उत्तर प्रदेश की माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने वाराणसी के समेकित विकास के लिए विभिन्न विकास योजनाओं को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पाण्डेयपुर व चौका घाट के निर्माणाधीन फलाई ओवरों को मार्च, 2011 तथा सीवर व पाईप लाइन डालने के कार्यों को मई, 2011 तक पूरा करने सख्त निर्देश दिये हैं।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने शहरी अवस्थापना सुविधाओं से जुड़े जल निगम, आवास विकास, ऊर्जा, लोक निर्माण विभाग सहित समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वाराणसी में अपने-अपने विभागों से जुड़ी परियोजनाओं का क्रियान्वयन तेजी से सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माण कार्यों में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिये जाने के भी निर्देश देते हुए कहा है कि योजनाओं का क्रियान्वयन इस प्रकार किया जाये, जिससे आम जनता को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
माननीया मुख्यमन्त्री जी ने यह निर्देश तब दिये जब उ0प्र0 राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री सतीश चन्द्र मिश्र ने आज माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशानुसार वाराणसी पहुंचकर, वहां संचालित विभिन्न विकास कार्यों का मौके पर निरीक्षण व समीक्षा करने के उपरान्त अपने मुआयने के निश्कशोZं से उन्हें अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी ने दिसम्बर, 2008 में वाराणसी शहर के समग्र विकास के लिए विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास किया था।
ज्ञातव्य है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी ने विगत 27 नवम्बर, 2010 को लखनऊ में आयोजित कानून-व्यवस्था तथा विकास कार्यों सम्बन्धी उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान शहरों को चरणबद्ध तरीके से विकसित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाये गये कदमों की जानकारी दी गई थी। उन्होंने विभिन्न शहरों को आवश्यक अवस्थापना सुविधाओं से लैस कराने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए श्री मिश्र को अधिकृत किया था। उन्होंने राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष से यह अपेक्षा भी की थी कि वे शहरों में अवस्थापना सुविधाओं को सुदृढ़ करने तथा निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न नगरों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण करें और विकास कार्यों के क्रियान्वयन की मौके पर गहन समीक्षा भी करें। उन्होंने श्री मिश्र से यह भी अपेक्षा की थी कि वे परियोजनाओं को निर्धारित समय के अन्दर पूरा कराने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दें।
माननीया मुख्यमन्त्री जी के इन्हीं निर्देशों के क्रम में राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष श्री मिश्र जी ने वाराणसी का भ्रमण कर वहां ट्रान्स वरूणा सीवरेज योजना, नगवा नाले के डाइर्वजन, पाण्डेयपुर तथा चौका घाट फलाई ओवर आदि का स्थलीय निरीक्षण किया। इसके पश्चात विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हुए उन्होंने माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशों से अधिकारियों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि माननीया मुख्यमन्त्री जी ने विभिन्न विकास कार्यों को प्राथमिकता पर पूरा करने के निर्देश दिये हैं। इसके साथ ही माननीया मुख्यमन्त्री जी ने शहर की सफाई स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए नगर निगम को समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिये हैं और शहर की साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरूस्त रखने को भी कहा है।
वाराणसी भ्रमण के अवसर पर राज्य सलाहकार परिषद के अध्यक्ष ने सन्त रविदास पार्क में स्थापित सन्त गुरू रविदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न घाटों पर उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त की।
उल्लेखनीय है कि माननीया मुख्यमन्त्री जी के निर्देशों के अनुरूप श्री सतीश चन्द्र मिश्र कल 15 दिसम्बर 2010 को इलाहाबाद में माननीया मुख्यमन्त्री जी द्वारा शिलान्यास किये गये विभिन्न विकास कार्यों की मौके पर समीक्षा करेंगे।
श्री मिश्र के निरीक्षण के दौरान माननीया मुख्यमन्त्री जी के प्रमुख सचिव श्री आर0पी0 सिंह, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री रवीन्द्र सिंह, प्रमुख सचिव नगर विकास श्री आलोक रंजन, मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com