक्रम के दौरान आयोजनकर्ताओं ने मुख्यमंत्री का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर की। तत्पश्चात् उन्होंने सभी टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने टूर्नामेन्ट में भाग लेने आई सभी टीमों की हौसला अफजाई की और विदेश से आई टीमों का विशेष स्वागत किया। उन्होंने विजेता टीम के खिलाडि़यों को बधाई दी और सी0एम0एस0 के खिलाडि़यों को निराश न होने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि बेहतर प्रदर्शन कर वे अगले वर्ष इस ट्राॅफी को जीत सकते हैं। कार्यक्रम के उपरान्त मुख्यमंत्री ने विजेता टीम के कप्तान को ट्राॅफी प्रदान की और खिलाडि़यों को पुरस्कार भी वितरित किए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

फुटबाॅल को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत: मुख्यमंत्री

Posted on 28 January 2013 by admin

मुख्यमंत्री ने सुपर स्पोटर््स कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया

1उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने कहा है कि फुटबाॅल को बढ़ावा दिए जाने की जरूरत है। यह एक ऐसा खेल है, जिसे खेलने के लिए महँगे संसाधनों की जरूरत नहीं होती और कम खर्च में भी इसे खेला जा सकता है। इसलिए इसे गरीबों का खेल भी कहते हैं।
मुख्यमंत्री कल यहां के.डी. सिंह बाबू स्पोर्ट्स स्टेडियम में सुपर स्पोर्ट्स कप फुटबाॅल प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के बाद अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में हरियाणा, दिल्ली, झारखण्ड व उत्तर प्रदेश की 16 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं।
फुटबाॅल को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों के प्रयास की सराहना करते हुए श्री यादव ने कहा कि यह खेल दुनिया के लोकप्रिय खेलों में शामिल है। इस खेल में सफलता हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है और काफी पसीना भी बहाना पड़ता है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में फुटबाॅल के प्रति रुचि बढ़ेगी।
इसके पहले मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही विभिन्न टीमों के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त किया और बाॅल को किक आॅफ कर आयोजन की विधिवत शुरुआत की। उन्होंने बरेली हाॅस्टल तथा व्हाइट ईगल टीमों के मध्य खेले गए मैच को भी देखा। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने विभिन्न खिलाडि़यों एवं खेल प्रशिक्षकों को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री डाॅ0 अशोक बाजपेई तथा सुपर स्पोर्ट्स सोसाइटी के श्री अनिल कुमार अंकुर एवं श्री सुभाष मिश्र सहित अन्य पदाधिकारी, पत्रकारगण तथा भारी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन श्री आर.पी. सिंह ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

In one of the biggest hockey extravaganza that the city has witnessed

Posted on 17 January 2013 by admin

uttar-pradesh-wizardsBollywood sensation Katrina Kaif, Nargis Fakhri and Shaimak Davar troupe to perform in a grand opening ceremony of Uttar Pradesh Wizards first match at its home ground
Sahara India Pariwar invites all the ticket bearers of 19th January’s match between Uttar Pradesh Wizards and Delhi Wave Riders to witness the Grand, Bollywood Star studded Opening Ceremony of the home ground of Uttar Pradesh Wizards
Opening ceremony to start sharp at 10:00 a.m. at Dhyan Chand Stadium, Kursi Road

In one of the biggest hockey extravaganza that the city has witnessed, Sahara India Pariwar, the prime promoter & patron of sports in India, invites all the ticket bearers of the Hero Hockey India League’s match between Uttar Pradesh Wizards’s and Delhi Wave Riders to come and witness an exemplary opening ceremony on 19th January, 2013 at Dhyan Chand Stadium, Kursi Road. The opening ceremony will be a mélange of hockey and entertainment excellence with high voltage performance by Bollywood sensation Ms. Katrina Kaif, Ms. Nargis Fakhri and Shaimak Davar’s Troupe. The ceremony shall have a fanfare by the grand performances of bollywood celebrities. The spectators shall also be mesmerised by a series of special performance by Bollywood artists. The splendid ceremony will start sharp at 10:00 a.m.

The tickets of the much-awaited one-of-its-kind marvelous ceremony are available at Sahara Ganj, Dhyan Chand Stadium and across all the branches of HCBL Co-Operative Bank Ltd. The sporting and entertainment enthusiasts can also buy their tickets online by logging at www.bookmyshow.com. The tickets are priced between Rs. 50/- to Rs. 500/-
About Uttar Pradesh Wizards
Uttar Pradesh Wizards is one of the franchise team in the Hero Hockey India League. The franchise is owned by Sahara Adventure Sports Limited, a group company of Sahara India Pariwar, one of India’s premiere business conglomerates. The coach of the team is Mr. Roelant Oltmans. The Asst. Coach is Mr. Leendert Johannes Jacobus Streeder and the Technical Director is Mr. Dhanraj Pillai.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

ब्लाक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर खेल मैदानों का चयन एक महीने के अन्दर हो -खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री

Posted on 05 January 2013 by admin

खेल कूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री राम करन आर्य ने जिला युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि एक महीने के अन्दर सभी जिलों में ब्लाक तथा ग्राम पंचायत स्तर पर पायका योजना के अन्तर्गत खेल के मैदानों का चयन हो जाये। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में निरीक्षण के दौरान खेल के मैदान अत्यन्त जीर्ण-शीर्ण अवस्था में मिले उन में गड्ढे़ बने हुए थे जिनमें पानी भरा हुआ था। उन्होंने कहा कि प्रयास इस बात का किया जाय खेल मैदान खेल विभाग की जमीन पर ही विकसित हों। राज्यमंत्री ने जिला युवा कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिये कि यदि एक महीने के अन्दर निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप खेल के मैदान विकसित नहीं किये गये तो कड़ी कार्यवाही भी की जायेगी।
श्री आर्य आज दूसरे दिन युवा कल्याण विभाग की समीक्षा बैठक युवा कल्याण महानिदेशालय जेल रोड के सभागार में कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन पंचायतों में ग्राम प्रधान पायका योजना के संचालन तथा खेल के मैदानों के विकास में रूचि न ले रहे हों उनकी शिकायत जिलाधिकारी से की जाये। उन्होंने कहा कि अधिकांश जिलों में खेल नियमित रूप से नहीं हो रहे हैं। यह स्थिति ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि खेल के उपकरणों की खरीददारी अविलम्ब हो जानी चाहिए तथा पायका सेंटरों पर उसकी उपलब्धता सुनिश्चत होनी चाहिए। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। साथ ही पायका योजना के सारे अधूरे पड़े कार्यों को एक विशेष अभियान चलाकर पूरा कराया जाये।
श्री आर्य ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि ग्राम तथा ब्लाक स्तर के बच्चे इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठायें तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करके राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर प्रदेश का नाम रौशन करंे। उन्होंने महानिदेशक युवा कल्याण को निर्देश दिये कि जो अधिकारी बैठक में बिना तैयारी अथवा विलम्ब से आये हैं उनसे स्पष्टीकरण लेकर उनके समक्ष प्रस्तुत करें।
युवा कल्याण विभाग के सचिव श्री सुरेश चन्द्रा ने कहा कि पायका योजना भारत सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस योजना के धन का दुरूपयोग किसी भी हाल में नहीं होना चाहिए। इस योजना का सत्यापन तथा निरीक्षण भारत सरकार द्वारा कभी भी कराया जा सकता है। उन्होंने महानिदेशक को निर्देश दिये कि जिन जनपदों की प्रगति रिपोर्ट शून्य है उनके अधिकारियों से तीन दिन के अन्दर रिपोर्ट लेकर उन्हें प्रतिकूल प्रविष्ट दें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले की रिपोर्ट हर हाल में समय से मुख्यालय पर पहुंच जानी चाहिए। श्री चन्द्रा ने विभाग के सहायक निदेशक श्री राजीव द्विवेदी को निर्देश दिये कि प्रत्येक दिन कुछ जिलों के अधिकारियों से बात करके प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि जो खेल हो चुके हैं या होना हैं उसका कैलेण्डर बनाकर मुख्यालय आवश्यक भेज दें।
बैठक में महा निदेशक, सहायक निदेशक के साथ ही मुख्यालय तथा जिले से सभी अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

वन निगम की 21वीं प्रदेश स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 5 से 7 जनवरी तक

Posted on 05 January 2013 by admin

वन निगम की 21 वीं प्रदेश स्तरीय ख्ेालकूद प्रतियोगिता का आयोजन यहाॅं गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्ट्स कालेज, गुडम्बा, कुर्सीरोड, में 5 से 7 जनवरी तक किया गया है। प्रतियोगिता में प्रदेश स्तर के लगभग 300 प्रतिभागी विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेंगे। प्रतियोगिता का उद्घाटन श्री जे0 एस0 अस्थाना, प्रमुख वन संरक्षक, उत्तर प्रदेश के कर कमलों द्वारा 05 जनवरी को प्रातः 11.00 बजे किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

खेल की सुविधाओं को आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए गम्भीर प्रयास करें

Posted on 04 January 2013 by admin

खेलकूद एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री श्री रामकरन आर्य ने प्रदेष के सभी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारियों, क्रीड़ा अधिकारियों को निर्देंष दिये हैं कि प्रदेष में खेल की सुविधाओं को आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए गम्भीर प्रयास करें। पूरे प्रदेष में ऐसे वातावरण का निर्माण किया जाये। जिससे लोगों में खेल के प्रति जागरूकता तथा रूचि उत्पन्न हों। बच्चों के शरीरिक तथा मानसिक विकास के लिए खेल बहुत आवष्यक है। उन्होंने कहा कि खेलों में गुणात्मक सुधार के लिए प्रदेष के प्रत्येक जिले में ज्यादा से ज्यादा प्रषिक्षण कैम्प तथा खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताओ तथा प्रषिक्षण कैम्प के माध्यम से कुषाग्र बुद्धि के खिलाडि़यों का चयन करके प्रदेष तथा राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए विषेष टेªनिंग कैम्प लगाकर प्रषिक्षण कराया जाये जिससे वे प्रदेष तथा राष्ट्र के लिए अधिक से अधिक पदक जीतकर देष को गौरांवनित करें। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता आयोजन से पूर्व उसका प्रचार-प्रसार सुनिष्चि करें। ताकि अधिक से अधिक बच्चे प्रतियोगिता का लाभ उठा सकें। प्रतियोगिता में विजेता खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देकर सम्मानित करें जिससे खेलों के प्रति अच्छी छवि बने तथा अच्छा संदेष जायें। श्री आर्य आज यहाॅं विधान भवन में खेल विभाग की पहली समीक्षा कर रहे थे।
श्री आर्य ने खेल विभाग में हो रहे निर्माण कार्यों की धीमी गति पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि खेल अधिकारी निर्माण कराने वाली कम्पनियों के प्रोजेक्ट मैनजरो पर दबाव बनाकर कार्यों को समय से पूरा करायें। उन्होंने कहा कि कुछ जिलों में निरीक्षण के दौरान कार्यों में काफी लापरवाही देखने को मिली तथा वहाॅं के खेल अधिकारी स्टेडियम से गायब मिलें। यदि अब निरीक्षण के दौरान अधिकारी अनुपस्थित पाये जाते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि स्टेडियम की साफ सकाई का विषेष ध्यान रखते हुए खेल की सुविधाओं के विकास के लिए खेल प्रेमियों बड़े व्यापारियों, सम्मानित नागरिकों, विद्यायकों तथा सांसदों का सहयोग लेने के भी प्रयास किये जायें।
खेल सचिव, श्री सुरेष चन्द्रा ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कम राजस्व की वृद्धि पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने निर्देंष दिये कि प्रत्येक खेल में ज्यादा से ज्यादा नये खिलाडि़यों का रजिस्ट्रेषन करें, अधिक से अधिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जायें जिससे राजस्व में वृद्धि हो। उन्होंने अधिकारियों से अपनी कार्य प्रणाली में सुधार लाने के निर्देंष दियें। यदि इस वर्ष राजस्व में कमी आयी तो उसकी जिम्मेदारी खेल अधिकारियों की होगी। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी नये साल में पूरी ईमानदारी, निष्ठा और लगन के साथ खेल के विकास में सक्रिय भूमिका निभायें।
बैठक में निदेषक श्री शहाबुद्दीन मोहम्मद, उपनिदेषक श्री अनिल कुमार बनौधा, श्री आर0 पी0 सिंह, तथा प्रदेष के सभी क्रीड़ा अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

बालिकाओं को को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रषिक्षण देगी

Posted on 20 December 2012 by admin

आये दिन लडकियों के साथ हो रही शर्मनाक घटनाओ को रोकने हेतु  डैªगन अकैडमी आफ मार्शल आर्ट्स ने पहल करते हुये निर्णय है लिया कि लखनऊ में विभिन्न आयु वर्ग की बालिकाओं  को को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रषिक्षण देगी । इस आषय की जानकारी भारतीय कुॅंग फू संघ के अध्यक्ष वरिष्ब् आई ए एस श्री शैलेष कृष्ण द्वारा आज दी गयी ।
hal-1उन्होने बताया कि  विगत् 24 वर्षो से डैªगन अकैडमी लडकियो को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रषिक्षण दे रही है तथा एच. ए. एल विद्यालय में एक नवम्बर 2012 से निषुल्क एक माह का विशेष  प्रशिक्षण दिया जा रहा है , इस विशेष प्रशिक्षण में बालिकाओ हेतु पंजीकरण , संजय गाॅधी पुरम स्थित संस्थान के कार्यालय से निषुल्क आवेदन फार्म प्राप्त कर निषुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है । संस्थान के कार्यालय 4005009 अथवा 8858863132 पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
संस्थान की महिला आत्मरक्षा विशेषज्ञ श्रीमती मंजू के अनुसार विशेष रूप से दो माह का यह अत्याधुनिक कोर्स इस प्रकार तैयार किया गया है जिसकेे द्वारा कम से कम समय में बालिकाये स्वयं को सुरक्षित रखते हुये अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकने में समर्थ हो सकेंगी ।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

साइना नेहवाल अब नज़र आएंगी ‘सहारा’ लोगो के साथ

Posted on 19 December 2012 by admin

saina-nehwalबहुव्यावसायिक संस्था और भारत में खेलों की प्रमुख प्रमोटर सहारा इंडिया परिवार ने आज बैडमिंटन की ख्यातिप्राप्त खिलाड़ी सुश्री साइना नेहवाल को अपना सहयोग देने की घोषणा की। इस सहयोग के तहत सुश्री साइना नेहवाल अब विश्व भर में टूर्नामेंट में खेलते समय ‘सहारा’ लोगो के साथ नज़र आएंगी। ज्ञातव्य है कि सुश्री साइना नेहवाल ने हाल ही में लंदन ओलम्पिक 2012 के महिला एकल मंे कांस्य पदक जीतने के साथ ही कुछ समय पूर्व उच्चस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, डेनमार्क ओपन भी जीती है।
उल्लेखनीय है कि सहारा इंडिया परिवार ने पूर्व में बहुत से खेलों और खिलाडि़यों को विविध रूपों में अपना समर्थन, सहयोग और गठबन्धन प्रदान किया है, जिससे कि यह सभी हमारे प्रिय राष्ट्र के लिए सम्मान अर्जित कर सके। इन खिलाडि़यों में श्री गगन नारंग, श्री अभिनव बिंद्रा, सुश्री तेजस्विनी सावंत, श्री विजेंदर सिंह, श्री सुशील कुमार, सुश्री मैरी काॅम, श्री योगेश्वर दत्त, श्री विजय कुमार, सुश्री डोला बनर्जी, श्री अशर नोरिया, श्री कपिल देव, श्री सौरव गांगुली, सुश्री ज्योतिर्मय सिकदर, श्री जहीर खान, लेफ्टि. कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर, श्री गगन अजीत सिंह, श्री हरभजन सिंह, श्री युवराज सिंह, सुश्री सानिया मिर्जा, श्री लिएंडर पेस, श्री राहुल द्रविड़, श्री वीरेन्द्र सहवाग और सुश्री बुला चैधरी सम्मिलित हैं।
सहारा इंडिया परिवार के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर, श्री अशोक राॅय चैधरी ने कहा, ‘‘सुश्री साइना नेहवाल के साथ सहारा इंडिया परिवार के इस गठबन्धन की घोषणा पर हमें गर्व है।’’ इस समारोह में श्रीमती कुमकुम राॅय चैधरी, एग्जक्यूटिव डायरेक्टर, सहारा इंडिया परिवार ने कहा ‘‘हमें अत्यंत प्रसन्नता है कि सुश्री साइना नेहवाल अब हमारे परिवार का हिस्सा हैं। हम उनका सहारा इंडिया परिवार में स्वागत करते हैं।’’
इस अवसर पर श्री अभिजीत सरकार, हेड- काॅर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, सहारा इंडिया परिवार एवं डायरेक्टर- सहारा एडवेन्चर स्पोर्ट्स लिमिटेड ने कहा, ‘‘सुश्री साइना नेहवाल ने हमारे प्यारे देश के लिए हमेशा सम्मान अर्जित किया है और हम उनके साथ अपने गठबंधन के साथ एक कदम और आगे बढ़ने पर गर्व की अनुभूति करते हैं। हम उनसे अन्तरराष्ट्रीय खेल के मैदान में और नए कीर्तिमान देश के लिए अर्जित करने, आशा की मशाल और प्रेरणा के बहाव बनने की उम्मीद रखते हैं। सुश्री नेहवाल की सफलता ने बहुतों को खासतौर से भारत में लड़कियों को खेलों के प्रति प्रेरित करने और राष्ट्र के लिए खेलने व राष्ट्र का नाम रोशन करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है।’’
सुश्री साइना नेहवाल ने इस अवसर पर कहा कि सहारा इंडिया परिवार के साथ जुड़ना अत्यंत सम्मानजनक है जिसने कि विशाल व्यावसायिक संस्थान होने के इतर भारत में खेलों को बढ़ावा देने के लिए भरपूर प्रयास किये हैं। इसने निसंदेह मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया है और मुझे विश्वास है कि मैं राष्ट्र का गौरव बढ़ा सकंूगी।’’

सहारा इंडिया परिवार के विषय में -

सहारा इंडिया परिवार, भारत में प्रमुख व्यावसायिक संस्थान है। वह विविध सेक्टरों में कार्यरत है, जिसमें वित्तीय सेवाएं, जीवन बीमा, म्यूचुअल फंड, हाउसिंग फाइनेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड हाउसिंग, प्रिंट एवं टेलीविजन न्यूज़ मीडिया, इंटरटेंमेंट चैनल्स, फिल्म प्रोडक्शन, कन्ज्यूमर मर्चेनडाइज रिटेल, हेल्थ केयर, हाॅस्पिटैलिटी, मैन्युफेक्चररिंग, खेल और इन्फाॅर्मेशन टेक्नोलाॅजी शामिल हैं।

खेलों के प्रति सहारा इंडिया परिवार की पहल -
भारतीय क्रिकेट व हाॅकी के प्रायोजक सहारा इंडिया परिवार ने इससे पूर्व में भारतीय मुक्केबाज़ी, कुश्ती, तीरंदाजी, निशानेबाज़ी, टैªक एवं फील्ड तथा टेनिस के इन 6 खेलों से कुल 101 खिलाडि़यों जो सम्भावित पदक विजेता हैं, को गोद लिया है। इसके अतिरिक्त सहारा इंडिया परिवार ने भारतीय बाॅलीवाल को भी स्पाॅन्सर किया है। इसके लिए पुýष राष्ट्रीय टीम (सीनियर एवं जूनियर) को आगामी 4 सालों तक, 2016 तक प्रायोजित किया है। ज़मीनी व घरेलू स्तर पर ख्ेालों का उत्थान करने के लिए सहारा सुविख्यात कलकत्ता फुटबाल लीग व राष्ट्रीय, राज्य व जिला स्तरों पर अनेक खेलों को पहले से ही मदद, प्रोत्साहन व संरक्षण दे रहा है। रणजी ट्राॅफी व अन्य घरेलू प्रतिस्पर्धाओं में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली प्रदेश सीनियर क्रिकेट टीम को भी सहारा की ओर से प्रायोजित किया जा रहा है।

सहारा आईपीएल क्रिकेट टीम पुणे वाॅरियर्स इंडिया, सहारा फोर्स इंडिया- एक मात्र भारतीय फार्मूला टीम, सहारा वाॅरियर्स- पोलो टीम एवं उत्तर प्रदेश विजाडर््स- हाॅकी इंडिया लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी का भी स्वामित्व रखती है।

इससे पूर्व वर्ष 2009 में सहारा समूह ने समस्त खेलों - अति प्रचलित व कम प्रचलित - को एक साझे मंच पर लाकर उन भारतीय खिलाडि़यों को सम्मानित व पुरस्कृत करने के ध्येय से ‘सहारा इंडिया स्पोटर््स अवाडर््स’ की शुýआत की थी, जिन्होंने भारत के गौरव को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा कर वहां तिरंगे को ऊंचा फहराया है।
हाल ही में सहारा समूह ने अपनी अधीनस्थ कम्पनी सहारा एडवेन्चर स्पोर्ट्स लिमिटेड के माध्यम से आईपीएल में अभी तक की सर्वाधिक ऊंची बोली लगाकर पुणे की आईपीएल टीम के फ्रेंन्चाइज़ पर स्वामित्व हासिल किया है। टीम की लोगो आइडेंटी अनावरण के अवसर पर 40,000 से अधिक की उत्साही भारी भीड़ इसकी साक्षी बनी।
सहारा ने लन्दन ओलम्पिक आयोजन से पूर्व लन्दन ओलम्पिक 2012 में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीतने वाले सभी भारतीय खिलाडि़यों को अवार्ड देने की घोषणा की थी। इसमें क्रमशः 5 किलो, 3 किलो, 2 किलो के स्वर्ण पदक दिए जाने थे। इसी के क्रियान्वयन मंे 30 अक्टूबर 2012 को लखनऊ में एक रंगारंग समारोह में सहारा ने लन्दन ओलम्पिक के सभी 6 भारतीय पदक विजेताओं को सम्मानित किया था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in