त्रिलोकपुर, बाराबंकी में तीन दिवसीय भारत निर्माण जनसूचना अभियान की ाुरूआत
राटीय अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष श्री पी0एल0पुनिया ने कहा है कि गांवों के विकास से ही दो का विकास होना सम्भव है। उन्होंने कहा कि दो में विभिन्न योजनाएं केन्द्र सरकार की ओर से ग्रामीण विकास और गरीबी के उन्मूलन के लिए चलाई जा रही हैं और जन-जन तक इन योजनाओं की पहुंच से ही हम सही मायने में दो को विकास पथ पर आगे बढ़ा सकते है। बाराबंकी जिले के त्रिलोकपुर में बी0पी0ाुक्ला इण्टरमीडिएट कालेज परिसर में तीन दिवसीय ‘भारत निर्माण जनसूचना अभियान’ का उद्घाटन करते हुए श्री पुनिया ने कहा कि ‘भारत निर्माण’ कार्यम गांवो की चौमुखी विकास के उददेय को ध्यान में रखकर ाुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि छ: हजार करोड़ रूपये बारहवी पंचर्वाीय योजना में ग्रामीण विद्युतीकरण के लिए अतिरिक्त दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने ाक्षा का अधिकार देकर गरीब और पिछड़े तबके को विकास की मुख्य धारा में लाने की पहल की है। इन्दिरा आवास योजना का जि करते हुए श्री पी0एल0पुनिया ने जो बाराबंकी क्षेत्र के सांसद भी है, बताया कि इन्दिरा आवास की पात्रता सूची में पुनरीक्षण कार्य हेतु के जिन लोगों के नाम छूट गये है उन्हें भी योजना का लाभ देने के लिए पुनरीक्षण कार्य हेतु एक सौ बासठ करोड़ रूपये केन्द्र सरकार ने स्वीकृत किये हैं।
दि0 11 से 13 दिसम्बर तक चलने वाले ‘भारत निर्माण जनसूचना अभियान’ कार्यम को आयोजन पत्र सूचना कार्यालय, लखन द्वारा भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के विभागों, क्षेत्रीय प्रचार निदेाालय, गीत एवं नाट्क प्रभाग, विज्ञापन एंव दृय प्रचार निदेाालय, प्रकाान विभाग, दूरर्दान तथा आकाावाणी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। कार्यम के उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुए उत्तर प्रदो के सूचना आयुक्त श्री ज्ञानेन्द्र ार्मा ने बताया कि सूचना का अधिकार कल्याणकारी योजनाओं को सही रूप में लागू करने और भ्रटाचार को दूर करने के लिए एक कारगर हथियार के रूप में आम जनता को मिला है। उन्होने सूचना के अधिकार की विस्तृत जानकारी देते हुए लोगों से आग्रह किया कि वे अपने अधिकारों को समझते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में योजनाओ के ठीक ढंग से यािन्वन के लिए सूचना के अधिकार का तत्परता से उपयोग करें।
इससे पूर्व जनसूचना अभियान के स्वरूप की जानकारी देते हुए पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदोक श्री मनोज पान्डे ने बताया कि तीन दिन के इस वृहद कार्यम के तहत ज्ञान और सूचना के साथ-साथ मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है। आरम्भ में अभियान के नोडल अधिकारी श्री कृपाांकर यादव, उपनिदोक, पत्र सूचना कार्यालय, लखन ने अतिथियों का स्वागत किया।
पत्र सूचना कार्यालय और क्षेत्रीय प्रचार निदेाालय के निदोक श्री अरिमर्दन सिंह ने कहा कि भारत निर्माण के विभिन्न घटकों जैसे ग्रामीण सड़क, विद्युतीकरण, सिचाई, दूरसंचार, सामाजिक सुरक्षा कार्यम तथा महात्मा गांधी नरेगा आदि योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पूर्वाह्न 10:00 बजे कालेज से स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा एक पद-यात्रा निकाली गई।
प्रर्दानी में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाये गये जिसमें भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा लगाये गये स्टॉल पर नकली नोटों की पहचान के बारे में ग्रामीणों को जानकारियां दी गई व कटे-फटे नोटों के बदलने की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा केन्द्रीय उपाेाण बागवानी संस्थान, काकोरी, लखन, विज्ञापन एवं दृय प्रचार निदेाालय द्वारा भारत प्रगति की ओर ाीार्क आर्काक रंगीन चित्र प्रर्दानी का अवलोकन करने के बाद श्री पुनिया ने भारत के विकास यात्रा की चर्चा की। कार्यम में दूरर्दान समाचार, लखन के निदोक श्री आर0पी0सरोज, डी0ए0वी0पी0 के उपनिदोक श्री सूर्यकांत त्रिपाठी, पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के मीडिया अधिकारी डा0नरसिंह राम और कालेज के प्रबंधक श्री कल्याण जैन, प्रधानाचार्य जे0पी0वर्मा तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
जनसूचना अभियान के पहले दिन के दूसरे सत्र में क्षेत्रीय प्रचार निदेाालय की गोण्डा और सुल्तानपुर इकाईयों द्वारा प्रनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी श्री सुधीर पाण्डेय और राजीव चतुर्वेदी ने किया। ााम को भारत सरकार के गीत एवं नाटक प्रभाग के पंजीकृत तथा सूचीबद्व कलाकारों ने आर्काक एवं रोचक सूचनाप्रद रंगारंग कार्यमों के माध्यम से दी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com