उत्तर प्रदो की मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी के निर्दो पर जन साधारण को गुणवत्तायुक्त औाधियां उचित मूल्य पर उपलब्ध कराने तथा नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण/विय को जड़ से समाप्त करने के उद्देय से मिलावटखोरों के विरूद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 278 मिलावटखोरों के विरूद्ध एफ-आई-आर- में 399 व्यक्तियों को नामित करते हुए 285 दोायों को गिरतार किया गया है तथा लगभग 3-6 करोड़ रुपये मूल्य की औाधियां, फिलिंग एवं सीलिंग माीनें तथा अन्य सामग्री जब्त की गयी हैं।
यह जानकारी खाद्य एवं औाधि प्राासन विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां देते हुये बताया कि नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध यह अभियान तब तक चलता रहेगा जब तक कि मिलावटखोरी जड़ से समाप्त नहीं हो जाती है। प्रवक्ता ने बताया कि अब तक 09 अवैध औाधि निर्माण इकाईयों को सील करते हुए 444 औाधियों के थोक एवं फुटकर वेिताओं के लाइसेंस निलम्बित किये गये तथा 699 वेिताओं के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि औाधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनिमय के तहत आज जनपद मुरादाबाद के बहजोई तहसील के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रही एक औाधि निर्माणााला पर एफ-डी-ए-टीम द्वारा छापा मारा गया। छापे में मौके पर उपलब्ध कच्चे माल सहित लगभग 29 लाख रुपये मूल्य की निर्माण इकाई में उपलब्ध निर्माण उपकरण एवं पैकिंग मैटेरियल जब्त किया गया। इस प्रकरण में पी-एफ-ए- एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए अधिनियम की धारा-272, 273, 274, 275 आई-पी-सी- 18/27 डग एक्ट तथा 7/16 पी-एफ-एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराया गया।
प्रवक्ता ने बताया इसी प्रकार मिलवाटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत गत 11 जुलाई को जनपद मेरठ के थाना परतापुर क्षेत्र के अन्तर्गत रिठानी स्थित एक निवास स्थान पर एफ-डी-ए- टीम द्वारा छापा मार कर अवैध रूप से संचालित औाधि आक्सीटोसिन बनाने वाली एक इकाई को सील करते हुए दो व्यक्तियों के विरूद्ध एफ-आई-आर- दर्ज कराकर गिरतार किया गया। मौके पर लगभग 4 लाख रुपये मूल्य की आक्सीटोसिन 1640ग30 एम-एल- तथा माीन एवं पैकिंग मैटेरियल जब्त की गयी तथा गत 13 अगस्त को टी-पी-नगर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रही फूड सप्लीमेंट तथा आयुर्वेद इकाई पर छापे की कार्रवाई में एक व्यक्ति को गिरतार किया गया एवं 26 अगस्त को जनपद मेरठ के ही थाना परतापुर के अन्तर्गत रिझानी औद्योगिक क्षेत्र में चल रही एक अवैध आक्सीटोसिन निर्माण इकाई पर एफ-डी-ए- टीम ने छापे मार कर लगभग 6 लाख रुपये मूल्य कीे औाधियां तथा निर्माण इकाई में प्रयुक्त माीनों को जब्त किया।
प्रवक्ता ने बताया कि गत 13 जुलाई को जनपद वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के अन्तर्गत अवैध रूप से संचालित औाधि आक्सीटोसिन बनाने वाली इकाई को सील करते हुए दो व्यक्तियों के विरूद्ध डग एक्ट के अन्तर्गत कार्रवाई करते हुए दो व्यक्तियों को गिरतार किया गया तथा स्थल से लगभग 06 लाख मूल्य के औाधि आक्सीटोसिन सहित पैकिंग मैटीरियल को जब्त किया गया एवं गत 22 जुलाई को जनपद वाराणसी के ही थाना चेतगंज स्थित लिक्विड ओरल औाधियों के अवैध निर्माण में लगी एक इकाई पर एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापे मार कर लगभग 06 लाख रूपये मूल्य की औाधियां सीलिंग माीन एवं मिक्सर जब्त किया गया। जनपद कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चल रही एक रिपैकिंग इकाई पर गत 17 जुलाई को एफ0डी0ए0 टीम द्वारा छापा मार कर एफ-आई-आर- दर्ज कराते हुए एक व्यक्ति को गिरतार किया गया और मौके पर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की औाधि जब्त की गयी। जनपद जौनपुर के थाना क्षेत्र खेतासराय के अन्तर्गत अवैध रूप से चल रही निर्माण इकाई, जहां पर औाधि ओमिप्राजोल कैप्सूल का निर्माण किया जा रहा था, पर छापा मार कर लगभग 10 लाख मूल्य की औाधियां तथा माीनें जब्त की गयीं। इस प्रकरण में एक व्यक्ति को गिरतार किया गया। जनपद गाजियाबाद के थाना सिहानी गेट के अन्तर्गत चल रही एक अवैध लिक्विड ओरल औाधियों के निर्माण में संलिप्त इकाई पर गत 18 अगस्त को छापा मार कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य की औाधियां फिलिंग एवं सीलिंग माीन को जब्त करते हुए एक व्यक्ति को गिरतार किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि औाधि एवं प्रसाधन अधिनिमय के तहत चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अब तक 04 रक्तकाेााें, मेसर्स गोयल ब्लड बैंक आगरा, मेसर्स श्रीराम ब्लड बैंक तिवारी मार्केट जनकपुरी बरेली, मेसर्स देवा ब्लड बैंक गोल मार्केट महानगर लखन एवं मेसर्स क्लैरावान हास्पिटल ब्लड बैंक बरेली के लाइसेंस निरस्त किये गये हैं। अभियान के तहत 12 रक्तकाेााें के लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं जिनमें मेसर्स जनसुविधा ब्लड बैंक संजय पैलेस आगरा, मेसर्स डाक्टर चतुर्वेदी सेन्टल ब्लड बैंक मुरादाबाद, मेसर्स गौरव डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं ब्लड बैंक झांसी, मेसर्स गुप्ता ब्लड बैंक मुरादाबाद, मेसर्स चन्दन डायग्नोस्टिक सेन्टर एवं ब्लड बैंक फैजाबाद, मेसर्स बाधवा ब्लड बैंक बुलन्दाहर, मेसर्स चरक ब्लड बैंक चौक लखन, मेसर्स सांई ब्लड बैंक किदवई नगर कानपुर, मेसर्स जयीमत चैरिटेबल ब्लड बैंक लंका वाराणसी, मेसर्स मित्तल पैथालोजी क्लीनिक एवं ब्लड बैंक गाजियाबाद तथा मेसर्स कोव माधव ब्लड बैंक व पैथालोजी बरेली हैं। प्रवक्ता ने बताया कि 11 रक्तकाेााें को चेतावनी दी गयी है तथा मेसर्स तारावती नर्सिंग होम ब्लड बैंक सहारनपुर को ब्लड बैंक के कार्य रोके जाने के आदो दिये गये हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण एवं विय में संलिप्त 25 फर्मों में मेसर्स पल्स लैबोरेटरीज लखन, मेसर्स सीमेक्स फार्मास्युटिकल मुजफर नगर, मेसर्स ए0 होमियोसाइन्टिफिक लखन, मेसर्स एन-एण्ड एन- होमियो लैबोरेटरीज लखन, मेसर्स रैमको डिटरसिव बदायूं, मेसर्स ाक्ती केमिकल मेरठ, मेसर्स ओवेलिया फार्मास्युटिकल गाजियाबाद, मेसर्स हिन्दुस्तान लैबोरेटरीज, लखन, मेसर्स सेन्टल हैनीमैन फार्मेसी लखन, मेसर्स जैन मैन्युफैक्चरिंग कानपुर, मेसर्स हाईटेक सिरिंजेज गोरखपुर, मेसर्स ओनिडा फार्मा- गाजियाबाद, मेसर्स इलेक्टोसाल फार्मा कानपुर, मेसर्स यू-पी-फार्मा कानपुर, मेसर्स याम गैसेज कानपुर, मेसर्स एपेक्सो फार्मा कानपुर, मेसर्स दार्जिलिंग इण्डस्टीज कानपुर, मेसर्स ओमेक्स हेल्थ केयर हापुड़ गाजियाबाद, मेसर्स यूनीवेट फार्मास्युटिकल नोएडा, मेसर्स बंगाल केमिकल नोएडा, मेसर्स ाक्ती केमिकल वर्क्स मेरठ, मेसर्स आइडियल केमिकल्स सहारनपुर, मेसर्स लायड लैबोरेटरीज गाजियाबाद, मेसर्स वैदिक कास्मेस्युटिकल्स नोएडा एवं मेसर्स हैनीमेन प्योर डग आजमगढ़ के लाइसेंस निरस्त किये गये। इसी प्रकार नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण, विय एवं व्यवसाय में लगी 29 फर्मों के लाइसेंस निलम्बित किये गये हैं।
प्रवक्ता ने बताया कि 09 औाधि निर्माणाालाओं में निर्मित औाधियों/ आइटमों की निर्माण अनुमति निरस्त की गयी तथा भारत सरकार द्वारा होम्योपैथिक औाधि निर्माण के संबंध में ाड्यूल-एम 1 के तहत जारी निर्दो का अनुपालन न करने वाली 15 इकाइयों के औाधि निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गयी है। प्रवक्ता ने बताया कि प्रदो में नकली/अधोमानक/मिथ्याछाप औाधियों के निर्माण, विय एवं व्यवसाय में संलिप्त इकाइयों, थोक एंव फुटकर वेिताओं की सूची तैयार कर ली गयी है। मिलावटखोरी को जड़ से समाप्त करने हेतु एफ-डी-ए-की गोरखपुर में 06 एवं कानपुर में 04 टीम गठित करके छापे की कार्रवाई जारी है। इसी प्रकार प्रदो के अन्य जनपदों में भी एफ-डी-ए- की वाेाि टीम गठित की गयी हैं। प्रवक्ता ने बताया कि अभियान के दौरान औाधि एवं प्रसाधन सामग्रियों के निर्माण, उत्पादन, भण्डारण तथा फुटकर एवं थोक वेिताओं पर पैनी नजर रखी जा रही है। एफ-डी-ए-टीम को संदिग्ध निर्माण इकाइयों एवं वेिताओं से नमूने संकलित करने के निर्दो दिये गये हैं तथा नमूनों में अपमिश्रण की पुटि होने पर अपराधियों के विरूद्ध औाधि एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई करने के निर्दो दिये गये हैं। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि मिलावटखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में ाथिलता बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध भी कठोर कार्रवाई की जायेगी।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com