जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव के सम्बन्ध में जिलों में बसपा सरकार के मन्त्रियों, मुख्यमन्त्री के पंचम तल के अधिकारियों तथा बसपा के विधायकों के दबाव में जिला व पुलिस प्रशासन समाजवादी पार्टी समर्थक जिला पचंायत सदस्यों तथा जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रत्याशियों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है। उनके ऊपर फर्जी मुकद्मे दर्ज कराये जा रहे हैं। ईट भट्टों तथा व्यापारिक प्रतिश्ठानों को सीज किया जा रहा है। सिद्धार्थनगर जैसे अनेक जनपदों में मन्त्रियों व विधायकों के दवाब में लालच व फर्जी मुकदमों में फसॉने की धमकी देकर किसी को नामंकन तक नहीं करने दिया गया और निर्विरोध करा दिया।
श्री शिवपाल िंसह यादव नेता विरोधी दल तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव द्वारा आपके यहॉ निम्न जनपदों के सम्बन्ध में शिकायतें भी की गई है। मुख्य सचिव तथा पुलिस महानिदेशक को भी पत्र भेजे गये है, परन्तु अभी तक जिलाधिकारी व वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक निरंकुश होकर बसपा प्रत्याशियां के पक्ष में काम कर रहे हैं।
एटा, कन्नौज, झॉसी, ललितपुर, भदोही, आजमगढ़, गोण्डा, मऊ, फैजाबाद, बहराइच, बाराबंकी, फिरोजाबाद, अम्बेडकरनगर, मैनपुरी, कानपुर नगर, सिद्धार्थनगर
इसी प्रकार की भयावह स्थिति प्रदेश के अन्य जनपदों में भी है।
दिनंाक- 12 दिसम्बर, 2010 को मतदान होना है और इन जनपदों में लगातार ज्यादतियॉ बढ़ती ही जा रही हैंं। यदि आपने नियन्त्रण नहीं किया तो निश्पक्ष रूप से मतदान नहीं होगा।
आपसे अपेक्षा है कि जिलाधिकारियों तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षकों पर प्रभावी अंकुश लगाते हुये प्रजातािन्त्रक व्यवस्था को कलंकित होने से बचाने के लिए ऐसे प्रभावी कदम एवं व्यवस्था करें कि जिला पंचायत सदस्य निभीZक होकर स्वतन्त्र रूप से कल होने वाले चुनाव में मतदान कर सकंें।
जिला पचंायत अध्यक्षों के चुनाव के सम्बन्ध में शिकायतें
1. एटा- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं। मन्त्री एटा में ही डेरा डाले हुये हैं और पूरा प्रशासन उनकी देखरेख में चुनाव लड़ा है।
2. कन्नौज-
अपर पुलिस अधीक्षक समाजवादी पार्टी समर्थक जिला पंचायत सदस्यों को बुला बुलाकर धमका रहे है।
3. झॉसी:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है। श्री दीपनारायण सिंह यादव विधायक और उनके भाई के व्यवसायिक प्रतिश्ठानों पर छापे डाले जा रहे हैं।
4. ललितपुर:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
5. भदोही:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
6. आजमगढ़:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
7. गोण्डा:- पुलिस उपमहानिरीक्षक बसपा प्रतयाशी के पक्ष में पूरी तरह से काम कर रहे है।
8. मऊ:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
9. बहराइच:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
10. फैजाबाद:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
11. बाराबंकी:- जिलाधिकारी तथा वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक बसपा प्रत्याशी को जिताने में लगे हुये हैं।
12. फिरोजाबाद:-बसपा प्रत्याशी के कहने पर जिला पंचायत सदस्यों को सहयोगी देने की अनुमति दी जा रही है जो पढ़े लिखे हैं और हर तरह से सक्षम हैं, यहॉ पर विधायक श्री राकेश बाबू का पुत्र प्रत्याशी है।
13. अम्बेडकरनगर:- बसपा प्रत्याशी के कहने पर जिला पंचायत सदस्यों को सहयोगी देने की अनुमति दी जा रही है जो पढ़े लिखे हैं और हर तरह से सक्षम हैं। यहॉ पर श्री लालजी वर्मा मन्त्री की पत्नी प्रत्याशी है।
14. मैनपुरी:- पुलिस प्रशासन जिला पंचायत सदस्यों को धमकाया जा रहा है।
15. कानपुर :-पुलिस तथा जिला प्रशासन ने प्रत्याशी पर नाम वापसी के लिए दबाव डाला।
16. गोरखपुर :- पुलिस तथा जिला प्रशासन ने सत्तारूढ दल के प्रत्याशी को निर्विरोध चुनने में भूमिका अदा की।
17. सिद्धार्थनरगर:- प्रदेश सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से बसपा प्रत्याशी को निर्विरोध करा दिया गया।
18. लखनऊ:- प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के माध्यम से बसपा प्रत्याशी को निर्विरोध चुनने में भूमिका अदा की।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com