सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मद्द योजना की लाभार्थियों का सत्यापन और उन्हें धनराशि व साइकिल वितरण का कार्य दिसम्बर तक पूरा करें
आगामी बोर्ड परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रों के गठन में अनियमितता पाये जाने पर होगी सख्त कार्यवाही
भूगर्भ जल रिचार्जिंग के कार्य में और तेजी लाकर स्थिति को तत्काल सुधारा जाए
उत्तर प्रदो की माननीया मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी ने रबी की बुआई के दौरान किसानों को खाद, बीज सहित समस्त कृा निवेााें की समुचित व्यवस्था सुनिचित करने के निर्दो दिये हैें। उन्होंने अधिकारियों को सचेत किया है कि आगामी रबी में किसानों को खाद तथा बीज की उपलब्धता को लेकर यदि कोई दिक्कत होती है, तो सम्बन्धित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा है कि प्रदो सरकार के लिए किसानों का हित सर्वोपरि है।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह निर्दो तब दिये जब मंत्रिमण्डलीय सचिव श्री ााांक ाेखर सिंह, मुख्य सचिव श्री अतुल कुमार गुप्ता तथा अपर मंत्रि-मण्डलीय सचिव श्री नेत राम, ने आज यहां योजना भवन में सम्पन्न राज्य स्तरीय विभागीय समीक्षा बैठक में, प्रमुख सचिवों/सचिवों के कार्यों की समीक्षा के बाद बैठक के निर्कााें से उन्हें अवगत कराया। उन्होंने नहरों की सिल्ट-सफाई का कार्य युद्ध स्तर पर पूरा करने के निर्दो देते हुए कहा कि रबी के दौरान नहरों का संचालन रोस्टर के अनुरूप किया जाये ताकि किसानों को सिंचाई हेतु पानी सुचारू रूप से मिलता रहे। उन्होंने विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी कार्यमों के यािन्वयन में तेजी लाने के निर्दो देते हुए कहा कि समस्त योजनाओं का यािन्वयन निर्धारित समय-सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ किया जाय।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसानों की आमदनी को दोगुना करने के लिए कुक्कुट पालन, सूकरपालन एवं दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए विशेष प्रयास किये जाने चाहिए। उन्होंने किसानों की आय में वृद्धि का आकलन करने के लिए मानकों को तत्काल अन्तिम रूप देने के निर्दो दिये। उन्होंने पशुओं के टीकाकरण के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये, ताकि समय से पहले लक्ष्य की पूर्ति हो सके। उन्होंने गिरते हुए भूगर्भ जल स्तर पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि भूगर्भ जल रिचार्जिंग के लिए किये जा रहे प्रयास अभी भी नाकाफी हैं। अत: इस कार्य में और तेजी लाकर स्थिति को तत्काल सुधारा जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने यह भी निर्दो दिये कि उत्तर प्रदो मुख्यमंत्री महामाया गरीब आर्थिक मदद योजना के सभी लाभार्थियों के बैंक खातों में तत्काल धनराा हस्तान्तरित की जाये। उन्होंने मान्यवर श्री कांशीराम जी शहरी गरीब आवास योजना के तहत आवासों के निर्माण के कार्य में तेजी लाने के आदेश देते हुए कहा कि सावित्रीबाई फुले बालिका शिक्षा मदद योजना की लाभार्थियों का सत्यापन और इन्हें धनराशि व साइकिल वितरण का कार्य प्रत्येक दशा में आगामी दिसम्बर माह तक पूरा कर लिया जाए।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान के तहत निर्धारित समस्त धनराशि के व्यय की अच्छी प्रगति पर सन्ताेा व्यक्त करते हुए अधिकारियों को निर्देात किया कि भविय में भी इसी स्थिति को बनाये रखा जाय। उन्होंने अनुसूचित जाति/जनजाति एवं अन्य वर्गों के छात्र/छात्राओं के शुल्क प्रतिपूर्ति के कार्य को ाीघ्र पूरा करने के निर्दो दिये। उन्होंने स्पट तौर पर कहा कि बाल पुष्टाहार परियोजना के यािन्वयन में किसी प्रकार का भ्रष्टाचार बदार्शत नहीं किया जायेगा। उन्होंने योजना का यािन्वयन पूरी ईमानदारी से किये जाने के सख्त निर्देश दिये हैं।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने श्रमिकों के कल्याण के मद्देनजर श्रम कानूनों को गम्भीरता से लागू करने के निर्दो देते हुए कहा कि श्रमिक विवादों को सुलझाने के लिए श्रम विभाग के अधिकारी तत्परता से प्रभावी कार्यवाही करायें और समस्याओं का सर्वमान्य हल निकलवाने में सयि भूमिका निभायें। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में शिथिलता पाये जाने पर दोायों को कठोर दण्ड दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण में कोई भी कोताही स्वीकार नहीं की जायेगी। उन्होंने उद्यमियों के निवो सम्बन्धी प्रस्तावों का निर्धारण तयाुदा समय सीमा में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने ऑन-लाइन निवो मित्र योजना के अन्तर्गत उद्यमियों के आवेदन पत्रों के निस्तारण की स्थिति की नियमित समीक्षा किये जाने के भी निर्दो दिये हैं। उन्होंने ई-गर्वनेन्स के तहत नागरिकों को बेहतर सुविधायें उपलब्ध कराने के लिए जनसेवा केन्द्रों को प्रभावी बनाने के निर्दो दिये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने खेल-कूद विभाग द्वारा संचालित स्पोर्ट्स कालेजों की व्यवस्था में कमियों के लिए उत्तरदायित्व निर्धारित करने तथा सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्दो देते हुए कहा कि स्थिति में तुरन्त सुधार लाया जाय। उन्होंने कहा कि प्रदो के कितने खिलाड़ियों ने राटीय प्रतियोगिताओं में श्रेठ प्रर्दान कर पदक हासिल किये, इस मानक के आधार पर विभागीय कार्यों की समीक्षा की जानी चाहिए। उन्होंने लखन के स्पोर्ट्स कालेज में एस्टो टर्फ को तत्काल ठीक कराने के भी निर्दो दिये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने कहा कि प्रदो सरकार ाक्षा के स्तर में गुणात्मक सुधार लाने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने नकलविहीन बोर्ड परीक्षायें संचालित कराने के सम्बन्ध में अपनी सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए निर्दो दिये कि आगामी बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केन्द्रों के गठन में अनियमितता पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति पर बल देते हुए इस सम्बन्ध में माध्यमिक विद्यालयों में अध्यापकों की उपस्थिति पर कड़ी नजर रखने के निर्दो दिये। उन्होंने अध्यापन कार्य में रूचि न लेने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्दो दिये।
माननीया मुख्यमंत्री जी ने नगरों में कराये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान सीवर लाइनों को डालने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये ताकि ऐसे कार्यों के चलते लोगों को आवागमन की असुविधा न हो। उन्होंने सरकारी अस्पतालों में समस्त आवयक औाधियों की निरन्तर उपलब्धता बनाये रखने तथा साफ-सफाई पर वाेाि ध्यान देने के निर्दो दिये। उन्होंने कहा कि परिवहन निगम की बसों का संचालन निर्धारित संख्या के अनुरूप किया जाए।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com