Archive | December 10th, 2010

यू0पी0ए0 सरकार की छ: वर्षों की उपलब्धियों की दी जाएगी जानकारी

Posted on 10 December 2010 by admin

श्री पी0एल0पुनिया, राष्टीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग, समारोह का उद्घाटन करेगें

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, लखन द्वारा सरकार के प्रमुख लैगशिप कार्यमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस मंत्रालय के अन्य माध्यमों के समन्वय से ‘‘भारत निर्माण’’ जन सूचना अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बी0पी0शुक्ला, इण्टरमीडिएट कालेज, त्रिलोकपुर, विकास खण्ड-रामनगर, जनपद-बाराबंकी में एक तीन दिवसीय कार्यम का आयोजन दिनांक कल 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2010 तक किया जाना है। इसमें भारत सरकार/प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, राष्टीयकृत बैंकों, बीमा, सार्वजनिक उपम, पंचायतीराज व गैर-सरकारी संगठनों आदि सभी की भागीदारी होनी है।

पत्र सूचना कार्यालय द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित जन-सूचनाओं के माध्यम से यू0पी0ए0 सरकार द्वारा विगत छ: वर्षों में उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अधिकार, मध्याह्‌न भोजन योजना, समन्वित बाल विकास सेवाएं, ग्रामीण विद्युतीकरण, ग्रामीण जलापूर्ति, ग्रामीण सड़कें, ग्रामीण टेलीफोन, सिंचाई, महात्मा गांधी नरेगा, जवाहर लाल नेहरू शहरी पुनर्नवीकरण मिशन, राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, अनुसूचित जाति/जनजाति विकास, सूचना का अधिकार तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखा से निपटने का उपाय इत्यादि विषयों पर व्यापक स्तर पर जनसामान्य को जानकारी दी जायेगी।

तीन दिनों के इस सघन अभियान में महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, सर्वशिक्षा अभियान, राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सूचना का अधिकार जैसे लैगशिप कार्यमों पर गोष्ठियां एवं विशेषज्ञ वक्ताओं का व्याख्यान भी होगा। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सूचनाप्रद मनोरंजन के कार्यम व आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने का कार्य किया जाना है। ऐसी अपेक्षा है कि विकास परक कार्यमों की सही जानकारी एवं जनता की सयि सहभागिता हेतु वातावरण निर्माण में यह कार्यम उपयोगी साबित होगा।

कार्यम में दिन के 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भागीदारी होगी।

कार्यम का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष राष्टीय अनुसूचित जाति आयोग श्री पी0एल0पुनिया करेगें। माननीय सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा के कार्यम की अध्यक्षता करेगें।

जन-सूचना अभियान में केन्द्र, राज्य सरकार तथा गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्टॉल भी लगाये जायेंगे जहां सम्बन्धित विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी/प्रचार सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। इसमें बैकिंग, इन्श्योरेन्स, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग इत्यादि संगठनों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी के अलावा स्टॉल के माध्यम से नि:शुल्क सेवायें भी प्रदान की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अभियान में ाथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई

Posted on 10 December 2010 by admin

उत्तर प्रदो की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के निर्दो पर जन साधारण को गुणवत्तायुक्त औाधियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण/विय को जड़ से समाप्त करने के उद्देय से मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 278 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ-आई-आर- में 399 व्यक्तियों को नामित करते हुए 285 दोायों को गिरतार किया गया है तथा लगभग 3-6 करोड़ रुपये मूल्य की औाधियां, फिलिंग एवं सीलिंग माीनें तथा अन्य सामग्री जब्त की गयी हैं।

यह जानकारी खाद्य एवं औाधि प्राासन विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां देते हुये बताया कि नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक कि मिलावटखोरी जड़ से समाप्त नहीं हो जाती है। प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 09 अवैध औाधि निर्माण इकाईयों को सील करते हुए 444 औाधियों के थोक एवं फुटकर वेिताओं के लाइसेंस निलम्बित किये गये तथा 699 वेिताओं के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि औाधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनिमय के तहत आज जनपद मुरादाबाद के बहजोई तहसील के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रही एक औाधि निर्माणााला पर एफ-डी-ए-टीम द्वारा छापा मारा गया। छापे में मौके पर उपलब्ध कच्चे माल सहित लगभग 29 लाख रुपये मूल्य की निर्माण इकाई में उपलब्ध निर्माण उपकरण एवं पैकिंग मैटेरियल जब्त किया गया। इस प्रकरण में पी-एफ-ए- एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए अधिनियम की धारा-272, 273, 274, 275  आई-पी-सी- 18/27 डग एक्ट तथा 7/16 पी-एफ-एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया।

प्रवक्ता ने बताया इसी प्रकार मिलवाटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गत 11 जुलाई को जनपद मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के अन्तर्गत रिठानी स्थित एक निवास स्थान पर एफ-डी-ए- टीम द्वारा छापा मार कर अवैध रूप से संचालित औाधि आक्सीटोसिन बनाने वाली एक इकाई को सील करते हुए दो व्यक्तियों के विरूद्ध एफ-आई-आर- दर्ज कराकर गिरतार किया गया। मौके पर लगभग 4 लाख रुपये मूल्य की आक्सीटोसिन 1640ग30 एम-एल- तथा माीन एवं पैकिंग मैटेरियल जब्त की गयी तथा गत 13 अगस्त को टी-पी-नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रही फूड सप्लीमेंट तथा आयुर्वेद इकाई पर छापे की कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरतार किया गया एवं 26 अगस्त को जनपद मेरठ के ही थाना परतापुर के अन्तर्गत रिझानी औद्योगिक क्षेत्र में चल रही एक अवैध आक्सीटोसिन निर्माण इकाई पर एफ-डी-ए- टीम ने छापे मार कर लगभग 6 लाख रुपये मूल्य कीे औाधियां तथा निर्माण इकाई में प्रयुक्त माीनों को जब्त किया।

प्रवक्ता ने बताया कि गत 13 जुलाई को  जनपद वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित औाधि आक्सीटोसिन बनाने वाली इकाई को सील करते हुए दो व्यक्तियों के विरूद्ध डग एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरतार किया गया तथा स्थल से लगभग 06 लाख मूल्य के औाधि आक्सीटोसिन सहित पैकिंग मैटीरियल को जब्त किया गया एवं गत 22 जुलाई को जनपद वाराणसी के ही थाना चेतगंज स्थित लिक्विड ओरल औाधियों के अवैध निर्माण में लगी एक इकाई पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मार कर लगभग 06 लाख रूपये मूल्य की औाधियां सीलिंग माीन एवं मिक्सर जब्त किया गया। जनपद कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चल रही एक रिपैकिंग इकाई पर गत 17 जुलाई को एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापा मार कर एफ-आई-आर- दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति को गिरतार किया गया और मौके पर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की औाधि जब्त की गयी। जनपद जौनपुर के थाना क्षेत्र खेतासराय के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रही निर्माण इकाई, जहां पर औाधि ओमिप्राजोल कैप्सूल का निर्माण किया जा रहा था, पर छापा मार कर लगभग 10 लाख मूल्य की औाधियां तथा माीनें जब्त की गयीं।  इस प्रकरण में एक व्यक्ति को गिरतार किया गया। जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के अन्तर्गत चल रही एक अवैध लिक्विड ओरल औाधियों के निर्माण में संलिप्त इकाई पर गत 18 अगस्त को छापा मार कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की औाधियां फिलिंग एवं सीलिंग माीन को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरतार किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि औाधि एवं प्रसाधन अधिनिमय के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 04 रक्तकाेााें, मेसर्स गोयल ब्लड बैंक आगरा, मेसर्स श्रीराम ब्लड बैंक तिवारी मार्केट जनकपुरी बरेली, मेसर्स देवा ब्लड बैंक गोल मार्केट महानगर लखन एवं मेसर्स क्लैरावान हास्पिटल ब्लड बैंक बरेली के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। अभियान के तहत 12 रक्तकाेााें के लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं जिनमें मेसर्स जनसुविधा ब्लड बैंक संजय पैलेस आगरा, मेसर्स डाक्टर चतुर्वेदी सेन्टल ब्लड बैंक मुरादाबाद, मेसर्स गौरव डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं ब्लड बैंक झांसी, मेसर्स गुप्ता ब्लड बैंक मुरादाबाद, मेसर्स चन्दन डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं ब्लड बैंक फैजाबाद, मेसर्स बाधवा ब्लड बैंक बुलन्दाहर, मेसर्स चरक ब्लड बैंक चौक लखन, मेसर्स सांई ब्लड बैंक किदवई नगर कानपुर, मेसर्स जयीमत चैरिटेबल ब्लड बैंक लंका वाराणसी, मेसर्स मित्तल पैथालोजी क्लीनिक एवं ब्लड बैंक गाजियाबाद तथा मेसर्स कोव माधव ब्लड बैंक व पैथालोजी बरेली हैं। प्रवक्ता ने बताया कि 11 रक्तकाेााें को चेतावनी दी गयी है तथा मेसर्स तारावती नर्सिंग होम ब्लड बैंक सहारनपुर को ब्लड बैंक के कार्य रोके जाने के आदो दिये गये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण एवं विय में संलिप्त 25 फर्मों में मेसर्स पल्स लैबोरेटरीज लखन, मेसर्स सीमेक्स फार्मास्युटिकल मुजफर नगर, मेसर्स ए0 होमियोसाइन्टिफिक लखन, मेसर्स एन-एण्ड एन- होमियो लैबोरेटरीज लखन, मेसर्स रैमको डिटरसिव बदायूं, मेसर्स ाक्ती केमिकल मेरठ, मेसर्स ओवेलिया फार्मास्युटिकल गाजियाबाद, मेसर्स हिन्दुस्तान लैबोरेटरीज, लखन, मेसर्स सेन्टल हैनीमैन फार्मेसी लखन, मेसर्स जैन मैन्युफैक्चरिंग कानपुर, मेसर्स हाईटेक सिरिंजेज गोरखपुर, मेसर्स ओनिडा फार्मा- गाजियाबाद, मेसर्स इलेक्टोसाल फार्मा कानपुर, मेसर्स यू-पी-फार्मा कानपुर, मेसर्स याम गैसेज कानपुर, मेसर्स एपेक्सो फार्मा कानपुर, मेसर्स दार्जिलिंग इण्डस्टीज कानपुर, मेसर्स ओमेक्स हेल्थ केयर हापुड़ गाजियाबाद, मेसर्स यूनीवेट फार्मास्युटिकल नोएडा, मेसर्स बंगाल केमिकल नोएडा, मेसर्स ाक्ती केमिकल वर्क्स मेरठ, मेसर्स आइडियल केमिकल्स सहारनपुर, मेसर्स लायड लैबोरेटरीज गाजियाबाद, मेसर्स वैदिक कास्मेस्युटिकल्स नोएडा एवं मेसर्स हैनीमेन प्योर डग आजमगढ़ के लाइसेंस निरस्त किये गये। इसी प्रकार नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण, विय एवं व्यवसाय में लगी 29 फर्मों के लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि 09 औाधि निर्माणाालाओं में निर्मित औाधियों/ आइटमों की निर्माण अनुमति निरस्त की गयी तथा भारत सरकार द्वारा होम्योपैथिक औाधि निर्माण के संबंध में ाड्‌यूल-एम 1 के तहत जारी निर्दो का अनुपालन न करने वाली 15 इकाइयों के औाधि निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदो में नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण, विय एवं व्यवसाय में संलिप्त इकाइयों, थोक एंव फुटकर वेिताओं की सूची तैयार कर ली गयी है। मिलावटखोरी को जड़ से समाप्त करने हेतु एफ-डी-ए-की गोरखपुर में 06 एवं कानपुर में  04 टीम गठित करके छापे की कार्रवाई जारी है। इसी प्रकार प्रदो के अन्य जनपदों में भी एफ-डी-ए- की वाेाि टीम गठित की गयी हैं।  प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान औाधि एवं प्रसाधन सामग्रियों के निर्माण, उत्पादन, भण्डारण तथा फुटकर एवं थोक वेिताओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। एफ-डी-ए-टीम को संदिग्ध निर्माण इकाइयों एवं वेिताओं से नमूने संकलित करने के निर्दो दिये गये हैं तथा नमूनों में अपमिश्रण की पुटि होने पर अपराधियों के विरूद्ध औाधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्दो दिये गये हैं। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में ाथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सूचना आयोग में वादों की सूची प्रत्येक शुक्रवार को अपलोड की जाती प्रत्येक जन सूचना अधिकारी अपनी नेम प्लेट लगाये

Posted on 10 December 2010 by admin

राज्य सूचना आयोग में अगले सप्ताह के सुनवायी होने वाले वादों की सूची डब्लूडब्लूडब्लू- यूपीएसआईसी- यूपी-एनआईसी- आईएन पर प्रत्येक शुक्रवार को लपलोड की जाती है वादकारी एवं जन सूचना अधिकारी/अपीलीय अधिकारी इसी दिन अपराह्‌न 4:00 बजे से अपने वादों की स्थिति को जान सकते है। यह जानकारी सूचना आयोग सचिव श्री योगेन्द्र सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष दिसम्बर 2009 से वाद सूची को वेवसाइट पर उपलब्ध कराने का काम शुरू हुआ था जिसे एक साल पूरा हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिन सूचना अधिकारियों ने अपनी नेम प्लेट अपने कार्यालय में अभी तक नहीं लगायी है वे इसे यथाशीघ्र लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पाठ्यक्रम समापन समारोह

Posted on 10 December 2010 by admin

राज्य संग्रहालय एवं उ0प्र0 राज्य पुरातत्व निदेशालय, के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 20 नवम्बर, 2010 से प्रारम्भ हुए पुरातत्व एवं कला अभिरूचि पाठ्यक्रम का समापन दिनांक 10 दिसम्बर, 2010 को अपरान्ह 3:30 बजे राज्य संग्रहालय के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस पाठ्यक्रम के दौरान कला एवं पुरातत्व के विविध पक्षों से सम्बन्धित विधाओं के विशेषज्ञों द्वारा कुल 14 महत्वपूर्ण व्याख्यान दिये गये। उक्त पाठ्यक्रम में प्रतिभागियों से इन व्याख्यानों से सम्बन्धित विषयों पर निबन्ध भी लिखवाये गये।

पाठ्यक्रम समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डा0ओ0पी0अग्रवाल, महानिदेशक, इंटैक, लखनऊ द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र तथा चयनित निबन्धों पर पुरस्कार के रूप में प्लास्टर  अनुकृतियां प्रदान की गईं।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण सुश्री अलशाज फातमी, सहायक निदेशक, राज्य संग्रहालय, लखनऊ द्वारा ´´पुरातत्व एवं कला अभिरूचि पाठ्यक्रम´´ की प्रस्तुतिकरण रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा अन्त में  डा0यशवन्त सिंह राठौर, मुद्राशास्त्र अधिकारी, राज्य संग्रहालय, लखनऊ ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डा0राजीव कुमार त्रिवेदी, सहायक पुरातत्व अधिकारी, उ0प्र0 राज्य पुरातत्व निदेशालय, लखनऊ ने किया।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मिलावट करने वालों के विरूद्ध अभियान

Posted on 10 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध  अभियान निरन्तर जारी है।

यह जानकारी आज यहॉ खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण की रोकथाम हेतु मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है ताकि आम जनता को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके। मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक दर्ज कराये गये 502 एफ0आई0आर0 में 777 व्यक्तियों को नामित करते हुए 478 को गिरफ्तार किया गया तथा खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के अन्तर्गत एफ0डी0ए0टीम द्वारा मारे गये छापों में कुल 448.39 लाख रूपये मूल्य की खाद्य सामग्री जब्त की गई है।

प्रवक्ता ने बताया कि आज कुल 05 जनपदों-बुलन्दशहर, रायबरेली, बिजनौर, छत्रपति शाहूजी महराज एवं प्रतापगढ़ में एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मारकर 02 एफ.आई.आर. दर्ज करायी गई तथा  11 नमूने संग्रहीत किये गये। जनपद बुलन्दशहर में 40 किग्रा0 खोया एवं रायबरेली में 25 किग्रा0 सेब, 05 किग्रा0 सब्जी एवं 27 बोतल पैकेज डिंªकिंग वाटर जब्त कर नष्ट किया गया।

प्रवक्ता ने बताया कि जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एफ.डी.ए. टीम द्वारा की गई छापे की कार्रवाई में नमकीन एवं पकैड़ी के नमूने मेंं खेसारी  पाये जाने पर राजेन्द्र कुमार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज काराया गया। जनपद प्रतापगढ़ में 25 किग्रा0 केक बेस जब्त कर नष्ट करते हुए 3 नमूने एवं जनपद छत्रपति शाहू जी महराज में 15 किग्रा0 किनू फल एवं 30 दर्जन केला जब्त करते हुए दो नमूने संग्रहीत किये गये।
प्रवक्ता ने बताया कि छापामार अभियान के दौरान खाद्य पदार्थों के निर्माण, उत्पादन एवं भण्डारण इकाइयों पर पैनी नज़र रखी जा रही है। एफ0डी0ए0 टीम को सिन्दग्ध खाद्य पदार्थों के प्रतिष्ठानों से नमूने संकलित करने के निर्देश दिये गये हैं। प्रवक्ता ने बताया कि खाद्य पदार्थों के नमूनों में अपमिश्रण की पुष्टि होने पर अपराधियों के विरूद्ध खाद्य अपमिश्रण निवारण अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकारी भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन जागरण

Posted on 10 December 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र तिवारी ने पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से बातचीत करते हुये प्रदेश सरकार के मन्त्री, विधायक पार्टी के नेताओं पर सत्ता के मद में निरंकुश होने का आरोप लगाया। तिवारी ने प्रदेश के ऊर्जा मन्त्री पर आरोप लगाया कि अपने भतीजे की शादी में सत्ता के मद में जो नंगा नाच दिखाया गया है उसे सत्तापक्ष की कानून व्यवस्था की कलई खुल गई है। शादी के दौरान गाजियाबाद में सैंकड़ों की संख्या में पेड़ों को काटकर ट्रान्सफार्मर में अवैध विद्युत कनेक्शन जोड़कर तथा नगर निगम के सैकड़ों कर्मचारियों को बुलाकर शादी हेतु अपना निजी काम कराना तथा अधिकारियों को डरा धमकाकर झूठ बुलवाना यह सिद्ध करता है कि मन्त्री महोदय पर किसी भी प्रकार का कोई अंकुश नहीं रह गया है। जबकि यह सारी चीजें न्यूज चैनल पर दिखाई गई है।

प्रदेश प्रवक्ता ने आगे यह भी कहा है कि दुर्भाग्य है कि इस प्रदेश की मुख्यमन्त्री ने इस घटना को टी0वी0 चैनल पर अपनी ऑंखों से देखने के बाद भी ऑंख पर पट्टी बांधी हुई हैं और मुंह नहीं खोल रही हैं तथा दोषी मन्त्री पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। श्री तिवारी ने आगे बताया कि बसपा पंचायत चुनाव की पवित्रता भंग कराने पर पूरी तरह आमादा है अनेक स्थानों से सबूत सहित शिकायतें मिलने के बावजूद भी प्रदेश निर्वाचन आयोग सरकार की इकाई की तरह काम कर रहा है जिसके कारण कार्यवाही करने में कठिनाई आ रही है। भाजपा इन मुद्दों को गांंव चलो अभियान के दौरान गॉंव-गॉंव में इन सवालों को उठाकर सरकारी भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन जागरण करेगी।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

71 देशों के न्यायविदों व कानूनविदों का लखनऊ में हुआ भव्य स्वागत

Posted on 10 December 2010 by admin

न्यायमूर्ति हसन जसेZकर, प्रेसीडेन्ट, सुप्रीम कोर्ट, टकीZ को भेंट की गई `लखनऊ नगर की चाभी´ एवं `महात्मा गांधी अवार्ड´ से सम्मानित हुए डा. ताओ जे हांग, प्रेसीडेन्ट, ताई जी मेन किगांग एकेडमी, ताइवान

welcome-at-amausi-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड का विशाल ऑडिटोरियम आज विश्व के 71 देशों से पधारे मुख्य न्यायाधीशों, उच्चतम न्यायालय के न्यायमूर्तियों, कानूनविदों्, शान्ति प्रचारकों व अन्य जानी-मानी हस्तियों की उपस्थिति से जगमगा उठा। विश्व के 71 देशों से पधारे 225 से अधिक न्यायविद् व कानूनविद् सिटी मोन्टेसरी स्कूल द्वारा 10 से 14 दिसम्बर तक आयोजित “विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन´´ में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे हैं। आज सायं देश-विदेश से पधारे इन गणमान्य अतिथियों के `स्वागत समारोह´ का नजारा देखने लायक था, जहां एक ओर लखनऊ के महापौर डा. दिनेश शर्मा ने टकीZ सुप्रीम कोर्ट के प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति हसन जसेZकर को बच्चों के हित में उनके अतुलनीय योगदान के लिए `लखनऊ नगर की चाभी´ भेंट कर सम्मानित किया तो वहीं दूसरी ओर ताई जी मेन किगांग एकेडमी, ताइवान के प्रेसीडेन्ट डा. ताओ जे हांग `महात्मा गांधी अवार्ड´ से सम्मानित हुए। इससे पहले समारोह के मुख्य अतिथि व प्रदेश के नगर विकास मन्त्री श्री नकुल दुबे ने दीप प्रज्वलित कर `स्वागत समारोह´ का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सी.एम.एस. छात्रों ने `सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना´ व `वल्र्ड पार्लियामेन्ट´ के सजीव प्रस्तुतीकरण से `लघु विश्व´ की सतरंगी छटा बिखेर कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया तथापि सी.एम.एस. संस्थापक व अन्तर्राष्ट्रीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के संयोजक डा. जगदीश गांधी ने सभी अतिथिगणों का हादिZक स्वागत किया। इस अवसर पर माननीय श्री कासिम उतीम, पूर्व राष्ट्रपति, मॉरीशस, सर जेम्स आर. मन्चैम, फाउडिंग प्रेसीडेन्ट, सेशल्स, आदि अनेक विशिष्ट अतिथियों के अलावा बड़ी संख्या में कानूनविद्, शिक्षाविद, पत्रकार, पुलिस व प्रशासन के अधिकारी एवं लखनऊ के नागरिक उपस्थित थे।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री नकुल दुबे, नगर विकास मन्त्री, उ.्रप्र. ने कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 पर आधारित यह सम्मेलन पूरे विश्व के लिए महत्वपूर्ण है। भारतीय संविधान की रचना भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के कुशल मार्गदर्शन में हुई और 1950 में हम भारतवासियों ने यह संविधान अपनाया व भारत एक गणतन्त्र देश के रूप में सामने आया। हमारे संविधान में सभी देशों की समानता, शान्ति, मैत्री व मतभेदों के शान्तिपूर्ण निवारण पर जोर दिया गया है साथ ही अन्तर्राष्ट्रीय कानून के सम्मान की बात भी कही गई है। उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल ने संसार भर के बच्चों के सुरक्षित भविष्य का बीड़ा उठाया है जिसके परिणामस्वरूप यह अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यहां पधारे देश-विदेश के न्यायविद् व कानूनविद् भावी पीढ़ी के लिए समाज के ऐसा नक्शा तैयार करेंगे जिसमें पूरी मानवता की भलाई हो। समारोह के विशिष्ट अतिथि, लखनऊ के मेयर डा. दिनेश शर्मा ने विश्वास दिलाया कि लखनऊ की जनता विश्व एकता के दीप को सदैव प्रज्जवलित रखेगी। हमारी भारतीय संस्कृति तो शुरू से ही वसुधैव कुटुम्बकम के उच्च आदर्श पर आधारित हैं यही सोच हमारे संविधान में निहित है।

cjs-1इससे पहले आज अपरान्ह: सत्र में `विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के ग्यारहवें अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन´ में प्रतिभाग हेतु लखनऊ पधारे विश्व के 71 देशों के 225 से अधिक मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् आज यहां आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से मिले और इस ऐतिहासिक सम्मेलन के उद्देश्यों पर विस्तृत चर्चा की। पत्रकारों से बातचीत करते हुए अफगानिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश प्रो. जस्टिस अब्दुल सलाम अजीमी ने कहा कि मैं चौथी बार इस सम्मेलन में शामिल होने आया हूं और यह कह सकता हूं कि पिछले 10 वषोZं से सी.एम.एस. द्वारा जारी यह मुहिम विश्व के दो अरब बच्चों के लिए अत्यन्त लाभदायक सिद्ध हुई है। मलावी उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय श्री न्यायमूर्ति एल. जी. मुनलो ने कहा कि हमें विश्व स्तर पर कानून एवं विश्व सरकार बनाने के बारे में गम्भीरता से सोचना चाहिए ताकि हम राष्ट्रीय स्तर से ऊपर उठकर विश्व के बच्चों का भविष्य संवार सकें। युगाण्डा के सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री बी. जे. ओडोकी ने कहा कि सी.एम.एस. ने जो शान्ति शिक्षा अभियान चलाया हुआ है, वह बहुत बड़ी बात है और इसी वजह से आज हम सब यहां एकत्रित हुए हैं। हमे यहां मिलकर तय करना होगा कि भावी पीढ़ी के सुरक्षित व समृद्ध भविष्य के लिए क्या किया जा सकता है। टकीZ सुप्रीम कोर्ट के प्रेसीडेन्ट न्यायमूर्ति हसन जसेZकर ने कहा कि मात्र दो-तीन वषोZं पूर्व तक संयुक्त राष्ट्र संघ में सुधार जैसी बातें असम्भव लगती थी परन्तु आज सारे विश्व में इसका जिक्र होने लगा है और निश्चित ही आने वाला समय प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था का है जिसमें सभी देशों के समान अधिकार होंगे एवं सारे विश्व के बच्चे एकता व शान्ति के खुशहाल माहौल में सांस ले सकेंगे। इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के पूर्व वाइस प्रेसीडेन्ड न्यायमूर्ति सी.जी. वीरामन्त्री ने कहा कि सी.एम.एस. की यह ऐतिहासिक मुहिम सम्पूर्ण विश्व में व्याप्त सामाजिक, आर्थिक एव राजनैतिक अन्याय व विषमताओं के विरुद्ध आवाज उठाने एवं भावी पीढ़ी के लिए सुन्दर व सुखमय भविष्य बनाने पर आधारित है। इसी प्रकार देश-विदेश से पधारे अन्य न्यायमूर्तियों व काननूविदों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए `विश्व एकता´ को आज की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया।

इस ऐतिहासिक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के संयोजक, प्रख्यात शिक्षाविद् व सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक डा. जगदीश गांधी ने सम्मेलन में पधारे सभी न्यायविदों व कानूनविदों के प्रति हादिZक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पूरे विश्व से पधारे न्यायमूर्तियों ने आज विश्व के नेताओं को यह अहसास करा दिया है कि मानवता को विनाश से बचाने के लिए `विश्व एकता व विश्व शान्ति´ के अतिरिक्त अन्य कोई विकल्प शेष नहीं है। उन्होंने कहा कि संसार भर के 2 बिलियन बच्चे बड़ी आशा लिए कानून की ओर निहार रहे हैं। न्यूिक्लयर बम और घातक रासायनिक और जैविक हथियारों की भीड़ हमें डरा रही है। ऐसे में हम सबका कर्तव्य है कि हम आगे आयें और संसार भर के 2 अरब बच्चों और आने वाली पीढ़ियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठायें।

सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि विश्व के 71 देशों से पधारे न्यायविद् व कानूनविद् अगले चार दिनों तक विश्व के दो अरब बच्चों के भविष्य सुरक्षा, सशक्त और प्रभावशाली अन्तर्राष्ट्रीय कानून व्यवस्था, एक विश्व संसद, एक विश्व संविधान और विश्व की एक सरकार बनाने के उपायों पर गहन चिन्तन, मनन व मन्थन करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि इस ऐतिहासिक सम्मेलन का विधिवत उद्घाटन कल शनिवार, 11 दिसम्बर 2010 को प्रात: 9.00 बजे सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में होगा। इस अवसर पर विश्वप्रसिद्ध धार्मिक गुरु दलाई लामा मुख्य अतिथि होंगे जबकि इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति फर्नान्डो इनासियो रेबेलो सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। श्री शर्मा ने बताया कि विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य के अधिकार को अपनी आवाज देने हेतु देश-विदेश के पधारे प्रख्यात न्यायविद व कानूनविद् 11 व 12 दिसम्बर को सी.एम.एस. के विशाल `विश्व एकता मार्च´ में शामिल होंगे। यह विश्व एकता मार्च पुरानी चुंगी से प्रारम्भ होकर सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम पर सम्पन्न होगा।

श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय ऐतिहासिक सम्मेलन में प्रतिभाग करने जिन 71 देशों के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश व कानूनविद् पधारे हैं, उनमें अफगानिस्तान, अल्बानिया, अल्जीरिया, अर्जेन्टीना, आर्मीनिया, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया, भूटान, बेनिन, ब्राजील, बुकीZनाफांसो, कनाडा, कोस्टारिका, इक्वाडोर, इजिप्ट, इथियोपिया, फिजी आईसलैण्ड, फिनलैण्ड, फ्रांस, गािम्बया, जार्जिया, घाना, ग्रेनेडा, गुयाना, हैती, हंगरी, इण्डोनेशिया, इजराइल, जमैका, किगिZस्तान, लाटविया, मेडागास्कर, मलावी, माल्टा, मलेशिया, मॉरीशस, मंगोलिया, मॉन्टनीग्रो, नामीबिया, नेपाल, निकारागुआ, नाइजीरिया, पपुआ न्यू गिनिया, पराग्वे, पेरू, कजाकिस्तान, मैसीडोनिया, रवाण्डा, रोमानिया, रूस, सबिZया, सेशल्स, सियरा-लियोन, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, स्वाजीलैण्ड, स्वीडन, तजाकिस्तान, ताइवान, तंजानिया, छाड़, टोगो, टकीZ, नीदरलैण्ड, युगाण्डा, यूक्रेन, उरुग्वे, इंग्लैण्ड, अमेरिका, जिम्बाब्वे एवं भारत प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सरकार दलितों को उनका वाजिब हक दिलाने में नाकाम

Posted on 10 December 2010 by admin

विशिष्ट बी0टी0सी0- प्रशिक्षण (2008) विशेष चयन हेतु आरक्षित वर्ग हेतु स्रोत स्तर पर अभ्यर्थी उपलब्ध न होने के कारण मात्र उन्हीं आरक्षित रिक्तियों के सापेक्ष शासनादेश दिनांक 29.10.2009 के क्रम में कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में प्रान्तीय अनुसूचित जाति एवं जनजाति संघ, उ0प्र0 का एक प्रतिनिधिमण्डल आज यहां प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी से मिलने के लिए आया था, किन्तु डॉ0 जोशी के मुख्यालय में न होने के कारण प्रदेश कंाग्रेस के महामन्त्री(प्रभारी संगठन) एवं मुख्य प्रवक्ता सुबोध श्रीवास्तव से मिलकर उन्हें मांगपत्र सौंपा। श्री श्रीवास्तव ने प्रतिनिधिमण्डल की जायज मांगों के समर्थन में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति/जनजाति आयोग के चेयरमैन एवं सांसद श्री पी0एल0पुनिया से तत्काल फोन पर वार्ता कर समस्या के निराकरण हेतु कार्यवाही किये जाने का आग्रह किया, जिस पर श्री पुनिया ने प्रभावी कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमण्डल आज श्री पी0एल0पुनिया से सायं मिला।

प्रतिनिधिमण्डल को सम्बोधित करते हुए मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि सुश्री मायावती सरकार दलितों को उनका वाजिब हक दिलाने में नाकाम साबित हुई है। अनु0जाति के शिक्षित नौजवान भी अपनी जायज मांगों के लिए दर-दर भटकने के लिए मजबूर हैं और सत्ता का हर दरवाजा खटखटाने के बावजूद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है। इसलिए कांग्रेस पार्टी उनके हक की लड़ाई में उनके साथ खड़ी है और उ0प्र0 सरकार को मजबूर कर देगी कि अनुसूचित जाति/जनजाति की विशिष्ट बी0टी0सी0 से सम्बन्धित रिक्त पड़े स्थानों पर उन्हें समायोजित किया जाय।

प्रतिनिधिमण्डल में मुख्य रूप से प्रान्तीय अनु0जाति/जनजाति संघ, उ0प्र0 के अध्यक्ष श्री अतनेश दोहरे जनपद औरैया, उपाध्यक्ष श्री राकेश कुमार मुजफ्फरनगर, श्री राम नायक भारती अम्बेडकरनगर, श्री अजय कुमार दोहरे जालौन, श्री नरेन्द्र बिहारी कानपुर नगर, श्री बहोरन जालौन, श्री राजेश प्रिय गौतम गोरखपुर एवं श्री विश्वपाल जनपद प्रतापगढ़ सहित सैंकड़ों की संख्या में प्रतिनिधि मौजूद रहे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in