Archive | December 9th, 2010

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा मिलने वाली आर्थिक सहायता की आय सीमा बढ़ी

Posted on 09 December 2010 by admin

अब 12000 रूपये तक मासिक आय वाले भी होंगे लाभािन्वत

सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के अधीन दातव्य निधि से सामान्य भूतपूर्व सैनिकों, अपंग सैनिकों, युद्ध विधवा, विधवा एवं उनके आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता हेतु समस्त स्रोतों से मासिक आय सीमा 3000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रूपये कर दी गई है।

यह जानकारी आज यहॉ समाज कल्याण आयुक्त श्री प्रेम नारायण ने दी है। उन्होंने बताया कि दातव्य निधि (जो सैनिकों, अपंग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, विधवा, युद्ध विधवा और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु बनाई गई है।) से जूनियर कमीशन्ड आफीसर, सामान्य भूतपूर्व सैनिक तथा सैनिक/विधवा एवं उसके आश्रित, जिनकी पेंशन सहित समस्त स्रोतों से मासिक आय 3000 रूपये तक होती थी, उन्हें इस निधि से सहायता प्रदान की जाती है।  उन्होंने बताया कि छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के सन्दर्भ में भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन  3000 रुपये मासिक से अधिक हो गई है जिससे भूतपूर्व सैनिकों को सहायता प्रदान किये जाने में हो रही असुविधा केे दृष्टिगत मा0 मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मासिक आय सीमा 3000 रूपये से बढ़ाकर 12000 रूपये कर दी गई है। उन्होंने ने बताया कि आय सीमा बढ़ाये जाने से अधिक से अधिक भूतपूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित इससे लाभािन्वत होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

29वां रामायण मेला आज से प्रारम्भ

Posted on 09 December 2010 by admin

रामायण मेला समिति अयोध्या, अयोध्या शोध संस्थान उ0प्र0 तथा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग उ0प्र0 के संयुक्त तत्वावधान में 29वां रामायण मेला आज से प्रारम्भ हो गया है। मेले का उद्घाटन रामकथा पार्क, अयोध्या, फैजाबाद में आज अपराह्न 2.00 बजे संस्कृति मन्त्री श्री सुभाश पाण्डेय ने किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए उन्होंने अयोध्या के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अयोध्या जैसी सांस्कृतिक नगरी को अभी और विकसित करना है। इस अवसर पर उन्होंने सभी देशवासियों से मर्यादा पुरूशोत्तम राम के व्यक्तिव से प्रेरणा लेने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि सभी को भ्रश्टाचार से दूर रहते हुये समाज को उचित दिशा देनी चाहिए। उन्होंने सांस्कृतिक संकुल    पर भी शीघ्र ही कार्य पूर्ण करने के लिये कहा। मेला 09 दिसम्बर से प्रारम्भ होकर आगामी 12 दिसम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर पर प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा।

आज के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पद्मभूशण तीजनबाई ने अपना पाण्डवानी गायन प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त लखनऊ कथक केन्द्र की कलाकार सुश्री नीरजा श्रीवास्तव द्वारा कथक नृत्य नाटिका एवं राम विवाह गीत प्रस्तुत किया गया।

रामायण मेले में कल दिनांक 10 दिसम्बर को उन्नाव के श्री लल्लू बाजपेई का आल्हा गायन, इलाहाबाद के श्री मनोज गुप्ता का भजन गायन एवं भोजपुरी गायन, गोरखपुर के श्री राकेश उपाध्याय के कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे। इसके अतिरिक्त अनलिमिटेड एबिलिटी, नई दिल्ली द्वारा रामायण पर ध्वनि प्रकाश कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अभियान

Posted on 09 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध  अभियान निरन्तर जारी है।

यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक दर्ज कराये गये 500 एफ0आई0आर0 में 775 व्यक्तियों को नामित करते हुए 478 को गिरफ्तार किया गया तथा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत एफ0डी0ए0टीम द्वारा मारे गये छापों में कुल 448.25 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि आज कुल 04 जनपदों-इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बरेली एवं बाराबंकी में एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारकर 02 एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 04 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद इलाहाबाद के खुन्दाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम की आई.पी.सी. की धारा-272, 273 के अन्तर्गत अमर जी केसरवानी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई। छापे के दौरान केनको (कश्मीरी पाउडर) तैयार पैकेड (सील्ड) 08 बोरा एवं तैयार पैकेड 05 बैग, तैयार मसाला 06 बोरा, राईस पाउडर 04 बोरा, चावल की किनकी 02 बोरा, नमक 02 बोरी, तैयार पाउडर 02 बोरी, मसाला पीसने की चक्की एवं पैकिंग मशीन जब्त की गई।

प्रवक्ता ने बताया कि जनपद सुल्तानपुर में 150 किग्रा0 बर्फी एवं बाराबंकी में 15 किग्रा0 मिठाई जब्त कर नष्ट की गई तथा 01 नमूना संग्रहीत किया गया। जनपद बरेली के बारादरी क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. टीम द्वारा मारे गये छापे में 285 किग्रा0 नमकीन, 70 किग्रा0 बेसन एवं 150 लीटर पॉंम आयल जब्त करते हुए राजीव के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया तथा 02 नमूने संंग्रहीत किये गये।  प्रवक्ता ने बताया कि छापामार अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाइयों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। एफ0डी0ए0 टीम को सिन्दग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों में अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अपराधियों के विरूद्ध खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मैट्रो रेल परियोजना की प्रगति एवं मोनो रेल की संभावनाओं के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक

Posted on 09 December 2010 by admin

मैट्रो रेल परियोजना की प्रगति एवं मोनो रेल की संभावनाओं के सम्बन्ध में आज मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें शासन के आवास एवं शहरी नियोजन, वित्त, पर्यावरण, लोक निर्माण विभाग, नगर विकास, नागरिक उड्डयन, ऊर्जा, कर एवं निबन्धन, परिवहन विभाग के प्रमुख सचिव/वरिष्ठ अधिकारियों, आयुक्त लखनऊ मण्डल, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इण्डिया, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, राज्य पुरातत्व निदेशालय, नगर निगम, जिला प्रशासन व लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इस बैठक से पूर्व इस सम्बन्ध में आयुक्त लखनऊ मण्डल की अध्यक्षता में दिनांक 08.12.2010 को एक प्रारिम्भक बैठक भी आयोजित की गई जिसमें पूर्व में दिनांक 21.05.2010 को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिये गये विभिन्न निर्णयों के सम्बन्ध में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के अधिकारियों द्वारा की गई कार्यवाही की समीक्षा की गई। इस बैठक में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण व पुरात्तव सर्वेक्षण विभाग से समन्वय करते हुए इनसे सम्बन्धित आपत्तियों का निराकरण कराया गया जिसे आज की बैठक में अनुमोदित किया गया।

आज मुख्य सचिव श्री गुप्ता के समक्ष दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के महाप्रबन्धक, श्री एस.डी. शर्मा द्वारा मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रस्तुतीकरण में उनके द्वारा अवगत कराया गया कि लखनऊ नगर हेतु मेट्रो रेल के दो कोरीडोर का प्रस्ताव है। जिसमें नार्थ-साउथ कोरीडोर, जोकि मुंशीपुलिया से प्रारंभ होगा तथा अमौसी एअरपोर्ट तक जाएगा, जबकि ईस्ट-वेस्ट कोरीडोर हरदोई रोड पर प्राधिकरण की बसंन्तकुंज येाजना से प्रारम्भ होकर चारबाग तक जाएगा। नार्थ-साउथ कोरीडोर को गोमतीनगर योजना से जोड़ा जाना भी प्रस्तावित है। नार्थ-साउथ कोरीडोर की कुल लम्बाई 24 किमी होगी, जिसमें से 15 किमी ओवरहेड लाइन होगी जबकि अवशेष भूमिगत लाइन होगी। गोमती नगर लिंक 3.5 किमी का होगा। यह लिंक पॉलिटेिक्नक चौराहे से पत्रकारपुरम चौराहे को जोडे़गा। ईस्ट-वेस्ट कोरीडोर की लम्बाई 11 किमी होगी इसमें चारबाग से ठाकुरगंज तक 6.5 किमी भूमिगत लाइन होगी जबकि ठाकुरगंज से बसन्तकुंज तक 4.5 किमी की दूरी एलीवेटेड होगी।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता ने पूर्व बैठक में लिये गये निर्णय के क्रम में डी.एम.आर.सी. द्वारा हजरतगंज व विधानसभा इत्यादि क्षेत्रों में स्थित भवनों की सौन्दर्यपरता (।मेजीमजपबे) एवं सुरक्षा के दृष्टिगत हजरतगंज से मवैया तक में मेट्रो लाइन भूमिगत रखी गई है। नार्थ-साउथ कोरीडोर में कुल 25 स्टेशन होंगे जिसमे से 8 स्टेशन भूमिगत होंगे जबकि ईस्ट-वेस्ट कोरीडोर के अन्तर्गत कुल 12 स्टेशन होंगे जिसमें से 7 स्टेशन भूमिगत होंगे। मुख्य सचिव की बैठक में दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन के प्रस्तुतीकरण के पश्चात् निम्नलिखित मुख्य-मुख्य निर्णय लिये गये।

नार्थ-साउथ कोरीडोर को अमौसी एअरपोर्ट तक बढाने तथा एअरपोर्ट के नए टर्मिनल पर एक स्टेशन प्रस्तावित किये जाने का निर्णय लिया गया। नार्थ-साउथ कोरीडोर के गोमतीनगर लिंक को भविष्य में गोमती नगर विस्तार योजना तथा इसके आस-पास के क्षेत्र जहां भविष्य में विकास की प्रबल सम्भावनाएं हैं, तक बढाए जाने की सम्भावना पर परीक्षण कराने का निर्णय लिया गया। डी.एम.आर.सी. द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा नार्थ-साउथ कोरीडोर हेतु एअरपोर्ट अथॉरिटी के समीप डिपो की प्रस्तावना की गई है तथा इस सम्बन्ध में भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के फनल जोन नियमों के अनुसार मेट्रो लाइन की ऊंचाई इत्यादि में आवश्यक संशोधन कर दिये गये है।

मुख्य सचिव द्वारा यह निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में डी.एम.आर.सी. द्वारा भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण से उनके तकनीकी सिद्धान्तों के सम्बन्ध में विवरण प्राप्त कर लिया जाए तथा इसका समावेश डी.पी.आर. में किया जाए उनके द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि उचित होगा कि अनौपचारिक रूप से भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण को समस्त मानचित्र इत्यादि उपलब्ध कराते हुए उनसे सैद्धान्तिक सहमति प्राप्त कर ली जाए।

मेट्रो के रूट में आने वाले भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व निदेशालय द्वारा संरक्षित स्मारकों से उन विभागों के नियमों के अन्तर्गत आवश्यक दूरियां रखते हुए एलाइनमेन्ट निर्धारित किया जाए। जवाहर भवन, शक्ति भवन व इिन्दरा भवन इत्यादि कार्यालयों से मेट्रो लाइन को जोडने हेतु फीडर सर्विस उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण किया जाए। डी.एम.आर.सी. द्वारा मेट्रो रेल परियोजना की वित्तीय वायबिलिटी प्रस्तुत की गई।

इस सम्बन्ध में यह निर्णय लिया गया कि मेट्रो रेल के सम्बन्ध मे अन्य राज्यों एवं नगरों में जो मॉडलस् अपनाए जा रहे हैं उनका विस्तृत अध्ययन किया जाए। मोनो रेल की संभावना के सम्बन्ध में विस्तृत विचार-विमर्श किया गया। इस सिस्टम को नगर के सघन आबादी वाले क्षेत्रों से मेट्रो रेल से जोडने हेतु फीडर सर्विस के रूप में उपयोग किये जाने हेतु परीक्षण किये जाने का निर्णय लिया गया है।

बैठक में प्रमुख सचिव आवास श्री रवीन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव मुख्यमन्त्री श्री दुगाZ शंकर मिश्रा, मण्डलायुक्त लखनऊ श्री प्रशान्त त्रिवेदी, सचिव नियोजन श्री राजन शुक्ला, उपाध्यक्ष लखनऊ विकास प्राधिकरण श्री मृत्युंजय कुमार नारायण व अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने और सभी अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने के निर्देश

Posted on 09 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने वाराणसी की घटना के मददेनज़र प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने और सभी अधिकारियों को पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने धार्मिक एवं पर्यटन की दृिश्ट से प्रदेश के अति संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों के लिए नयी सुरक्षा व्यवस्था तैयार कर उस पर तत्काल अमल करने के विशेश दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार कानून-व्यवस्था के मामले में किसी भी स्तर पर कोई समझौता नहीं करती।

माननीया मुख्यमन्त्री जी आज यहां अपने सरकारी आवास पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक में विगत 07 दिसम्बर को वाराणसी में हुए विस्फोट की घटना के सम्बन्ध में सुरक्षा एजेिन्सयों द्वारा की जा रही जांच की प्रगति की समीक्षा कर रहीं थीं। उन्होंने कहा कि वाराणसी की घटना के लिए जो लोग दोशी हैं, उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाय।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने पुलिस महानिदेशक को आज ही प्रदेश के सभी जनपदों में कानून-व्यवस्था की समीक्षा वीडियों कान्फ्रेिन्सग द्वारा करने के निर्देश देते हुए कहा कि इस समीक्षा के दौरान सभी मण्डलायुक्त, आई0जी0 रेंज, डी0आई0जी0, जिलाधिकारी एवं वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक अवश्य उपस्थित रहें। उन्होंने कहा कि समीक्षा के दौरान इन अधिकारियों को स्पश्ट तौर पर बताया जाये कि कानून-व्यवस्था में किसी भी प्रकार की िशथिलता उनके (माननीया मुख्यमन्त्री जी) द्वारा बर्दाश्त नहीं की जायेगी तथा इस सम्बन्ध में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने कहा कि प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी यह भी सुनििश्चत करें कि प्रदेश में कायम अमन-चैन का माहौल आपराधिक तत्व खराब न करने पायें। इस सम्बन्ध में विगत कुछ वशोZं के दौरान वाराणसी में घटित विभिन्न घटनाओं पर अपनी चिन्ता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि वशZ 2005 में दशाश्वमेघ घाट, वशZ 2006 में संकटमोचन मन्दिर एवं रेलवे स्टेशन में तथा वशZ 2007 में कचेहरी में बम विस्फोट की घटनाएं हुईं। इससे साफ जाहिर है कि आतंकवादी तत्व प्रदेश के इस महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटक नगर की शान्ति व्यवस्था को खराब करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी जैसे सभी महत्वपूर्ण नगरों की सुरक्षा व्यवस्था पर विशेश ध्यान दिये जाने की आवश्यकता है, ताकि आपराधिक तत्व अपने मंसूबों में कामयाब न हो सकें। उन्होंने शरारती तत्वों तथा अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ सख्ती से पेश आने के भी निर्देश दिये हैं।

बैठक में माननीया मुख्यमन्त्री जी को अधिकारियों ने वाराणसी की घटना की जांच के सम्बन्ध में अब तक की प्रगति से अवगत कराया। बैठक में कैबिनेट सचिव श्री शशांक शेखर सिंह, अपर कैबिनेट सचिव श्री नेत राम, पुलिस महानिदेशक श्री करम वीर सिंह सहित अन्य वरिश्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

श्रीमती सोनिया गांधी जी का 64वां जन्मदिन सादगी के साथ मनाया गया

Posted on 09 December 2010 by admin

अखिल भारतीय कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष एवं यूपीए सरकार की चेयरपरसन श्रीमती सोनिया गांधी जी का 64वां जन्मदिन आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सादगी के साथ मनाया गया। प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी ने प्रदेश महिला कांग्रेस की ओर से आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सैंकड़ों गरीब महिलाओं को कम्बल वितरित किया एवं सोनिया जी के दीघाZयु होने की कामना की।

प्रदेश कंाग्रेस के मीडिया सचिव ने बताया कि सोनिया जी के जन्मदिन पर प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव ने जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के उपाध्यक्ष श्री मेंहदी हसन के साथ दादा मियां की मजार पर जाकर चादर चढ़ाया एवं सोनिया जी के लम्बी उम्र की कामना की।

श्री सक्सेना ने बताया कि इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ द्वारा सोनिया जी के जन्मदिन को `संकल्प दिवस´ के रूप में मनाया गया। जिसके तहत गोसाईंगंज एवं मोहनलालगंज में मिष्ठान वितरण किया गया एवं सरोजनीनगर में हवन, पूजा कर सोनिया जी के दीघाZयु होने की कामना की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष श्री सिराज वली खां`शान´ ने की तथा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री श्री श्यामलाल पुजारी मौजूद रहे। इस मौके पर श्री अरविन्द पटेल, श्री नवनीत शुक्ला, श्री कन्हैया लाल वर्मा, श्री हंसमुख दीन, सुश्री फिरदौस जहां, श्री नरेन्द्र गौतम, श्री अरविन्द मिश्रा, श्री अजय बाल्मीकि, श्री उमेश द्विवेदी, श्री राम आसरे रावत, श्री बिन्नू मिश्रा, श्री शाह आलम, श्री अंकुश शर्मा, श्री साहबदीन रावत, श्रीमती रूमी श्रीवास्तव, श्रीमती मीना रावत, श्री रामबाबू बाजपेई, श्रीमती बिजमा, श्री राजकुमार वर्मा आदि सैंकड़ों कंाग्रेसजन मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

71 देशों के न्यायविद्ों का भव्य स्वागत आज

Posted on 09 December 2010 by admin

सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा आयोजित “विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन´´ कल 10 दिसम्बर, शुक्रवार से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में प्रारम्भ हो रहा है। विश्व एकता, विश्व शान्ति एवं विश्व के 2 अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य को समर्पित इस ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रतिभाग हेतु विश्व के 71 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद् तथा ख्याति प्राप्त शान्ति संगठनों के प्रतिनिधि 10 दिसम्बर को प्रात: 9.00 बजे फ्लाइट संख्या आई.सी.-411 द्वारा अमौसी एअरपोर्ट पर पधार रहे हैं, जहां सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी के नेतृत्व में सी.एम.एस. छात्र व शिक्षक इन गणमान्य अतिथियों की अगवानी करेंगे। यह जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि कल 10 दिसम्बर को सायं 5.00 बजे 71 देशों से पधारे इन गणमान्य अतिथियों के सम्मान में भव्य “स्वागत समारोह´´ का आयोजन सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में किया गया है। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्र देश-विदेश से पधारी महान विभूतियों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे होंगे जबकि लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर मेयर, डा. दिनेश शर्मा टकीZ सुप्रीम कोर्ट के प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति हसन जसेZकर को `लखनऊ नगर की चाभी´ प्रदान कर सम्मानित करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इससे पहले कल 10 दिसम्बर से देश-विदेश से पधारे न्यायमूर्ति अपरान्ह: 1.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से रूबरू होंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. के तत्वावधान में “विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन´´ 10 से 14 दिसम्बर तक सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विश्व के 71 देशों के लगभग 225 मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, कानूनविद् तथा ख्याति प्राप्त शान्ति संगठनों के प्रतिनिधि प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य न्यायाधीशों के इस ऐतिहासिक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन में 71 देशों के महान न्यायविद् विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के लिए विश्वव्यापी समस्याओं पर एकजुट होकर गहन विचार मन्थन करके दुनिया को नई दिशा देने का प्रयत्न करेंगे, साथ ही साथ पूरे विश्व को अराजकता, भुखमरी, गरीबी व अशिक्षा जैसी महामारियों से मुक्त कराने एवं प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था लागू करने का संकल्प लेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन शनिवार, 11 दिसम्बर 2010 को प्रात: 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर विश्वप्रसिद्ध धार्मिक गुरु दलाई लामा मुख्य अतिथि होंगे जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति फर्नान्डो इनासियो रेबेलो सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष श्री सुखदेव राजभर करेंगे।

श्री शर्मा ने बताया कि प्रख्यात शिक्षाविद् व सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गांधी के संयोजकत्व में सिटी मोन्टेसरी स्कूल पिछले 10 वषोZ से लगातार “विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन´´ आयोजित कर रहा है एवं विश्व एकता के इसी प्रयास को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष ग्यारहवां अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया है। इसी क्रम में विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के अधिकार को अपनी आवाज देने हेतु देश-विदेश के पधारे प्रख्यात न्यायविद् व कानूनविद् 11 व 12 दिसम्बर को सी.एम.एस. छात्रों के विशाल `विश्व एकता मार्च´ में शामिल होंगे। यह विश्व एकता मार्च दोनों दिन प्रात: 8.00 बजे पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम पर सम्पन्न होगा। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. का मानना है कि `वल्र्ड ज्यूडि्यशरी´ की संकल्प शक्ति ही विश्व को अराजकता की स्थिति से उबार सकती है। `वल्र्ड ज्यूडिशियरी´ एकताबद्ध होकर राष्ट्र प्रमुखों को बाध्य कर सकती है  एवं विश्व के 2 अरब बच्चों का भविष्य सुरक्षित हेतु प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था बना सकती है। इस अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन को प्रतिवर्ष आयोजित करने के पीछे सी.एम.एस. का लक्ष्य है कि विश्व के सार्वजनिक मत को संयुक्त राष्ट्र संघ को मजबूत करने व अन्तर्राष्ट्रीय न्यायालय को शक्तिशाली बनाने के पक्ष में तैयार किया जा सके

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दर्शायी छात्रों ने

Posted on 09 December 2010 by admin

inauguration_human-rightsसिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के तत्वावधान में `ह्यमन राइट्स डे´ समारोह का भव्य आयोजन बड़े ही उल्लासपूर्ण व उमंग से सराबोर माहौल में सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने रंगारंग शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मानव जाति के अधिकारों की रक्षा का सन्देश प्रसारित किया एवं मानवाधिकारों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाया। समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्री अतुल कुमार गुप्ता, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर किया तथापि विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारकर डा. अमरेन्द्र साहू, रीजनल डायरेक्टर, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने भी समारोह की गरिमा को बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय द्वारा `मानवाधिकार´ पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे पेिन्टंग प्रतियोगिता, एलोक्यूशन प्रतियोगिता, कोलाज प्रतियोगिता आदि के विजयी छात्रों को पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि श्री अतुल कुमार गुप्ता, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने  कहा कि इस धरती पर प्रत्येक मनुष्य को सुरक्षापूर्वक जीनेे का अधिकार है परन्तु विश्वव्यापी आतंकवाद एवं शस्त्रों की बढ़ती होड़ से मानव जाति के अस्तित्व को खतरा पैदा हो गया है। उन्होंने कहा कि ये समस्याएं मानव द्वारा पैदा की गई हैं और इनका समाधान भी मानव ही के पास है और वसुधैव कुटुम्बकम की श्रेष्ठ भावना को आत्मसात करके मानवाधिकारों की रक्षा स्थायी रूप से की जा सकती है। विशिष्ट अतिथि  डा. अमरेन्द्र साहू, रीजनल डायरेक्टर, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया ने अपने संबोधन में कहा कि मानवाधिकार दिवस हमें मानव जाति के समक्ष उपस्थित संकटों के उपाय खोजने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने भावी पीढ़ी से अपील करते हुए कहा कि विश्व मानवता के कल्याण में अपना अमूल्य योगदान देकर मानव जाति के अधिकारों के रक्षा में अपनी भूमिका निभायें।

cultural_hr1समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने मानवाधिकारों पर आयोजित विशेष शिक्षात्मक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा मानव अधिकार व मौलिक अधिकारों पर एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी एवं मानव जाति के अधिकारों की रक्षा का सन्देश प्रसारित किया। सी.एम.एस. छात्रों के शैक्षिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रभावशाली एवं आकर्षक प्रस्तुतीकरण ने सारे विश्व में नव प्रकाश फैलाने का सन्देश दिया और सहयोग, सहकार एवं सामूहिकता का अभूतपूर्व एवं विराट दृश्य प्रस्तुत करके सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। जहां एक छात्रों ने `वल्र्ड पार्लियामेन्ट´ की सशक्त प्रस्तुति द्वारा विश्वव्यापी समस्याओं के समाधान सुझाए तो वहीं दूसरी ओर  वल्र्ड पीस प्रेयर में बच्चों ने विभिन्न देशों के राष्ट्रीय ध्वज हाथों में लेकर `सारे विश्व में शान्ति हो´ का जयघोष बड़े ही प्रभावशाली ढंग से किया।

समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गांधी ने कहा कि एकता के वृक्ष पर शान्ति का फल लगता है। सच्ची शान्ति के लिए सबसे पहले एकता चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि विश्व की सम्पूर्ण फौज की तुलना में एक चीज जो सबसे शक्तिशाली है वह अन्तर्राष्ट्रीय कानून का एक विचार है जिसका समय आ गया है। मानव जाति के अधिकारों की रक्षा युद्धों से नही वरन् प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून के एक विचार से की जा सकती है। अन्त में सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा शर्मा ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए `मानवाधिकारों´ पर जन-जागृति फैलाने की अपील की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष धरने पर

Posted on 09 December 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कहा जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में प्रशासन की ‘ाह पर हो रही भारी धांधली के खिलाफ समाजवादी पार्टी के विभिन्न जनपदों से आए कार्यकर्ता आज स्टेशन रोड स्थित राज्य निर्वाचन आयोग के समक्ष धरने पर बैठ गए हैं। समाजवादी पार्टी ने निर्णय लिया है कि पार्टी के कार्यकर्ता तब तक धरने पर बैठे रहेगें जब तक जनपदों में प्रशासनिक व पुलिस मशीनरी द्वारा किया जा रहा उत्पीड़न बन्द नहीं हो जाएगा।

9-12-aसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव ने आज राज्य निर्वाचन आयोग को लिखे पत्र में कहा कि 12 दिसम्बर,2010 को जिला पंचायत अध्यक्षों के होने वाले चुनाव के लिए विभिन्न जनपदों में समाजवादी पार्टी समर्थित प्रत्याशियों एवं उनके समर्थको व परिवारीजनों को परेशान किया जा रहा है। पुलिस निरीक्षकों द्वारा धमकाया जा रहा है। फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकियां दी जा रही है। अनेक सदस्यों के ईंट भट्टे तथा व्यापारी के प्रतििश्ठान सीज कर दिये गये हैं। उत्पीड़न की सभी सीमाएं टूट गई है। प्रदेश की प्रशासनिक और पुलिस मशीनरी सरकार के मन्त्रियों एवं विधायकों के दबाव में येन-केन-प्रकरेण बसपा प्रत्याशियों को जिताने में जुटी है जो अत्यन्त दुर्भाग्यपूर्ण है। एटा कन्नौज में प्रशासन ने आतंक मचा रखा है। ललितपुर, भदोही, कानपुर, फैजाबाद, बाराबंकी, झॉसी, पीलीभीत, मिर्जापुर, मऊ आदि जनपदो से मिली सूचनाओं में कहा गया है कि वहां निश्पक्ष एवं स्वतन्त्र चुनाव की स्थितियां नहीं है।

नेता विरोधी दल श्री शिवपाल सिंह यादव ने कल भी राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर सरकारी स्तर पर हो रही धांधलियों की शिकायत की थी। उन्होने ऐसे तमाम प्रमाण भी दिए थे। इसके बावजूद राज्य निर्वाचन आयोग नििश्क्रय बना रहा। यदि आयोग ही इस तरह सरकारी दबाव में पंगु बना रहेगा तो स्वतन्त्र एवं निश्पक्ष चुनाव मजाक बन जाएगा और लोकतन्त्र की हत्या का कलंक उस पर भी लगेगा।

राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय पर धरने पर पूर्व विधायक श्री ‘ाारदा प्रताप ‘ाुक्ल एवं श्री रविदास मेहरोत्रा सहित सर्वश्री राज किशोर मिश्रा, सुशील दीक्षित, अशोक यादव, विजय सिंह यादव, हनीफ खान, मुकेश ‘ाुक्ला, श्रीमती मुन्नी पाल, सुरेश चौहान आदि बैठे हुये हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

केन्द्र सरकार विशिष्ट अभिसूचना देने में राज्य सरकारों की पूरी-पूरी मदद करे

Posted on 09 December 2010 by admin

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने प्रधानमन्त्री जी को पत्र लिखा

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक और पर्यटन स्थलों की सुरक्षा के लिए अन्य संसाधनों के अतिरिक्त, भारत सरकार से केन्द्रीय सुरक्षा बलों की कम से कम 125 कम्पनियां उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा है कि विकास और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मामलों में राजनीति नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कल देर रात घटना स्थल का दौरा किया और घायलों को समुचित चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश दिये। उन्होंने विस्फोट की घटना में मृतक बच्ची के परिवार को 01 लाख रूपये, गम्भीर रूप से घायल को 50 हजार रूपये तथा साधारण रूप से घायल को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता देने के भी निर्देश दिए हैं।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने आज इस सम्बन्ध में प्रधानमन्त्री डॉ0 मनमोहन सिंह को प्रेशित अपने पत्र में लिखा है कि कल वाराणसी के शीतलाघाट पर हुई बम विस्फोट की घटना की जानकारी प्राप्त होते ही उन्होंने इसको गम्भीरता से लिया और शासन के दो वरिष्ठ मन्त्रियों तथा राज्य के मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक को तुरन्त घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया। उन्होंने इन अधिकारियों को मौके पर जाकर घायलों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था कराने के साथ ही अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंंने कहा कि इस मामले की तह तक जाने के लिए आगरा से फॉरेिन्सक टीम के अतिरिक्त ए0टी0एस0 तथा बी0डी0डी0एस0 की विशेष टीमों को भी को वायुयान द्वारा रात में ही वाराणसी भेजा गया। ये टीमें गम्भीरतापूर्वक इस मामले के सभी पहलुओं की जांच में लगी हुई हैं।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने अपने पत्र में कहा कि लगभग एक दशक से प्रदेश में लगातार घटित हो रही आतंकवादी घटनाओं पर प्रभावी रूप से नियन्त्रण करने के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की अतिरिक्त कम्पनियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा है कि प्रदेश के महत्वपूर्ण धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों की लम्बे समय तक सुरक्षा व्यवस्था के लिए आवश्यक होगा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि केन्द्रीय खुफिया ऐजेिन्सयों द्वारा कोई भी निश्चयात्मक अभिसूचना प्रदेश सरकार को नहीं दी गई थी।

सुश्री मायावती जी ने कहा कि इस घटना के सम्बन्ध में इण्डियन मुजाहिदीन द्वारा सभी समाचार पत्रों तथा इलेक्टानिक मीडिया को ई-मेल भेजा गया है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि बाबरी मस्जिद गिराये जाने का बदला इसी प्रकार लिया जाता रहेगा। उन्होंने कहा कि मा0 उच्च न्यायालय द्वारा अयोध्या प्रकरण में दिए गए निर्णय के पश्चात अमन-चैन बनाये रखने के सम्बन्ध में उनकी सरकार द्वारा अपने सीमित संसाधनों का सम्यक प्रयोग करते हुए हर प्रकार के प्रभावी कदम उठाये गये थे। उन्होंने कहा कि इन्हीं प्रभावी कदमों के फलस्वरूप पूरे प्रदेश में पूर्णरूप से शांति बनी रही तथा कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटित होने पाई और जिसका सकारात्मक प्रभाव, पूरे देश में शांति एवं सौहार्द बनाये रखने में साफ दिखायी दिया।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश 20 करोड़ से अधिक आबादी वाला देश का सबसे बड़ा प्रदेश है। इस प्रदो मेंं अयोध्या, वाराणसी सहित कई महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल हैं, जिनका देश एवं विदेश के विभिन्न धर्मों व सम्प्रदायों के अनुयायियों के लिए विशेष महत्व है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में वर्ष 2000 से 18 बड़ी आतंकवादी घटनायें घटित हो चुकी हैं, जिनमें 80 लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है। इसमें केवल वाराणसी में ही, वर्ष 2005 में दशाश्वमेध घाट में, वर्ष 2006 में संकटमोचन मंदिर एवं रेलवे स्टेशन में तथा वर्ष 2007 में कचेहरी में, तीन बम विस्फोट एवं सी0आर0पी0एफ0 ग्रुप सेन्टर जनपद रामपुर में हुआ आतंकवादी हमला भी शामिल है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लगातार हो रही इन आतंकवादी घटनाओं से साफ है कि आतंकवादी तत्व उत्तर प्रदेश के विभिन्न सम्प्रदायों के धार्मिक एवं पर्यटक स्थलों को निशाना बनाकर यहां पर शांति व्यवस्था भंग करने की कोशिशों में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में ऐसे सभी महत्वपूर्ण स्थलों की व्यापक सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित किया जाना अत्यन्त जरूरी है, ताकि ऐसे अपराधी एवं विघटनकारी तत्वों को प्रदेश एवं देश की शांति व्यवस्था से खिलवाड़ करने में सफलता न मिल सके।

इसके अलावा माननीया मुख्यमंत्री जी ने आतंकवाद को एक राष्टीय समस्या बताते हुए कहा है कि जब तक केन्द्र की सरकार देश की अन्तर्राष्टीय सीमाओं को सुरक्षित करने का पुख्ता इंतजाम नहीं कर लेती, तब तक इस प्रकार की आतंकवादी घटनाओं को रोकना सम्भव नहीं है। उन्होंने कहा कि आतंकवाद की समस्या को प्रदेश सरकारों के पर पूरी तरह से छोड़ देना देशहित में नहीं है।

माननीया मुख्यमंत्री ने कहा कि आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए केन्द्र सरकार को सख्त से सख्त कदम उठाने होंगे। केन्द्र सरकार की कमजोरी का फायदा उठाकर आतंकवादी अन्तर्राष्टीय सीमाओं के रास्ते देश में प्रवेश करते हैं और आतंकवादी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाना अच्छी तरह से जानती है और उसने अपने सीमित संसाधनों के बल पर ही अयोध्या प्रकरण में मा0 उच्च न्यायालय के द्वारा दिए गए निर्णय से उत्पन्न हुई परिस्थितियों पर काबू पाया एवं प्रदेश में अमन-चैन कायम रहा और इसका सकारात्मक प्रभाव यह पड़ा कि पूरे देश में भी शांति व्यवस्था बनी रही। इसी प्रकार विगत 06 दिसम्बर को भी राज्य सरकार की मशीनरी की सतर्कता के चलते ही प्रदेश भर में कोई भी आतंकवादी घटना नहीं घटित होने पायी।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि चाहे वाराणसी में घटित आतंकवादी घटना हो या मुम्बई में हुई वारदात हो या अहमदाबाद अथवा दिल्ली में घटित आतंकवादी घटना हो, इस मामलें में सभी राज्य सरकारें तब तक इन आतंकवादी घटनाओं को रोकने में सक्षम नहीं हो सकती हैं जब तक केन्द्र सरकार दलगत राजनीति से पर उठकर हर राज्य को अत्याधुनिक हथियार एवं उपकरणों से उसी प्रकार से लैस नहीं करती, जिस प्रकार के उपकरण आतंकवादियों के पास आज मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को उसी प्रकार की सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जानी चाहिए, जैसा कि मुम्बई ब्लास्ट के पश्चात केन्द्र द्वारा महाराष्ट सरकार को उपलब्ध करायी गयी हैं।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जहां तक वाराणसी में कल हुए ब्लास्ट का प्रश्न है, तो इस सम्बन्ध में स्पष्ट करना है कि केन्द्रीय खुफिया ऐजेन्सियों द्वारा कोई भी पुख्ता अभिसूचना इस वारदात के सम्बन्ध में प्रदेश सरकार को नहीं दी गयी थी। इसलिए यह कहना सत्यता से परे है कि राज्य सरकार को इस घटना के बारे में पहले ही कई बार एलर्ट किया जा चुका था। उन्होंने कहा है कि किसी भी राज्य सरकार को इस प्रकार की आतंकवादी घटनाओं के लिए पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराना उचित नहीं है, नहीं तो गुजरात में 26 जुलाई, 2008 को घटित सीरियल ब्लास्ट, जिसमें 53 लोगों की मृत्यु हुई और मुम्बई में दो वर्ष पहले हुए ब्लास्ट में सैकड़ों लोगों की मृत्यु या फिर दिल्ली में हुए आतंकवादी हादसों के लिए क्या राज्य सरकारों को अकेले जिम्मेदार कहा जा सकता है।

माननीया मुख्यमंत्री जी ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री तथा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद डॉ0 मुरली मनोहर जोशी द्वारा राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराये जाने के परिप्रेक्ष्य में कहा कि गुजरात में हुए ब्लास्ट की घटना के दौरान गुजरात सरकार के मा0 मुख्यमंत्री क्या कर रहे थे? उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री श्री पी0 चिद्म्बरम द्वारा आज वाराणसी में दिए गए बयान पर टिप्पणी करते हुए कहा कि राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से कोई पुख्ता ’’ऐक्शनेबुल स्पेसिफिक इन्टेलिजेन्स इनपुट’’ प्राप्त नहीं हुआ था।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in