अम्बेडकर ग्रामों में कार्यो का शत प्रतिशत सत्यापन करें
आयुक्त सुधीर एम0 बोबडे ने निर्देश दिये है कि उ0प्र0 मुख्यमन्त्री गरीब आर्थिक मद्द योजना, महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना और सावित्री बाई फूले बालिका िशक्षा मद्द योजना आदि लाभार्थी परक शासन की नयी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू करें ताकि आम आदमी को उनका लाभ मिल सके। डा0 अम्बेडकर ग्राम सभा योजना में चयनित ग्रामों को भी सभी विकास कार्यो से 31 दिसम्बर तक सन्तृप्त करें और नियमित रूप से क्षेत्रों का भ्रमण कर शत प्रतिशत सत्यापन सुनििश्चत करें ।
श्री बोबडे आज आयुक्त सभागार में मण्डलीय समीक्षा ब्ौठक में शासन के विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये विकास खण्ड स्तर पर तथा अन्य विभागीय अधिकारी तथा कार्यदायी संस्था कम्युनिकेशन प्लान रखें ताकि किसी भी समय किसी भी स्तर पर वार्ता की जाये। उन्होंने एक सप्ताह में ग्राम वार कम्युनिकेशन प्लान बनाने के निर्देश दिये जिसमें नव निर्वाचित प्रधानों, सदस्यों, ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, बैंक, प्रमुख व्यक्तियों आदि के नम्बर अंकित करें।
उन्होंने निर्देश दिये कि अम्बेडकर ग्राम सभा योजना के ग्रामों मे अधीक्षण अभियन्ता, अधिशासी अभियन्ता एवं शत प्रतिशत सत्यापन कर गुणवत्ता सुनििश्चत करें और कमियों को ठीक भी कराये। आगरा जनपद में 51 अम्बेडकर ग्रामों में 282 सोलर लाइट लगाने हेतु कार्य आदेश निर्गत कर दिया है। कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये । उन्होंने हैण्डपम्पों के पाइप की भी जांच कराने के निर्देश दिये है।
उन्होंने निर्देश दिये कि अम्बेडकर ग्रामों मे इिन्दरा आवास तथा महामाया आवास योजना के लाभार्थियो के आवासों की पुताई तथा नाम पटि्टका भी लगवाये। पट्टे धारकों को कब्जा दिलाने के साथ ही खसरे में भी फसल का विवरण अंकित कराये। मा0 कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना में प्रथम चरण में प्रत्येक जनपद में 1500 मकान बनाये गये है जिनमें से आगरा में 1365, मथुरा में 1343, मैनपुरी में 1411 भवनों पर आवंटियों को कब्जा दिला दिया है। इस वशZ इस योजना में 1035, मथुरा में 1040, फिरोजाबाद में 1472 और मैनपुरी में 300 भवनों के लिए भूमि उपलब्ध हो गई है। उन्होंने इन भवनों में सडक , बिजली, पेयजल, स्कूल, स्वास्थ्य केन्द्र आदि सुविधाएं भी सुलभ कराने के निर्देश दिये।
सावित्री बाई फूले बालिका िशक्षा मदद योजना में 5843 पात्र लाभार्थियों में से 4115 को पन्द्रह-पन्द्रह हजार रूपये की धनरािश और 2591 को साइकिल वितरण की जा चुकी है। उन्होंने कैम्प लगाकर अन्य लाभार्थियों को साइकिल वितरण के निर्देश दिये।
महामाया गरीब बालिका आशीZवाद योजना में मण्डल में प्राप्त 3847 आवेदन पत्रों में से 3295 में एफ.डी. जारी कर दी गई है। उन्होंने योजना की प्रगति पर असन्तोश प्रकट करते हुए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिये।
उ0प्र0 मुख्यमन्त्री महामाया गरीब आर्थिक मद्द योजना में चयनित 96501 लाभार्थियों मे से 33468 को धनरािश वितरित कर दी गई है।
उन्होंने खराब ट्रांसफार्मर को निर्धारित समय में बदलवाने तथा अम्बेडकर ग्रामों में वी.पी.एल. कार्ड धारकों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन देने के निर्देश दिये। उन्होंने जन उपयोगी भवनों ,स्कूल, अस्पताल, प्रिशक्षण केन्द्र, पंचायत घर आदि का गुणवत्तायुक्त निर्माण करोने हेतु निर्देश दिये। मण्डल में इस वशZ अम्बेडकर ग्रामों बनाये जा रहे 75 सामुदायिक केन्द्रो में विद्युत आदि की व्यवस्था सहित भवन स्थानान्तण के निर्देश दिये। उन्होंने िशक्षकों की उपस्थित, िशक्षा की गुणवत्ता, चिकित्सों और सफाई कर्मियों की ग्रामों में उपस्थित सुनििश्चत कराने के निर्देश दिये।
मण्डलायुक्त ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली तथा एफ.डी.ए. की कार्यवाही प्रभावी बनाने, छात्रवृत्ति वितरण, पेंशन वितरण, नहरों में टेल तक जल आपूर्ति आदि की भी विस्तार से समीक्षा की।
बैठक में सयुक्त विकास आयुक्त वी.के. अग्रवाल , अपर आयुक्त नागेन्द्र प्रताप तथा पी.के. अग्रवाल, मण्डल के सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी तथा मण्डल स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com