Categorized | लखनऊ.

रालोद प्रदेश पिछड़ा एवं अति पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक

Posted on 15 December 2010 by admin

रालोद ने केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा अति पिछड़ों की, की जा रही अनदेखी और अन्याय के खिलाफ इन वर्गो के लोगों को एकजुट कर संघशZ करने का संकल्प लिया है। आज लौह पुरूश सरदर वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर पार्टी मुख्यालय में आयेाजित प्रदेश पिछड़ा एवं अति पिछड़े वर्ग के प्रतिनिधियों की बैठक में अति पिछड़ा वर्ग की 16 जातियों जिनमें काछी, कुशवाहा, शाक्य, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निशाद, कुम्हार, प्रजापति, गोसाई, गड़रिया, पाल, बघेल, गिरि आदि को अनुसूचित जाति/जनजाति की सूची में शामिल न किये जाने का कड़ा विरोध करते हुए केन्द्र और प्रदेश सरकार की जमकर आलोचना की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष रामआसरे वर्मा ने की।

रालोद प्रवक्ता अनिल दुबे ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा प्रदेश की उक्त 16 जातियों जिनमें काछी, कुशवाहा, शाक्य, कहार, कश्यप, केवट, मल्लाह, निशाद, कुम्हार, प्रजापति, गोसाई, गड़रिया, पाल, बघेल, गिरि आदि जातियां शामिल थी, को अनुसूचित जाति में शामिल होने की अधिसूचना जारी की गई थी जिसे वर्तमान सरकार ने सत्ता में आते ही निरस्त कर दिया था और उक्त जातियों के साथ राजनैतिक छल करते हुए प्रदेश सरकार ने केन्द्र को एक पत्र भेजकर इन्हें अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने की मांग कर डाली। जबकि यह जातियां प्रदेश में अनुसूचित जाति/जनजाति में शामिल कर ली गई थी। रालोद अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह द्वारा अति पिछड़ों को न्याय दिलाने के लिए पार्टी में सभी स्तरों पर उनको तवज्जों दिये जाने और इनकी लड़ाई को मजबूती से लड़ने का निर्देश पार्टी जनों को पिछले दिनों दिल्ली में आयोजित किया गया जिसके फलस्वरूप आज लखनऊ में उक्त वर्ग के प्रदेश भर से आये प्रतिनिधियों ने बैठक की और जनवरी के अन्तिम सप्ताह में बनारस और फरवरी में कानपुर में पिछड़ों व अति पिछड़ों का सम्मेलन आयोजित करने का फैसला किया गया। इन सम्मेलनों को रालोद अध्यक्ष चौ0 अजित सिंह सम्बोधित करेंगे।

श्री दुबे ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष् श्री वर्मा द्वारा सम्मेलन की तैयारी हेतु दोनों जनपदोें में संयोजन समिति का गठनकर दिया गया है। वाराणसी सम्मेलन की जिम्मेदारी राममिलन चौहान, श्रीमती ऊशा चौहान, रामआसरे विश्वकर्मा, सुभाश राजभर, दीपचन्द्र प्रजापति को तथा कानपुर सम्मेलन की तैयारी हेतु डा0 अवधेश कटियार, डा0 वी0आर0 कन्नौजिया, डा0 विपिन सिंह, श्रीकृश्ण कुशवाहा व गोविन्द प्रसाद कश्यप को दी गई है।

बैठक  में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने जीपीओ पार्क स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुश्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर श्री वर्मा ने सरकार पटेल को किसान मसीहा सजग प्रहरी बताते हुए कहा कि उन्होंने किसान आन्दोलन की नींव देश में डाली थी जिसकी वजह किसान मसीह स्व0 चौ0 चरण सिंह ने उन्हें अपना नेता स्वीकार किया था। बैठक में उपस्थित प्रमुख पदाधिकारियों में प्रदेश अध्यक्ष रामआसरे वर्मा, प्रवक्ता अनिल दुबे एड0, पूर्व मन्त्री सिच्चदानन्द गुप्ता, प्रो0 यज्ञदत्त शुक्ल, वसीम हैदर, सुरेन्द्रनाथ त्रिवेदी, डा0 अवधेश कटियार, किरन सिंह, वी0आर0 कन्नौजिया, विपिन सिंह, श्रीकृश्ण कुशवाहा, राम सिंह कन्नौजिया, गोविन्द प्रसाद कश्यप, ऊशा सिंह चौहान, दिनेश वर्मा, रमावती तिवारी, आनन्द सिंह, अम्बुज सिंह, मनोज सिंह, एम0ए0 आरिफ, मारिफ अली खान, बृजेन्द्र वर्मा, हरपाल यादव, साधना चौधरी, लक्ष्मी गौतम, विनोद सोनकर, सुरेश चन्द्र कटियार आदि लोग उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in