उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने आगरा के समग्र विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्याें को निर्धारित समय के अन्दर गुणवत्तापूर्वक पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि जनहित के लिए घोषित परियोजनाओं में विलम्ब होने पर सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने मान्यवर कांशीराम जी शहरी विकास योजना के तहत आवंटित भवनों में मार्च, 2011 तक पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा इस आवासीय परिक्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय, चिकित्सा सुविधा तथा राशन की दुकान एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था किए जाने के लिए मण्डलायुक्त, आगरा को निर्देशित किया।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने जूता मण्डी के आवंटियों को आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा दी जा रही दुकानों के आवंटन की दर को अत्यधिक बताते हुए इसमें अपेक्षित कमी किए जाने के निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा घोषित एवं शिलान्यास की गईं 31 विभिन्न परियोजनाओं में 16 परियोजनाओं को पूरा किया जा चुका है। माननीया मुख्यमन्त्री जी ने अवशेष 15 परियोजनाओं के कार्याें में गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुए निर्धारित समय के अन्दर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं को इस तरह क्रियािन्वत किया जाए, जिससे आम जनता के आवागमन में कठिनाई न हो।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने यह निर्देश तब दिये जब राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र, मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता, अपर मन्त्रिमण्डलीय सचिव श्री रवीन्द्र सिंह तथा प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री राज प्रताप सिंह ने माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार कल 30 दिसम्बर, 2010 को आगरा जाकर, वहां संचालित विभिन्न विकास परियोजनाओं का मौके पर निरीक्षण व समीक्षा बैठक करने के उपरान्त उनके निश्कशोZं से उन्हें अवगत कराया। ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा विगत 27 नवम्बर, 2010 को श्री मिश्र को विभिन्न परियोजनाओं की गुणवत्ता एवं प्रगति की समीक्षा एवं स्थलीय निरीक्षण करने के लिए अधिकृत किया गया था।
श्री मिश्र, मुख्य सचिव एवं अपर मन्त्रिमण्डलीय सचिव ने अम्बेडकर पार्क का सौन्दयीZकरण, स्ट्रैची ब्रिज के निकट अम्बेडकर पुल का निर्माण, जूता मण्डी का निर्माण, सुभाष पार्क में पुनर्गठन पेयजल योजना, कलेक्ट्रेट मार्ग एवं रावली मन्दिर के मध्य रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, शिल्प ग्राम, ताज नगरी फेज-2 में 608 भवनों का निर्माण, पर्यटन थाना भवन का निर्माण तथा यमुना नदी पर स्ट्रैची पुल के निकट सेतु के निर्माण सम्बन्धी कार्याें का स्थलीय निरीक्षण किया।
इसके पूर्व आगरा नगर में स्थित डॉ0 अम्बेडकर पार्क का सौन्दयीZकरण का कार्य, जूता बनाने वाले छोटे-छोटे कारीगरों हेतु जूता मण्डी का निर्माण कार्य, आगरा नगर में रेलवे लाइन के किनारे बसी मलिन बस्तियों में सीवर लाइन का कार्य, आगरा-जलेसर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य तथा आगरा व इटावा मार्ग पर अरनौटा गांव के निकट उटंगन नदी पर सेतु सम्बन्धी कार्याें के गुणवत्ता की तकनीकी जांच एवं सत्यापन का कार्य विभिन्न तकनीकी अधिकारियों के माध्यम से करायी गई थी।
श्री मिश्र एवं वरिष्ठ अधिकारी द्वारा स्थलीय निरीक्षण के दौरान जूता मण्डी के आवंटियों द्वारा दुकानों की लागत अत्यधिक होने की शिकायत की गई तथा यह भी अवगत कराया गया कि आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा किस्तों पर जो ब्याज लिया जा रहा है, वह अत्यधिक है, जिसके फलस्वरूप दुकानों की लागत 7-8 लाख रूपये हो गई है। इसके अलावा मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी विकास योजना के अन्तर्गत आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा निर्मित कराये गये भवनों में आवंटियों द्वारा शीशा न लगाये जाने की शिकायत की गई तथा विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था न होने की बात कही गई। आवंटियों ने यह भी बताया कि विद्युत कनेक्शन के लिए लगाये गये मीटर भी त्रुटिपूर्ण हैं।
समीक्षा बैठक के दौरान यह भी अवगत कराया गया कि माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा घोषित एवं शिलान्यस किए गए 31 कार्याें में से 16 कार्य पूरे हो गये हैं, जिसमें ऊर्जा विभाग के तीन, लोक निर्माण विभाग, पर्यटन, संस्थागत वित्त कर एवं निबन्धन, उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद, नगरीय विकास अभिकरण, उच्च शिक्षा तथा उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के एक-एक, जल निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, सेतु निगम के दो-दो कार्य शामिल हैं। जिन परियोजनाओं में कार्य प्रगति पर है, उसमें गंगा पेयजल योजना अत्यन्त महत्वपूर्ण है। बैठक में प्रबन्ध निदेशक, जल निगम द्वारा अवगत कराया गया कि इस परियोजना पर कार्य प्रारम्भ हो चुका है एवं पाइप लाइन बिछाने का कार्य अप्रैल, 2011 तक पूरा कर लिया जायेगा।
समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि भीम नगरी आगरा में सीवर लाइन डालने का कार्य पूरा हो चुका है तथा सीवर ट्रीटमेन्ट प्लांट भी चालू हो गया है। बाहरी विकास कायोंZ को शीघ्र पूरा कर लिया जायेगा। अत्याधुनिक खत्ताघर के निर्माण के लिए 75 एकड़ में से 57 एकड़ भूमि का कब्जा प्राप्त हो चुका है तथा शेष के अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। आगरा पेयजल योजना की प्रगति सन्तोषजनक है एवं भारत सरकार से चौथी किस्त प्राप्त होते ही अवशेष कार्य पूरा हो जाने की संभावना है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com