स्थानीय विकास खण्ड के ग्राम सरायकाशी में जूनियर हाईस्कूल के निर्माण के लिए आये धन को भवन प्रभारी ने निकाल कर उपयोग कर लिया जबकि भवन निर्माण का कोई भी कार्य शुरू ही नहीं हुआ।
ग्राम सरायकाशी में जूनियर हाईस्कूल की स्थापना का आदेश विभाग द्वारा दिया गया। इसके निर्माण की प्रथम किस्त ग्राम निधि ने नये खाते काशी गोमती सम्युत ग्रामीण बैंक में आयी। सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अपने चहेते को भवन प्रभारी बना दिया। भवन प्रभारी ने सितम्बर माह में सूत्रो की यदि माने तो दो लाख,बीस हजार रूपये निकाल कर व्यक्तिगत उपयोग कर लिया गया। जब इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुयी तो गबन की बात बाहर आने लगी। भवन निर्माण का धन निकालने की बात ग्राम प्रधान और बेसिक शिक्षा अधिकारी सिरे से खारिज कर रहे है लेकिन बेसिक शिक्षा कार्यालय को भवन निर्माण कार्य शुरू होने की रिपार्ट भी दी जा रही है। इस तरह जूनियर हाईस्कूल सराय काशी के निर्माण में भवन प्रभारी ग्राम प्रधान तथा सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी की मिली भगत से गबन कर लिया गया। ग्रामीणो का कहना हैं कि जूनियर हाई स्कूल का निर्माण कार्य शुरू ही नही हो सका हैं।
भवन निर्माण का धन का गबन करने के सम्बन्ध में सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलपति यादव से दूरभाश पर जानकारी मॉगी गई तो उन्होने कुछ भी बताने से इंकार किया। भवन निर्माण के धन का गबन करने, भवन निर्माण कार्य न शुरू होने के बावत जानकारी देने से सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी कतराते रहें। इससे प्रतीत हो रहा हैं कि निर्माण के धन का गबन करने से सभी लगे हुए है। ग्रामीणों ने इस प्रकरण की उच्चस्तरीय जॉच की मॉग करते हुए दोशी लोगों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की मॉग की हैं।
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com