भारतीय रिजर्ब बैंक, लखनऊ द्वारा आज दि. 11.12.2010 को वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता अभियान की शुरूआत ग्राम-विलहनी, ब्लॉक-बरौली अहीर से की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा. अमरेन्द्र साहू क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्ब बैंक, लखनऊ थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री राजकुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, आगरा ने श्री एस.के. दूबे उप महाप्रबन्धक, केनरा बैंक, श्री रमेश अध्यक्ष श्रेयस ग्रामीण बैंक, श्री एच.के. सोनी उप महाप्रबन्धक, श्री लोहानी उप महाप्रबन्धक, भारतीय रिजर्ब बैंक तथा आगरा स्थित विभिन्न बैंको के शीर्ष अधिकारियों की उपस्थिति में की। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वन्दना से हुआ।
तत्पश्चात् श्री एस.के. दूबे उप महाप्रबन्धक केनरा बैंक, सिर्कल ऑफिस, आगरा ने अपने स्वागत सम्बोधन में उपस्थित जन समूह को आगरा जिले में केनरा बैंक तथा अन्य सभी बैंको द्वारा किये गये विकास कार्याेZ से अवगत कराया। श्री दूबे ने सूचित किया कि आगरा का ऋण जमा अनुपात लगभग 60 प्रतिशत है तथा सभी बैंक उसे बढ़ाने के लिये प्रयत्नशील हैं।
श्री राजकुमार श्रीवास्तव मुख्य विकास अधिकारी, आगरा ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में आगरा जिले में संचालित समस्त शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा जिले के सर्वांगीण विकास के लिये सभी बैंको से सहयोग का आव्हान किया।
श्री अमरेन्द्र साहू क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिजर्ब बैंक लखनऊ ने अपने मुख्य अतिथीय सम्बोधन में ग्रामवासियों को भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता हेतु किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिये आवश्यक है कि प्रत्येक ग्रामवासी का बैंक में खाता हो तथा उसे समय पर, आसान शर्तो पर तथा वहन योग्य लागत पर ऋण सुलभ हो। इस प्रयोजनार्थ आवश्यक है कि ग्रामवासियों को बैंको द्वारा उपलब्ध करायी जा रही वित्तीय सेवाओं के बारे में पूर्ण जानकारी हो जिससे वो इन सुविधाओं का लाभ उठा सके। अपने सम्बोधन में उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से अपील की कि यदि उन्हें बैंक सुविधायें प्राप्त होने में कोई कठिनाई है तो बिना हिचक इसकी सूचना भारतीय रिजर्ब बैंक को दें। श्री अमरेन्द्र साहू ने सूचित किया कि कृषि क्षेत्र के अन्तर्गत रूपये 1,00,000/- तथा सूक्ष्य, लघु एवं मध्यम क्षेत्र के लिये रूपये 10,00,000/- तक के ऋण के लिये किसी भी प्रकार की प्रतिभूति की आवश्यकता नहीं है। इस सम्बन्ध में उन्हें सभी बैंको को निर्देश दिया कि प्रतिभूति के सम्बन्ध में भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों की अनुपालना अक्षरश: सुनिश्चित करें।
भारतीय रिजर्ब बैंक के अधिकारियों द्वारा करेन्सी नोट के विभिन्न लक्षणों के बारे में बताया गया जिससे जाली नोटो का प्रचलन रोका जा सके।
भारतीय रिजर्ब बैंक द्वारा बी.आर.आई. विद्यालय, विलहनी को एक कम्प्यूटर सिस्टम तथा सभी उपस्थित बच्चों को बैग वितरित किये।
सभा में संयुक्त निर्देशक कृषि, खण्ड विकास अधिकारी बरौली अहीर, सहायक महाप्रबन्धक नाबार्ड, श्री आलोक गीताई, निदेशक रूड़सैट संस्थान, आगरा श्री आर.बी. दूबे एवं अग्रणी जिला प्रबन्धक, आगरा श्री पंकज सक्सेना की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com