अपर जिलाधिकारी आपूर्ति श्री ,स0के0सिंह ने बताया है कि Ûत दिवस आपूर्ति विभाÛ व ÛोसाईÛंज पुलिस Àारा ÛोसाईÛंज कस्बा तिराहा पर मोहनलालÛंज की ओर आते हु, टैंकर संख्या- यू0पी078/,न0-495 को रोककर चेक किया Ûया, पूंछतांछ करने पर टैकर चालक श्री राजेन्द्र पु¾ मैकूलाल निवासीी वीरसिंहपुर थाना र्षोर्षोााटमपुरर जनपद कानपुर नÛर कोई काÛजात प्रस्तुत नही कर सका और नही सन्तोषजनक उत्तर दे सका उक्त टैंकर के तीन चैम्बर खाली पाये Ûये ,वं ,क चैम्बर जिसकी ¿ामता 3000 लीटर थी में द्रवित पदार्थ भरा पाया Ûया जो Ûन्ध से मिट्टी का तेल प्रतीत हुआ वाहन चालक Àारा बताया Ûया कि टैंकर के मालिक श्रभ् राजेश Ûुप्ता नौबस्ता कानपुर है।
अपर जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि मिट्टी का तेल का अवैध संचर.ा किया जाना आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अन्तÛZत द.डनीय है उक्त टैंकर को कब्जे मे लेकर डाइवर सहित थाना ÛोसाईÛंज की सुपुर्दÛी में भेज दिया Ûया और टैंकर चालक राजेन्प्द्र व टैंकर स्वामी राजेश Ûुप्ता के विरू) थाना ÛोसाईÛंज में धारा 3/7 के तहत अभियोÛ पंजीकृत करा दिया Ûया है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com