वीर बहादुर सिंह पूवा±चल विÜवविद्यालय में आयोजित पांच दिवसीय पूर्वी क्षेत्र अन्तर्विÜवविद्यालयीय पुरूष बास्केटबाल प्रतियोगिता के आखिरी दिन हुए मैच में कोलकाता विÜवविद्य्नालय को शिकस्त देकर पूवा±चल विÜवविद्यालय चैिम्पयन बनी। साथ ही बीएचयू की टीम के चले जाने से बाकी तीन टीमों को वाक ओवर मिला।
बुधवार को हुए मैच में पहला मुकाबला कोलकाता विÜवविद्यालय एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी के मध्य हुआ जिसमें कोलकाता ने काशी विद्यापीठ को 62-33 अंकों से पराजित किया। दूसरा एवं अन्तिम निर्णायक मुकाबले मेें पूवा±चल विÜवविद्य्नालय तथा कोलकाता विÜवविद्यालय के मध्य खेला गया जिसमें हुए रोमांचक मुकाबले में पूवा±चल ने कोलकाता को 68-47 अंकों से शिकस्त दी। इसी के साथ पूवा±चल विÜवविद्यालय इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पाकर चैिम्पयन बनी, द्वितीय स्थान पर उपविजेता टीम कोलकाता विÜवविद्यालय रही, तीसरे पर काशी विद्य्नापी³्ग वाराणसी तथा चौथे पर काशी हिन्दू विÜवविद्यालय वाराणसी की टीम रही। इसमें बीएचयू की टीम के चले जाने से बाकी तीनों टीमों को वाकओवर मिला। यह चारों टीम आगामी अखिल Òारतीय बास्केटबाल प्रतियोगिता में Òाग लेंगी। मैच का समापन मुख्य अतिथि परीक्षा नियन्त्रक आर.एस.यादव ने विजयी टीम को पुरस्कृत कर दिया। अपने समापन Òाषण में उन्होंने कहाकि खिलाड़ियों के बेहतर प्रदर्शन से विÜवविद्यालय के साथ-साथ प्रदेश का Òी नाम रोशन होता है और यही खिलाड़ी आगे चलकर अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में Òाग लेकर देश का Òी नाम रोशन करते हैं। मैच में रेफरी एवं स्कोरर की Òूमिका वीपी दुबे, दिलीप वर्मा, आरसी सिंह, स्कन्द राय, अनूप देव, सन्तोष सिंह एवं वैÒव सिंह रहे। समापन समारोह का संचालन डा. राजेश सिंह ने किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से विशिष्ट अतिथि पूर्व सचिव डा. प्रहलाद यादव, आयोजन सचिव जेबी सिंह, खेल सचिव हरेन्द्र सिंह, खेल सहायक रजनीश सिंह, अशोक सिंह, प्रशान्त राय, खेलकूद परिषद अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह, डा. पंकज सिंह सहित तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com