मैनेजमेंट ऐसोसिएशन का वाषिZक सम्मेलन शहरी परिवर्तन ए रोड मैप आज यहां साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में सम्पन्न हुआ। उद्घाटन समारोह में राज्यपाल बी0एल0 जोशी मुख्य अतिथि थे एवं उनके अलावा प्रमुख सचिव आलोक गुप्ता( सचिव अर्बन डेवोलेपमेंट शहरी विकास श्री आलोक रंजन एवं मुख्य सचिव व एल0एम0ए0 अध्यक्ष श्री जी0बी0 पटनायक उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस मौके पर एल0एम0ए0 के सालाना पुरस्कार वितरित किए। इस वर्ष श्री अरूण सेठ चेयरमैन ब्रिटिश टेलीकाम इण्डिया( न्यूयार्क की कोलिम्बया के प्रो0 डाक्टर निरूपम बाजपेयी, ट्रिप चेयर एसोसिएट व आई0आई0टी दिल्ली में परिवहन विकास की प्रो0 गीतम तिवारी व भारत के जिम्नास्टिक में प्रथम स्वर्ण पदक विजेता को एल0एम0ए0 पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।
पुरस्कार स्वीकारते हुए श्री सेठ ने कहा कि वो कभी नहीं भूलते की वो इस प्रदेश के सुपुत्र हैं दुनिया भर में विख्यात इलेक्ट्रानिक कम्पनी एच0सी0एल0 आखिरकार प्रदेशिया कम्पनी अपट्रान कम्पनी से ही उपजी है ये उदाहरण सामने रखते हुए हमें उद्म विकास पर ध्यान देना चाहिए। डा0 गीतम तिवारी ने कहा की लखनऊ उनकी बचपन की यादों का अहम हिस्सा है । शहरी विकास के लिए अत्यन्त आवश्यक है कि औरतों, बच्चों और वृद्धों की सुरक्षा का ध्यान दिया जाए एवं शहर के परिवाहन का भी विकास हो। एल0एम0ए0 यंग एचिवर्स अवार्ड से सम्मानित जिम्नैस्ट आशीष कुमार ने कहा कि इससे उन्हें आगे ओलिम्पक में स्वर्ण पदक जीतने की प्रेरणा मिली है । सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्य सचिव अतुल कुमार गुप्ता ने कहा कि शहरी विकास के क्षेत्र में उ0प्र0 काफी पिछड़ा हुआ है यहॉ शहरी जनसंख्या का आंकड़ा केवल 20 प्रतिशत है । प्रदेश में शहरी विकास की ज़रूरत है । केवल सरकार पर ही विकास के लिए ही निर्भर नहीं रहना चाहिए( प्राइवेट सेक्टर का भी योगदान जरूरी है।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री डा0 एम0 रामचन्द्रन ने कहा कि शहरी क्षेत्र का विकास को योगदान लगभग 70 प्रतिशत होता है परन्तु इन क्षेत्रों मे सुविधाओं का आभाव होता है 105 लीटर प्रति व्यक्ति प्रतिवर्ष पानी की मांग की जगह केवल 65 लीटर पानी की पूर्ती होती है। 70 से 80 प्रतिशत सीवेज अनट्रीटेड रहता है( केवल 55 प्रतिशत घरों में बिजली के कनेक्शन हैं। सार्वजनिक यातायात केवल 30 प्रतिशत प्रदेश वासियों को मुहैया होता है, और 38 मीलियन लोग आज भी बेघर हैं, सभा को सम्बोधित करते हुए शहरी विकास प्रमुख सचिव श्री आलोक रंजन ने स्वीकारा कि आज भी प्रदेश की 30 प्रतिशत जनता गरीबी रेखा के नीचे रह रही है व की प्रदेश की बढ़ती जनसंख्या 5267 वर्ग किलोमीटर है जो पश्चिम बंगाल और हरियाणा के बाद देश में तीसरे स्थान पर है। इसने शहरों की समस्याओं को और विकट कर दिया है।
अपने सम्बोघन में राज्यपाल श्री बी0एल0 जोशी ने एल0एम0ए0 को अपने अधिवेशन द्वारा सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता लाने के लिए बधााई दी। श्री जोशी ने मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के विकास पर जोर दिया, सभा के चार सत्रों को शहरी विकास( नगरीय परिवहन व अन्य क्षेत्र से आए जाने-माने वक्ताओं ने सम्बोधित किया इनमें प्रमुख थे, डा0 चेतन वैध, प्रो0 एस0 मुखर्जी, श्री अजय माथुर, श्री नासेर मुन्जी, श्री पी0के0 प्रधान, डा0 पी0के0 मोहन्ती, डा0 गोविन्द राव, डा0 रमेश रामानाथन, प्रो0 निरूपम बाजपेयी, डा0 एम0 राम चन्द्रन इत्यादि।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com