मुंगराबादशाहपुर,जौनपुर। सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणधीन पावर प्लांट से होने वाले फायदे नुकसान का जायजा अब जन सामान्य भी लेने लगा है। पावर प्लांट के सम्बन्ध में जनमानस को दी जा रही जानकारी भ्रामक और तत्थों से परे होने के कारण भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
मुंगराबादशाहपुर की समाज सेवी संस्था जन कल्याण चेतना मंच के अध्यक्ष जगदीश केशरी ने पावर प्लांट से होने वाली हानि के सम्बन्ध में कहा कि जल के अंधाधुन्ध दोहन से मुंगराबादशाहपुर नगर भी प्रभावित होगा पेयजल के साधन नलकूप बन्द हो जायेगे, क्योकि जिस जलस्तर से पावर प्लांट जल का दोहन कर रहा हैं उसी स्तर से नगर पालिका पम्प भी पेयजल प्राप्त कर रहें है। किसान शिवपूजन द्विवेदी ने कहा कि पावर प्लांट 135 मीटर पर जलादोहन कर रहा है। इसी स्तर पर सभी राजकीय नलकूप चल रहे हैं इस स्तर पर जलादोहन से सिचाई का गम्भीर संकट खड़ा होगा। इस स्तर पर जल के दोहन से राजकीय नलकूप बन्द हो जायेगे, दर्जनों गॉवों में दर्जनों नलकूप पानी के बिना खड़े हो जायेगे। सतहरिया निवासी गुलाब बिन्द सहित दर्जनों ग्रामीण पावर प्लांट से होने वाले हानि से आशंकित है वही कई किसानो की जमीन पर जबरजस्ती निर्माण से दीवानी न्यायालय की शरण लिए हुए है। क्षेत्र के कुछ सामन्तवादी मानसिकता के लोग जनान्दोलन को दबाने में लगें है। किसान हरिशंकर ने कहा कि पूंजीपति और सामन्तवादी धन बल और बाहुबल से जनता की आवाज दबा सकते है, पावर प्लांट के अधिकारी जनता के लिए क्या करेगें यह क्यों सार्वजनिक नहीं कर रहें हैं। बहरहाल क्षेत्र के लोग स्वयं सेवी संगठन आन्दोलन की राह पर है।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com