Archive | December 17th, 2010

विवि को चार करोड़ रुपये का अनुदान

Posted on 17 December 2010 by admin

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय दो छात्रावास बनाने के लिए सोशल जस्टिस एण्ड इंपावरमेंट ने विवि को चार करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। छात्र व छात्राओं के लिए बनने वाले छात्रावास में पुस्तकालय के साथ ही अन्य सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी। अंबेडकर विवि के विकास के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विवि को 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था। अभी विकास कार्य चल ही रहा था कि बीते दिनों विवि को अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए अतिरिक्त छात्रावास बनाने के लिए सोशल जस्टिस एण्ड इंपावरमेंट (समाज के पिछड़े तबकों को आगे बढ़ाने के लिए काम करने वाली केन्द्रीय संस्था) चार करोड़ रुपये मिले हैं। छात्रावास में एक पुस्तकालय, स्टडी रूम व कंप्यूटर रूम के अलावा सभागार भी बनाया जाएगा। वाईफाई से लैस पूरे परिसर में विद्यार्थियों के लिए इन डोर व आउट डोर गेम खेलने की भी व्यवस्था होगी। चार करोड़ रुपये का बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 100 करोड़ में परिसर का विकास किया जा रहा है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

खादी के उत्पाद छूट के साथ

Posted on 17 December 2010 by admin

20 से 3 जनवरी तक मोती महल लॉन में लगेगा खादी बाजार

खादी को लोकप्रिय बनाने के क्रम मेें खादी प्रदशZनी का आयोजन 20 दिसम्बर से किया गया है। मोती महल लॉन में लगने वाली प्रदशZनी का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग क मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.एस. मिश्र करेंगे। प्रदशZनी तीन जनवरी तक चलेगी। यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक आर.एस. पाण्डेय ने दी।

श्री पाण्डेय ने बताया कि मेले में पहले 100 स्टॉलों का प्रावधान था पर अब करीब 125 स्टॉल लगेंगे। खादी के सभी वस्त्रों पर 30 फीसदी की छूट का लाभ भी खरीदारों को मिलेगा। प्रदशZनी में प्रसिद्ध रेशम उत्पाद भी खरीदारों के लिए आकशZण का केन्द्र होंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि यहां बंगाल के मुशीZदाबाद सिल्क, मध्य प्रदेश के चन्देरी रेशम, उड़ीसा के टसर सिल्क और असम के कोशा रेशम के कई स्टॉल खास होंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

राहुल गांधी राजनीति में अपरिपक्व - शाही

Posted on 17 December 2010 by admin

17 दिसम्बर 2010  भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय महामन्त्री राहुल गांधी द्वारा विदेशी राजदूत के साथ भारत के आन्तरिक मामलों में इस तरह की गैर जिम्मेदाराना बात करना देश की एकता व सुरक्षा के लिये भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा है कि यह राहुल गांधी के देश के बारे में ज्ञान की कमियों को दर्शाता है तथा उनकी राजनैतिक अकुशलता और नासमझी को भी बयान करता है।

श्री शाही ने कहा है कि यह क्षोभ का विषय है कि संसद पर हमले का आरोपी अफजल गुरू, को सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद कांग्रेस फांसी से बचा रही है तथा मुम्बई आतंकी घटना में पकड़े गये कसाव को अभी तक किसी भी प्रकार का दण्ड देने में असमर्थ साबित हुई।

श्री शाही ने कहा है कि राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह का इस प्रकार का दिया गया बयान सोची समझी रणनीति के तहत है क्योंकि इस प्रकार के बयानों से जहां तुष्टीकरण करके एक वर्ग विशेष का वोट बैंक अपने पक्ष में करने का प्रयास किया जा रहा है, वहीं मंहगाई और कांग्रेस के शासन में हुये घोटालों से आम जनता का ध्यान हटाने के लिये इस प्रकार के वक्तब्य दिये गये हैं।

आज प्रदेश भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुये शाही ने आगे कहा है कि कांग्रे्रस के राष्ट्रीय नेताओं के आचरण बेहद सन्दिग्ध हैं तथा यह देश की सुरक्षा के लिये खतरनाक साबित हो सकता है।

श्री शाही ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी की विकीलीक्स द्वारा रहस्योदघटित उस वक्तब्य की कटु निन्दा की तथा हिन्दुओं को आतंकी बताना शर्मनाक है। श्री शाही ने कहा कि राहुल गांधी को इस वक्बत्य के लिये देश से मांफी मांगनी चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

बास्केटबाल में पूवा±चल विÜवविद्यालय चैिम्पयन

Posted on 17 December 2010 by admin

वीर बहादुर सिंह पूवा±चल विÜवविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विÜवविद्यालयीय पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन हुए मैच में कोलकाता विÜवविद्य्नालय को शिकस्त देकर पूवा±चल विÜवविद्यालय चैिम्पयन बनी। साथ ही बीएचयू की टीम के चले जाने से बाकी तीन टीमों को वाक ओवर मिला।

बुधवार को हुए मैच में पहला मुकाबला कोलकाता विÜवविद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें कोलकाता ने काशी विद्यापीठ को 62-33 अंकों से पराजित किया। दूसरा एवं अन्तिम निर्णायक मुकाबले मेें पूवा±चल विÜवविद्य्नालय तथा कोलकाता विÜवविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में पूवा±चल ने कोलकाता को 68-47 अंकों से शिकस्त दी। इसी के साथ पूवा±चल विÜवविद्यालय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर चैिम्पयन बनी, द्वितीय स्थान पर उपविजेता टीम कोलकाता विÜवविद्यालय रही, तीसरे पर काशी विद्य्नापी³्ग वाराणसी तथा चौथे पर काशी हिन्दू विÜवविद्यालय वाराणसी की टीम रही। इसमें बीएचयू की टीम के चले जाने से बाकी तीनों टीमों को वाकओवर मिला। यह चारों टीम आगामी अखिल Òारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में Òाग लेंगी। मैच का समापन मुख्य अतिथि परीक्षा नियन्त्रक आर.एस.यादव ने विजयी टीम को पुरस्कृत कर दिया। अपने समापन Òाषण में उन्होंने कहाकि खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से विÜवविद्यालय के साथ-साथ प्रदेश का Òी नाम रोशन होता है और यही खिलाड़ी आगे चलकर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में Òाग लेकर देश का Òी नाम रोशन करते हैं। मैच में रेफरी एवं स्कोरर की Òूमिका वीपी दुबे, दिलीप वर्मा, आरसी सिंह, स्कन्द राय, अनूप देव, सन्तोष सिंह एवं वैÒव सिंह रहे। समापन समारोह का संचालन डा. राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव डा. प्रहलाद यादव, आयोजन सचिव जेबी सिंह, खेल सचिव हरेन्द्र सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक सिंह, प्रशान्त राय, खेलकूद परिषद अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, डा. पंकज सिंह सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अधिकारियों के उत्पीड़न से पीड़ित शिक्षक ने की आत्मदाह की घोषणा दस माह से नही मिला वेतन

Posted on 17 December 2010 by admin

मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। स्थानीय विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सोगंरा में कार्यरत सहायक अध्यापक ने अधिकारियों से पीड़ित होने के कारण आत्मदाह करने की घोशणा की हैं, आत्मदाह 24 दिसम्बर को शिक्षा निदेशक के कार्यालय के सामने करेगा।

मुंगराबादशाहपुर विकासखण्ड के प्राथमिक विद्यालय सोगंरा में तैनात सहायक अध्यापक दिनेश कुमार का स्थानान्तरण 11 फरवरी 2010 को प्राथमिक विद्यालय सजई कला के लिए कर दिया गया। उसके विरोध में अध्यापक दिनेश कुमार ने उच्च न्यायालय की शरण ली। उच्च न्यायालय के आदेश से स्थानान्तरण का आदेश निरस्त कर दिया गया। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद कार्यभार ग्रहण करने के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी और अन्य उच्च अधिकारियों को प्रात्यावेदन देता रहा लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी। कार्यभार ग्रहण करने के लिए दिनेश कुमार दुबारा उच्च न्यायालय की शरण लिया। न्यायालय ने सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश दिया कि चिकित्सीय प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुए कार्यभार ग्रहण करायें। इस आदेश के बाद भी आज तक शिक्षक को कार्यभार ग्रहण नही कराया गया। दस माह से वेतन न पाने वाले और कानूनी लड़ाई लड़ रहे शिक्षक दिनेश कुमार ने जिलाधिकारी जौनपुर को भेजे पत्र में ं आरोप लगाया हैं कि बेसिक शिक्षा अधिकारी सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी के मनमाने पन के कारण कार्यभार नहीं कराया जा रहा हैं इससे उब चुके शिक्षक ने सह परिवार शिक्षा निदेशक शिविर कार्यालय निसातगंज लखनऊ के सामने 24 दिसम्बर को आत्मदाह करने की घोषणा की हैं। इस आत्मदाह के लिए सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी व इनके हमराही अनुज कुमार सिंह और वेतन बिल बनाने वाले अध्यापक अजित सिंह और न्याय पंचायत प्रभारी हवलदार यादव को जबाव देह बताया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जहर का गढ़ बना झुनझुनवाला ऑयल कम्पनी

Posted on 17 December 2010 by admin

केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत ग्राम नाऊपुर स्थित झुनझुनवाला ऑयल कारखाने में कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कम्पनी के चीफ एिक्जक्यूटिव को हटाने की मांग करते हुए उन पर भाई-भतीजावाद नीति अपनाने का आरोप लगाया।

प्राप्त समाचार के अनुसार कम्पनी के समस्त कर्मचारियों ने मुख्य अधिशासी मथुरा राय के भाई-भतीजावाद नीति के खिलाफ अनशन पर बैठकर प्रदर्शन किया और मांग की कि कम्पनी के मुख्य मालिक से बात कराई जाय। कर्मचारियों के अनुसार कम्पनी में कुछ कर्मचारियों को जबरन कार्य मुक्त कर दिया गया है। कम्पनी के जनरल मैनेजर विजय सिंह राठी ने बताया कि मेरे कम्पनी के एक विशेष अधिाकरी को कम्पनी कर्मचारियों द्वारा मोटर साइकिल रोक कर मारा-पीटा गया। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराकर सन्दिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। उन लोगों के खिलाफ सन्देह के आधार पर कर्मचारियों को आरोप पत्र दे दिया गया है, लेकिन आरोपित आरोप पत्र लेने से इंकार कर दिये। इस सम्बन्ध में धरने का नेतृत्व करने वाले प्रधान पति थानागद्दी विकास सिंह ने कहा कि कम्पनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी मथुरा राय एवं बबलू राय, सुशील राय, एसी शर्म को अविलम्ब कम्पनी से हटाया जाय तथा धर्मेन्द्र सिंह, देवेन्द्र, सन्तोष शुक्ल को तत्काल कम्पनी के काम पर वापस लिया जाय।

कर्मचारियों ने बताया कि जब तक कम्पनी के मुख्य मालिक नहीं आतें, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। वैसे भी अगर देखा जाय तो कम्पनी में व्यापक अनियमितता तथा प्रबंधन में भ्रष्टाचार व मनमानापन की काफी खामिया है। भयंकर प्रदूषण, गन्दगी तथा जले राख का पहाड़ भी एक समस्या है। जिसके प्रति प्रबंधन पूरी तरह उदासीन है। हालात को देखते हुए उप जिलाधिकारी मधु शालिनी, उप पुलिस अधीक्षक, कोतवाल, एसएसआई व पीके पाण्डेय वहां पहुंचे और शान्ति व्यवस्था बनवाये रखा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

फोटो रोल के मतदाताओं के शत प्रतिशत फोटो युक्त पहचान पत्र बनेगे

Posted on 17 December 2010 by admin

बूथ 195 डा0 नराजेन्द्र प्रसाद इ0का0 तथा बूथ 32 बाल सैनिक विद्यालय का निरीक्षण

ओैर क्षेत्रों में घर-घर जाकर जिलाधिकारी कल शनिवार को स्वयं सत्यापन करेंगे

जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि फोटों रोल में सभी मतदाताओं की फोटोग्राफ मुद्रित करने की कार्यवाही तत्परता से पूर्ण करते हुए सूची में अंकित शत प्रतिशत मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही सुनििश्चत करें। उन्होंने कम कवरेज वाले बूथों के पर्यवेक्षण हेतु सभी अपर जिलाधिकारियों के साथ 45 वरिश्ठ अधिकारियों को बूथों और घर-घर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वयं भी आकिस्मक निरीक्षण और घर-घर जाकर सत्यापन किया हैं। जिसके सार्थक परिणाम मिले हैं। जनपद का औसत कवरेज कतिपय बूथों को छोडकर 95 से 98 प्रतिशत तक पहुुच गया हैं।

जिलाधिकारी ने सवसे कम कवरेज वाले बूथों को छांटा है और इन क्षे़त्रों का वह स्वंय दोैरा कर रहे है। इसी क्रम में 18 दिसम्बर शनिवार को वह विधानसभा क्षेत्र 87- आगरा छावनी के बूथ संख्या 195 डा0 राजेन्द्र प्रसाद इ0का0 राजपुर चुंगी क्षेत्र में जायेगे। यहां अभी तक लगभग 48 प्रतिशत फोटो कवरेज हुआ हैं। इसी क्रम में वह आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 32 बाल सैनिक विद्यालय आनन्द नगर गढी भदौरिया क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। यहां अभी लगभग 53 प्रतिशत फोटो कवरेज हैं।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सबसे कम कवरेज वाले क्रिटीकल बूथों के क्षेत्रों में रिक्शे पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार कर लोगों को प्रेरित करें। जिलाधिकारी के भ्रमण के अवसर पर क्षेत्र के पाशZद, सिविल डिफेन्स के पदाधिकारी, राशन कोटेदार, स्कूलों के िशक्षक, बी0एल0ओ0, पर्यवेक्षण अधिकारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहेंगे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in