बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केन्द्रीय विश्वविद्यालय दो छात्रावास बनाने के लिए सोशल जस्टिस एण्ड इंपावरमेंट ने विवि को चार करोड़ रुपये का अनुदान दिया है। छात्र व छात्राओं के लिए बनने वाले छात्रावास में पुस्तकालय के साथ ही अन्य सभी जरूरी सुविधाएं मौजूद होंगी। अंबेडकर विवि के विकास के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने विवि को 100 करोड़ रुपये का अनुदान दिया था। अभी विकास कार्य चल ही रहा था कि बीते दिनों विवि को अनुसूचित जाति व जनजाति के लिए अतिरिक्त छात्रावास बनाने के लिए सोशल जस्टिस एण्ड इंपावरमेंट (समाज के पिछड़े तबकों को आगे बढ़ाने के लिए काम करने वाली केन्द्रीय संस्था) चार करोड़ रुपये मिले हैं। छात्रावास में एक पुस्तकालय, स्टडी रूम व कंप्यूटर रूम के अलावा सभागार भी बनाया जाएगा। वाईफाई से लैस पूरे परिसर में विद्यार्थियों के लिए इन डोर व आउट डोर गेम खेलने की भी व्यवस्था होगी। चार करोड़ रुपये का बजट मिलते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके अलावा 100 करोड़ में परिसर का विकास किया जा रहा है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com