Categorized | लखनऊ.

केईसी इन्टरनेशनल को 1,018 करोड का आर्डर मिला

Posted on 31 December 2010 by admin

केईसी इन्टरनेशनल लि. (केईसी), इन्फ्रास्ट्रक्चर ईपीसी जगत में एक अग्रणी नाम है तथा पावर ट्रान्समीशन ईपीसी कारोबार में विश्व का लीडर है, जिसे 1,018 करोड के आर्डर मिले हैं।

ट्रान्समिशन सेगमेंट मे कंपनी को 765 केवी ट्रान्समीशन लाइनों के निर्माण के 3 आर्डर मिले हैं ये आर्डर राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम ( आर0आर0वी0पी0एन0,भारत) पावर िग्रड कारपोरेशन ऑफ इण्डिया लि. तथा एस्कोन ( दक्षिण अफ्रीका ) से मिले हैं।

आर0आर0वी0पी0एन0, आर्डर अन्ता ( बारां ) फागी ( जयपुर ) के बीच टर्नकी आधार पर 765 केवी ट्रान्समीशन लाइनों के निर्माण हेतु मिले हैं। भारत मे किसी राज्य द्वारा यह पहली 765 केवी ट्रान्समीशन लाइन निर्मित करवाई जा रही है। आर्डर की कुल कीमत 313 करोड है।

पीजीसीआईएल आर्डर अंगुल-झारसुगुडा पूलिंग स्टेशन ( झारसुगुडा का आखिरी छोर) के बीच 765 केवी एकल सिक्Zट ट्रान्समीशन लाइन की आपूर्ति तथा निर्माण के लिए है जो उडीसा मे चरण-1 जनरेशन परियोजनाओं की ट्रान्समिशन प्रणाली को सुदृढ करने से संबधित है। आर्डर की कुल कीमत 130 करोड है।

एस्कोन आर्डर दक्षिण अफ्रीका मे टर्नकी आधार पर गान्ना-कप्पा के बीच 765 केवी ट्रान्समीशन लाइनों के निर्माण हेतु मिला है। आर्डर की कुल कीमत 97 करोड है।

उपर्युक्त के अलावा केईसी के पूर्ण स्वामित्व वाली अनुशंगी एस0ए0ई0 टावर्स ने अमेरिका मे 246 करोड की सप्लाई के आर्डर प्राप्त किए हैं। इसमे 208 करोड के  आर्डर यूएसए, कनाडा, मेिक्सको, ब्राजील,अर्जेन्टीना से और 38 करोड के ट्रान्समिशन लाइन हार्डवेयरों से संबन्धित आर्डर ब्राजील से हैं।
रेलवे सेगमेन्ट में, ऑर्डर कंपनी ने भारतीय रेल, से सिविल कार्यों हेतु 97 करोड के अलग अलग आर्डर मिले हैं।

केबल सेगमेन्ट में, अलग अलग ग्राहकों से 135 करोड के आपूर्ति आदेश टेलीकॉन केबल, लो टेंशन, हाई टेंशन, तथा एक्स्ट्रा हाई वोल्टेज पावर केबलों के लिए मिले हैं।

इन नए आर्डरों तथा पिछले महीने तक निश्पादित कार्य के चलते कंपनी की आर्डर बुक अब तक के सबसे ऊंचे आंकडे यानी 7,400 करोड पर पहुंच गई है।
रमेश चाण्डक, एमडी तथा सीईओ, केईसी इन्टरनेशनल लिमिटेड, ने बताया कि, ´´हमारे अधिकतर बिजनेस सेगमेंन्टों को मिलते निरेतर आर्डरों से हमे प्रसन्नता हो रही है। हमारी आर्डर बुक के लिए यह तिमाही बहुत ही अच्छी रही है उपर्युक्त आर्डरों के साथ, तिमाही के लिए हमारा कुल आर्डर लगभग 2400 करोड हो गया है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2024
M T W T F S S
« Sep    
 123
45678910
11121314151617
18192021222324
252627282930  
-->









 Type in