प्रदेश में 44746 तालाबों का निर्माण कराया गया
उत्तर प्रदेश में महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना के तहत कुल 35.23 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया जो गत अक्टूबर तक के लक्ष्य 42.11 लाख परिवार के सापेक्ष 84 प्रतिशत भौतिक प्रगति है। स्वीकृत लेबर बजट के अनुसार पूरे वर्ष में कुल 68.67 लाख परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया जाना है।
यह जानकारी आयुक्त, ग्राम्यविकास श्री संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि मानव दिवस सृजन की प्रगति में कुल 1487.64 लाख मानव विकास सृजित किये गये जो गत अक्टूबर तक के लक्ष्य 2314.58 लाख मानव दिवस के सापेक्ष 64 प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि स्वीकृत लेबर बजट के अनुसार पूरे वर्ष में कुल 5340.56 लाख मानव दिवस सृजित किये जाने का लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि इस योजनान्तर्गत 8779.04 करोड़ रूपये का लेबर बजट लक्ष्य के अनुरूप स्वीकृत है। गत अक्टूबर तक 3824.47 करोड़ रूपये की धनराशि व्यय करने का लक्ष्य था, जिसके सापेक्ष 2394.23 करोड़ की धनराशि व्यय की गई, जो लक्ष्य का 63 प्रतिशत है।
श्री कुमार ने बताया कि माह अक्टूबर तक मात्र 91881 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया, जब कि स्वीकृत लेबर बजट के अनुसार माह अक्टूबर तक 7.61 लाख परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाना था। उन्होंने बताया कि पूरे वर्ष में कुल 28.68 लाख परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराये जाने का लक्ष्य है। इसी क्रम में आदर्श तालाब योजना के अन्तर्गत कुल 47230 तालाबों के निर्माण के लक्ष्य के सापेक्ष 44746 तालाबों (95 प्रतिशत) का निर्माण कराया जा चुका है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com