Archive | November 25th, 2010

निर्वाचन आयोग की हीरक जयन्ती पर आयोजित प्रदर्शनी स्थगित

Posted on 25 November 2010 by admin

भारत निर्वाचन आयोग की हीरक जयन्ती के अवसर पर साइिन्टफिक कन्वेन्शन सेन्टर में आगामी 27 नवम्बर से 29 नवम्बर तक आयोजित होने वाली ´´मजबूत लोकतन्त्र सबकी भागीदारी´´ फोटो प्रदर्शनी एवं अन्य समस्त कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से आयोग द्वारा स्थगित कर दिये गये हैं।
यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री उमेश सिन्हा ने आज यहां दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

अल्पसंख्यक छात्रों को दी जाने वाली छात्रवृत्ति का सत्यापन कर रिपोर्ट शासन को भेजने के निर्देश

Posted on 25 November 2010 by admin

फीस प्रतिपूर्ति की धनराशि अब सीधे छात्र-छात्राओं के खातों में पहुंचेगी

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित पूर्व दशम एवं दश्मोत्तर छात्रवृत्ति वितरण योजना तथा केन्द्र सरकार द्वारा संचालित प्री-मैटरिक तथा पोस्ट-मैटरिक छात्रवृत्ति योजना के अन्तर्गत वितरण की जाने वाली धनराशि का सत्यापन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों द्वारा किया जाना आवश्यक कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक कल्याण एवं हज राज्यमन्त्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री अनीस अहमद खॉ उर्फ फूलबाबू ने बापू भवन स्थित सभा कक्ष में आयोजित विभागीय समीक्षा बैठक में प्रदेश भर से आये अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को सम्बोधित करते हुये यह निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि छात्रवृत्ति वितरण के सत्यापन की रिपोर्ट नियमित रूप से शासन को भेजा जाना भी सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने आगे कहा कि पुत्री की शादी हेतु अनुदान योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली धनराशि आवेदनकर्ता को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी जल्द से जल्द उपलब्ध करायें ताकि गरीबों हेतु चलायी जाने वाली इस योजना का मकसद सार्थक हो सके। बैठक में बताया गया कि पुत्री की शादी हेतु अनुदान योजना में कुल बजट 12 करोड़ रूपये का है। इसमें से 6 करोड़ रूपये जारी किये जा चुके हैं। जिलों से प्राप्त सूचनानुसार 6 करोड़ रूपये में से 5.15 करोड़ रूपये अब तक लाभार्थियों में बॉट दिये गये हैं।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमन्त्री ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि प्रवेश शुल्क फीस प्रतिपूर्ति योजना के अन्तर्गत फीस प्रतिपूर्ति की धनराशि अब सीधे छात्रों के खातों में जायेगी, पहले यह धनराशि सीधे सम्बंधित कालेजों के खाते में जाती थी, लेकिन बराबर यह शिकायत मिल रही थी कि फीस प्रतिपूर्ति की धनराशि सम्बंधित छात्र को नहीं मिल पा रही है। इसी के तहत यह व्यवस्था की गई है। केन्द्र सरकार की मदरसा आधुनिकरण योजना के अन्तर्गत मदरसों में कम्प्यूटरों की स्थापना, पुस्तकालयों हेतु पुस्तकों आदि की व्यवस्था तथा मदरसा शिक्षकों को प्रशिक्षण दिये जाने की योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश भी श्री खॉ ने सम्बंधित अधिकारियों को दिये।

अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमन्त्री ने समीक्षा बैठक के दौरान प्रदेश की मुख्यमन्त्री के चार लिम्बत सन्दर्भों पर जल्द कार्यवाही करने, जिला स्तर पर लिम्बत रिट याचिकाओं पर प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने तथा उच्च न्यायालय में लिम्बत रिट याचिकाओं में प्रतिशपथ पत्र दाखिल करने तथा मल्टी सेक्ट्रोरल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट प्लान के अन्तर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थापना, आई0टी0आई0 भवनों का निर्माण, हैण्ड पम्पों की स्थापना, प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्रों की स्थापना तथा अतिरिक्त कक्षा-कक्षों के निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा की तथा योजनाओं के अन्तर्गत निर्धारित लक्ष्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश भी दिये।

बैठक में प्रमुख सचिव श्री जैकब थामस, विशेष सचिव श्री विमल चन्द्र श्रीवास्तव, विशेष सचिव एवं निदेशक श्री शहाबुद्दीन मुहम्मद के अतिरिक्त सभी सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

होम्योपैथिक कालेज के 38 प्रवक्ता रीडर बनें

Posted on 25 November 2010 by admin

राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कालेजों में कार्यरत 38 प्रवक्ताओं को रीडर के पद पर प्रोन्नत किया गया है। इस पद का वेतनमान रू0 15600-39100 में ग्रेड वेतन-6600 है। इसमें एनाटमी, फिजियोलॉजी, मेडिसिन, फार्मेसी, मेटेरिया मेडिका, पैथालॉजी, सर्जरी आदि विभागों के प्रवक्ता सम्मिलित हैं। प्रोन्नत अधिकारियों/प्रवक्ताओं को तत्काल नये पद पर योगदान करने के निर्देश भी दिये गये हैं। रीडर पद पर दो वर्ष की अवधि का परिवीक्षा  काल होगा।

यह जानकारी प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा श्री जैकब थामस ने दी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

मनरेगा के तहत वर्ष में 68.67 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध होंगे

Posted on 25 November 2010 by admin

प्रदेश में 44746 तालाबों का निर्माण कराया गया

उत्तर प्रदेश में महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत कुल 35.23 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया जो गत अक्टूबर तक के लक्ष्य 42.11 लाख परिवार के सापेक्ष 84 प्रतिशत भौतिक प्रगति है। स्वीकृत लेबर बजट के अनुसार पूरे वर्ष में कुल 68.67 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है।

यह जानकारी आयुक्त, ग्राम्यविकास श्री संजीव कुमार ने दी। उन्होंने  बताया कि मानव दिवस सृजन की प्रगति में कुल 1487.64 लाख मानव विकास सृजित किये गये जो गत अक्टूबर तक के लक्ष्य 2314.58 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 64 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत लेबर बजट के अनुसार पूरे वर्ष में कुल 5340.56 लाख मानव दिवस सृजित किये जाने का लक्ष्य है।  उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत 8779.04 करोड़ रूपये का लेबर बजट लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत है। गत अक्टूबर तक 3824.47 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय करने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 2394.23 करोड़ की धनराशि व्यय की गई, जो लक्ष्य का 63 प्रतिशत है।

श्री कुमार ने बताया कि माह अक्टूबर तक मात्र 91881 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया, जब कि स्वीकृत लेबर बजट के अनुसार माह अक्टूबर तक 7.61  लाख परिवारों को 100  दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाना था। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष में कुल 28.68 लाख परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है।  इसी क्रम में आदर्श तालाब योजना के अन्तर्गत कुल 47230 तालाबों के निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 44746 तालाबों (95 प्रतिशत) का निर्माण कराया जा चुका है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

पंचायत चुनाव में मंसूरी समाज के लोगों की जीत जागरूकता का प्रतीक-जावेद इकबाल मंसूरी

Posted on 25 November 2010 by admin

प्रदेश के विभिन्न जिलों में मंसूरी समाज के जिला पंचायत सदस्य, बी.डी.सी.सदस्य व ग्राम प्रधानों की जीत मंसूरी समाज की जागरूकता का प्रतीक है।
उक्त विचार आज यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से मंसूरी समाज पंचायत चुनाव में जीते प्रत्यािशयों को सम्बोधित करते हुए यू.पी.एग्रो के चेयरमैन व राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी ने व्यक्त किये।

पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों पर विजयी हुये बड़ी तादात में निवार्चित मंसूरी समाज के लोग ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूरी के सीनियर लीडर व राज्य मन्त्री जावेद इकबाल मंसूरी से चुनाव की आगे की रणनीति पर विचार करने आये थे। निर्वाचित सदस्यों को सम्बोधित करते हुए जावेद इकबाल मंसूरी ने कहा कि सभी लोग बसपा पार्टी द्वारा समार्पित उम्मीदवारों को वोट देकर जीताएं और बहन कुमारी मायावती जी के हाथों को मजबूत करें।

ऑल इण्डिया जमीअतउल मंसूर के प्रदेिशक महामन्त्री सलीम अहमद मंसूरी ने कहा कि जब से बहन जी ने हमारे समाज के लीडर जावेद इकबाल मंसूरी को राज्य मन्त्री बनाया है तब से मंसूरी समाज के लोगेां में जबरदस्त जागरूकता पैदा हुई है उन्ही की प्रेरणा से सैकड़ों लोगों ने पंचायत चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और बड़े पैमाने पर जीत हासिल की। श्री मंसूरी ने बताया कि जनाब जावेद इकबाल मंसूरी ने मंसूरी समाज की महिलाओं को भी राजनीति मेें उतरने को प्रेरित किया और स्वंय अपनी पत्नी सहित एक दर्जन महिलाओं को भी इस चुनावी सभा में उतारा जिसमें जावेद इकबाल मंसूरी की पत्नी परवीन जावेद, सहित मैहरूलनिशा जिला पंचायत सदस्य चुनी गई तथा अनेक महिलाएं प्रधान, बी.डी.सी. सदस्य भी बनी।

श्री सलीम अहमद मंसूरी ने बताया कि शीघ्र ही निर्वाचित लगभग 100 सदस्यों का राजधानी लखनऊ में भव्य स्वागत किया जायेगा।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

डॉबर च्यवनप्राश अब सन्तरे और आम के स्वाद में

Posted on 25 November 2010 by admin

सिने स्टार रवि किशन को बं्राड के निर्माण की पहल के लिए उतारा

च्यवनप्राश के बाजार में अब तक का सबसे बड़ा आविष्कार, भारत की सबसे बड़ी आयुर्वेदिक और स्वास्थ्य सेवा कंपनी, डाबर इण्डिया लिमिटेड ने आज अपने प्रमुख स्वास्थ्य ब्राण्ड डॉबर च्वयनप्राश को दो नए फलों - डॉबर च्यवनप्राश आरेंज और डाबर च्यवनप्राश मैंगों के स्वाद में लॉन्च किया।

ravi-kishanडॉबर इण्डिया लिमिटेड ने उपभोक्ताओं को जोड़ने और डाबर च्यवनप्राश ब्राण्ड का निर्माण करने के लिए लोकप्रिय भोजपुरी सिने स्टार रवि किशन को उतारा। रवि किशन डॉबर च्यवनप्राश के प्रतिरक्षा की आवश्यकता के जागरूकता अभियान को अपनी सामूहिक गतिविधियों जैसे उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम, डीलर मीट आदि द्वारा बिहार और उत्तर प्रदेश में प्रचारित करने के लिए अनुबंधित किए गए हैं।

डॉबर इण्डिया लिमिटेड के स्वास्थ्य आपूर्ति विभाग प्रमुख श्री प्रवीन जयपुरियार ने कहा कि, “यह डॉबर च्यवनप्राश के लिए और भारत में स्वास्थ्य उद्योग के लिए एक नया कदम है। डॉबर च्यवनप्राश के स्वास्थ्य लाभ का वादा हमेशा उपभोक्ताओं के साथ रहा है और अब हम डॉबर च्यवनप्राश के प्रतिरक्षा  व स्वास्थ्य लाभ को सन्तरे और आम के स्वाद के साथ स्वादिष्ट रूप में पेश कर रहे हैं। यह लॉन्च इस युगो पुराने स्वास्थ्य टॉनिक के लिए ग्राहक आधार में विस्तार करने का एक लंबा रस्ता तय करेगा।´´

नए फलों के वेरिएंटस में डॉबर च्यवनप्राश की 100 प्रतिशत अच्छाईयों के साथ इसमें वही 49 आयुर्वेदिक तत्व जैसे आमला, अश्वगंधा व गुणचीनी मौजूद है जो आपकी प्रतिरोगक्षमता का निर्माण करते हैं। श्री जयपुरियार ने आगे कहा, “हमने पाया है कि बड़ी संख्या में युवा विशेष रूप से बच्चे च्यवनप्राश के तेज स्वाद के कारण इसका प्रयोग नही करते हैं। इसलिए हमने डॉबर च्यवनप्राश के फलों के स्वाद वाले संस्करणो को पेश किया है जिसका हमे विश्वास है कि यह युवाओं को आकषिZत करेगें। लोगों को लगता है कि जो उत्पाद स्वास्थ्यप्रद होते हैं स्वादिष्ट नही हो सकते। च्यवनप्राश के आम और सन्तरे के यह नए प्रकार स्वास्थ्य और स्वाद के विरोधाभास को खत्म कर देगें। अब आपके बच्चे को बस इतना करना है कि कन्ही दोे स्वादिष्ट च्यवनप्राशों में से दो चम्मच हर दिन खाने हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए श्री रवि किशन ने कहा, “मैं अपने बचपन से ही डॉबर च्यवनप्राश खा रहा हूं और इसके प्रतिरक्षा के लाभों के बारे में 100 प्रतिशत आश्वस्त हंू। अपने पेशे के कारण मैं हमेशा चलता रहता हंू और इस जीवनशैली में बहुत मेहनत है। मुझे कई जगहों और मौसमों में जाना पड़ता है, लेकिन मैं डॉबर च्यवनप्राश का धन्यवाद करता हूं कि यह मुझे बिमारियों से लड़ने की ताकत देता है और यह सुनििश्चत करता है कि मैं हमेशा स्वस्थ्य रहूं। डॉबर च्यवनप्राश जैसे स्वास्थ्य समग्र व कल्याण ब्राण्ड के साथ जुड़ना वास्तव में एक बहुत बड़े सम्मान की बात है। मैं इस यात्रा का साझेदार बनकर बहुत उत्साहित हूं, विशेषकर इसलिए क्योंकि यह संघ लोगों के साथ मेरी सीधी बातचीत कराएगा और डॉबर च्यवनप्राश के स्वास्थ्य के बारे में सन्देश देने में मदद करेगा।´´

श्री जयपुरीयार ने कहा, “डॉबर हर घर के स्वास्थ्य और कल्याण के प्रति प्रतिबद्ध है और डॉबर च्यवनप्राश सच्चा भारतीय आयुर्वेदिक स्वास्थ्य समग्र व सेहतमन्द उत्पाद है जो सभी मौसमों व आयु वर्ग के लिए है। इसका आकर्षण रवि किशन की तरह ही है, जिसे सभी का प्रशंसा, प्यार व मिट्टी के बेटे के रूप में सम्मान प्राप्त है। स्वास्थ्य कल्याण व प्रतिरक्षा का सन्देश फैलाने के लिए हम रवि किशन के साथ जुड़कर वास्तव में बहुत गौरािन्वत हैं।

डॉबर च्यवनप्राश के बारे में:
डॉबर च्यवनप्राश 47 शक्तिशाली आयुर्वेदिक तत्वों के साथ पैक है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली को बनाता है।  यह डॉबर का 60 साल से भी पुराना ब्राण्ड है और च्यवनप्राश बाजार में इसका शेयर 65 प्रतिशत है। आयुर्वेद में डॉबर का 120 वषोZं का अनुभव चयन, प्रसंस्करण व सही जड़ीबूटियों के गुणात्मक नियन्त्रण के साथ वैज्ञानिक व गहन अध्ययन इसे ग्राहकों के लिए एक भारोसेमन्द ब्राण्ड बनाता है।

डॉबर के बारे में
डॉबर इण्डिया लिमिटेड भारत की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में से एक है। निर्माण की गुणवत्ता और 125 से ज्यादा वषोZं के अनुभव पर डॉबर आज भारत का सबसे विश्वसनीय नाम और आयुर्वेदिक व प्राकृतिक स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी है।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ का भव्य उद्घाटन

Posted on 25 November 2010 by admin

मानवता की भलाई हेतु भावी पीढ़ी को प्रेरित करने का सशक्त माध्यम है संस्कृति व साहित्य — डा- दिनेश शर्मा, मेयर

सिटी मोन्टेसरी स्कूल, आनन्द नगर कैम्पस द्वारा आयोजित चार दिवसीय अन्तर्राष्टीय सास्कृतिक-साहित्यिक महोत्सव ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ भव्य उद्घाटन आज सी-एम-एस- कानपुर रोड ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे लखन के मेयर डा- दिनेश शर्मा ने दीप प्रज्वलित कर इस अन्तर्राष्टीय समारोह का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ में प्रतिभाग हेतु पधारे श्रीलंका, नेपाल व देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे लगभग 700 प्रतिभागी छात्रों की उपस्थिति ने एकता, भाई-चारे से ओत-प्रोत एक लघु विश्व का दृश्य प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सी-एम-एस- छात्रों ने देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों व टीम लीडरों के सम्मान में रंगारंग शिक्षात्मक-सास्कृतिक कार्यमों का ऐसा समां बांधा कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये और तालियों की गड़गड़ाहट से सारा ऑडिटोरियम गूंज उठा। विदेशों से पधारे मेहमान भी इन छात्र-छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा देखकर गदगद हो उठे। समारोह का शुभारम्भ सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ तथापि वर्ल्ड पार्लियामेन्ट के उत्कृष्ट प्रदर्शन द्वारा छात्रों ने विश्व की जटिल समस्याओं पर विचार-विमर्श किया व इनके समाधान भी बताये। इस अवसर पर देश-विदेश से पधारी छात्र टीमों ने एक अलग अंदाज में अपना परिचय दिया।

eureka_press-conf2उद्घाटन समारोह में देश-विदेश से पधारे प्रतिभागी छात्रों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि डा- दिनेश शर्मा, मेयर, लखन ने कहा कि संस्कृति ही मनुष्य को अच्छा आचरण सिखाती है व मनुष्य का नैतिक विकास करती है। अब समय आ गया है कि छात्रों को एकता के सूत्र में बाधा जाये व उनमें मानवता की भलाई हेतु कार्य करने की इच्छाशक्ति जागृत हो। गीत, संगीत, कला, साहित्य सभी छात्रों को मानवता की भलाई हेतु संकल्पबद्ध करने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है एवं ऐसी प्रतियोगिताओं से छात्रों में एक नया आत्मविश्वास जागृत होता हैं। उन्होंने ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ के आयोजन के लिए सी-एम-एस- आनन्द नगर की प्रधानाचार्या व यूरेका-2010 की संयोजिका श्रीमती आभा अनन्त को हार्दिक बधाई दी।

इससे पहले ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ में प्रतिभाग हेतु लखन पधारे देश-विदेश के छात्र आज अपरान्ह: सत्र में आयोजित एक प्रेस कान्न्से में पत्रकारों से मिले और दिल खोलकर अपने विचार रखे। प्रेस कान्न्से में पत्रकारों से बातचीत करते हुए इसीपठानिया कालेज, श्रीलंका से पधारे छात्रों ने कहा कि यहा हमें बिल्कुल घर जैसा माहौल मिल रहा है और सी-एम-एस- के छात्रों ने व शिक्षकों ने जिस गर्मजोशी से हमारा स्वागत किया है उससे हमारा उत्साह व खुशी दोगुनी हो गई है। इसी प्रकार श्रीलंका के ही कोलम्बो सिटी कालेज से पधारे छात्रों का कहना था कि ‘यूरेका इण्टरनेशनल के माध्यम से हमें अपने अन्दर छिपी बातों को अपनी कलम व कला द्वारा जाहिर करने का अनुपम अवसर मिल रहा है साथ ही चित्रों, नाटकों व संगीत के माध्यम से हम भाईचारे और एकता के अपने अटल इरादों को सभी के समक्ष जाहिर करेंगे। नेपाल के मालपी इण्टरनेशनल स्कूल से पधारे छात्रों ने बड़े उल्लास से कहा कि हम भारत में खूब मित्रता करेंगे। हम अपने देश से एकता व शान्ति का संदेश लेकर आये हैं। ये छात्र यूरेका की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के अलावा  ताजमहल, इमामबाड़े इत्यादि एतिहासिक स्थलों की सैर करना चाहते हैं। इसी प्रकार देश के विभिन्न प्रान्तों से पधारे छात्रों का कहना था कि यूरेका एक अन्तर्राष्टीय मंच है जिसके द्वारा हम ‘विश्व एकता’ की भावना सारे विश्व में फैलाना चाहते हैं। ‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’ में प्रतिभाग हेतु लखन पधारे इन नन्हें-मुन्हें बच्चों का जोश देखते ही बनता था।

इस अवसर पर यूरेका इण्टरनेशनल-2010 की संयोजिका व सी-एम-एस- आनन्द नगर की प्रधानाचार्या श्रीमती आभा अनन्त ने कहा कि इस अन्तर्राष्टीय महोत्सव से छात्रों के अन्दर छिपी प्रतिभा को पूर्ण रूप से प्रस्फुटित और पल्लवित होने का भरपूर अवसर प्राप्त होगा साथ ही वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का प्रचार-प्रसार भी होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह आयोजन भावी पीढ़ी की बहुमुखी प्रतिभा के विकास के साथ ही उनके मानवीय एवं आध्यात्मिक दृष्टिकोण को विकसित करने एवं पर्यावरण के प्रति जागृति पैदा करने में मददगार साबित होगा। उन्होंने कहा कि विश्व एकता व विश्व शान्ति का सपना साकार करने के लिए जरूरी है कि भावी पीढ़ी विभिन्न देशों की संस्कृति व साहित्य से परिचत हो, क्योंकि यही वह जरिया है जिससे बड़ी आसानी से विश्व एकता व शान्ति का संदेश सारे विश्व में प्रवाहित किया जा सकता है। सी-एम-एस- संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा- जगदीश गाधी ने कहा कि यह अन्तर्राष्टीय महोत्सव न सिर्फ ज्ञान व कला का अद्भुद संगम बनेगा अपितु भावी पीढ़ी के बीच विचारों के आदान-प्रदान का सर्वोत्तम मंच साबित होगा। डा- गाधी ने आगे कहा कि सी-एम-एस- न सिर्फ अपने छात्रों को अपितु देश-विदेश के सभी छात्रों को विश्वव्यापी दृष्टिकोण प्रदान करने की हर संभव कोशिश कर रहा है जिससे आगे चलकर भावी पीढ़ी सही मायने में विश्व नागरिक बन सके।

सी-एम-एस- के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि ‘‘यूरेका इण्टरनेशनल-2010’’ में प्रतियोगिताओं का दौर कल प्रात: 9-30 बजे से प्रारम्भ हो जायेगा जो कि 28 नवम्बर को भव्य पुरस्कार वितरण समारोह के साथ सम्पन्न होगा। कल होने वाली प्रतियोगिताओं में पॉप आर्ट कोलाज, रेडियो प्लेराइटिंग, पेज टु स्टेज, फुटलूज एवं ‘वाटर कन्जर्वेशन’ पर प्राइमरी छात्रों का प्रजेन्टेशन प्रमुख है। श्री शर्मा ने कहा कि अन्तर्राष्टीय स्तर की इन रोचक प्रतियोगिताओं के माध्यम से देश-विदेश के प्रतिभागी छात्र अपने ज्ञान-विज्ञान का उत्कृष्ट प्रदर्शन तो करेंगे ही, साथ ही साथ विश्व एकता की संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि यूरेका इण्टरनेशनल-2010 में प्रतिभाग करने वाली छात्र टीमों में बुद्धानीलकंठ स्कूल, नेपाल, चिल्डेन्स आर्ट सर्किल, कोलम्बो, श्रीलंका, कोलम्बो सिटी कालेज, श्रीलंका, दुर्गा शैक्षिक गृह, काठमाण्डू, नेपाल, हिन्दू विद्यापीठ, नेपाल, इसीपठानिया कालेज, श्रीलंका, मालपी इण्टरनेशनल स्कूल, नेपाल, आल सेन्ट्‌स कालेज, नैनीताल, आर्मी गुडविल पब्लिक स्कूल, जम्मू-कश्मीर, बचपन स्कूल, शाहजहांपुर, बाल भारती पब्लिक स्कूल, पीतमपुरा, नई दिल्ली, बाल भारती पब्लिक स्कूल, सिपत, छत्तीसगढ़, बाल भारती पब्लिक स्कूल, श्रीगंगा नगर, नई दिल्ली, बी0सी0एम0 आर्य माडल सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, लुधियाना, भवन्स बी0पी0 विद्या मंदिर, नागपुर, डे पाल स्कूल, विशाखापटनम, फैजाबाद पब्लिक स्कूल, फैजाबाद, गर्ल्स हाई स्कूल एण्ड कालेज, इलाहाबाद, ग्रीनफील्ड एकेडमी, लखीमपुर, हर्टमैन कालेज, बरेली, के-एल-एम- इण्टरनेशनल स्कूल, पठानकोट, माडर्न पब्लिक स्कूल, दिल्ली, माडर्न स्कूल, नागपुर, माउन्ट कार्मेल स्कूल, भोपाल, एम-पी-वी-एम- गंगा गुरूकुलम, फाफाम, इलाहाबाद, एम-पी-वी-एम- गंगा गुरुकुलम, तेलियरगंज, इलाहाबाद, नालन्दा इण्टरनेशनल पब्लिक स्कूल, कृष्णगिरी, नवरचना विद्यानी विद्यालय, गुजरात, नोबल पब्लिक स्कूल, गजरौला, ओंकारनंद सरस्वती नीलायम, रिशीकेष, पठानिया पब्लिक स्कूल, रोहतक, पी-एम-एस- स्कूल, मोरादाबाद, सेठ द्वारिका प्रसाद बजाज एजूकेशन सेन्टर, मिर्जापुर, शान्ति निकेतन विद्यापीठ, मेरठ, सेंट एन्थोनी स्कूल, आगरा, सेंट मार्क्स गर्ल्स स्कूल, जनकपुरी, नई दिल्ली, सेंट मार्क्स स्कूल, मीराबाग, सेंट मार्क्स सी-से- पब्लिक स्कूल, जनकपुरी, दिल्ली, सेंट जेवियर हाई स्कूल, पंचकुला, हरियाणा, स्टैनफोर्ड इण्टरनेशनल गर्ल्स स्कूल, उज्जैन, सनबीन स्कूल, लहरतारा, वाराणसी, सनबीन स्कूल, अन्नपूर्णा, वाराणसी, सनबीन स्कूल, भगवानपुर, वाराणसी, सनबीन स्कूल, वरुणा, वाराणसी, सनबीन स्कूल, मुगलसराय, टिनी टाट्‌स पब्लिक स्कूल, फैजाबाद, वेंकटेश्वर पब्लिक स्कूल, द्वारका, नई दिल्ली, आर्मी पब्लिक स्कूल, लखन, सिटी इण्टरनेशनल स्कूल, लखन, हार्नर स्कूल, लखन, लखन पब्लिक इण्टर कालेज, लखन एवं सिटी मोन्टेसरी स्कूल की विभिन्न शाखाएं प्रमुख हैं।

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Grand inauguration of “EUREKA International-2010″

Posted on 25 November 2010 by admin

Culture and Education are powerful mediums to motivate youth to work for the welfare of humanity
— Dr. Dinesh Sharma, Mayor, Lucknow

Lucknow, November 25 : The four-day International Literary and Cultural Festival “Eureka International-2010″ began with all its grandeur at CMS Kanpur Road auditorium today. Chief Guest, Dr Dinesh Sharma, Mayor, Lucknow formally inaugurated the opening ceremony by lighting the lamp. Congregation of over 700 participating students from Sri Lanka, Nepal and various states of India presented a grand view of a small world full of values of unity and brotherhood. On this occasion, CMS students presented a colourful educational-cultural programme in honour of the participating students’ teams arrived from India and aborad and their team leaders. This programme received immense audience appreciation and sent the auditorium reverberating with incessant clappings. Guests from aborad were specially appreciative of the CMS students’ artistic talents. The programme which began with All Religions and World Peace prayer also had a mock World Parliament through which the students suggested thoughtful solutions to various global problems. Participating teams from India and abroad introduced themselves in style.

eureka_press-conf2Addressing the august gathering at the inaugural ceremony of Eureka International-2010, the Chief Guest, Dr Dinesh Sharma, Mayor, Lucknow said that culture teaches etiquettes to the man and helps in his moral development. Time has come to unite the children of the world on a common platform and arouse in them the desire to polish their talents for the benefit of the human race. Music, dance and art are powerful mediums of self-expression and can bind the children with their emotional appeal and call of World Unity. They also help to enhance creative talent in children and give them the much needed self-confidence in life. He congratulated the Principal of CMS Anand Nagar and convenor of Eureka International-2010, Mrs. Abha Anant for taking the initiative to organize this festival.

Earlier, the participating students from Sri Lanka, Nepal and various states of India met the media persons in the afternoon and spoke freely about their feelings on arrival here. Expressing their views at the press conference, the students arrived from  Isipathania College, Sri Lanka said that here we find the atmosphere similar to our homes and our happiness and enthusiasm doubled by the warm reception we received from CMS students and teachers. The students of Colombo City College, Sri Lanka said that we get an opportunity to express our artistic calibre using pen and our art during Eureka International besides showing our determination for brotherhood and unity through drawings, dramas and music. The students of Malpi International School, Nepal said with great earnestness that they would make several friends in India . They have come here with the message of unity and peace. They showed their willingness to visit Taj Mahal, Imambara and other historical places. Similarly, the students arrived from various states of India said that Eureka is an international forum through which they wish to spread the message of ‘World Unity’ throughout the world. Small children arrived here Lucknow to partake in ‘Eureka International-2010′ were bulging with enthusiasm to showcase their talents.

Mrs Abha Anant, Principal, CMS Anand Nagar and convenor of Eureka International-2010 highlighted the objectives of this international festival as it provides ample opportunity to bring out the latent talents of students and also propagate the feelings of Vasudhaiv Kutumbkam. She emphatically said that this event will develop the all round talents of younger generation and also help in enhancing their humanistic and spiritual outlook besides inculcating traits for environment consciousness in them. To actualize the dream of world unity and world peace it’s necessary that younger generation knows the culture and literature of different nations, because it is the only way to propagate the values of world unity and peace throughout the world, she said. Founder of CMS and renowned educationist Dr Jagdish Gandhi said that this international festival will not only be an amazing amalgamation of knowledge and art but will be the best stage for the exchange of thoughts for the younger generation. Dr Gandhi further said that CMS is endeavouring its level best not only to develop global outlook in its own students but in the students of other nations as well so that they become world leaders when grown up. He expressed hope that the students came to partake in Eureka International will be showing their best artistic capability and talent and will sing the song of world unity with one another.

Chief Public Relations Officer of CMS, Mr Hari Om Sharma informed that the competitions of Eureka International-2010 will begin at 9.30 am tomorrow morning and will conclude on 28th November with a grand prize distribution ceremony. Tomorrow’s competitions include Pop Art Collage, Radio Playwriting, Footloose, Page to State and presentation by primary students on ‘Water Conservation’. Mr Sharma said that in these interesting contests, participants from India and abroad will not only exhibit their excellence in science but also promote world unity, world peace and world brotherhood.

Mr Sharma informed that the participating teams of Eureka International-2010 are : Budha Neelkanth, Nepal; Children’s Art Circle, Colombo, Sri Lanka; Colombo City College, Sri Lanka; Durga Shaikshik Grih, Kathmandu, Nepal; Hindu Vidyapeeth, Dang, Nepal; Isipathana College - Sri Lanka; Malpi International School, Nepal; All Saints School, Nainital; Army Goodwill Public School, Pahalgam (J&K); Bacchpan School, Shahjahanpur; Bal Bharati Public School, Pitampura, New Delhi; Bal Bharati Public School, Sipat, Bilaspu, Chhattisgarh; Bal Bharati Public School, Sri Ganganagar, New Delhi; BCM Arya Model Sr. Sec. School, Ludhiana; Bhavans B. P. Vidya Mandir, Civil Lines, Nagpur; De Paul School, Vishakapatnam; Faizabad Public School, Faizabad; Girl’s High School & College, Elgin Road, Allahabad; Greeenfield Academy, Lakhimpur; Hartmann’s College, Bareilly; KLM International School, Pathankot; Modern Public School, Shalimarbagh, Delhi; Modern School, Nagpur; Mount Carmel School, Bhopal; MPVM Ganga Gurukulam, Gaddopur, Phaphamau, Allahabad; MPVM, Teliarganj, Allahabad; Nalanda Intenational Public School, Krishanagiri; Navrachana Vidyani Vidyalaya, Gujarat; Noble Public School, Gajraula; Omkarananda Saraswati Nilayam, Rishikesh; Pathania Public School, Rohtak; PMS Moradabad; Seth Dwarka Prasad Bajaj Education Center, Meerjapur; Shanti Niketan Vidyapeeth, Meerut; St. Anthony’s School, Agra; St. Mark’s Girls School, Janakpuri, New Delhi; St. Mark’s School, Meerabagh; St. Marks Senior Secondary Public School, Janakpuri, Delhi; St. Xavier’s High School, Sector-20, Panchkula, Haryana; Stanford International Girls School, Ujjain; Sunbeam School Lahartara, Varanasi; Sunbeam School, Annapurna, Varanasi; Sunbeam School, Bhagwanpur; Sunbeam School, Varuna; Sunbeam, Mugalsarai; Tiny Tots Public School, Faizabad; Venkateshwar International School, Dwarka, New Delhi; City International School, Indira Nagar; Hoerner College, Lucknow; Lucknow Public Inter College, Anand Nagar, Lucknow; Brightland College, Lucknow; Army Public School, Nehru Road, Lucknow; Army Public School, S.P. Marg, Lucknow and various campuses of City Montessori School.

सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com

Comments (0)

Advertise Here

Advertise Here

 

November 2010
M T W T F S S
« Oct   Dec »
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  
-->









 Type in