Archive | December 14th, 2010

विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का ग्यारहवा अन्तर्राष्टीय सम्मेलन सम्पन्न

Posted on 14 December 2010 by admin

विश्व के दो अरब बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना पहली प्राथमिकता- देश-विदेश से पधारे न्यायविदों व कानूनविदों की आम राय

lucknow-declaration-1सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में आयोजित ‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के ग्यारहवें अन्तर्राष्टीय सम्मेलन’ में पधारे 71 देशों के न्यायविदों व कानूनविदों ने सर्वसम्मति से स्वीकार किया कि विश्व के दो अरब बच्चों का भविष्य सुरक्षित करना पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। होटल क्लार्क अवध में आयोजित एक प्रेस कान्न्से में इन न्यायविदों व कानूनविदों ने पत्रकारों से कहा कि इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए ‘प्रभावशाली अन्तर्राष्टीय कानून व्यवस्था’ सबसे सशक्त माध्यम है जिसका रास्ता भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 से निकलता है क्योंकि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51 की भावना को आत्मसात करके ही ‘विश्व संसद’ व ‘विश्व सरकार’ का गठन संभव है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए न्यायविदों व कानूनविदों ने कहा कि जब तक विश्व सरकार नहीं बन जाती, तब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे व विश्व एकता का अलख जगाते रहेंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि वह दिन दूर नहीं जब विश्व में एक नई विश्व व्यवस्था बनेगी और एकता व शान्ति का राज कायम होगा। ज्ञातव्य हो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में 10 से 14 दिसम्बर तक आयोजित ‘‘विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का ग्यारहवा अन्तर्राष्टीय सम्मेलन’’ अत्यन्त सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया। इस ऐतिहासिक अन्तर्राष्टीय सम्मेलन में विश्व के 71 देशों के मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों, कानूनविद्ों तथा ख्याति प्राप्त शान्ति संगठनों के प्रतिनिधियों ने ‘विश्व के 2 अरब बच्चों के सुरक्षित’ पर सारगर्भित चर्चा की एवं अपने गहन चिंतन-मनन का निष्कर्ष ‘‘लखन घोषणा पत्र’’ के रूप में जारी किया। आज यहा सम्पन्न हुई प्रेस वार्ता में देश-विदेश के न्यायविदों व कानूनविदों ने ‘‘लखन घोषणा पत्र’’ की विस्तृत जानकारी पत्रकारों को दी।

‘लखन घोषणा पत्र’’ का सार पत्रकारों के समक्ष रखते हुए न्यायविदों ने कहा कि इस सम्मेलन में सी-एम-एस- के 39,000 बच्चों द्वारा विश्व के 2 अरब बच्चों व आने वाली पीढ़ियों की ओर से इस अपील को अन्तर्राष्टीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन के प्रतिभागियों द्वारा स्वीकार किया गया कि विश्व के दो अरब बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिए विश्व सरकार के गठन का सतत प्रयास किया जाए जिससे विश्व में आतंकवाद, महामारी, युद्ध आदि जैसी विभीषिकाओं पर रोक लगे। धरती शान्तिमय और खुशहाल बने और एक विश्व संस्था प्रभावशाली अन्तर्राष्टीय कानून व्यवस्था बनाए जिससे परमाणु बम व प्राकृतिक खतरों से धरती को सुरक्षा प्रदान की जाए। इससे बच्चों के अधिकारों की रक्षा हो सकेगी और उनको विरासत में सुरक्षित वातावरण और भविष्य मिलेगा।’
प्रेस कान्न्से में अपने विचार व्यक्त करते हुए उगांडा के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति श्री बी- जे- ओडोकी ने कहा कि अब संसार भर के बच्चों के भविष्य को लेकर उठाये प्रश्नों को टाला नहीं जा सकता बल्कि इसे उज्जवल रूप प्रदान करने के लिए ठोस कानून व्यवस्था बनानी चाहिए जो सभी देशों पर समान रूप से लागू की जा सके। यदि हम अभी नहीं चेते तो फिर बहुत देर हो जायेगी और मानव जीवन का अस्तित्व खतरे में पड़ जायेगा। अफगानिस्तान के मुख्य न्यायाधीश प्रो- अब्दुल सलाम अजीमी ने कहा कि आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है दुनिया के देशों में एकता की। हम केवल अपने बारे में न सोचें बल्कि अपने पड़ोसी के बारे में भी सोचें। न्यायमूर्ति डा- आदेल ओमार शेरीफ, डेप्यूटी चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट, इजिप्ट ने कहा कि आज जरूरत है कि सारे विश्व में महात्मा गांधी जी के विचारों को अपनाया जाए और अपने अहिसा, सत्य और प्रेम के शक्तिशाली हथयारों से पृथ्वी के लोगों का मन जीत ले व आतंकवाद को सदा के लिए इस धरती से मिटा दे। इण्टरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस के पूर्व उपाध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री सी-जी- वीरामंत्री ने कहा कि हम यह मानते हैं कि सी-एम-एस- द्वारा आयोजित इन अन्तर्राष्टीय सम्मेलन से भारत की पवित्र भूमि में हमें विश्व सरकार गठित करने व अन्तर्राष्टीय कानून व्यवस्था बनाने के लिए नई प्रेरणा शक्ति मिलेगी जिससे हम आने वाले कल को सुधार सकेंगे और एक नई विश्व व्यवस्था कायम कर सकेंगे। इसी प्रकार गुजरात हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए- एस- कुरेशी ने कहा कि कई बार भौगोलिक परिस्थिति भी मानवता के अनुकूल नहीं होती हैं, जैसे सुनामी या भूकम्प आदि जिसमें कितने ही लोग मृत्यु के शिकार हो जाते हैं। यदि  सभी देशों में सामन्जस्य होगा तो ऐसे वक्त में मानवता की सेवा की जा सकती है और प्रभावशाली अन्तर्राष्टीय कानून व्यवस्था इसमें अहम भूमिका निभायेगी।

प्रेस कान्न्से में उपस्थित सम्मेलन के संयोजक डा- जगदीश गाधी, प्रख्यात शिक्षाविद् व संस्थापक, सी-एम-एस- ने कहा कि यह अन्तर्राष्टीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन भारतीय संविधान के अनुच्छेद 51सी पर आधारित था, जिसमें कहा गया है कि राज्य इस ओर प्रयासरत रहेगा कि अन्तर्राष्टीय कानून का आदर करे। राज्य की इस परिभाषा में देश के सभी नागरिक शामिल हैं जिन पर यह संविधान लागू होता है। किन्तु अन्तर्राष्टीय कानून का आदर तभी संभव है जब एक अन्तर्राष्टीय कानून व्यवस्था हो जो ऐसे कानून बनाए और इनको समान रूप से सभी देशों पर लागू किया जाए। इसके लिए संयुक्त राष्ट संघ को और सशक्त करना होगा व इसमें सुधार करने होंगे जिससे सभी देशों का प्रतिनिधित्व बराबरी से हो और लखन घोषणा पत्र इस बात पर जोर देता है।

डा- गाधी ने बताया कि इस ग्यारहवें अन्तर्राष्टीय मुख्य न्यायाधीश सम्मेलन में विश्व के 71 देशों के लगभग 225 मुख्य न्यायाधीशों, न्यायाधीशों व कानूनविदों ने भाग लेकर विश्व सरकार बनने के दिवास्वप्न को साकार किया है।  उन्होंने जोरदार शब्दों में कहा कि अब वह दिन दूर नहीं जब विश्व की एक सरकार होगी, एक संसद होगी, एक विश्व न्यायालय होगा व एक मुद्रा होगी व दुनियावासी विश्व नागरिक और यह मुहिम विश्व सरकार बनने तक जारी रहेगी।  डा- गाधी ने कहा कि इस अन्तर्राष्टीय सम्मेलन को दुनिया भर के बुद्धिजीवियों का जिस तरह से हमें समर्थन व प्रोत्साहन मिल रहा है, उससे साफ जाहिर होता है कि बारूद के ढेर पर बैठी विश्व मानवता को एकता व शान्ति की कितनी जरूरत है। उन्होंने बताया कि आगामी मुख्य न्यायाधीश अन्तर्राष्टीय सम्मेलन में एक बार फिर से दुनिया भर के मुख्य न्यायाधीश, न्यायाधीश, राष्टाध्यक्ष व कानूनविदों को आमन्त्रित किया जायेगा।

सी-एम-एस- के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि यूनेस्को शान्ति शिक्षा पुरस्कार से सम्मानित व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपनी स्थापना के समय से ही पूरे विश्व के बच्चों के सुरक्षित भविष्य, उनके मौलिक अधिकारों एवं विश्व एकता व विश्व शान्ति हेतु सतत्‌ प्रयत्नशील रहा है। इसी उद्देश्य के फलस्वरूप लखन की सरजमीं पर लगातार ग्यारहवीं बार मुख्य न्यायाधीशों का यह अन्तर्राष्टीय सम्मेलन आयोजित हुआ जिसे भारत में ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में एकता के प्रयासों को जमकर जनसमर्थन मिला है। श्री शर्मा ने बताया कि 71 देशों से पधारे प्रख्यात न्यायविद् व कानूनविद् आज दिनभर लखन भ्रमण के उपरान्त अपने-अपने देशों को रवाना हो जायेंगे, परन्तु इन महान विद्वानों ने ‘विश्व के दो अरब बच्चों के सुरक्षित भविष्य’ की जो अखण्ड मशाल जलाई है वह सम्पूर्ण विश्व को एकता के पथ पर ले जायेगी।
विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का ग्यारहवा अन्तर्राष्टीय सम्मेलन 10 से 13 दिसम्बर 2010 - रिसोल्यूशन-2010
वर्तमान में विश्व दूषित पर्यावरण, वातावरण में बदलाव, बच्चों का शोषण, बालिकाओं के साथ भेद-भाव, पानी तथा खाद्य समस्या, अन्तर्राष्टीय आतंकवाद, बड़े पैमाने पर हिंसा तथा झगड़े जिससे विश्व के अरबों आदमी, औरत तथा बच्चे प्रभावित होते हैं, परमाणु हथियारों का एकत्रीकरण तथा दूसरे विध्वंसात्मक हथियार तथा आर्थिक शोषण शामिल हैं, से जूझ रहा है।

हम 44 देशों के न्यायाधीश, जो कि सिटी मोन्टेसरी स्कूल के तत्वावधान में लखन में होने वाले विश्व के मुख्य न्यायाधीशों का ग्यारहवें अन्तर्राष्टीय सम्मेलन में एकत्र हुए हैं, जो कि दुनिया का सबसे बड़ा स्कूल है तथा यूनेस्को शांति शिक्षा पुरस्कार प्राप्त कर चुका है, सभी राष्ट प्रमुखों तथा राष्टाध्यक्षों का ध्यान अन्तर्राष्टीय कानून की ओर आकृष्ट करना चाहते हैं -

1-    उपरोक्त विश्व समस्याओं का निस्तारण,
2-    अन्तर्राष्टीय शान्ति व सद्भाव हेतु उपयुक्त संस्था बनाई जाए
3-    जो देश अन्तर्राष्टीय न्यायालय एवं अन्तर्राष्टीय मििनल कोर्ट के दायरे में नहीं आते, उन्हे अविलम्ब उसमें शामिल किया जाए,
4-    जो देश उन सामान्य अन्तर्राष्टीय कानूनों एवं अन्य कानूनों को नहीं मानते, जिससे उपरोक्त वैश्विक समस्या उत्पन्न होती है, उन्हें लागू एवं विकसित कराया जाए,
5-    विश्व के बच्चों को शान्ति एवं एक-दूसरे की संस्कृति सिखाने वाली शिक्षा दी जाए ताकि उनमें प्रेम, सहिष्णुता एवं समझदारी की भावना उत्पन्न हो,
6-    संलग्न रिसोल्यूशन वर्ष-2009 में, विश्व के मुख्य न्यायाधीशों के 10वें अन्तर्राष्टीय सम्मेलन द्वारा पारित, लागू कराया जाय ताकि विश्व संसद एवं विश्व न्यायालय स्थापित हो सके,
7-    सभी देशों के प्रमुखों एवं राष्टाध्यक्षों की अविलम्ब बैठक बुलायी जाय ताकि उपरोक्त वर्णित गंभीर समस्यायें खत्म हो सके,
8-    उपर्युक्त तथ्यों को हासिल करने हेतु एक समय सीमा शीघ्र तय की जाय।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जिला पंचायत के अध्यक्षों के चुनाव में हुए भ्रष्टाचार

Posted on 14 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश में सम्पन्न हुये जिला पंचायत के अध्यक्षों के चुनाव में हुए भ्रष्टाचार एवं शासन प्रशासन द्वारा किये गए नंग नाच से लोकतन्त्र पर ही प्रश्न चिन्ह लग गया है। 73 व 74वें संविधान संशोधनों की मंशा, लोकतान्त्रिक अधिकारों और जिम्मेदारियों की समाज के सभी वर्गो की साझादारी सुनिश्चत करना था। उ0प्र0 के इस चुनाव में पहले सपा और अब बसपा ने सभी नियमों और मूल्यों को धता बताकर अपने राजनैतिक स्वार्थो की पूर्ति ही की है। अब ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में यही प्रयोग पुन: दोहराये जाएगें।

प्रदेश प्रवक्ता सत्यदेव सिंह ने आज पार्टी मुख्यालय पर संवाददाताओं से वार्ता करते हुये बताया कि डी0एम0 और डी0आई0जी0 स्तर के अधिकारियों को मा0 उच्च न्यायालय के आदेश पर हटाया जाना तथा पुलिस के स्थान पर केन्द्रीयबलों की तैनाती अपने आप में स्पष्ट करती है कि लोकतन्त्र की हत्या में बसपा कितनी जिम्मेदार है। निर्विरोध चुने गये अध्यक्षों के बारे में यदि निष्पक्ष जांच हो तो पता चलेगा कि किस प्रकार शासन ने भय और आतंक के साथ-साथ प्रत्याक्षियों के द्वारा धन का भी दुरपयोग किया गया है। ये महत्वपूर्ण संस्थायें आगामी 5 वषोZ तक जनता के धन का ही शोषण करेगी। चुनाव की निष्पक्षता के लिये पार्टी मांग करती है कि जिला पंचायत व ब्लाक प्रमुखों का चुनाव भी सीधे जनता के वोट द्वारा होना चाहिए।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

जनविरोधी नीतियों तथा भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन-जागरण अभियान

Posted on 14 December 2010 by admin

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज चलो गांव की ओर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कल से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में जायेगें। पार्टी ने पूरी ताकत के साथ केन्द्र व प्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा  भ्रष्टाचार के विरूद्ध जन-जागरण अभियान छेड़ दिया है। साथ ही साथ भाजपा शासित राज्यों की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे। केन्द्र एवं राज्य सरकार के कुशासन का भण्डाफोड़ करेंगे। प्रदेश मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह राणा ने जानकारी देते हुये बताया कि कल दि0 15 दिसम्बर 2010 से चलो गांव की ओर में भाग लेने वाले पार्टी के नेता- पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमन्त्री राजनाथ सिंह ग्राम0 गदसोना, वि0स0 सरधना मेरठ जिला, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कलराज मिश्र ग्राम ब्राहमपुर, वि0स0 चौरी चौरा,गोरखपुर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय कटियार अम्बेडनगर, यू0पी0प्रभारी नरेन्द्र सिंह तोमर ग्राम गालन्द,वि0स0 धौलाना, गाजियावाद जिला, करूणा शुक्ला ग्राम बंगेल,नोयडा, राधामोहन सिंह सलेमगढ़ वि0स0 तमकुही, कुशीनगर, सौदान सिंह ग्रा0डिडौली,वि0स0 मोदीनगर,गाजियाबाद, प्रदेश अध्यक्ष सूर्य प्रताप शाही ग्राम प्यावली,वि0स0 दादरी,गौतमबुद्धनगर, ओमप्रकाश सिंह ग्राम गढ़ी बहलोलपुर सेक्टर 63,नोयडा, डा0रमापतिराम त्रिपाठी वाराणसी जिला, केशरीनाथ त्रिपाठी इलाहाबाद जिला, सत्यदेव सिंह गोण्डा, हरद्वार दुबे आगरा जिला, हुकुम सिंह मुजफ्फरनगर, प्रेमलता कटियार कानपुर उत्तरी, शिवप्रताप शुक्ला कुशीनगर, वीरेन्द्र सिंह सिरोही बुलन्दशहर, राधेध्याम गुप्ता फतेहपुर, रमापति शास्त्री बलरामपुर, धर्मपाल सिंह बरेली, स्वतन्त्रदेव सिंह कानपुर दक्षिणी, केदारनाथ सिंह चन्दौली, लज्जारानी गर्ग पिलखुआ, गाजियाबाद जिला, महेन्द्र सिंह बहराइच, महेन्द्रनाथ पाण्डेय सुल्तानपुर, विन्ध्यवासिनी कुमार रायबरेली, विनोद पाण्डेय सरोेजनी नगर लखनऊ, नरेन्द्र सिंह बस्ती, रामनेरश अग्निहोत्री आगरा, सुशील कुमार शाक्य कन्नौज, भानुप्रताप वर्मा कानपुर देहात, रजनी सरीन औरेया, मेजर सुनील द्विवेदी फरूZखाबाद, गोमती यादव बाराबंकी, पूिर्णमा वर्मा सीतापुर, अशोक कटारिया बुलन्दशहर, गोपाल टण्डन लखनऊ जिला, यशवन्त सेनी सहारनपुर, दयाशंकर सिंह बलिया, सन्तोष सिंह गोण्डा में रहेगे। कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने के लिये आज लखनऊ में सांसद लालजी टण्डन ने तथा रायबरेली में प्रदेश महामन्त्री विन्ध्यवासिनी कुमार ने नगर व जिला बैठकें की।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Gallery

Posted on 14 December 2010 by admin

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में शास्त्री भवन, लखनऊ मे 14 दिसम्बर को ऊर्जा सचिव श्री नवनीत सहगल बजाज हिन्दुस्तान के उपाध्यक्ष श्री कुशाग्र बजाज के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करते हुए।
untitled-12

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता की उपस्थिति में शास्त्री भवन, लखनऊ मे 14 दिसम्बर को ऊर्जा सचिव श्री नवनीत सहगल मे0 पारिख एल्युमिनेक्स के विनीत पारिख के साथ समझौता ज्ञापन का आदान-प्रदान करते हुए।
untitled-2

Comments (0)

आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को समूह बीमा योजना का लाभ

Posted on 14 December 2010 by admin

प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के गम्भीर बीमारी के इलाज तथा उनके जीवन की सुरक्षा हेतु भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा समूह बीमा योजना लागू की गई है। समूह बीमा योजना के प्रीमियम की किश्त का भुगतान भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जाता है।

इस आशय की जानकारी श्री देवेन्द्र नाथ वर्मा, निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार ने देते हुये बताया है कि इस योजना के अन्तर्गत 18 से 59 वर्ष के बीच की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियॉं एवं सहायिकाएं इस योजना से आच्छादित होंगी। उन्होंने बताया कि बीमित सदस्यों की प्राकृतिक मृत्यु होने पर 30,000 रूपये, दुघZटना के कारण मृत्यु या पूर्ण स्थायी अपंगता होने पर 75,000 रूपये, दुघZटना के कारण आंशिक स्थायी अपंगता होने पर 37,500 रूपये तथा महिलाओं को गम्भीर बीमारी होने पर 20,000 रूपये की धनराशि  प्राप्त होगी। श्री वर्मा ने बताया कि छाती, सेरविक्स यूटेरी, कार्पस यूटेरी, अण्डाशय, फालोपियन ट्यूब एवं योनि/बूल्वा में कैंसर प्राणघातक ट्यूमर के लक्षण होने पर जीवन बीमा निगम द्वारा 20,000 रूपये की धनराशि महिलाओं को मिलेगी। उन्होंने बताया कि गम्भीर बीमारियों के प्रीमियम 80 रूपये को 01.04.2007 से 31.03.2009 तक दो वषोZं की अवधि के लिये माफ कर दिया गया है।

निदेशक बाल विकास एवं पुष्टाहार, उ0प्र0 ने बताया है कि पूरे देश में 15,26,970 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को 01.04.2007 से इस योजना के अन्तर्गत सुरक्षा प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि प्रीमियम के रूप में भारत सरकार का अंशदान 100 रूपये, आंगनबाड़ी कायकत्री/सहायिकाओं का अंशदान 80 रूपये तथा सामाजिक सुरक्षा निधि द्वारा 100 रूपये का भुगतान किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

सैफई महोत्सव का आयोजन

Posted on 14 December 2010 by admin

समाजवादी पार्टी के प्रदो प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा ग्रामीण अंचल की कला संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देय से सैफई इटावा में16 दिसम्बर,2010 से 29 दिसम्बर,2010 तक रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें नृत्य संगीत, कवि सम्मेलन, खेलकूद, दंगल और व्यापार मेला मुख्य आर्काण होगें। महोत्सव में इंडियन आयडल और रियल्टी ााे के टीवी कलाकार भी अपने कार्यम पो करेगें।

आयोजन समिति के प्रबंधक सांसद श्री अखिलो यादव और अध्यक्ष/सॉसद      श्री धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सैफई महोत्सव की ाुरूआत 16 दिसम्बर,2010 को प्रात: 900 बजे बजंरग बली की मूर्ति स्थापना एवं हवन पूजन के बाद 1100 बजे उद्घाटन समारोह से होगी जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राटीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव होगें। श्री यादव 18 दिसम्बर,2010 को प्रात: 1000 बजे अखिल भारतीय कुती दंगल मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम और 25 दिसम्बर,2010 को सायं 7 बजे से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भी उपस्थित रहेगें। समापन 29 दिसम्बर,2010 को सांय 700 बजे संगीत संध्या के साथ होगा।

सैफई महोत्सव मे 16 दिसम्बर को सांय 700 बजे इंडियन आयडल के कलाकार रंगारंग कार्यम पो करेगें। 23 दिसम्बर और 26 दिसम्बर,12010 को रियल्टी ााे टीवी कलाकार अपने कार्यम पो करेगें। 18 दिसम्बर को सांय 700 बजे प्रदोभर से पधारे लोक गायकों का कार्यम होगा तो 20 दिसम्बर,2010 को प्रात: 1000 बजे फागगायन और सांय 700 बजे देवी जागरण, 21 दिसम्बर,2010 को प्रात: 10 बजे फागगायन और सायं 7 बजे बृजरास एवं नृत्य गीतांजलि एण्ड पार्टी तथा          24 दिसम्बर,2010 को सांय 700 बजे मेडिकल छात्रों द्वारा कार्यम पो किए जाएगें। 19 दिसम्बर,2010 को प्रात: 1000 बजे विभिन्न जनपदों से स्कूली बच्चों की इनामी सांस्कृतिक प्रतिस्पर्द्धा होगी जिसमें मुख्य अतिथि वरिठ पत्रकार श्री वेद प्रताप वैदिक होगें।

सैफई महोत्सव के अवसर पर 18 से 26 दिसम्बर,2010 तक एसएस मेमोरियल ग्राउण्ड पर सीमित ओवर केिट टूर्नामेंन्ट तथा 24 दिसम्बर,2010 को प्रात: 900 बजे मैनपुरी से सैफई स्टेडियम तक साइकिल मैराथन  30 किमी0 लम्बी का भी आयोजन होगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

वाराणसी के समेकित विकास की विभिन्न योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा करें - मुख्यमन्त्री

Posted on 14 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने वाराणसी के समेकित विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पाण्डेयपुर व चौका घाट के निर्माणाधीन फलाई ओवरों को मार्च, 2011 तथा सीवर व पाईप लाइन डालने के कार्यों को मई, 2011 तक पूरा करने सख्त निर्देश दिये हैं।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने शहरी अवस्थापना सुविधाओं से जुड़े जल निगम, आवास विकास, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वाराणसी में अपने-अपने विभागों से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के भी निर्देश देते हुए कहा है कि योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाये, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।

माननीया मुख्यमन्त्री जी ने यह निर्देश तब दिये जब उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र ने आज माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार वाराणसी पहुंचकर, वहां संचालित विभिन्न विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण व समीक्षा करने के उपरान्त अपने मुआयने के निश्कशोZं से उन्हें अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने दिसम्बर, 2008 में वाराणसी शहर के समग्र विकास के लिए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया था।

ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी ने विगत 27 नवम्बर, 2010 को लखनऊ में आयोजित कानून-व्यवस्था तथा विकास कार्यों सम्बन्धी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान शहरों को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी गई थी। उन्होंने विभिन्न शहरों को आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं से लैस कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए श्री मिश्र को अधिकृत किया था। उन्होंने राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष से यह अपेक्षा भी की थी कि वे शहरों में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नगरों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करें और विकास कार्यों के क्रियान्वयन की मौके पर गहन समीक्षा भी करें। उन्होंने श्री मिश्र से यह भी अपेक्षा की थी कि वे परियोजनाओं को निर्धारित समय के अन्दर पूरा कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दें।

माननीया मुख्यमन्त्री जी के इन्हीं निर्देशों के क्रम में राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री मिश्र जी ने वाराणसी का भ्रमण कर वहां ट्रान्स वरूणा सीवरेज योजना, नगवा नाले के डाइर्वजन, पाण्डेयपुर तथा चौका घाट फलाई ओवर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके पश्चात विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि माननीया मुख्यमन्त्री जी ने विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही माननीया मुख्यमन्त्री जी ने शहर की सफाई स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए नगर निगम को समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये हैं और शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने को भी कहा है।

वाराणसी भ्रमण के अवसर पर राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ने सन्त रविदास पार्क में स्थापित सन्त गुरू रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न घाटों पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।

उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशों के अनुरूप श्री सतीश चन्द्र मिश्र कल 15 दिसम्बर 2010 को इलाहाबाद में माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा शिलान्यास किये गये विभिन्न विकास कार्यों की मौके पर समीक्षा करेंगे।

श्री मिश्र के निरीक्षण के दौरान माननीया मुख्यमन्त्री जी के प्रमुख सचिव श्री आर0पी0 सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री रवीन्द्र सिंह,  प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

रायबरेली की अवध शाण्डिल्य वेलफेयर सोसाइटी से कृषि विभाग का लेना देना नहीं-कृषि निदेशक

Posted on 14 December 2010 by admin

उत्तर प्रदेश के कृषि विभाग द्वारा अपनी मिट्टी पहचाने अभियान - 2010 के अन्तर्गत किसानों से खेत की मिट्टी के नमूनें लेने तथा विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला तक पहुंचानें के लिए रायबरेली जनपद की अवध शाण्डिल्य वेलफेयर सोसाइटी गांधी नगर से कृषि विभाग का कोई सम्बंध नहीं है।

प्रदेश के कृषि निदेशक डा0 मुकेश कुमार गौतम ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रायबरेली जनपद की अवध शाण्डिल्य वेलफेयर सोसाइटी गांधी नगर द्वारा कृषि विभाग के प्रपत्रों का दुरूपयोग कर चयन प्रक्रिया के माध्यम से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जा रहे हैं। इस चयन प्रक्रिया से कृषि विभाग का कोई लेना देना नहीं है। उन्होंने बताया कि रायबरेली जनपद की अवध शाण्डिल्य वेलफेयर सोसाइटी गांधी नगर को सहयोग लेने विषयक पत्र को भी निरस्त कर दिया गया है।

डा0 गौतम ने आम जनता का आह्वान किया है कि ऐसी संस्थाओं के भम्र जाल में न फंसे। इन संस्थाओं का कृषि विभाग से किसी प्रकार का कोई लेना देना नहीं है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

प्रदेश में विद्युत उत्पादन बढ़ाने हेतु 2230 मेगावाट की दो विद्युत परियोजनाओं के लिए एम0ओ0यू0 हस्ताक्षरित-मुख्य सचिव

Posted on 14 December 2010 by admin

उ0प्र0 वशZ 2014 तक विद्युत उत्पादन में सरप्लस राज्य होगा

मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश में 2230 मेगावाट विद्युत उत्पादन बढ़ाने की दिशा में ठोस कार्यवाही के तहत दो एम0ओ0यू0 (समझौता ज्ञापनों) के हस्ताक्षरित होने के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वशZ 2014 के बाद प्रदेश विद्युत उत्पादन में सरप्लस राज्य होगा।

मुख्य सचिव श्री गुप्ता की उपस्थिति में आज एनेक्सी सभाकक्ष में राज्य के ऊर्जा सचिव श्री नवनीत सहगल ने बरगढ़ (चित्रकूट) में 10 हजार करोड़ रूपये की लागत के 1980 मेगावाट विद्युत परियोजना हेतु बजाज हिन्दुस्तान के उपाध्यक्ष श्री कुशाग्र बजाज व फतेहगढ़ में 1250 करोड़ रूपये की लागत के 250 मेगावाट क्षमता की विद्युत परियोजना हेतु मेसर्स पारिख एल्युुमिनेक्स के श्री विनीत पारिख के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये। यह परियोजनाएं वशZ 2014-15 तक पूर्ण हो जायेंगी। इन परियोजनाओं में लगभग 12 से 15 सौ लोगों को प्रत्यक्ष व 10 से 15 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।

इस अवसर पर ऊर्जा सचिव श्री सहगल ने बताया कि माननीया मुख्यमन्त्री जी के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश के त्वरित विकास के लिए विद्युत उत्पादन में अधिक से अधिक वृद्धि आवश्यक है। आगामी 2014 से प्रदेश की जनता को 24 घण्टे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा घोशित नई ऊर्जा-नीति के तहत एम0ओ0यू0 रूट से निजी कम्पनियों को नए विद्युत गृहों की स्थापना हेतु अनुमति प्रदान की गई है। जिसका देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों ने जोर-शोर से स्वागत किया है।

उल्लेखनीय है कि बजाज हिन्दुस्तान द्वारा समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) रूट से स्थापित की जाने वाली यह तीसरी परियोजना है, इससे पूर्व 11वीं पंचवशीZय योजना में चीनी मिलों से 450 मेगावाट तथा 12वीं पंचवशीZय योजना के पूर्व होने वाली ललितपुर में 1980 मेगावाट की परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हो चुके हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

युवा हृदय सम्राट दिवंगत संजय गांधी जी की 64वीं जयन्ती आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मनायी गई

Posted on 14 December 2010 by admin

इस मौके पर उ0प्र0 कंाग्रेस कमेटी की अध्यक्ष डॉ0 रीता बहुगुणा जोशी जी सहित मुम्बई कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मन्त्री श्री कृपाशंकर सिंह, कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता श्री नसीब पठान, मुम्बई से एमएलसी एवं केन्द्रीय पर्यवेक्षक भाई जगताप, विधायक श्री विनोद चतुर्वेदी, प्रदेश कंाग्रेस के मुख्य प्रवक्ता श्री सुबोध श्रीवास्तव, पूर्व मन्त्री श्री वीरेन्द्र सिंह, महामन्त्री श्री प्रदीप श्रीवास्तव, प्रवक्ता वीरेन्द्र मदान, श्री विजय सक्सेना, श्री राजेन्द्र सोनकर`पप्पू´, श्री विजय बहादुर, श्री राजेन्द्र बहादुर सिंह, श्री अजय सिंह, श्रीमती रेनू सिंह डैगोर, श्रीमती अनीता उपाध्याय, श्रीमती भारती चौधरी आदि वरिष्ठ कंाग्रेस नेताओं ने स्व0 संजय गांधी के चित्र पर भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर प्रदेश कंाग्रेस अध्यक्ष डॉ0 जोशी ने कंाग्रेसजनों का आवाहन किया कि वह स्व0 संजय गांधी के बताये रास्ते पर चलकर समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने का संकल्प लें।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

December 2010
M T W T F S S
« Nov   Jan »
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  
-->









 Type in