2014 से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिचित करने तथा प्रदो को विद्युत सरप्लस राज्य बनाने की राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को पूर्ण करने की दााि में आज र्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय एवं मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में र्जा सचिव नवनीत सहगल ने कुल 5280 मेगावाट क्षमता के चार विद्युत उत्पादन गृहों की स्थापना हेतु चार समझौता ज्ञापनों एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर किए।
इस अवसर पर र्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय ने कहा कि राज्य सरकार र्जा के क्षेत्र में प्रदो को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कृतसंकल्प है। आज का एम0ओ0यू0 इसी दााि में उठाया गया एक सार्थक कदम है।
मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने एनेक्सी मीडिया सेन्टर में आयोजित कार्यम में जानकारी देते हुए बताया कि इन चारों विद्युत उत्पादन गृहों में से प्रत्येक की क्षमता 1320 मेगावाट होगी तथा कुल 26,400 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित किए जायेंगे।
र्जा सचिव नवनीत सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि र्जा नीति-2009 के अन्तर्गत 25 हजार मेगावाट विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया था, जिसमें से 15 हजार मेगावाट निजी क्षेत्र के जरिये एम0ओ0यू0 रूट के माध्यम से, 05 हजार मेगावाट केस-1 के माध्यम से तथा 05 हजार मेगावाट राजकीय क्षेत्र के माध्यम से विद्युत उत्पादन का लक्ष्य रखा गया है। एम0ओ0यू0 रूट के माध्यम से 15 हजार मेगावाट के उत्पादन का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। आज से पहले 9680 मेगावाट के एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि आज हुए एम0ओ0यू0 में 18 महीने में फाइनेंसियल क्लोजर के लिए कहा गया है तथा 05 लाख रूपये प्रति मेगावाट के हिसाब से बैंक गारण्टी भी ली गयी है, ताकि परियोजना पर कार्य समय से प्रारम्भ हो सके।
आज हुए एम0ओ0यू0 के अनुसार सण्डीला हरदोई में 1320 मेगावाट उत्पादन क्षमता की परियोजना की स्थापना में टॉरेंट पावर लिमिटेड द्वारा 6600 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से की जायेगी। इसी प्रकार मे0 वेलस्पन पावर लिमिटेड 1320 मेगावाट का तापीय विद्युत उत्पादन गृह गाजीपुर में 6600 करोड़ रूपये की अनुमानित लागत से स्थापित करेगी। बिल्हौर व खुर्जा में स्थापित की जाने वाली तापीय विद्युत परियोजनाओं की क्षमता भी मा: 1320 मेगावाट होगी तथा इनकी स्थापना मा: एन0टी0पी0सी0 व टी0एच0डी0सी0 टिहरी हाईडो डेवलपमेन्ट कारपोरोन द्वारा की जायेगी। इन दोनों परियोजनाओं में से प्रत्येक की लागत 6600 करोड़ रूपये अनुमानित है।
आज हुए चार एम0ओ0य0ू में से गाजीपुर हेतु मे0 वेलस्पन पावर लिमिटेड के प्रबन्ध निदोक श्री विनीत मित्तल, सण्डीला हरदोई हेतु मे0 टारेंट पावर लिमिटेड के वाइस प्रेसीडेन्ट श्री एच0 पटेल, बिल्हौर हेतु एन0टी0पी0सी0 के डायरेक्टर कामार्यल श्री आई0जे0 कपूर तथा खुर्जा हेतु टी0एच0डी0सी0 के निदोक तकनीकी श्री डी0वी0 सिंह ने समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com