बूथ 195 डा0 नराजेन्द्र प्रसाद इ0का0 तथा बूथ 32 बाल सैनिक विद्यालय का निरीक्षण
ओैर क्षेत्रों में घर-घर जाकर जिलाधिकारी कल शनिवार को स्वयं सत्यापन करेंगे
जिलाधिकारी अमृत अभिजात ने निर्देश दिये हैं कि फोटों रोल में सभी मतदाताओं की फोटोग्राफ मुद्रित करने की कार्यवाही तत्परता से पूर्ण करते हुए सूची में अंकित शत प्रतिशत मतदाता फोटो पहचान पत्र बनाने की कार्यवाही सुनििश्चत करें। उन्होंने कम कवरेज वाले बूथों के पर्यवेक्षण हेतु सभी अपर जिलाधिकारियों के साथ 45 वरिश्ठ अधिकारियों को बूथों और घर-घर जाकर कार्यवाही के निर्देश दिये हैं। उन्होंने स्वयं भी आकिस्मक निरीक्षण और घर-घर जाकर सत्यापन किया हैं। जिसके सार्थक परिणाम मिले हैं। जनपद का औसत कवरेज कतिपय बूथों को छोडकर 95 से 98 प्रतिशत तक पहुुच गया हैं।
जिलाधिकारी ने सवसे कम कवरेज वाले बूथों को छांटा है और इन क्षे़त्रों का वह स्वंय दोैरा कर रहे है। इसी क्रम में 18 दिसम्बर शनिवार को वह विधानसभा क्षेत्र 87- आगरा छावनी के बूथ संख्या 195 डा0 राजेन्द्र प्रसाद इ0का0 राजपुर चुंगी क्षेत्र में जायेगे। यहां अभी तक लगभग 48 प्रतिशत फोटो कवरेज हुआ हैं। इसी क्रम में वह आगरा उत्तर विधानसभा क्षेत्र के बूथ 32 बाल सैनिक विद्यालय आनन्द नगर गढी भदौरिया क्षेत्र का भ्रमण करेंगे। यहां अभी लगभग 53 प्रतिशत फोटो कवरेज हैं।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि सबसे कम कवरेज वाले क्रिटीकल बूथों के क्षेत्रों में रिक्शे पर लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार कर लोगों को प्रेरित करें। जिलाधिकारी के भ्रमण के अवसर पर क्षेत्र के पाशZद, सिविल डिफेन्स के पदाधिकारी, राशन कोटेदार, स्कूलों के िशक्षक, बी0एल0ओ0, पर्यवेक्षण अधिकारी, लेखपाल आदि उपस्थित रहेंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com