डा0 रामाचन्द्रन का कार्य मुख्यालय नोएडा में होगा
उत्तर प्रदो सरकार ने प्रदो में औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास के कार्यों तथा विभिन्न मेगा परियोजनाओं में तेजी लाने के उद्देय से डा0 एम0 रामाचन्द्रन सेवा निवृत्त, आई0ए0एस0 को एडवाइजर नियुक्त करने का निर्णय लिया है। डा0 रामाचन्द्रन को मंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है।
औद्योगिक विकास विभाग द्वारा आज जारी आदो के अनुसार डा0 रामाचन्द्रन की नियुक्ति फिलहाल एक र्वा के लिए होगी, किन्तु यह अवधि आगे बढ़ायी भी जा सकती है। इनका मुख्यालय नोएडा में होगा। नोएडा विकास प्राधिकरण कार्यालय की व्यवस्था सुनिचित करेगा। डा0 रामाचन्द्रन का प्राासनिक विभाग औद्योगिक विकास विभाग होगा।
जारी आदेाानुसार डा0 रामाचन्द्रन मेटो रेल, एयरपोर्ट, एक्सप्रेस-वेज, नोएडा/ग्रेटर नोएडा, विभिन्न विभागों तथा विभिन्न नगरों में विाट अवस्थापना सुविधाओं तथा परिवहन से संबंधित अवस्थापना सुविधाओं आदि के बारे में अपने सुझाव देंगे और उन्हें यािन्वित कराने का निरंतर अनुश्रवण करेंगे। इसके अलावा वह वित्तीय संसाधन जुटाने, निजी क्षेत्र को अधिक से अधिक प्रदो में निवो के लिए आकार्त करने और राज्य में अवस्थापना सुविधाओं को तीव्र गति दिलाने के बारे में अपने ठोस सुझाव देंगे।
डा0 रामाचन्द्रन पब्लिक प्राइवेट पार्टनराप पद्धति के अन्तर्गत विभिन्न प्रकार के अवस्थापना सुविधाओं के अत्याधुनिक माडल्स विकसित करने के बारे में भी सुझाव देंगे। इसके अलावा वह राज्य में वृहद अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए लोक निर्माण विभाग, आवास विकास विभाग, नगर विकास विभाग तथा अन्य अवस्थापना सुविधाओं के विकास से संबंधित विभागों के साथ भी समन्वय रखेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com