20 से 3 जनवरी तक मोती महल लॉन में लगेगा खादी बाजार
खादी को लोकप्रिय बनाने के क्रम मेें खादी प्रदशZनी का आयोजन 20 दिसम्बर से किया गया है। मोती महल लॉन में लगने वाली प्रदशZनी का उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग क मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे.एस. मिश्र करेंगे। प्रदशZनी तीन जनवरी तक चलेगी। यह जानकारी खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग के निदेशक आर.एस. पाण्डेय ने दी।
श्री पाण्डेय ने बताया कि मेले में पहले 100 स्टॉलों का प्रावधान था पर अब करीब 125 स्टॉल लगेंगे। खादी के सभी वस्त्रों पर 30 फीसदी की छूट का लाभ भी खरीदारों को मिलेगा। प्रदशZनी में प्रसिद्ध रेशम उत्पाद भी खरीदारों के लिए आकशZण का केन्द्र होंगे। श्री पाण्डेय ने बताया कि यहां बंगाल के मुशीZदाबाद सिल्क, मध्य प्रदेश के चन्देरी रेशम, उड़ीसा के टसर सिल्क और असम के कोशा रेशम के कई स्टॉल खास होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com