उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध अभियान निरन्तर जारी है।
यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक दर्ज कराये गये 500 एफ0आई0आर0 में 775 व्यक्तियों को नामित करते हुए 478 को गिरफ्तार किया गया तथा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत एफ0डी0ए0टीम द्वारा मारे गये छापों में कुल 448.25 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि आज कुल 04 जनपदों-इलाहाबाद, सुल्तानपुर, बरेली एवं बाराबंकी में एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारकर 02 एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई तथा एक व्यक्ति को गिरफ्तार करते हुए 04 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद इलाहाबाद के खुन्दाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम की आई.पी.सी. की धारा-272, 273 के अन्तर्गत अमर जी केसरवानी के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई। छापे के दौरान केनको (कश्मीरी पाउडर) तैयार पैकेड (सील्ड) 08 बोरा एवं तैयार पैकेड 05 बैग, तैयार मसाला 06 बोरा, राईस पाउडर 04 बोरा, चावल की किनकी 02 बोरा, नमक 02 बोरी, तैयार पाउडर 02 बोरी, मसाला पीसने की चक्की एवं पैकिंग मशीन जब्त की गई।
प्रवक्ता ने बताया कि जनपद सुल्तानपुर में 150 किग्रा0 बर्फी एवं बाराबंकी में 15 किग्रा0 मिठाई जब्त कर नष्ट की गई तथा 01 नमूना संग्रहीत किया गया। जनपद बरेली के बारादरी क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. टीम द्वारा मारे गये छापे में 285 किग्रा0 नमकीन, 70 किग्रा0 बेसन एवं 150 लीटर पॉंम आयल जब्त करते हुए राजीव के विरूद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराकर गिरफ्तार किया गया तथा 02 नमूने संंग्रहीत किये गये। प्रवक्ता ने बताया कि छापामार अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाइयों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। एफ0डी0ए0 टीम को सिन्दग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों में अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अपराधियों के विरूद्ध खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com