अब 12000 रूपये तक मासिक आय वाले भी होंगे लाभािन्वत
सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के अधीन दातव्य निधि से सामान्य भूतपूर्व सैनिकों, अपंग सैनिकों, युद्ध विधवा, विधवा एवं उनके आश्रितों को दी जाने वाली आर्थिक सहायता हेतु समस्त स्रोतों से मासिक आय सीमा 3000 रुपये से बढ़ाकर 12,000 रूपये कर दी गई है।
यह जानकारी आज यहॉ समाज कल्याण आयुक्त श्री प्रेम नारायण ने दी है। उन्होंने बताया कि दातव्य निधि (जो सैनिकों, अपंग सैनिकों, पूर्व सैनिकों, विधवा, युद्ध विधवा और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु बनाई गई है।) से जूनियर कमीशन्ड आफीसर, सामान्य भूतपूर्व सैनिक तथा सैनिक/विधवा एवं उसके आश्रित, जिनकी पेंशन सहित समस्त स्रोतों से मासिक आय 3000 रूपये तक होती थी, उन्हें इस निधि से सहायता प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि छठे वेतन आयोग की संस्तुतियों के सन्दर्भ में भूतपूर्व सैनिकों की पेंशन 3000 रुपये मासिक से अधिक हो गई है जिससे भूतपूर्व सैनिकों को सहायता प्रदान किये जाने में हो रही असुविधा केे दृष्टिगत मा0 मुख्यमन्त्री सुश्री मायावती जी द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मासिक आय सीमा 3000 रूपये से बढ़ाकर 12000 रूपये कर दी गई है। उन्होंने ने बताया कि आय सीमा बढ़ाये जाने से अधिक से अधिक भूतपूर्व सैनिक तथा उनके आश्रित इससे लाभािन्वत होंगे।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com