समाजवादी पार्टी के प्रदो प्रवक्ता ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा ग्रामीण अंचल की कला संस्कृति को प्रोत्साहन देने के उद्देय से सैफई इटावा में16 दिसम्बर,2010 से 29 दिसम्बर,2010 तक रणवीर सिंह स्मृति सैफई महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें नृत्य संगीत, कवि सम्मेलन, खेलकूद, दंगल और व्यापार मेला मुख्य आर्काण होगें। महोत्सव में इंडियन आयडल और रियल्टी ााे के टीवी कलाकार भी अपने कार्यम पो करेगें।
आयोजन समिति के प्रबंधक सांसद श्री अखिलो यादव और अध्यक्ष/सॉसद श्री धर्मेन्द्र यादव ने बताया कि सैफई महोत्सव की ाुरूआत 16 दिसम्बर,2010 को प्रात: 900 बजे बजंरग बली की मूर्ति स्थापना एवं हवन पूजन के बाद 1100 बजे उद्घाटन समारोह से होगी जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी के राटीय अध्यक्ष श्री मुलायम सिंह यादव होगें। श्री यादव 18 दिसम्बर,2010 को प्रात: 1000 बजे अखिल भारतीय कुती दंगल मास्टर चन्दगीराम स्टेडियम और 25 दिसम्बर,2010 को सायं 7 बजे से आयोजित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन में भी उपस्थित रहेगें। समापन 29 दिसम्बर,2010 को सांय 700 बजे संगीत संध्या के साथ होगा।
सैफई महोत्सव मे 16 दिसम्बर को सांय 700 बजे इंडियन आयडल के कलाकार रंगारंग कार्यम पो करेगें। 23 दिसम्बर और 26 दिसम्बर,12010 को रियल्टी ााे टीवी कलाकार अपने कार्यम पो करेगें। 18 दिसम्बर को सांय 700 बजे प्रदोभर से पधारे लोक गायकों का कार्यम होगा तो 20 दिसम्बर,2010 को प्रात: 1000 बजे फागगायन और सांय 700 बजे देवी जागरण, 21 दिसम्बर,2010 को प्रात: 10 बजे फागगायन और सायं 7 बजे बृजरास एवं नृत्य गीतांजलि एण्ड पार्टी तथा 24 दिसम्बर,2010 को सांय 700 बजे मेडिकल छात्रों द्वारा कार्यम पो किए जाएगें। 19 दिसम्बर,2010 को प्रात: 1000 बजे विभिन्न जनपदों से स्कूली बच्चों की इनामी सांस्कृतिक प्रतिस्पर्द्धा होगी जिसमें मुख्य अतिथि वरिठ पत्रकार श्री वेद प्रताप वैदिक होगें।
सैफई महोत्सव के अवसर पर 18 से 26 दिसम्बर,2010 तक एसएस मेमोरियल ग्राउण्ड पर सीमित ओवर केिट टूर्नामेंन्ट तथा 24 दिसम्बर,2010 को प्रात: 900 बजे मैनपुरी से सैफई स्टेडियम तक साइकिल मैराथन 30 किमी0 लम्बी का भी आयोजन होगा।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com