उत्तर प्रदेश के वाराणसी से हज़ पर गये पहली लाइट के यात्री कल 20 नवम्बर को लगभग 14:30 बजे वापस आयेंगे। इसके बाद आगामी 22 नवम्बर से लखन और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिल्ली से जाने वाले हज़ यात्रियों की लाइटें आना आरम्भ हो जायेंगी।
यह जानकारी उ0प्र0 राज्य हज़ कमेटी के वित्त एवं लेखाधिकारी श्री आबिद अली अन्सारी द्वारा दी गयी है। श्री अन्सारी ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के हज़ यात्रियों को जेद्दाह से वाराणसी लाने का सिलसिला कल 20 नवम्बर से प्रारम्भ होकर आगामी 09 दिसम्बर तक चलेगा। प्रतिदिन एक उड़ान के जरिये 220 यात्री जेद्दाह से वाराणसी आयेंगे। यह उड़ाने नास एयर लाइंस के वापसी शिडियूल के अनुसार जेद्दाह से रोजाना प्रात: 9:00 बजे हज़ यात्रियों को लेकर हवाई जहाज रवाना होंगे और उसी दिन दोपहर 2:30 बजे वाराणसी एयर पोर्ट पहुंचेंगे।
श्री अन्सारी ने बताया कि आगामी 22 नवम्बर से हज़ यात्रियों के जेद्दाह से लखन व दिल्ली आने का सिलसिला प्रारम्भ हो जायेगा। जेद्दाह से लखन की प्रतिदिन तीन उड़ाने मश: सुबह 5:15, 8:15 व 11:15 पर पहुंचने की सूचना प्राप्त है। हर उड़ान से 300 हज़ यात्री लखन आयेंगे। इस प्रकार प्रतिदिन तीन उड़ानों से रोजाना लगभग 900 हज़ यात्री लखन आयेंगे। लखन आने वाले हज़ यात्रियों का यह सिलसिला आगामी 07 दिसम्बर तक चलेगा। उन्होंने बताया कि 22 नवम्बर से 6 दिसम्बर तक जेद्दाह से लखन के लिए प्रतिदिन तीन उड़ाने होंगी तथा 7 दिसम्बर को मात्र दो लाइटें हाज़ियों को लेकर लखन आयेंगी। इसके अतिरिक्त पश्चिमी उत्तर प्रदेश के यात्रियों की जेद्दाह से दिल्ली एयर पोर्ट वापसी भी 22 नवम्बर से ही प्रारम्भ हो जायेगी। जो आगामी 8 दिसम्बर तक जारी रहेगी। जेद्दाह से 22 नवम्बर को प्रात: 4:00 बजे 460 हज़ यात्रियों को लेकर जो लाइट दिल्ली के लिए रवाना होगी वह उसी दिन 11:30 बजे दिल्ली पहुंचेगी। दिल्ली के लिए किसी दिन दो, किसी दिन तीन वापसी की उड़ाने होंगी जो मश: जेद्दाह से सुबह 4:00 बजे, 10:00 बजे व 11:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगी। जिसमें 600 से 1000 बीच हज़ यात्री वापस आयेंगे।
हज़ यात्रियों को लेने आने वाले उनके परिजनों से अनुरोध है कि वह सदी एयर लाइंस, नास एयर लाइंस व एयर पोर्ट अथार्टी के नम्बरों पर उड़ान समय की जानकारी करने के उपरान्त ही एयर पोर्ट पहुंचे। हज़ यात्रियों के वापसी का लाइट शिडियूल उत्तर प्रदेश राज्य हज़ समिति की वेबसाइट www.uphajcommittee.com पर उपलब्ध है
सुरेन्द्र अग्निहोत्री
मो0 9415508695
upnewslive.com