केराकत,जौनपुर। स्थानीय तहसील अन्तर्गत ग्राम नाऊपुर स्थित झुनझुनवाला ऑयल कारखाने में कर्मचारियों ने प्रबंधन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए कम्पनी के चीफ एिक्जक्यूटिव को हटाने की मांग करते हुए उन पर भाई-भतीजावाद नीति अपनाने का आरोप लगाया।
प्राप्त समाचार के अनुसार कम्पनी के समस्त कर्मचारियों ने मुख्य अधिशासी मथुरा राय के भाई-भतीजावाद नीति के खिलाफ अनशन पर बैठकर प्रदर्शन किया और मांग की कि कम्पनी के मुख्य मालिक से बात कराई जाय। कर्मचारियों के अनुसार कम्पनी में कुछ कर्मचारियों को जबरन कार्य मुक्त कर दिया गया है। कम्पनी के जनरल मैनेजर विजय सिंह राठी ने बताया कि मेरे कम्पनी के एक विशेष अधिाकरी को कम्पनी कर्मचारियों द्वारा मोटर साइकिल रोक कर मारा-पीटा गया। जिसकी प्राथमिकी स्थानीय थाने में दर्ज कराकर सन्दिग्ध लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया है। उन लोगों के खिलाफ सन्देह के आधार पर कर्मचारियों को आरोप पत्र दे दिया गया है, लेकिन आरोपित आरोप पत्र लेने से इंकार कर दिये। इस सम्बन्ध में धरने का नेतृत्व करने वाले प्रधान पति थानागद्दी विकास सिंह ने कहा कि कम्पनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी मथुरा राय एवं बबलू राय, सुशील राय, एसी शर्म को अविलम्ब कम्पनी से हटाया जाय तथा धर्मेन्द्र सिंह, देवेन्द्र, सन्तोष शुक्ल को तत्काल कम्पनी के काम पर वापस लिया जाय।
कर्मचारियों ने बताया कि जब तक कम्पनी के मुख्य मालिक नहीं आतें, तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। वैसे भी अगर देखा जाय तो कम्पनी में व्यापक अनियमितता तथा प्रबंधन में भ्रष्टाचार व मनमानापन की काफी खामिया है। भयंकर प्रदूषण, गन्दगी तथा जले राख का पहाड़ भी एक समस्या है। जिसके प्रति प्रबंधन पूरी तरह उदासीन है। हालात को देखते हुए उप जिलाधिकारी मधु शालिनी, उप पुलिस अधीक्षक, कोतवाल, एसएसआई व पीके पाण्डेय वहां पहुंचे और शान्ति व्यवस्था बनवाये रखा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com