उ0प्र0 वशZ 2014 तक विद्युत उत्पादन में सरप्लस राज्य होगा
मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता ने आज प्रदेश में 2230 मेगावाट विद्युत उत्पादन बढ़ाने की दिशा में ठोस कार्यवाही के तहत दो एम0ओ0यू0 (समझौता ज्ञापनों) के हस्ताक्षरित होने के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि वशZ 2014 के बाद प्रदेश विद्युत उत्पादन में सरप्लस राज्य होगा।
मुख्य सचिव श्री गुप्ता की उपस्थिति में आज एनेक्सी सभाकक्ष में राज्य के ऊर्जा सचिव श्री नवनीत सहगल ने बरगढ़ (चित्रकूट) में 10 हजार करोड़ रूपये की लागत के 1980 मेगावाट विद्युत परियोजना हेतु बजाज हिन्दुस्तान के उपाध्यक्ष श्री कुशाग्र बजाज व फतेहगढ़ में 1250 करोड़ रूपये की लागत के 250 मेगावाट क्षमता की विद्युत परियोजना हेतु मेसर्स पारिख एल्युुमिनेक्स के श्री विनीत पारिख के साथ दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किये। यह परियोजनाएं वशZ 2014-15 तक पूर्ण हो जायेंगी। इन परियोजनाओं में लगभग 12 से 15 सौ लोगों को प्रत्यक्ष व 10 से 15 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा।
इस अवसर पर ऊर्जा सचिव श्री सहगल ने बताया कि माननीया मुख्यमन्त्री जी के दिशा-निर्देशों के तहत प्रदेश के त्वरित विकास के लिए विद्युत उत्पादन में अधिक से अधिक वृद्धि आवश्यक है। आगामी 2014 से प्रदेश की जनता को 24 घण्टे विद्युत उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध है। इसलिए प्रदेश सरकार द्वारा घोशित नई ऊर्जा-नीति के तहत एम0ओ0यू0 रूट से निजी कम्पनियों को नए विद्युत गृहों की स्थापना हेतु अनुमति प्रदान की गई है। जिसका देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों ने जोर-शोर से स्वागत किया है।
उल्लेखनीय है कि बजाज हिन्दुस्तान द्वारा समझौता ज्ञापन (एम0ओ0यू0) रूट से स्थापित की जाने वाली यह तीसरी परियोजना है, इससे पूर्व 11वीं पंचवशीZय योजना में चीनी मिलों से 450 मेगावाट तथा 12वीं पंचवशीZय योजना के पूर्व होने वाली ललितपुर में 1980 मेगावाट की परियोजना स्थापित करने के लिए समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित हो चुके हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com