आये दिन लडकियों के साथ हो रही शर्मनाक घटनाओ को रोकने हेतु डैªगन अकैडमी आफ मार्शल आर्ट्स ने पहल करते हुये निर्णय है लिया कि लखनऊ में विभिन्न आयु वर्ग की बालिकाओं को को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रषिक्षण देगी । इस आषय की जानकारी भारतीय कुॅंग फू संघ के अध्यक्ष वरिष्ब् आई ए एस श्री शैलेष कृष्ण द्वारा आज दी गयी ।
उन्होने बताया कि विगत् 24 वर्षो से डैªगन अकैडमी लडकियो को आत्मरक्षा का निशुल्क प्रषिक्षण दे रही है तथा एच. ए. एल विद्यालय में एक नवम्बर 2012 से निषुल्क एक माह का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है , इस विशेष प्रशिक्षण में बालिकाओ हेतु पंजीकरण , संजय गाॅधी पुरम स्थित संस्थान के कार्यालय से निषुल्क आवेदन फार्म प्राप्त कर निषुल्क प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है । संस्थान के कार्यालय 4005009 अथवा 8858863132 पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है ।
संस्थान की महिला आत्मरक्षा विशेषज्ञ श्रीमती मंजू के अनुसार विशेष रूप से दो माह का यह अत्याधुनिक कोर्स इस प्रकार तैयार किया गया है जिसकेे द्वारा कम से कम समय में बालिकाये स्वयं को सुरक्षित रखते हुये अपनी सुरक्षा स्वयं कर सकने में समर्थ हो सकेंगी ।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
agnihotri1966@gmail.com
sa@upnewslive.com