श्री पी0एल0पुनिया, राष्टीय अध्यक्ष, अनुसूचित जाति आयोग, समारोह का उद्घाटन करेगें
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के पत्र सूचना कार्यालय, लखन द्वारा सरकार के प्रमुख लैगशिप कार्यमों की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से इस मंत्रालय के अन्य माध्यमों के समन्वय से ‘‘भारत निर्माण’’ जन सूचना अभियान चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बी0पी0शुक्ला, इण्टरमीडिएट कालेज, त्रिलोकपुर, विकास खण्ड-रामनगर, जनपद-बाराबंकी में एक तीन दिवसीय कार्यम का आयोजन दिनांक कल 11 दिसम्बर से 13 दिसम्बर, 2010 तक किया जाना है। इसमें भारत सरकार/प्रदेश सरकार के विभिन्न विभागों, राष्टीयकृत बैंकों, बीमा, सार्वजनिक उपम, पंचायतीराज व गैर-सरकारी संगठनों आदि सभी की भागीदारी होनी है।
पत्र सूचना कार्यालय द्वारा प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आयोजित जन-सूचनाओं के माध्यम से यू0पी0ए0 सरकार द्वारा विगत छ: वर्षों में उत्तर प्रदेश में शिक्षा का अधिकार, मध्याह्न भोजन योजना, समन्वित बाल विकास सेवाएं, ग्रामीण विद्युतीकरण, ग्रामीण जलापूर्ति, ग्रामीण सड़कें, ग्रामीण टेलीफोन, सिंचाई, महात्मा गांधी नरेगा, जवाहर लाल नेहरू शहरी पुनर्नवीकरण मिशन, राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, अनुसूचित जाति/जनजाति विकास, सूचना का अधिकार तथा बुन्देलखण्ड क्षेत्र में सूखा से निपटने का उपाय इत्यादि विषयों पर व्यापक स्तर पर जनसामान्य को जानकारी दी जायेगी।
तीन दिनों के इस सघन अभियान में महात्मा गांधी राष्टीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम, सर्वशिक्षा अभियान, राष्टीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन, सूचना का अधिकार जैसे लैगशिप कार्यमों पर गोष्ठियां एवं विशेषज्ञ वक्ताओं का व्याख्यान भी होगा। इसके अलावा प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, सूचनाप्रद मनोरंजन के कार्यम व आकर्षक प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं की जानकारी देने का कार्य किया जाना है। ऐसी अपेक्षा है कि विकास परक कार्यमों की सही जानकारी एवं जनता की सयि सहभागिता हेतु वातावरण निर्माण में यह कार्यम उपयोगी साबित होगा।
कार्यम में दिन के 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चलेगा जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भागीदारी होगी।
कार्यम का उद्घाटन माननीय अध्यक्ष राष्टीय अनुसूचित जाति आयोग श्री पी0एल0पुनिया करेगें। माननीय सूचना आयुक्त राज्य सूचना आयोग श्री ज्ञानेन्द्र शर्मा के कार्यम की अध्यक्षता करेगें।
जन-सूचना अभियान में केन्द्र, राज्य सरकार तथा गैर-सरकारी संगठनों द्वारा स्टॉल भी लगाये जायेंगे जहां सम्बन्धित विभाग में चल रही योजनाओं की विस्तृत जानकारी/प्रचार सामग्री उपलब्ध करायी जायेगी। इसमें बैकिंग, इन्श्योरेन्स, रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया, स्वास्थ्य विभाग, डाक विभाग इत्यादि संगठनों द्वारा विभिन्न योजनाओं की जानकारी के अलावा स्टॉल के माध्यम से नि:शुल्क सेवायें भी प्रदान की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com